एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे एक्टिवेट करें?

|| how to activate sbi credit card online | एसबीआई क्रेडिट कार्ड के प्रकार | sbi debit card activation | how to activate sbi credit card through SMS | sbi credit card status check by pan number | sbi credit card login | sbi card | sbi credit card track || एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे एक्टिवेट करें?, एसबीआई क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के फायदे | Benefits of activating SBI Credit Card ||

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI Bank का नाम आप सभी ने सुना होगा, यह भारत का सबसे बड़ा Public sector bank है जो अपने कस्टमर को विभिन्न प्रकार की Banking services जैसे- Savings account, insurance, trading account, loan इत्यादि प्रोवाइड करता है। इसके अतिरिक्त एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों के लिए कई प्रकार के कार्ड जैसे- Credit card, Debit card, ATM Card, Health card भी प्रदान करता है

लेकिन इन सभी Cards के अंतर्गत मिलने वाली Services का लाभ लेने के लिए इन्हें Start करने की आवश्यकता होती है. अगर आपने SBI credit card प्राप्त किया है और आप इसे Activate करना चाहते हैं लेकिन आपको SBI credit card Kaise activate Kare? की प्रोसेस के बारे में जानकारी नहीं है तो हमारी Website का यह लेख आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाला है

क्योंकि यहां हम आपके लिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे एक्टिवेट करें? के बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप Last तक इस post को पूरा जरूर पढ़ें।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे एक्टिवेट करें

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के प्रकार | SBI Credit Card Types

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा अपने Customers के क्रेडिट स्कोर के आधार पर निम्नलिखित प्रकार को क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते है, जिनके बारे में विस्तार से नीचे जानकारी प्रदान की गई है-

  • SBI Card ELITE
  • SBI Card PULSE
  • SBI Card ELITE Advantage
  • Doctor’s SBI Card
  • Doctor’s SBI Card (In Association With IMA)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के फायदे | Benefits of activating SBI Credit Card

अगर आपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से Credit card प्राप्त किया है और अगर आप इसे Activate कर लेते हैं तो आपको कई सारे Benefits मिलेंगे, जिनके बारे में हमने नीचे बताया है-

  • SBI credit card को एक्टिवेट करने के पश्चात आप किसी भी तरह के ऑनलाइन बिल का Payment कर सकते हो।
  • इसके use से आप आवश्यकता पड़ने पर ATM से पैसे भी निकाल सकते है.
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से Credit card प्राप्त करके एक्टिवेट करने के पश्चात आप EMI पर चीजों को खरीद सकोगे।
  • क्रेडिट कार्ड के Bill का सही समय पर Payment करने के पश्चात आप आवश्यकता पड़ने पर तुरंत Lone भी ले सकते है।

SBI credit card activate करने हेतु जरूरी चीजे

SBI credit card Activate करने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होगी, अगर आप SBI credit card Start करने के लिए जरूरी चीजों के बारे में जानना चाहते है तो नीचे बताए गए Points को ध्यानपूर्वक पढ़िए.

  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड को Start करने के लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है.
  • आपके पास एसबीआई क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है क्योंकि आपको SBI credit card Activate करने के लिए CVV Number और credit card नंबर दर्ज करना पड़ेगा।
  • इसके अलावा Credit Card Holder की जन्मतिथि का होना बेहद जरूरी है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे एक्टिवेट करें? (How to activate SBI credit card?)

जिन लोगो के पास एसबीआई क्रेडिट कार्ड है लेकिन वह इससे Activate करने में असमर्थ है तो आप सभी हमारे द्वारा नीचे बताए जाने वाले निम्नलिखित आसान Steps को Follow करके एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बड़ी आसानी से Start कर सकते हो, जो कुछ इस प्रकार से है-

  • SBI credit card को एक्टिवेट करने के लिए सर्वप्रथम आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने SBI credit card की website का Homepage खुलेगा, यहां आपको Register Now का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कर दीजिए।
  • जिसके उपरांत आपके सामने एक नया पेज खुलगा, इसमें आपको अपना SBI credit card number, CVV और Date of birth दर्ज करके Proceed button पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपको अपने Register mobile number और Email ID को Verify करना होगा।
  • मोबाइल नंबर Verify होने के तुरंत बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा, जिससे नीचे दिए गए Box में Enter करके Proceed button पर क्लिक कर दीजिए।
  • इतना करने के बाद आप एक नए पेज पर आ जायेंगे, जहां आप अपनी User ID और Password को बना सकते हो।
  • User ID और Password बनने के उपरांत आपको credit card activate का Notification दिखाई देगा।
  • इस तरह आप बिना समस्या के अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड शुरू कर सकते हो।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाए? | How to create SBI Credit Card PIN?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड शुरू करने के बाद आपको सुरक्षा के लिए Pin Generate करना होगा, जिसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में Step to Step नीचे बताया गया है जैसे-

  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड का PIN बनने के लिए आपको सर्वप्रथम SBI Bank की website पर विजिट करना पड़ेगा।
  • जिसके बाद आपको अपने User ID और password से SBI कार्ड की Website पर Login करना होगा।
  • अब आपके सामने इस तरह का पेज खुलेगा, जिसमे आपको Main Dashboard से My Accounts के Option पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको Manage PIN का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दीजिए और फिर Credit card number का चुनाव करके Generate OTP button पर क्लिक करे।
  • जिसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी पर एक OTP मिलेगा, इस OTP को दर्ज करके अपना PIN डाले तथा Submit Button पर क्लिक कर दे.
  • इस प्रकार आप आसानी से एसबीआई क्रेडिट कार्ड का पिन बना सकते हो.

SBI Credit Card Related FAQ FAQs

एसबीआई क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए क्या करना होगा?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए आपको SBI Credit Card की वेबसाइट पर जाकर सभी जरूरी जानकारी देनी होंगी जिसके बाद आपका कार्ड शुरू हो जाएगा

क्या एसबीआई क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के लिए कोई शुल्क देना पड़ता है?

जी नहीं, एसबीआई क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के शुल्क की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि आप Free में एक्टिवेट करवा सकते हो।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कार्ड प्राप्त करने वाले व्यक्ति को Monthly salary, annual ITR के आधार पर अलग अलग होती है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड कास्टमार केयर नंबर क्या है?

अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप SBI के Helpline Number 1860 180 1290 या 1800 180 1290 पर कॉल कर सकते हो।

निष्कर्ष

अधिकतर लोग एसबीआई क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर लेते है लेकिन उन्हें SBI credit card Kaise activate Kare? के बारे में जानकारी नहीं होती है जिसकी वजह से वह अपना SBI credit card activate नहीं करा पाते हैं इसलिए आज हमने आप सभी को इस पोस्ट के द्वारा एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे एक्टिवेट करें? की पूरी प्रक्रिया के बारे में Step To Step पूरी जानकारी आप सभी के साथ साझा की है। हमें आशा है कि आपको इस पोस्ट में बताई गई सभी जानकारी पसंद आई होगी।

Leave a Comment