|| SBI Bank Account Me Mobile Number link Kaise Kare Full Guide In Hindi | SBI Account में Mobile Number Register कैसे करें? | How to register Mobile Number in SBI Account | Bank में जाकर Mobile Number Register kaise kare? | ATM से मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें? | How to link mobile number to ATM ||
SBI Bank Account Me Mobile Number link Kaise Kare :- बैंक एकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इससे आपके Bank Account से जुड़ी जानकारी सीधे आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आसानी मिल जाती है। लेकिन आज SBI बैंक धारक ग्राहकों के लिए घर बैठे SBI बैंक एकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें?
इसकी जानकारी नही है जिस कारण वह बैंक से जुड़ी सेवाओ का लाभ अपने मोबाइल नंबर पर नही उठा पाता है लेकिन आज हमने SBI Bank Customer के लिए घर बैठे SBI Bank Account में Mobile Number कैसे रजिस्टर करें? इसके बारे में Step By Step हिंदी में पूरी जानकारी साझा करने वाले है। जो कि सभी SBI बैंक ग्राहकों के लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाली है।
बैसे भी हम सभी जानते है कि आज बढ़ती जनसंख्या के कारण बैंक में काफी भीड़ देखने को मिलती है अगर आपको बैंक में अपना खाता भी चेक कराना होता है तो उसके लिए ग्राहकों के लिए लंबी – लंबी लाइन लगाना पड़ता है जिसमे काफी समय बर्बाद होता है जो कि SBI ग्राहकों के लिए समस्या का सबब बन जाता है.
SBI Bank Account Me Mobile Number link Kaise Kare Full Guide In Hindi
अगर आप भी इन ग्राहक में में से एक और बैंक में मोबाइल नंबर ना जुड़े होने के कारण आपको हर काम के लिए बैंक जाना होता है तो आज का यह आर्टिकल आपको अंत तक फॉलो करना होगा ताकि आप आसानी से नीचे आर्टिकल में दी गयी जानकारी को फॉलो करते हुए अपने एकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाकर बैंक की विभिन्न सेवाओं का लाभ घर बैठे ही प्राप्त कर सके तो चलिय जानते है –
SBI Account में Mobile Number Register कैसे करें? | How to register Mobile Number in SBI Account
भारत सरकार के नियम के अनुसार SBI बैंक खाता धारक ग्राहक का उसके Bank Account se Mobile r Register होना बहुत जरूरी है, इसलिए हर बैंक आपके ग्राहक के लिए Bank से मोबाइल नंबर को जोड़ने की सुविधा प्रदान करती है जो SBI Bank के द्वारा प्रदान की जाने वाली काफी अच्छी सुविधा है।
क्योंकि जब ग्राहक अपने बैंक खाता से अपने मोबाइल को लिंक करा लेता है तो उसे अपने बैंक से जुड़ी विभिन्न जानकारी घर बैठे प्राप्त हो जाती है। यह सुविधा उन ग्राहकों के लिए और भी ज्यादा जरूरी हो जाती है जो SBI Internet Banking इस्तेमाल करते है. इससे इंटरनेट बैंकिंग ग्राहक को अपने पैसे ट्रांसफर करने, या अन्य किसी पेमेंट को करने में काफी आसानी हो जाती है।
SBI Bank Account Me Mobile Number link Kaise Kare?
अब अगर SBI Bank Account Mobile Number r Register की बात करें तो यह काफी आसान है. जिसके बारे में हमने नीचे अपने इस आर्टिकल में सम्पूर्ण जानकारी को हिंदी में शेयर किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि SBI bank Account me Mobile Register करने के मुख्य रूप से 2 तरीके है पहला आप ब्रांच में जाकर कर सकते है,. Most Read
और दूसरा आप अपने डेबिट/एटीएम कार्ड की मदद से एटीएम मशीन की मदद से कर सकते है। बाकी इन दोनों तरीको के बारे में नीचे डिटेल में बताया गया है आप अपने अनुसार किसी भी तरीके को फॉलो करके आसानी से SBI Bank Mobile number Link कर सकते है तो चलिय जानते है –
Bank में जाकर Mobile Number Register kaise kare?
बैंक शाखा में जाकर मोबाइल नंबर को बैंक एकाउंट से लिंक करने का काफी आसान तरीका है जिसके बारे मे नीचे दी गयी स्टेप को फॉलो कर सकते है –
- सबसे पहले आपको अपनी बैंक शाखा में जाना होगा।
- बैंक शाखा में आपको बैंक मैनेजर या किसी संबंधित कर्मचारी से मोबाइल नंबर रजिस्टर करने वाले फॉर्म को प्राप्त करना है और उसमे पूछी गयी जानकारी जैसे आपका नाम, बैंक खाता नंबर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि को भरना है।
- फॉर्म भरने के बाद आपको फॉर्म में पूछे गए कुछ जरूरी दस्तावेज़ जैसे, अधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी, पासबुक फ़ोटो कॉपी आदि Attached करके बैंक शाखा में जमा कर देना है।
- फॉर्म जमा करने के बाद आपके मोबाइल नंबर को बैंक खाते से लगभग 10 -15 मिनुट में लिंक कर दिया जाएगा।
ATM से मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें? | How to link mobile number to ATM
अगर आप ATM पर जाकर अपने SBI Bank Account से मोबाइल नंबर को जोड़ना चाहते है तो आप अपने नज़दीकी की भी SBI ATM पर जाकर बहुत ही आसानी से मोबाइल नंबर को जोड़ सकते है तथा इससे प्राप्त होने वाले लाभों को प्राप्त कर सकते है.ATM से मोबाइल नंबर कैसे लिंक करणे के लिए आप नीचे दी गयी जानकारी को Step By Step Follow कर सकते है जो कुछ निम्न प्रकार है –
- सबसे पहले आपको अपने नज़दीकी एटीएम मशीन पर जाना है और एटीएम मशीन में अपना कार्ड sweep करना होगा।
- कार्ड लगाते ही आपके सामने कुछ Option दिखाई देंगे जहां आपको mobile Number Registration के Option पर।क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपना एटीएम पिन डालना है।
- Now यहां आपको New Mobile Number Registration, और change mobile।नंबर के 2 option मिलेंगे। अब क्योंकि हम यहां नया मोबाइल लिंक करना चाहते है इसलिये New Mobile Number Registration पर क्लिक करना होगा।
- यहां आपको अपने उस मोबाइल को दर्ज करना होगा जिसे आप अपने बैंक खाते के साथ लिंक करना चाहते है।
- मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद यहां आपको Correct Option पर क्लिक करना है।
- अब आपको दोबारा यही नंबर डालकर Correct पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एटीएम मशीन की स्क्रीन पर एल MSG मिलेगा जिसमे लिखा होगा कि मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए धन्यवाद जिसका मतलब है कि आपका मोबाइल अपने SBI Bank Account से सफलता पूर्वक लिंक हो चुका है।
SBI Bank Account में Mobile Number जुड़े होने से लाभ
जब हम किसी भी काम को करते है तो हमारे मन में एक सवाल आवश्यक आता है उसी प्रकार जब हम SBI Bank Account में मोबाइल नंबर दर्ज करने के बारे में सोचते है तो भी हमारे मन में ख्याल आता है कि ऐसा करने से हमें क्या लाभ होगा। अगर आपके मन में ये सवाल आ रहा है तो हम आपको इस बारे में विस्तार से बताएँगे कि आपको इससे क्या-क्या लाभ हो सकते है तथा आपके सभी सवालों का जबाब देने की कोशिश की गयी है –
- अगर आपका मोबाइल नंबर आपके SBI Bank Account से Link है तो इसके जरिये घर बैठे-बैठे अपना UPI PIN बना सकते है तथा इसका उपयोग करके बहुत से काम जैसे – Money Transfer,DTH Recharge,Mobile Recharge या किसी भी Bill का भुगतान बहुत आसानी से Online माध्यम से कर सकते है जिसके लिए आपको बहुत समय और पैसे को बर्बाद करना होता है.
- अगर आपके Bank Account में मोबाइल नंबर लगा हुआ है जब भी आपके अकाउंट से कोई पैसा निकलता है या पैसा डालता है तो उसका मैसेज आपके मोबाइल पर आ जायेगा।
- अगर आपके SBI बैंक में खाता है और किसी भी सरकारी कल्याणकारी योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त होता है तो आपको उसका पता लगने के लिए बैंक जाना होता है और फिर उसका पता लगाना होता है कि योजना से के तहत प्राप्त होने वाला लाभ हमारे बैंक खाते में आया है या नहीं पर अगर आपका SBI Bank Account में Mobile Number लगा हुआ है तो आपको बैंक द्वारा Message के माध्यम से Inform कर दिया जाता है.
- SBI Bank Account में मोबाइल जुड़े होने से सबसे बड़ा लाभ ये कि प्रधानमंत्री द्वारा जारी किये गए हेल्प नंबर *99# का उपयोग करके अपने खाते के की बकाया राशि की जाँच कर सकते है।
- इसके द्वारा आप खाते पर Missed Call सेवा का का लाभ प्राप्त कर सकते है।
How to Link Mobile Number to SBI Bank Related FAQ
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए बहुत सी सुविधाओं को चलाया जा रहा है। जिनमें से अधिकतम सुविधाओं का लाभ लेने के लिए बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर का लिंक होता है।
जी हाँ! बिना बैंक सखा में जाये भी बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर को लिंक करवाया जा सकता है। जिसके बारे में ऊपर तरीकों को साझा किया गया है।
अगर आपका मोबाइल बैंक आकउंट से लिंक होगा। तो आप सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे। जिसके बारे में ऊपर विस्तार से बताया गया है।
जी नहीं ! स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से मोबाइल नंबर को लिंक करवाने के लिए आपको किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
निष्कर्ष –
घर बैठे बैंक की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए बैंक खाते से मोबाइल नंबर का लिंक होना बहुत जरूरी होता है इसलिए आज हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से SBI Bank Account Me Mobile Number link Kaise Kare Full Guide In Hindi के बारे में आपको डिटेल में बताया।
I Hope की दी गयी जानकारी आपके लिये Usefull रही होगी और आप सफलता पूर्वक अपने बैंक एकाउंट से अपने मोबाइल नंबर को लिंक कर चुके होंगे। आपको दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। साथ अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ भी समझ नही आया हो तो भी आप हमें कंमेंट करके अपने सवाल को पूछ सकते है हमारी वेबसाइट को टीम जल्द आपके साथ जुड़कर आपकी पूरी सहायता करेगी।