विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक में इंटरनेट बैंकिंग कैसे चालू करें?

|| विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक में इंटरनेट बैंकिंग कैसे चालू करें? | Vidharbha Konkan Gramin Bank Net Banking Kaise Activate kare in Hindi | Vidharbha Konkan Gramin Bank Net Banking | विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक में इंटरनेट बैंकिंग कैसे चालू करें? ||

अगर आप महाराष्ट्र राज्य के निवासी हैं तो आपने विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक का नाम अवश्य सुना होगा। यह एक सरकारी बैंक है जिसे दो ग्रामीण बैंको (Gramin Banks) को मिलाकर स्थापित किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक को Government of India, Bank of India and Government of Maharashtra के द्वारा संचालित किया जाता है। 

यह बैंक अपने उपभोक्ताओं को कई प्रकार की बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है जिसमे Net Banking भी शामिल है। Vidharbha Konkan Gramin Bank Net Banking के द्वारा आप घर बैठे आसानी से अपने स्मार्टफोन के द्वारा अपने बैंक अकाउंट को Manage कर सकते है। अगर आपका अकाउंट Vidharbha Konkan Gramin Bank में है 

और आप विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक इंटरनेट बैंकिंग को शुरू करना चाहते है तो आपके लिए आज हम विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक में इंटरनेट बैंकिंग कैसे चालू करें? (Vidharbha Konkan Gramin Bank Net Banking Kaise Activate kare in Hindi) के बारे में जानकारी लेकर आए है। अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते है तो आप बड़ी आसानी से Vidharbha Konkan Gramin Bank Net Banking Activate कर सकते है।

विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक में इंटरनेट बैंकिंग कैसे चालू करें? (Vidharbha Konkan Gramin Bank Net Banking Kaise Activate kare in Hindi)

वर्तमान समय में भारत के अधिकतर बैंकों के द्वारा ऑनलाइन नेट बैंकिंग की सर्विस चालू करने की सुविधा प्रदान की जाती है किंतु विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक में इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है लेकिन अगर कोई उपभोक्ता Vidharbha Konkan Gramin Bank Net Banking को शुरू करना चाहता है तो वह इसकी बैंक ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर नेट बैंकिंग की सेवा शुरू करवा सकता है। 

विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक में इंटरनेट बैंकिंग कैसे चालू करें
  • विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक में इंटरनेट बैंकिंग चालू करने के लिए सबसे पहले उपभोक्ता को अपनी बैंक ब्रांच में जाकर Internet banking request application प्राप्त करना है।
  • आप चाहे तो इसे नीचे दिए गए लिंक पर यहां क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
  • इसके पश्चात आपको Application Form में पूछी गई सभी जानकारी और फण्ड ट्रांसफर फैसिलिटी में Yes को tick करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपने लिए एक यूनिक और सिक्योर User ID को लिखना होगा।
  • अब आपको फॉर्म में अपने Sign करके बैंक ब्रांच में जाकर संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा।
  • इतना करने के 2-3 हफ्ते में पोस्ट के जरिये User ID और Password आपके स्थाई निवास पर बैंक के द्वारा भेज दिया जाएगा।

User ID और Password मिलने के बाद क्या करे? 

ऊपर बताए जाने वाले स्टेप्स को फॉलो करके आप विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक में इंटरनेट बैंकिंग का यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त कर सकते है। अगर आपको Vidharbha Konkan Gramin Bank Net Banking का यूजर नेम और पासवर्ड मिल चुका है तो अब आपको अपनी Netbanking I’D or Password को शुरू करने के लिए VKGB Acknowledgement Form को Fill करना होगा।

जिससे आप बैंक आसानी से Vidharbha Konkan Gramin Bank Branch से प्राप्त कर सकते है। Acknowledgement Form भरने के पश्चात बैंक के बाद के द्वारा इंटरनेट बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड को शुरू कर दिया जाएगा जिसकी जानकारी आपको अपने Registered mobile number पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।

विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक में इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन कैसे करें? (Vidharbha Konkan Gramin Bank Net Banking Kaise Login kare in Hindi)

अगर आप अपनी विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक इंटरनेट बैंकिंग सर्विस को चालू करवा चुके हैं लेकिन आपको Vidharbha Konkan Gramin Bank Net Banking Kaise Login kare in Hindi के बारे में जानकारी नहीं है तो आप नीचे बताए जाने पर स्टेप्स को फॉलो करके विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक इंटरनेट बैंकिंग को आसानी से लॉगिन कर सकते है.

  • विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक में इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में मौजूद किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है।
  • ब्राउज़र ओपन करने के पश्चात आपको यहां VKGB टाइप करके सर्च कर लेना है, जिसके बाद आपको दिखाई दे रहे पहले लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर Vidharbha Konkan Gramin Bank Net Banking की आधिकारिक वेबसाइट का Homepage खुलेगा।
  • यहां आपको कई तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको Main Menu में दिए गए VKGB Connect के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही New Page ओपन होगा, जिसमे आपको अपना User ID, Password, Captcha दर्ज करने के बाद अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही VKGB Internet Banking Login हो जाएगी और साथ ही नेटबैंकिंग का डैशबोर्ड खुल जाएगा।

विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक में इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने के लिए क्या चाहिए?

विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक के जो भी इच्छुक उपभोक्ता विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक में इंटरनेट बैंकिंग को शुरू करना चाहते है उन्हें कुछ चीजों की आवश्यकता होगी, जिनके बारे में कुछ इस प्रकार से नीचे बताया जा रहा है-

  • Internet banking requesting application form
  • Acknowledgement Form
  • User ID
  • Password

Vidharbha Konkan Gramin Bank Net Banking Related FAQs

विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक सरकारी है या फिर प्राइवेट?

विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक एक सरकारी बैंक है क्योंकि इससे भारत सरकार और महाराष्ट्र सरकार के द्वारा संचालित किया जाता है.

क्या विदर्भा कोकण ग्रामीण इंटरनेट बैंकिंग को ऑनलाइन शुरू कर सकते है?

जी नहीं, आप या कोई भी विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक का उपभोक्ता ऑनलाइन नेट बैंकिंग की सर्विस को शुरू नहीं कर सकता क्योंकि बैंक के द्वारा यह सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती है।

विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक इंटरनेट बैंकिंग को कैसे चालू कर सकते है?

विदर्भा कोकण ग्रामीण इंटरनेट बैंकिंग को आप ऑफलाइन शुरू कर सकते है। यानि कि आपको बैंक बैंक में जाकर विदर्भा कोकण ग्रामीण इंटरनेट बैंकिंग को शुरू करने के लिए आवेदन करना होगा।

क्या विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक इंटरनेट बैंकिंग को शुरू करने के लिए भी आवेदन करना होता है?

जी हां, विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक इंटरनेट बैंकिंग को शुरू करने के लिए भी आवेदन करना पड़ता है इसके लिए उम्मीदवार को Acknowledgement Form भरना होगा।

निष्कर्ष

आज हमने अपने इस पोस्ट के द्वारा आपको विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक में इंटरनेट बैंकिंग कैसे चालू करें? (Vidharbha Konkan Gramin Bank Net Banking Kaise Activate kare in Hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की है। उम्मीद करते है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी पसंद आई होगी अगर आप आगे भी बैंकिंग सेक्टर से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें और नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके यह जरूर बता कि आपको यह लेख कैसा लगा।

0 thoughts on “विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक में इंटरनेट बैंकिंग कैसे चालू करें?”

Leave a Comment