सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में क्या अंतर होता हैं?

|| सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में क्या अंतर है? | What is Saving Account and Current Account in Hindi | Difference between Saving Account and Current Account in Hindi | Saving Account Or Current Account Mein Antar | सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट की पूरी जानकारी ||

आप में से लगभग सभी लोगो का किसी न किसी बैंक में Account तो जरूर होगा। हर बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को Account Opening के दौरान कई तरह के Account Open करने की Service प्रदान की जाती है। लेकिन अधिकांश लोग सेविंग Account ही Open करवाते है लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी है जो बैंक में Current Account ओपन करवाते है 

लेकिन सवाल यह उठता है कि सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में क्या अंतर है? (What is the Difference Between a Savings Account And a Current Account?) यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आज आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही Knowledgeable होने वाली है क्योंकि यहां हम आपको Saving Account Or Current Account Mein Antar के बारे में बताएंगे। 

लेकिन उससे पहले चलिए सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट क्या होता है। (What is Saving Account and Current Account in Hindi) के बारे में जान लेते है. ताकि आपको सही तरीके से Difference Between Saving Account Or Current Account in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

सेविंग अकाउंट क्या होता है? (What is a Savings Account in Hindi) 

Saving Account को ही आम भाषा में बचत खाता के नाम से भी जाना जाता है। वर्तमान समय में सभी बैंको के द्वारा सेविंग अकाउंट खोलने (Saving Account Open in Hindi) की सुविधा प्रदान की जाती है और अधिकतर लोग Bank में Savings Account Opening करवाते है। यह एक ऐसा Account होता है जिसमे आप अपनी बचत के पैसे को रख सकते है और Bank से 4% तक ब्याज प्राप्त कर सकते है.

और आप Saving Account में आप एक लिमिट तक ही Transaction कर सकते हो। इस Account को केवल एक ही व्यक्ति चला सकता है। बचत खाता खुलवाने के बाद आप बैंक के द्वारा कई तरह की सेवाओं जैसे- ATM Card, Netbanking, Debit card, Credit Card or Loan आदि प्राप्त कर सकते है। आज आप किसी भी बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करवा सकते है। 

करंट अकाउंट क्या होता है? (What is Current Account in Hindi)

इससे चालू खाता (Current Account) भी कहा जाता है इस प्रकार का Bank Account अधिकतर Business करने वाले लोगो के द्वारा ही Open कराया जाता है। क्योंकि इस Account में किसी भी प्रकार के Transaction की कोई भी limit नहीं होती है यानी कि आप अपने Current Account से जितना चाहे उतना पैसों का लेनदेन कर सकते है। जहां सेविंग अकाउंट को केवल एक व्यक्ति चला सकता है, 

वही करंट अकाउंट से एक से अधिक व्यक्ति मिलकर चला सकते है। और सबसे बड़ी बात यह है कि Current Account (चालू खाता) में जमा राशि पर Bank के द्वारा किसी भी प्रकार का ब्याज प्रदान नहीं किया जाता है साथ ही साथ इसमें मंथली सेविंग अकाउंट से अधिक पैसे रखने पड़ते है, जिसकी वजह से चालू खाता Manage करना थोड़ा मुश्किल होता है।

Saving Account और Current Account में क्या अंतर है? (Difference between Saving Account and Current Account in Hindi) 

ऊपर हमने सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट क्या है? के बारे में बताया है लेकिन आपके मन में यह प्रश्न जरूर होगा कि Savings Account और Current Account में क्या अंतर होता है तो यह जानने के लिए आप नीचे बताए जाने वाले points को ध्यानपूर्वक पढ़िए।

  • सेविंग अकाउंट को कोई भी व्यक्ति आसानी से करवा सकता है लेकिन Current account केवल वही लोग खुलवा सकते हैं जो किसी प्रकार का व्यापार कर रहे हो.
  • जहां बैंकों के द्वारा Savings account पर एक निर्धारित अमाउंट तक ही लेनदेन की सुविधा प्रदान की जाती है वही चालू खाता पर ट्रांजैक्शन की कोई Fix limit नहीं होती है।
  • अगर आप खुद का कोई बिजनेस कर रहे हैं तो आपके लिए Current account उपयोगी साबित हो सकता है परंतु अगर आप नौकरी करते हैं तो बचत खाता आपके लिए बेहतर विकल्प है।
  • सेविंग अकाउंट पर हर बैंक के द्वारा 3% से लेकर 4% तक Interest प्रदान किया जाता है वही करंट अकाउंट पर बैंकों के द्वारा कोई भी ब्याज नहीं दिया जाता है.
  • आवश्यकता पड़ने पर आप Savings account से केवल इतना ही पैसा निकाल सकते है, जितना आपके अकाउंट में है लेकिन चालू खाता में आप अपने अकाउंट में जमा राशि से अधिक पैसा निकाल सकते हैं।
  • सेविंग अकाउंट होल्डर को Bank द्वारा सभी सेवाओं का लाभ तुरंत प्रदान नहीं किया जाता बल्कि करंट अकाउंट वाले लोगों को सारी Services तुरंत प्रदान कर दी जाती है।

सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में से कौन सा बेस्ट है?

अगर आप एक साधारण व्यक्ति है अथवा किसी प्रकार की नौकरी करते हैं तो बचत खाता (Saving Account) आपके लिए बेस्ट है क्योंकि इसे खुलवा कर आप अपने महीने की Income की बचत करके उससे अच्छा ब्याज प्राप्त कर सकते है। लेकिन आप केवल एक निर्धारित Limite तक ही अपने अकाउंट से Transactions कर सकते हो। 

परंतु अगर आप एक व्यापारी है अथवा आप खुद का कोई Business कर रहे है तो चालू खाता (Current Account) आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है क्योंकि करंट अकाउंट में आपको बिना किसी limit के लेनदेन कर सकते है। परंतु Saving Account की तरह आप इसमें जमा राशि पर कोई Interest प्राप्त नहीं कर सकते है। 

Saving Account Or Current Account Related FAQs

Saving Account कौन ओपन करवा सकता है?

कोई भी व्यक्ति जो अपने पैसों की बजट करना चाहता है आसानी से किसी भी बैंक अकाउंट में Saving Account Open करवा सकते है।

Current Account कौन खुलवा सकता है?

जो लोग व्यापारी है अथवा किसी प्रकार का बिजनेस करते है जिसमे अधिक लेन देन करना पड़ता है वह Current Account खुलवा सकते है।

क्या Current Account पर बैंको के द्वारा ब्याज दिया जाता है?

जी नहीं, Current Account पर किसी भी बैंक के द्वारा किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं दिया जाता है। 

सेविंग अकाउंट पर कितना इंटरेस्ट मिलता है? 

भारत में मौजूद सभी बैंको के द्वारा सेविंग अकाउंट पर 3-4% तक ब्याज प्रदान किया जाता है। आप भी अपना सेविंग अकाउंट ओपन करके जमा राशि पर ब्याज प्राप्त कर सकते हो।

मैं एक बिजनेस करता हूं, कौन सा Account मेरे लिए सही रहेगा?

अगर आप किसी प्रकार का बिजनेस करते हैं तो आपके लिए करंट अकाउंट बिल्कुल सही रहेगा क्योंकि इसमें लेनदेन की कोई सीमा नहीं होती है।

सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट दोनों में से किस अकाउंट में अधिक पैसे रखना जरूरी है?

अगर आपका सेविंग अकाउंट है तो आपको अपने सेविंग अकाउंट में अधिक पैसे रखने की आवश्यकता नहीं है लेकिन अगर आपने करंट अकाउंट ओपन कर आया है तो आपके अकाउंट में अधिक पैसे होने चाहिए।

निष्कर्ष

जब भी हम बैंक में अकाउंट ओपन कराने जाते हैं तब Savings Account Or Current Account in Hindi के बारे में हमें सुनने को मिलता है लेकिन बहुत ही कम लोग हैं जो सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट क्या है या इन दोनों में क्या अंतर है? के बारे में जानते हैं इसलिए हमने अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी के साथ सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट की पूरी जानकारी जैसे सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में क्या अंतर है? (What is the difference between a Savings Account and a Current Account?) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा ऐसे ही मजेदार जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहे।

Leave a Comment