|| बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस इंक्वायरी नंबर | BOB Bank Account Balance Check | BOB Balance check Karne Ka Number | Online BOB Balance check | BOB Balance Check Number, बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस इंक्वायरी नंबर | बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस कैसे चेक करें? | How to check Bank of Baroda balance through SMS? ||
BOB Balance check Karne Ka Number: आज हम जिस दौर में है इस दौर में अधिकतर कार्य ऑनलाइन ही किए जाते है फिर चाहे वह Shopping करना हो या फिर किसी तरह Bill Payment, यहां तक आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस भी घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हो। हालाकि अभी कुछ वर्ष पहले ही हमे अपने Bank से पैसे निकलने या फिर BOB Bank Balance Check करने के लिए Bank में जाना पड़ता था. लेकिन अब समय बदल चुका है.
आज आप अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से कुछ समय में अपने किसी भी Bank के Bank Account का बैलेंस घर बैठे जान सकते हो। फिर चाहे Account बैंक ऑफ बड़ौदा में ही क्यों न हो तो भी आप आसानी से BOB Bank Account Balance Check कर सकते हो। बैंक ऑफ बड़ौदा भी अपने उपभोक्ताओं को Online and SMS के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए BOB Balance check Karne Ka Number की सुविधा प्रदान करता है।
यदि आपका Account भी BOB यानी Bank of Baroda में है और आप बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस इंक्वायरी नंबर क्या है? (BOB Balance Inquiry Number) के बारे में जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह आए है आप इस Post को लास्ट तक पढ़कर बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस इंक्वायरी नंबर (BOB Balance Check Number) के बारे में जान सकते हो।
Table of Contents
बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस इंक्वायरी नंबर | Bank of Baroda Balance Enquiry Number
बहुत सारे ऐसे लोग है, जिनका Account बैंक ऑफ बड़ौदा में है और उन्हें अपने Account Balance को चेक करने के लिए बैंक में जाना पड़ता है जिसकी वजह से उन्हें काफी समय तक लंबी लाइनों में खड़े रहना पड़ता है, जिससे लोगो के समय की काफी बर्बादी होती है लेकिन अगर आपको BOB Balance check Karne Ka Number के बारे में जानकारी है तो आप अपने घर पर बैठे बैठे BOB Bank Account Balance Check कर सकते है।
लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल नंबर का अपने Bank Account से लिंक होना जरूरी है यदि आपके BOB Bank Account में आपका Mobile Number Registered नहीं है तो पहले आपको अपना Mobile Numbar Bank में Registered कराना होगा तत्पश्चात ही आप SMS, Missed Call या फिर नेट Banking के द्वारा Bank of Baroda Balance चेक कर सकते है।
आपको अपना BOB Balance Check करने में किसी भी तरह की असुविधा न हो इसलिए हमने आपको नीचे BOB Balance check Karne Ka Number के बारे बताया है जो इस प्रकार से है-
BOB Balance check 2024 Helpline Number
सर्विस (service) | एसएमएस फॉर्मेट (SMS Formate) | एसएमएस नंबर (SMS Number) |
बैलेंस इन्क्वारी | BAL < space > XXXX | 8422009988 |
मिनी स्टेटमेंट | MINI < space > XXXX | 8422009988 |
चेक स्टेटस | CHEQ < space > XXXX < space > Cheque No. | 8422009988 |
अन-सब्सक्राइबिंग SMS अलर्ट फेसिलिटी | DEACT < space > XXXX | 8422009988 |
सब्सक्राइबिंग SMS अलर्ट फेसिलिटी | ACT < space > XXXX | 8422009988 |
बैंक ऑफ बड़ौदा का बैलेंस कैसे चेक करें? | Balance Enquiry Number List
जिन लोगो का Account BOB Bank में है तो वह कई तरीकों जैसे- टोल-फ्री नंबर, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, ATM, बैंक जाकर और SMS आदि के द्वारा घर बैठे BOB Balance Enquiry कर सकते है। आपकी सुविधा के लिए नीचे हमने BOB Balance Online Check करने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताया है आइए बैंक ऑफ बड़ौदा का बैलेंस चेक करने के तरीकों के बारे में जानते है-
एसएमएस के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा का बैलेंस कैसे चेक करें? | How to check Bank of Baroda balance through SMS?
यदि आपके पास एक साधारण फोन है तो भी आप बड़ी आसानी से एक SMS के द्वारा अपने BOB Balance के बारे में जान सकते है, बस आपको नीचे बताए जाने वाले Steps को Follow करना होगा।
- एसएमएस करके BOB Balance Inquiry करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के SMS Box को Open करना होगा।
- और फिर New SMS के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, जिसके बाद कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा।
- इसके बाद आपको एक मैसेज Type करना होगा, जिसके आपको पहले BAL<Space> अपने Account Number की लास्ट 4 डिजिट लिखनी होंगी।
- और उसके बाद आपको इस SMS को BOB के Toll Free Number 8422009988 पर सेंड कर देना है।
- SMS के सेंड होते ही आपको एक नया SMS प्राप्त होगा, जिसमे आप अपने Bank Account की मौजूदा बैलेंस देख पाएंगे।
मिस्ड कॉल से बैंक ऑफ बड़ौदा का बैलेंस कैसे चेक करें? | How to check Bank of Baroda balance by missed call?
BOB Bank अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए BOB Missed Call Balance Enquiry करने की भी Service देता है, जोकि बिल्कुल फ्री हैं और यह सुविधा सभी BOB के उपभोक्ताओं के लिए 24×7 उपलब्ध है, यानी की कोई भी व्यक्ति कभी भी BOB Missed Call Balance Enquiry Service के द्वारा अपने BOB Balance Check कर सकता है।
मिस्ड कॉल से बैंक ऑफ बड़ौदा का बैलेंस के बारे में जानने के लिए आपको अपने बैंक में रजिस्टर्ड Mobile Number से HelpLine Number (8468001111) पर मिस्ड कॉल करनी होगी, जिससे बाद आपको एक SMS प्राप्त होगा, इस SMS में आपके खाते में मौजूद राशि का विवरण उपलब्ध होगा।
इंटरनेट बैंकिंग से बैंक ऑफ बड़ौदा का बैलेंस कैसे चेक करें? | How to check Bank of Baroda balance through Internet Banking?
यदि आप BOB Internet Banking Service का उपयोग करते है तो आप कुछ ही सेकंड में कुछ आसान Steps को Follow करके BOB Balance check कर सकते हो, जो कुछ इस प्रकार से नीचे उपलब्ध है-
- Internet Banking के द्वारा BOB Balance Check करने के लिए पहले आपको इसकी official website पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज Open होगा जहां आपको Retail User Login का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दे।
- अब आपके सामने BOB Net Banking का Login Page ओपन होगा, इसमें आपको अपना user name और Password Enter करके Login बटन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जायेंगे वहां पर View facility का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कर दे।
- क्लिक करते ही आपको Transaction, Balance enquiry, Account Information, Money transfer, Bill Payment etc. ऑप्शन मिलेंगे।
- इनमे से आपको Balance enquiry के ऑप्शन पर टैब करना होगा, जिससे बाद आपको अपना Security Pin दर्ज करना होगा।
- जैसे ही आप Security Pin दर्ज करेंगे, आपके सामने BOB Account Balance की सारी जानकारी आ जायेगी।
- इस प्रकार आप Internet Banking से बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस इंक्वायरी कर सकते हो।
ATM से बैंक ऑफ बड़ौदा का बैलेंस कैसे चेक करें? | How to check Bank of Baroda balance from ATM?
यदि आपको उपरोक्त तरीको से Bank Balance Check करने में कोई समस्या आ रही है तो आप अपने नजदीकी BOB ATM से भी बिना बैंक में जाए BOB Account Balance Check कर सकते है, आप चाहे तो ATM से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को Follow कर सकते है-
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी BOB ATM Machine पर जाना होगा।
- और अपने ATM Card को ATM Machine में लगाए तथा अपना 4 अंकों का ATM PIN दर्ज करे।
- इसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे आपको Balance Enquiry वाले ऑप्शन को चुनना है।
- अब आपके सामने आपके BOB Account में जमा राशि साफ दिखाई देगी।
- यदि आप चाहे तो Print Receipt के ऑप्शन पर क्लिक करके बैंक बैलेंस की पर्ची भी प्राप्त कर सकते हो।
BOB Balance Inquiry Number Related FAQs
BOB Balance Inquiry कैसे करें?
आप कई तरीकों जैसे SMS, Missed Call, InterNet Banking, ATM के द्वारा BOB Balance Inquiry कर सकते हो।
BOB Balance check Karne Ka Number क्या है?
BOB Balance check Karne Ka Number- 8468001111 or 1800 102 4455 है.
एसएमएस के द्वारा BOB का बेलेंस चेक करने का नंबर क्या है?
एसएमएस के द्वारा BOB का बेलेंस चेक करने का 8422009988 है।
मिस्ड कॉल से BOB का बेलेंस चेक करने का नंबर क्या है?
बैंक ऑफ बड़ौदा मिस्ड कॉल से बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर 8468001111 है।
ये भी पढ़ें –
- एसबीआई मोबाइल बैंकिंग कैसे शुरू करें? | 5 मिनट में ऑनलाइन
- विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक में इंटरनेट बैंकिंग कैसे चालू करें?
- बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें? 2024 में सबसे सरल तरीका
निष्कर्ष
आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस इंक्वायरी नंबर (Bank of Baroda balance enquiry number) के बारे में जानकारी प्रदान की है अब आप आसानी से बैंक में जाए बिना भी एक कॉल या एसएमएस के द्वारा अपने अकाउंट के बैलेंस के बारे में घर बैठे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आशा करते हैं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा यदि आपको इस लेख में बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।