Video Call Karne Wala App: वीडियो कॉल करने वाला ऐप

|| टॉप 10 ऑनलाइन वीडियो कॉल करने वाला फ्री ऐप्स | Video Call Karne Wala Apps | Top 10 Online Video Call Karne Wala Free Apps | Top 10 Free Online Video Calling Apps | Google Duo – Video Call Karne Wala Apps | IMO Video Call App – Video Call Karne Wala Apps | Facebook Messenger – Video Call Karne Wala Apps |

Video Call Karne Wala App: अगर आप भी वीडियो कॉल करने के लिए फ्री एप्स सर्च कर रहे हैं तो आप एकदम सही जगह आए हैं। हम आपको Top 10 Online Video Call Karne Wala Free Apps लेकर आए हैं। जिनकी मदद से आप आसानी से वीडियो कॉल कर सकते हैं। आप अपने परिवार, फ्रेंड, गर्लफ्रेंड किसी से भी फेस टू फेस (face to face) बात कर सकते हैं और यहां पर काफी क्लियर वॉइस (clear voice) आपको मिलती है।

जिससे आपको वीडियो कॉल (Video call) करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। तो आइए जानते हैं, कौन सा ऐप है जिनके माध्यम से आप आसानी से वीडियो कॉल कर पाएंगे। इस लेख में आपको Top 10 Free Online Video Calling Apps बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

वीडियो कॉल करने वाला फ्री ऐप्स | Video Call Karne Wala Apps

हम सभी लोग अपने परिवार से जब दूर रहते हैं तो हमें उन्हें देखने की इच्छा होती है। इसीलिए हम वीडियो कॉलिंग का इस्तेमाल करते हैं। अब आप कैसे क्लियर वॉइस और अच्छी क्वालिटी में वीडियो कॉल (video call in quality) कर सकेंगे इसके लिए हमने यहां पर आपको बहुत सारे ऐप के बारे में बताया है।

टॉप 10 ऑनलाइन वीडियो कॉल करने वाला फ्री ऐप्स Video Call Karne Wala Apps

जिससे आप आसानी से वीडियो कॉल कर पाएंगे और अपने परिवार से गर्लफ्रेंड या फिर दोस्तों से बातें कर सकेंगे। यहां पर आप ग्रुप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। आज हम आपको Top 10 Online Video Call Karne Wala Free Apps के बारे में बताएंगे जो कि काफी ज्यादा पॉपुलर है और बहुत से लोग इन ऐप का इस्तेमाल करते हैं।

1. WhatsApp Video Calling App

WhatsApp Video Calling App का नाम आपने सुना होगा व्हाट्सएप (Whatsapp) काफी फेमस है जिसे आप वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार की रेटिंग के साथ मिल जाएगा जिसको 5 बिलियन प्लस बार डाउनलोड किया गया है। अब आप समझ सकते हैं कि यह इतना ज्यादा पॉपुलर हैं यहां से आप वीडियो कॉल करने के साथ-साथ वीडियो चैट वौइस् कॉल भी की जा सकती हैं।

2. Google Duo

Google Duo ऑफिशियल गूगल का ऐप (official google app) हैं जिसे गूगल द्वारा लांच किया गया है। इस ऐप को भी वीडियो कॉल करने के लिए बहुत से लोग इस्तेमाल करते हैं। अगर हम डाउनलोडर की बात करें तो 500 Bilion प्लस Time इस ऐप को डाउनलोड किया गया है।

इसको 4.5 स्टार की रेटिंग के साथ शेयर किया जाता है। अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर (google play store) पर इसका लेटेस्ट वर्जन आपको मिल जाएगा जहां से आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

3.  Imo International Calls

Imo International Calls ऐप के माध्यम से भी आप Video Call कर सकते हैं। यहां पर बहुत सारे फीचर दिए गए हैं। इसके साथ-साथ इसमें आप एक साथ 9 लोगों को जोड़ सकते हैं। इसका सबसे अच्छा एडवांटेज है कि यहां पर आप 10000 लोगों का ग्रुप बना सकते हैं और इसका इस्तेमाल स्लो इंटरनेट पर भी किया जा सकता है। इस ऐप को 1 बिलियन प्लस बार डाउनलोड किया गया है और गूगल प्ले स्टोर ने इसे 4.5 स्टार की रेटिंग दी गयी हैं।

4. Jio Video Call

Jio Video Call ऐप के माध्यम से भी आप वीडियो कॉल कर सकते हैं इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और 18 हजार समीक्षाएं की गई हैं। इस ऐप में आपको डायलर, कॉन्फ्रेंस कॉल, मोबाइल कॉल लॉग (Dialer, Conference Call, Mobile Call Log) इसके अलावा ग्रुप चैट, ग्रुप वीडियो कॉल (Group Chat, Group Video Call) करने जैसे फीचर मिल जाते हैं। इस ऐप को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे। इस ऐप को डाउनलोड करना बहुत आसान है।

5. Facebook Messenger

Facebook Messenger के बारे में आप जानते होंगे। क्योंकि यहां पर आपको चैट करने तथा वीडियो कॉल करने एवं वॉइस कॉल करने जैसे फीचर मिल जाते हैं। इस ऐप को 5 बिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है इसके अलावा 9 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पॉजिटिव शेयर किए हैं। इसके लिए प्ले स्टोर पर 4.2 दी गई है। अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसे डाउनलोड करने के लिए 53MB साइज दिया गया है।

6. Skype Video

अगर आप एचडी में वीडियो कॉलिंग करना चाहते हैं तो आप Skype Video app को डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में आपको चैटिंग करने वीडियो कॉल करने जैसे फीचर मिल जाते हैं। इस ऐप को एक विलियम से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और अगर आप इसे डाउनलोड करेंगे तो 51 एमबी इसका डाउनलोड साइज है। इस ऐप को 4 अक्टूबर 2010 को रिलीज किया गया था।

7. Viber

Viber आपको काफी अच्छी सिक्योरिटी के साथ वीडियो कॉलिंग करने की परमिशन देता है। यहां पर आपको बहुत सारे प्राइवेसी फीचर भी मिल जाते हैं। इसके अलावा आप सुरक्षित चैट एवं कॉल कर सकते हैं। इस ऐप को 1 Bilion से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है तथा इसे 19 जुलाई 2011 को कंपनी Viber Media S.à r.l. द्वारा रिलीज किया गया था। इसको डाउनलोड करने का साइज 68 एमबी है।

8. Google Meet

Google LLC द्वारा लांच किया जाने वाला Google Meet एप काफी ज्यादा फेमस है। जिसके माध्यम से आप Online एक साथ 32 लोगों के साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं। यहां पर आपको सबसे अच्छी वीडियो क्वालिटी मिल जाती है। इसके अलावा निजता और सुरक्षा के मामले में इसको काफी अच्छी रेटिंग मिली हुई है। 5 बिलियन से ज्यादा बार इस ऐप को डाउनलोड किया गया है।

9. IMO Video Call App

आप अपने दोस्तों या परिवार से मुक्त एचडी में वीडियो कॉल करने वाला ऐप से सर्च कर रहे हैं तो आप IMO Video Call App को डाउनलोड कर सकते हैं ।यहां पर आपको HD इंटरनेशनल कॉलिंग (international calling) का Feature मिल जाएगा। इस ऐप को एक अरब से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और 8100000 समीक्षाएं की हुई हैं। अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो 42 एमबी इसका डाउनलोडिंग साइज है।

10. Signal 

Signal भी अच्छा वीडियो कॉलिंग ऐप है जहां से आप अपने परिवार दोस्तों या फिर मित्रों से ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग (online video calling) पर घंटों तक फ्री में बातें कर सकते हैं। इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसका डाउनलोडिंग Size 56 एमबी है। इस ऐप को 25 मई 2010 को रिलीज किया गया था और इसका नया अपडेट 9 जून 2030 को किया गया है।

सबसे अच्छा वीडियो कॉलिंग करने वाला कौन सा ऐप है?

हमारे द्वारा बताए गए सभी ऐप बेस्ट हैं आप किसी को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या वाइबर फ्री वीडियो कॉलिंग अप्प हैं?

जी हां, इस ऐप में आपको बहुत सारे फीचर मिल जाते हैं जिनसे आप आसानी से वीडियो कॉल कर सकते हैं और यह बिल्कुल फ्री है।

क्या गूगल मीट को एंड्रॉयड में इस्तेमाल किया जा सकता है?

जी हां, आप आसानी से गूगल मीट एप को एंड्रॉयड में इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या फेसबुक मैसेजनर से वीडियो कॉल किया जा सकता है?

जी हां, आप फेसबुक मैसेजनर से आसानी से वीडियो कॉल कर सकते हैं।

क्या गूगल डुओ वीडियो कॉलिंग के लिए अच्छा अप्प है?

जी हां, आप वीडियो कॉलिंग के लिए गूगल डू ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं

निष्कर्ष

अगर आप भी अपने घर या परिवार से दूर रहते हैं और आपको अपने दोस्तों मित्रों परिवार वालों या फिर गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल करने का मन कर रहा है और आप को नहीं समझ में आ रहा है कि आप किस ऐप को डाउनलोड करें।

क्योंकि ऐसे ढेरों ऐप Google Play Store पर अवेलेबल है जिनके माध्यम से आप वीडियो कॉल कर सकते हैं। लेकिन वहां पर आपको अच्छी प्राइवेसी नहीं दी जाती है। तो आप इनमें से किसी भी ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं।

Leave a Comment