Digital Signature क्या है? जाने कैसे काम करता है?

अगर आप Digital Signature क्या है और Digital Signature कैसे काम करता है इसके बारे में जानना चाहते है तो आप सही ब्लॉग पर आये है, क्योंकि अपने इस ब्लॉग में हम आपको Digital Signature के बारे में सभी जरुरी जानकारी देंगे। अगर आप Digital Signature के बारे में जनना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

अगर आप टेक्नोलॉजी के बारे में जानते है तो आपने Digital Signature का नाम जरुर सुना होगा। Digital Signature को ऑनलाइन इन्टरनेट के माध्यम से किसी फाइल को वेरीफाई करने के काम में प्रयोग किया जाता है। ऐसा कई बार होता है कि जब आप अपना कोई प्रमाण पत्र बनवाते है तो उसको हाई अथोरिटी द्वारा Digital Signature के माध्यम से ही वेरीफाई किया जाता है।

Digital Signature क्या है? | Digital Signature Kya Hai

Digital Signature (डिजिटल सिग्नेचर) किसी व्यक्ति के हस्ताक्षर का डिजिटल फॉर्मेट होता है जो इन्टरनेट के माध्यम से किसी डाक्यूमेंट्स या फाइल को ऑनलाइन वेरीफाई करने के काम में प्रयोग किया जाता है। Digital Signature का यूज इन्टरनेट के साथ आये दिन ही बढ़ता जा रहा है।

कुछ सालों पहले जब इन्टरनेट का यूज़ इतना ज्यादा नही था तब किसी तरह के किसी डाक्यूमेंट्स को फिजिकली ही उसपे सिग्नेचर करके ही वेरीफाई किया जाता था. लेकिन इन्टरनेट के बढ़ते इस प्रोसेस में Digital Signature काफी अहम हो गया है और अब इसका इस्तेमाल किसी दस्तावेज को प्रमाणित करने के लिए किया जाता है।

Digital Signature को सर्टिफिकेट कंट्रोलर ऑफ सर्टिफाइंग अथॉरिटीज (सीसीए) द्वारा स्वीकृत सर्टिफाइंग अथारिटी द्वारा जारी किया जाता है और इसको एक डिजिटल सर्टिफिकेट के तौर पर जारी किया जाता है जो ‘यूएसबी टोकन’ के रूप में दिया जाता है। आमतौर पर Digital Signature एक से दो साल के लिए वैध होता है और जब Digital Signature की वैधता खत्म हो जाती है तब आप इसको रिन्यू करा सकते है।

सन 1977 में Ronald R ने पहली बार एक RSA algorithm को डेवेलोप किया था जो इन्टरनेट के माध्यम से  चीजों को भेजने और रिसीव करने में प्रयोग होने वाले Digital Signature को हर यूजर के लिए यूनिक Digital Signature बना सकती थी। इसके बाद समय के साथ इस अल्गोरिथम में और Improvements किये गये जिससे Digital Signature को और भी बेहतर बनाया जा सके।

Digital Signature कितने तरह का होता है? | Digital Signature Kitne Tarah Ka Hota Hai

Digital Signature को सर्टिफिकेट कंट्रोलर ऑफ सर्टिफाइंग अथॉरिटीज द्वारा तीन तरह के क्लास में जारी किया जाता है। अगर आप अपने लिए Digital Signature जारी करवाना चाहते है तो आपको Digital Signature के सभी क्लास के बारेमें पता होना चाहिए जिसके बारे में नीचे बताया जा रहा है।

Class 1 Digital Signature

क्लास 1 का Digital Signature ऐसे यूजर्स के लिए जारी किया जाता है जो निजी उपयोग में इसका प्रयोग करते है। इस तरह का Digital Signature कम मूल्य के लेनदेन के कार्यों में किया जाता है। Class 1 Digital Signature में व्यक्ति के पहचान के सबूत की जरूरत नहीं होती है।

Class 2 Digital Signature

क्लास 2 का Digital Signature उन यूजर्स के लिए जारी किया जाता है जो विभिन्न सरकारी संस्थानों में डाक्यूमेंट्स, फाइल्स आदि को वेरीफाई करने के काम में प्रयोग किया जाता है। Class 2 Digital Signature को आयकर विभाग, कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय आदि जगहों पर प्रयोग किया जाता है।

Class 3 Digital Signature

इस तरह के Class 3 Digital Signature का प्रयोग रेलवे, बैंक, सड़क परिवाहन, बिजली बोर्ड जैसे सरकारी विभागों में डिजिटल डाक्यूमेंट्स इन्टरनेट के माध्यम से वेरीफाई करने के काम में प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा इस Digital Signature का प्रयोग ई-नीलामी या ई-टेंडरिंग के लिए भी किया जाता है।

Digital Signature को कैसे रजिस्टर करें? | How to register Digital Signature?

अगर आप भी अपने Digital Signature को बनाना चाहते है तो आप नीचे दिए जा रहे प्रोसेस को फॉलो करके अपने लिए Digital Signature को रजिस्टर कर सकते है।

  • अपने लिए Digital Signature को रजिस्टर करने के लिए आपको सबसे पहले इनकम टेक्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • आप चाहे तो इस दिए गये लिंक www.incometaxindiaefiling.gov.in पर क्लिक करके इस लिंक पर विजिट कर सकते है।
  • इस वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको इस वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और इसके बाद main Menu में जाना होगा।
  • इसके बाद वहां आपको Settings का आप्शन दिखाई देगा आपको इस आप्शन पर क्लिक करके “Register For Digital Signature Certificate” के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब इसके बाद आपको लैंडिंग पेज पर दिए गए लिंक से DSC Management Utility को Download करना होगा और इसको ओपन करना होगा।
  • अब आपको इस DSC Management Utility में दिए गये ‘रजिस्टर/रिसेट पासवर्ड’ के आप्शन पर जाना होगा और इसके बाद आपको कम्प्यूटर पर उस यूएसबी को लगाना होगा जिसमे आप अपना Digital Signature स्टोर करना चाहते है।
  • इसके बाद आप ई-फाइलिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना यूजर आईडी और पैन नंबर डाल के लॉग इन करना होगा और इसके बाद अपने डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट के टाइप को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आपको अपने Digital Signature के लिए सिग्नेचर फाइल generate करना होगा और इस generate हुई फाइल को ई-फाइलिंग पोर्टल में जाकर रजिस्टर डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट के पेज पर अपलोड करनी होगी।
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म को सबमिट कर देना होगा इसके बाद ही आपके gmail अकाउंट पर डीएससी का रजिस्ट्रेशन होने पर एक कन्फर्मेशन ईमेल भेज दिया जायेगा।

Digital Signature Related FAQ

Digital Signature का मतलब क्या होता है?

Digital Signature एक ऐसी प्रोसेस को दर्शाता है। जिसमे किसी रिकॉर्ड को मंजूर किया गया हो।

Digital Signature कैसा दिखता है?

यह हस्तलिखित हस्ताक्षर की इलेक्ट्रॉनिक प्रति जैसा दिखता है।

डिजिटल सिग्नेचर बनाने का पहला कदम क्या है?

डिजिटल सिग्नेचर बनाने के लिए पहले आपको आपके हस्ताक्षर करके और फिर उसकी फ़ोटो लेकर डिजिटल डिवाइस पर अपलोड कर दे।

डिजिटल सिग्नेचर कैसे बनाये?

डिजिटल सिग्नेचर रजिस्ट्रेशन करने की पूरी जानकारी पर दी गई है।

आज हमने आपको Digital Signature क्या है? जाने कैसे काम करता है? इसकी पूरी जानकारी अपने इस आर्टिकल के माध्यम से साझा की है। आशा करते हैं कि दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित रही होगी।

बाकी अगर आपको Digital Signature से जुडी अन्य किसी भी तरह की जानकारी के बारे में जानना है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं. हम जल्द आपके साथ जुड़कर आपकी पूरी सहायता करेंगे।

Leave a Comment