|| Vidharbha Konkan Gramin Bank | विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक में कंप्लेन कैसे करें? | Vidharbha Konkan Gramin Bank क्या है? (Vidharbha Konkan Gramin Bank Kya Hai | Vidharbha Konkan Gramin Bank में कंप्लेन कैसे करें? (Vidharbha Konkan Gramin Bank Main Complaint Kaise Kare in Hindi | Vidharbha Konkan Gramin Bank Complaint Helpline Number | Vidharbha Konkan Gramin Bank Main Complaint Kaise Kare in Hindi. ||
विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक एक Commercial Bank है जो महाराष्ट्र राज्य के आम नागरिकों के लिए कई प्रकार की बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराता है लेकिन अगर आपको Vidharbha Konkan Gramin Bank की किसी Service का लाभ लेने या फिर उस सुविधा का उपयोग करने में कोई जानकारी आ रही है तो आप आसानी से कॉल, ईमेल भेज या फिर ऑनलाइन Vidharbha Konkan Gramin Bank में कंप्लेन कर सकते है।
लेकिन अधिकतर लॉग यह नहीं जानते है कि Vidharbha Konkan Gramin Bank Main Complaint Kaise Kare in Hindi. अगर आप विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक से संबंधित कोई शिकायत दर्ज करना चाहते है लेकिन आपको विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक कैसे शिकायत कर सकते है? इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आप परेशान न हो.
क्योंकि इस पोस्ट में आज आप Online Vidharbha Konkan Gramin Bank Main Complaint Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने वाले है इसलिए आप बिना रुके हमारे इस Blogpost को पूरा अंत तक पढ़े।
Vidharbha Konkan Gramin Bank क्या है? (Vidharbha Konkan Gramin Bank Kya Hai)
विदर्भ कोकण ग्रामीण बैंक (Vidharbha Konkan Gramin Bank) आज के वक्त में भारत देश के महाराष्ट्र राज्य का सबसे पुराना और भरोसेमंद दो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको से एक जो कि महाराष्ट्र राज्य के सभी जिलों में अपनी 321 Branches और 1158 बैंकिंग सेंटर्स है इन सभी ब्रांचों और बैंकिंग सेंटर्स में कुल मिलाकर 1230 कर्मचारी काम करते है.
इसका मुख्यालय नागपुर जिले में स्थित है। बिद्युत कुंडु जी Vidharbha Konkan Gramin Bank के चेयरमैन है। विदर्भ कोकण ग्रामीण बैंक आज पूरे महाराष्ट्र राज्य के नागरिकों को अपनी बैंक ब्रांच एवं बैंकिंग सेंटर्स के विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाएं मुहैया करा रहा है परंतु कई बार ऐसा होता है कि इसके द्वारा दी जाने वाले प्रोडक्ट सर्विस का लाभ उठाने के दौरान आम नागरिकों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
अगर आपके साथ भी यह समस्या है तो आप Vidharbha Konkan Gramin Bank में कंप्लेन कर सकते है। Online Vidharbha Konkan Gramin Bank Main Complaint Kaise Kare? के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की है।
Vidharbha Konkan Gramin Bank में कंप्लेन कैसे करें? (Vidharbha Konkan Gramin Bank Main Complaint Kaise Kare in Hindi)
अगर आपका बैंक अकाउंट महाराष्ट्र के Vidharbha Konkan Gramin Bank में है और आप इसके द्वारा दी जाने वाली किसी भी तरह की सर्विस का लाभ लेने के दौरान कोई समस्या का समाना करना पड़ता है तो आप नीचे बताए जाने वाले स्टेप्स को Follow करके Vidharbha Konkan Gramin Bank में कंप्लेन कर सकते है, जो निम्न प्रकार से है-
- ऑनलाइन शिकायत करने के लिए आपको सबसे पहले Vidharbha Konkan Gramin Bank की Official website पर जाना होगा।
- यहां आपको कई सारे अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको Customer Query के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- जिसके बाद कुछ इस प्रकार का पेज Open हो जाएगा, यहां आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे अपना नाम, अकाउंट नंबर, पैन, ब्रांच आदि और क्वेरी में अपनी शिकायत को लिखना होगा।
- सभी कालम में मांगी गई जानकारी भरने के पश्चात आपको नीचे उपलब्ध सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपकी समस्या Vidharbha Konkan Gramin Bank की Official website पर दर्ज हो जाएगी।
Vidharbha Konkan Gramin Bank Complaint Helpline Number
अगर आपको ऑनलाइन Vidharbha Konkan Gramin Bank Complaint करने में कोई समस्या आ रही है तो आप इस बैंक के द्वारा लेना लिए गए Vidharbha Konkan Gramin Bank Complaint Helpline Number पर कॉल करके भी अपनी कंप्लेन दर्ज करवा सकते है। जिनका पूरा विवरण कुछ प्रकार से नीचे उपलब्ध कराई जा रही है।
Complaint Helpline Number- 07122224319
Email ID- vkgb.ho@email.com
Vidharbha Konkan Gramin Bank के द्वारा कौन कौन सी पेमेंट सर्विस दी जाती है?
जैसा कि हमने आपको बताया महाराष्ट्र राज्य के 2 ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक द्वारा आम नागरिकों के लिए कई प्रकार की बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाती है। साथ यह कई प्रकार की पेमेंट सर्विस भी प्रदान करता है, जिनका पूरा विवरण कुछ इस प्रकार से नीचे उपलब्ध कराया जा रहा है.
- NEFT
- RTGS
- IMPS
- Net Banking
- Mobile Banking etc.
Vidharbha Konkan Gramin Bank Related FAQs
यह महाराष्ट्र राज्य का एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है जिसका मुख्यालय महाराष्ट्र राज्य के नागपुर में स्थित है।
VKGB बैंक की जितनी भी बैंक ब्रांच है उन सभी बैंक ब्रांच का IFSC एक ही है- BKID0WAINGB
वर्तमान समय में विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक की कुल 321 Branches है और साथ ही और 1158 बैंकिंग सेंटर्स भी है जिनके माध्यम से यह अपने सभी सर्विस प्रदान करता है।
विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक के चेयरमैन श्री बिद्युत कुंडु जी है जो विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक के चेयरमैन होने के साथ साथ बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर भी है।
विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक के द्वारा ग्राहकों को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, चेक बुक, इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग, पर्सनल बैंकिंग, एनईएफटी ऑनलाइन पेमेंट जैसी कई सुविधाएं प्रदान की जाती है।
अगर आप विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक के द्वारा दी जाने वाली किसी भी तरह की समस्या कंप्लेंट दर्ज कराना चाहते हैं तो इसकी पूरी जानकारी हमें ऊपर विस्तार पूर्वक उपलब्ध कराई है।
निष्कर्ष
आज हमने आप सभी को अपने इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से Vidharbha Konkan Gramin Bank में कंप्लेन कैसे करें? (Vidharbha Konkan Gramin Bank Main Complaint Kaise Kare in Hindi) संबंध में विस्तार पूर्वक पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है आशा करते हैं कि आप को इस लेख में बताइए की जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आपसे अनुरोध है कि आप हमारे इस आर्टिकल को अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। यदि आप बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी ऐसी ही अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट के साथ बने रहे।