|| SBI Bank Account Balance Online कैसे चेक करे? | Sbi Bank Account Balance Inquiry | Online SBI Bank Balance Check App | sbi account balance check number | sbi balance check number miss call mini statement | sbi mini statement pdf download ||
Sbi Bank Account Balance Inquiry :- SBI भारत सबसे बड़ी और भरोसेमंद बैंक है और भारत से अधिकतर लोगों का खाता इस बैंक में है अगर का भी Account इस Bank में है तो आज का ये लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। क्योंकि आज हम आपको इस लेख के माध्यम से SBI Bank Balance Check करने के कुछ तरीकों के बारे में बताएँगे जिनका उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से घर से अपने Bank Account में उपस्थित शेष राशि की जांच कर सकते है।
क्योंकि आजकल हर व्यक्ति अपने कामों में बहुत ज्यादा व्यस्त है। और वहीं अगर वह अपने Account का Balance Check करने के लिए बैंक जाता है तो उसका काफी समय बर्बाद हो जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए State Bank Of India द्वारा बहुत सी ऐसी प्रक्रियाओं जैसे – Net Banking, Miss call सेवा,By SMS आदि को शुरू किया गया है।
जिससे जरिये घर बैठे-बैठे शेष राशि की जानकारी को पता किया जा सकता है मगर अभी बहुत से ऐसे लोग है जिनको इस प्रक्रियाओं के बारे में सही प्रकार जानकारी नहीं है पर जब आप इस लेख को पढ़ रहे है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि SBI द्वारा जारी की गई सभी प्रक्रियाओं के बारे में नीचे लेख में विस्तार से जानकारी साझा की गई है।
SBI Bank Account Balance Online कैसे चेक करे?
बहुत से लोगों को अभी भी अपने SBI Account के शेष राशि की जानकारी को प्राप्त करने के लिए बैंक शाखा में जाना होता है. जिस कारण कारण SBI खाता धरकों का बहुत सा समय बर्बाद होता है। क्योंकि अभी भी बहुत से ऐसे लोग है. कि वे बिना बैंक जाये किस प्रकार अपने Bank Account को Balance Check कर सकते है।
इसी बात को दिन में रखते हुए आज हमारे द्वारा इस लेख के माध्यम से Account Balence को Check करने के कुछ ऐसे तरीकों के बारे बताया गया है गया है. जिनको Follow करके आप बहुत आसानी से बिना ज्यादा समय गवाए Online SBI Account Balance को जान सकते है जो कुछ इस प्रकार है –
मोबाइल नंबर द्वारा
अगर आपके पास Android मोबाइल नहीं है तो भी आप साधारण मोबाइल द्वारा भी बकाया राशि जांच कर सकते है इसके लिए आप जिस मोबाइल नंबर का प्रयोग करना चाहते है वो आपके Bank Account पर रजिस्टर होना चाहिए अगर नहीं है तो आप यहां क्लिक SBI Bank Account Me Mobile Number link Kaise Kare करके बहुत आसानी से रजिस्टर कर सकते है.इसके अलावा मोबाइल नंबर से बैलेंस जांच करने दो की प्रक्रिया है। जिनके बारे में नीचे विस्तार में बताया गया है –
Note – Mobile द्वारा बैलेंस चेक करने के लिए पहले आपको इस प्रक्रिया के तहत राजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके लिए आपको अपने मोबाइल के Message Box में Type करना REG<SPACE> Account Number और 09223488888 पर भेज देना है.और हां ये मैसेज बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही भेजना है तभी ये प्रक्रिया शुरू हो सकेगी. और आप बैलेंस को चेक करें।
Missed Call Banking
मिस्ड कॉल के जरिये बैलेंस चेक करने के लिए आपको पहले ऊपर बताये गए Note को Follow करके प्रक्रिया को शुरू कर लेना है। इसके बाद 09223766666 पर कॉल करने होगा। जब आप कॉल करेंगे तो 5 सेकंड के अंदर आपकी कॉल ऑटोमेटिक कट हो जाएगी। और आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS प्राप्त होगा। जिसमें आपका Account बैलेंस दिया गया होगा।
Note – Mobile द्वारा बैलेंस चेक करने के लिए पहले आपको इस प्रक्रिया के तहत राजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके लिए आपको अपने मोबाइल के Message Box में Type करना REG<SPACE> Account Number और 09223488888 पर भेज देना है.और हां ये मैसेज बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही भेजना है तभी ये प्रक्रिया शुरू हो सकेगी. और आप बैलेंस को चेक करें।
SMS Mini Statement Banking
अगर आप मैसेज करके अपने अपने खाते की शेष राशि की जांच करना चाहते है तो आपको मैसेज में जाकर कैपिटल में BAL लिखना है। और – 09223766666 पर भेज देना है। इसके बाद बैंक की तरफ से आपको एक SMS प्राप्त होगा। जिसमें आपके एकाउंट की बकाया राशि दर्ज होगी।
ATM Banking
अगर आपके पास ATM कार्ड उपलब्ध है तो आप इसके द्वारा भी अपने खाते में उपस्थित शेष राशि का पाता लगा सकते है जिसके लिए आप नीचे दी गयी Steps को फॉलो कर सकते है –
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नज़दीकी ATM मशीन पर जाना होगा.
- वहां जाने के बाद आपको अपना Card मशीन में स्विप करना है.
- और फिर अपने 4 अंकों के ATM PIN को दर्ज करना होगा.
- इसके बाद Balance Inquiry के Option के ऊपर क्लिक करना है.
- जिसके बाद आपको स्क्रीन पर आपके खाते का बकाया राशि का पता चल जाएगा।
SBI USSD Code द्वारा –
भारत की सभी बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों की सहायता के लिए हाल ही में एक-एक USSD Code जारी किया गया है.जिसमें SBI का नाम भी शामिल है.जिसके जरिये कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी Code डायल करके बहुत से कामों को कर सकता है तथा अपने खाते वाकया राशि की भी जांच कर सकता है.जिसके लिए आप नीचे दिए गये Points को follow कर सकते है,जो कुछ इस प्रकार है –
- इसके लिए आपको अपने बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99*41# डायल करना होगा.
- इसके बाद Balance Inquiry वाले Option का चयन करना होगा.
- और फिर अपना UPI PIN दर्ज करना होगा.
- ऐसा करने के बाद आपकी स्क्रीन पर शेष Balance देखने को मिल जाएगा।
Online SBI Bank Balance Check App
State Bank Of india ने Online Account Check करने के काफ़ी तरीके उपलब्ध कराए है जिनके बारे में हमने ऊपर जाना। अब इन तरीकों के साथ – साथ SBI Bank Account Check Balance करने के लिए एक App भी लाँच किया है जिसे आप अपने Android Phone में डाउनलोड करके आसानी से ऑनलाइन बैंक खाता चेक कर सकते है. इतना ही नही इस App की मदद से आप अपने बैंक खाते को घर बैठे Manage कर सकते है। बाकी आप नीचे इसके बारे में Detail ने जान सकते है –
Step -1
Download Yono Lite SBI App
सबसे पहले आपको Play store से Yono Lite SBI App को अपने फ़ोन में Download करना होगा। आप चाहे तो नींचे दिए गए लिंक से क्लिक करके इस App को अपने फ़ोन में download कर सकते है।
Step-2
Yono Lite SBI App Download करने के बाद आपको इसे ओपन करना है जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे तो यहां आपको एक फॉर्म टाइप मिलेगा जहां अगर आप New User है तो नीचे new User Registration पर क्लिक करके अपना नंबर रजिस्टर कर लेना है। और अगर आपका नंबर इस पर पहले से रजिस्टर है तो आपको अपना User name और Password डालकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है। अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर And सबमिट बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
Step -3
अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बाद यहां आपको एक Log Inपेज मिलेगा जहां आपको User Name और Password डालकर लॉगिन कर लेना है।
Step – 4
अब आप login करते ही आप इस App के होमपेज पर आ जायेंगे। इसके होमपेज अपर आपको Tap to View Balance का ऑप्शन दिखाई देगा जहां आपको क्लिक कर देना है।
बस View Balance पर क्लिक करते ही यहां आपके फोन की स्क्रीन पर आपके SBI Account में बाकी Balance की जानकारी निकल कर आ जायेगी।
SBI Online Balance कैसे चेक करें? – SBI Online Net Banking Balance Check
आप नीचे दी गयी स्टेप को फॉलो करके बड़ी सरलता से Online Banking की Help से घर बैठे SBI Bank Balance चेक कर सकते है। चलिये इसके बारे में step by step जानते है –
Step – 1
सबसे पहले आपको SBI Bank की Official Website www. sbi online. com पर जाना है।
Step -2
बैंक की वेबसाइट पर आने के बाद इसके होमपेज पर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमे से आपको Personal Banking के नीचे दिए गए Login के बटन पर क्लिक करना है।
Step-3
अब यहां आपको SBI Internet Banking का User Name और Password डालना है और Capture कोड डालकर लॉगिन कर देना है।
Step -4
SBI Internet Banking Login करने के बाद आपको इसके होमपेज पर View All Balance का ऑप्शन मिलेगा जहां आपको क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही आपके सामने आपके बैंक खाते की शेष राशि से जुड़ी पूरी जानकारी निकल कर आ जायेगी।
SBI Bank Account Check से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल
आप SBI Bank Balance कैसे चेक करते है इस बात पर चार्ज निर्भर करता है जैसे कि अगर आप Internet बैंकिंग, Missed Call, किसके के द्वारा balance चेक करते है तो इस सर्विस के लिए बैंक को चार्ज देना होता है। यह चार्ज बैंक आपके बैंक खाते से काट लेती है।
जी हां अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके SMS या Missed call करके Bank Balance चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपके बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है।
SBI Internet Banking Activate करना काफ़ी आसान है इसके लिए हमने पूरी एक पोस्ट लिखी है जिसका लिंक ऊपर दिया गया है जिसे Follow करके आप बड़ी ही आसानी से SBI Internet Banking Online Activate कर सकते है।
निष्कर्ष –
आज हमारे द्वारा इस लेख के माध्यम से SBI Account Balance की जाँच करने के पांच ऐसे तरीकों के बारे में बताया गया। हम उम्मीद करते है कि ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी तथा आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। इसके अलावा आपके मन जानकारी से जुड़ा कोई भी Doubt है तो आप नीचे Comment Box में Comment करके पूछ सकते है।
GoGuidar टीम द्वारा आपके Doubts को Clear करने की पूरी कोशिश की जाएगी। क्योंकि हमारे द्वारा आपको लेख Banking बहुत सी सटीक और उपयोगी जानकारी कोशिश की जाती है. जिससे लोगों को अपने Bank से जुड़े काम को करने में काफी हद तक मदद मिलती है तथा उनके समय की भी बचत होती है।
Thanks For Reading