एसबीआई चेक बुक के लिए आवेदन कैसे करें? | 3 आसान तरीके

|| एसबीआई चेक बुक के लिए आवेदन कैसे करें? एसबीआई चेक बुक के फायदे | Advantages Of SBI Cheque Book | आवेदन करने के कितने समय पश्चात एसबीआई चेक बुक आ जाती है? | एसबीआई चेक बुक बनवाने के लिए कितना शुल्क देना पड़ता है? | sbi check book request | Advantages Of SBI Cheque Book | sbi cheque book request online without net banking | how to apply for check book in sbi offline | sbi cheque book request through sms ||

वर्तमान समय में लोग किसी भी प्रकार का Payment करने के लिए विभिन्न प्रकार के तरीकों जैसे- Net banking UPI, credit card, debit card, cheque book इत्यादि का उपयोग करते है। लेकिन हमारे बीच बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें Cheque Book के द्वारा Payment करना बेहद पसंद है क्योंकि चेक बुक से भुगतान करना आसान और पूरी तरह से Safe होता है।

आज लगभग सभी भारतीय बैंकों के द्वारा अपने Consumers के लिए विभिन्न प्रकार की वित्तीय सेवाओं के साथ Cheque Book की सुविधा प्रदान करते है। इन बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी अपने उपभोक्ताओं को SBI Cheque Book की सुविधा प्रदान करता है इसलिए अगर आप भी एक एसबीआई बैंक के ग्राहक हैं तथा एसबीआई चेक बुक प्राप्त करना चाहते हो तो आपके मन में एसबीआई चेक बुक कैसे प्राप्त करें? प्रश्न जरूर होगा.

इसलिए इस पोस्ट में आज आप सभी How to get SBI Cheque Book? के बारे में जानेंगे। यदि आप भी घर बैठे SBI Cheque Book kaise Prapt Kare? के बारे में जानना चाहते है तो आपको आज का हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ने की जरूरत है।

एसबीआई चेक बुक के फायदे | Advantages Of SBI Cheque Book

अगर आप SBI Cheque Book प्राप्त कर लेते है तो इसके अंतर्गत आपको बहुत सारे फायदे मिलेंगे, जिनके बारे में नीचे बताया गया है-

  • चेक बुक की मदद से आप कैशलेश पेमेंट कर सकते हो।
  • इसका उपयोग से आप घर लोन, कार लोन आदि का भुगतान घर बैठे कर सकते है।
  • चेक बुक की सहायता से आप किसी भी तरह का Bill Payment कर सकते है।
  • इसके अलावा आप किसी को बिना बैंक में जाए पैसे जमा करा सकते है और निकल भी सकते है।

एसबीआई चेक बुक कैसे प्राप्त करें? एसबीआई चेक बुक कैसे प्राप्त करें?

वैसे तो आप कई तरीकों से एसबीएसआई चेक बुक प्राप्त कर सकते हो लेकिन यहां हमने आपको SBI Cheque Book प्राप्त करने के 6 सबसे आसान तरीकों के बारे में बताया है जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से एसबीआई चेक बुक प्राप्त कर सकेंगे तो चलिए अब हम SBI Bank से चेक बुक प्राप्त करने के तरीकों के बारे में जानते है-

एसबीआई चेक बुक के लिए आवेदन कैसे करें 3 आसान तरीके

नेट बैंकिंग के मध्यम से through net banking

अगर आप SBI नेट बैंकिंग की सेवा का लाभ ले रहे हो तो आप घर बैठे SBI Cheque Book प्राप्त कर सकते हो इसके लिए आपको नीचे बताए जाने वाले सभी आसान स्टेप्स को ध्यानपूर्वक Follow करना होगा, जो कुछ इस प्रकार से नीचे बताए गए है-

SBI Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

एसबीआई नेट बैंकिंग का यूज करके चेक बुक प्राप्त करने हेतु सबसे पहले आपको SBI Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा आप चाहे तो दिए गए इस लिंक https://www.onlinesbi.sbi/ पर क्लिक करके डायरेक्ट SBI बैंक की वेबसाइट पर जा सकते हो।

अपना Account Login करे

इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का Page खुलेगा यहां आपको अपना User Id और Password एंटर करके Login Button पर क्लिक करना होगा.

Request And Enquiries के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए

अब आपके सामने एक नया Page Open होगा, जिसमें आपको Request And Enquiries के Option के तहत Cheque Book Services के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

अपना Bank Account सेलेक्ट करे

इसके उपरांत आपको अपना बैंक Account Select करना है जिस Account की चेक बुक आप प्राप्त करना चाहते है। और उसके बाद जितने page की SBI Cheque Book प्राप्त करना चाहते हो उससे चुने।

एसबीआई चेक बुक कैसे प्राप्त करें

अपना Address डाले

इतना करने के बाद अब आपको अपना पूरा Address Enter करना होगा, जिस एड्रेस पर आप SBI Bank की चेक बुक को प्राप्त करना चाहते है।

OTP Verify करे

इसके तुरंत बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा, जिससे दर्ज करके वेरीफाई कर ले, अबएसबीआई बैंक के द्वारा आपके पते पर 5 से 7 दिनों के अंदर SBI Cheque Book भेज दी जाएगी।

SBI Branch में जाकर

यह एसबीआई बैंक से चेक बुक प्राप्त करने का सबसे आसान तरीका है। इस तरीके से एसबीआई चेक बुक प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को सबसे पहले अपनी निजी एसबीआई ब्रांच में जाना होगा जिसमें उसका Bank Account है। एसबीआई बैंक ब्रांच में पहुंचकर आपको Cheque book issue कराने हेतु आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।

और फिर उस आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करने के पश्चात बैंक में ही आपको फॉर्म को जमा करना है जिसके कुछ दिनों के पश्चात एसबीआई बैंक ब्रांच के द्वारा आपके पते पर चेक बुक भेज दी जाएगी।

ATM Machine के जरिए

वैसे तो अधिकतर लोग आज ऑनलाइन और कैशलेस लेनदेन के लिए Net banking or SBI YONO app का उपयोग करते है लेकिन अधिकतर लोग पैसे निकलने के लिए ATM का उपयोग अधिक करते है इस स्थिति में आप एटीएम मशीन की सहायता से एसबीआई चेक बुक प्राप्त कर सकते हो। जिसकी पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप नीचे बताई गई है।

  • एटीएम मशीन के जरिए एसबीआई चेक बुक प्राप्त करने के लिए पहले आपको SBI ATM में जाना है और फिर मशीन में अपना एटीएम कार्ड लगाना होगा।
  • इसके पश्चात आपको English या हिंदी में से किसी एक भाषा का चुनाव करना होगा जैसे हम यह English चुन रहे हैं।
  • अब मशीन के द्वारा आपसे Security Purpose के लिए 2 संख्याएं Show होंगी आपको इन दोनो संख्याओं के बीच की संख्या दर्ज करके Yes पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपसे आपका ATM Pin दर्ज करने को कहा जाएगा, आपको अपना एटीएम पिन डालना है और फिर Services के Option को सिलेक्ट करना पड़ेगा.
  • इतना करने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जायेंगे आपको Cheque Book Request के Option पीआर क्लिक करके Yes Button पर क्लिक कर होगा।
  • इसके बाद आपको Type Of Cheque Book हेतु Bearer या Orderer ऑप्शन में से एक पर क्लिक करना होगा और साथ में Number Of Leaves के ऑप्शन में 25, 50 या 100 में से किसी एक को सिलेक्ट करना पड़ेगा।
  • जिसके बाद आपसे Account Type पूछा जायेगा आपको Saving या Current में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आपके बैंक Account से SBI Cheque Book के लिए निर्धारित शुल्क को काट लिया जाएगा और कुछ ही दिनों में आपको चेक बुक प्राप्त हो जाएगी।

SMS के द्वारा एसबीआई चेक बुक प्राप्त करें

जैसा कि आज हम सभी Smartphone का यूज करते है लेकिन वही अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो पुराने मोबाइल फोन का उपयोग कर रहे है क्योंकि उन्हें Smartphone इस्तेमाल करना नही आता या फिर उसके पास स्मार्टफोन खरीदने के पैसे नहीं है। ऐसे लोग एसएमएस के द्वारा SBI Cheque Book के लिए आवेदन कर सकते है। अगर आप भी पुराने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते है तो भी आप SMS के द्वारा घर बैठे चेक बुक प्राप्त करने के लिए अप्लाई कर सकते हो,

 लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल नंबर का बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है. अगर आपका मोबाइल नंबर आपके एसबीआई बैंक अकाउंट से लिंक है तो चेक बुक प्राप्त करने के लिए आपको मैसेज बॉक्स में जाकर CHQREQ और 09223588888 पर भेज देना है। जिसके बाद आपको एक एक Massage प्राप्त होगा. जिसमें “SBI Cheque Book प्राप्त करने के लिए आपकी Request बैंक के द्वारा Accept कर ली गई है” लिखा होगा।

साथ ही आपको एक Reference Number भी मिलेगा। जिस पर Call करके आप SBI Cheque Book Status भी चेक कर सकोगे। एसबीआई बैंक के द्वारा आपकी Request को Accept करने के कुछ ही दिनों में आपके घर के पते पर SBI Cheque Book भेज दी जाएगी।

SBI Yono App की मदद से

अगर आप SBI Bank के SBI Yono App का यूज करते है तो आप इसके माध्यम से भी SBI Cheque Book प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हो SBI Yono App की मदद से SBI Cheque Book प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को Follow करिए।

  • यदि आपके स्मार्टफोन में SBI Yono App है तो इसे ओपन कर ले और फिर आपके MPIN की मदद से Login कर ले।
  • Login करते ही आपके सामने SBI Yono Apk का Homegape खुल जाएगा, यहां आपको 3 डॉट्स पर क्लिक करना है और फिर Service Request के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Cheque Related Services का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब आपको अपना Bank Account चुनना है जिससे आप चेक बुक प्राप्त करना चाहते है हो और फिर आपको अपना पूरा Address भरना होगा।
  • मांगी गई सभी जानकारी सही से भरने के उपरांत आपको ConfirmButton पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको एक Reference Number मिलेगा और लाभाग 7 दिनों के अंदर आपको आपके पते पर चेक बुक प्राप्त हो जाएगी।

SBI Customer Care की सहायता से

अगर आप किसी ऐसे क्षेत्र में रहते है, जहां SBI Bank Branch कई किलोमीटर दूर है तथा आपको नेट बैंकिंग का उपयोग करना भी नही आता है तो आप SBI Customer Care के Toll Free Number 1800 425 3800 पर कॉल करके चेक बुक प्राप्त कर सकते हो, जब आप SBI Customer Care के इस नंबर पर कॉल करेंगे तो पहले आपको अपनी Language सेलेक्ट करनी होगी

और फिर कस्टमर केयर अधिकारी के द्वारा पूछी गई सभी जानकारी को बताना है, उसके बाद Bank के द्वारा आपकी जानकारी का verification किया जाएगा और अगर सब कुछ सही हुआ तो SBI Cheque Book आपको अपने पते पर मिल जाएगी।

एसबीआई चेक बुक से जुड़े कुछ सवाल और जवाब

आवेदन करने के कितने समय पश्चात एसबीआई चेक बुक आ जाती है?

एसबीआई चेक बुक के लिए आवेदन करने के 7 दिनों के अंदर बैंक के द्वारा आवेदन करने वाले व्यक्ति के पते पर चेक बुक भेज दी जाती है

एसबीआई चेक बुक बनवाने के लिए कितना शुल्क देना पड़ता है?

वैसे तो एसबीआई चेक बुक बनवाने के लिए आपको अधिक शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है लेकिन अगर आप 40 पेज की चेक बुक के लिए आवेदन करते हैं तो आपको मात्र ₹75 शुल्क देना होगा।

क्या नेट बैंकिंग के द्वारा चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं?

जी हां, यदि आप एसबीआई के द्वारा दी जाने वाली नेट बैंकिंग सेवा का उपयोग कर रहे हैं तो आप बड़ी आसानी से घर बैठे चेक बुक बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हो।

निष्कर्ष

किसी भी तरह के लेनदेन के लिए चेक बुक से पेमेंट करना काफी सुरक्षित माना जाता है यही कारण है कि आज अधिकतर लोग चेक बुक से विभिन्न प्रकार के लेनदेन कर रहे हैं। इसलिए आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को एसबीआई चेक बुक कैसे प्राप्त करें? के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर दी है आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में

Leave a Comment