Railway GK Question Related FAQ In Hindi: जब भी किसी प्रतियोगिता परीक्षा की बात करते है तो उसमें रेलवे से जुड़े प्रश्न उत्तर का जिक्र जरूर होता है। इसलिए आज हम अपने इस आर्टिकल में Railway GK Question In Hindi को लेकर आये है। जो आपके RRB NTPC, JE, Group D जैसे एग्जाम की तैयारी के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते है।
तो दोस्तो अगर आप किसी भी कंपटीशन परीक्षा की तैयारी के लिए रेलवे सामान्य ज्ञान की तलाश कर रहे हैं। तो हमारा आज का यह लेख आपके लिए काफी Useful साबित हो सकता है। नीचे Railway GK Question In Hindi | रेलवे सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर | Railway Question को आप जरूर पढ़ें –
Table of Contents
Railway GK Question In Hindi
रेलवे से जुड़े जीके प्रश्न उत्तर हर कम्पटीशन परीक्षा में पूछे जाते है इसलिए आज हमने नीचे railway important questions को साझा किया है अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो यह आपको जरूर पढ़ने चाहिए। यह आपको तैयारी के लिए काफी मददगार साबित हो सकते है.
भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ?
(A) 1953
(B) 1853
(C) 1895
(D) 1858
उत्तर -(B) 1853
भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
(A) 1950
(B) 1898
(C) 1955
(D) 1960
उत्तर -(A) 1950
भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेल कौन सी है?
(A) राजधानी एक्सप्रेस
(B) शताब्दी एक्सप्रेस
(C) विवेक एक्सप्रेस
(D) समझौता एक्सप्रेस
उत्तर- (C) विवेक एक्सप्रेस
भारत में सबसे तेज़ चलनेवाली गाड़ी कौन सी है?
(A) शताब्दी एक्सप्रेस
(B) विवेक एक्सप्रेस
(C) थार एक्सप्रेस
(D) लाइफ लाईन एक्सप्रेस
उत्तर -(A) शताब्दी एक्सप्रेस
रेल इन्जिन के आविष्कारक कौन हैं?
(A) जॉर्ज ऑरेवल
(B) अब्दुल गफ्फार खान
(C) जॉर्ज स्टीफेंसन
(D) अन्य
उत्तर -(C) जॉर्ज स्टीफेंसन
रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गयी ?
(A) 1915
(B) 1903
(C) 1899
(D) 1905
उत्तर-(D) 1905
भारत की प्रथम रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गयी?
(A) 44 किमी
(B) 34 किमी
(C) 24 किमी
(D) 36 किमी
उत्तर -(B) 34 किमी
भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई?
(A) कोलकाता
(B) गोरखपुर
(C) दिल्ली
(D) मुंबई
उत्तर -(A) कोलकाता
सबसे लंबी रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है?
(A) इलाहाबाद में
(B) हाजीपुर में
(C) चेन्नई में
(D) गोरखपुर में
उत्तर -(D) गोरखपुर में
भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है?
(A) मेघालय
(B) तेलंगाना
(C) ओडिशा
(D) अन्य
उत्तर -(A) मेघालय
स्वतन्त्र भारत का पहला रेल बजट किन्होंने प्रस्तुत किया था?
(A) जॉर्ज स्टीफेंसन
(B) अब्दुल रहीम
(C) जॉन मथाई
(D) अन्य
उत्तर -(C) जॉन मथाई
भारतीय रेल का स्लोगन क्या है?
(A) राष्ट्र की जीवन रेखा
(B) राष्ट्र की कार्रवाई सड़क
(C) राष्ट् सेवा की रोड
(D) अन्य
उत्तर-(A) राष्ट्र की जीवन रेखा
भारतीय रेलवे का रेल लाइन की लम्बाई की दृष्टि से विश्व में कौनसा स्थान है?
(A) तीसरा
(B) छटा
(C) चौथा
(D) सातवाँ
उत्तर -(C) चौथा
भारत में रेल लाइन बिछाने का श्रेय किसे प्राप्त है?
(A) जॉन मथाई
(B) लार्ड डलहौजी
(C) जॉर्ज स्टीफेंसन
(D) अन्य
उत्तर -(B) लार्ड डलहौजी
भारत में सबसे पहली ट्रेन कहाँ चली थी?
(A) मुम्बई
(B) दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) जयपुर
उत्तर-(A) मुम्बई
भारत में सबसे पहली ट्रेन कब चली थी?
(A) 19 अप्रैल, 1854 को
(B) 16 अप्रैल, 1853 को
(C) 16 अप्रैल, 1859 को
(D) 26 अप्रैल, 1856 को
उत्तर-(C) 16 अप्रैल, 1859 को
रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया?
(A) 1899 में
(B) 1997 में
(C) 1924 में
(D) 1935 में
उत्तर- (C) 1924 में
भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है?
(A) परिवहन उपकरण
(B) भारतीय रेल
(C) पर्यटक उपकरण
(D) वित्तीय उपकरण
उत्तर-(B) भारतीय रेल
भारतीय रेल नेटवर्क का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(A) आठवाँ
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
उत्तर- (D) चौथा
भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में कौन-सा स्थान है?
(A) आठवाँ
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) अन्य
उत्तर-(B) दूसरा
विश्व में प्रथम रेल कब चली?
(A) 1815
(B) 1825
(C) 1835
(D) 1855
उत्तरा-(B) 1825
भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
उत्तर- (A) उत्तर प्रदेश
पूर्व सेंट्रल रेलवे जोन का मुख्यालय है?
(A) हाजीपुर में
(B) गया में
(C) राँची में
(D) पटना में
उत्तर-(A) हाजीपुर में
अब तक काम में आने वाला विश्व का सबसे पुराण भाप इंजन कौन-सा है?
(A) फेयरी क्वीन
(B) अन्तिम सितारा
(C) ओरिएण्ट एक्सप्रेस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A) फेयरी क्वीन
निम्नलिखित में से कौन-सी रेलगाड़ी देश के सबसे लम्बे रेलमार्ग पर चलती है ?
(A) जम्मू-कन्याकुमारी एक्सप्रेस
(B) कर्नाटक एक्सप्रेस
(C) गोरखपुर-कोच्चि एक्सप्रेस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A) जम्मू-कन्याकुमारी एक्सप्रेस
निम्नलिखित में से कौन-सी जगह रेल सामग्री नहीं बनायी जाती है?
(A) वाराणसी
(B) मुम्बई
(C) चेन्नई
(D) कपूरथला
उत्तर-(B) मुम्बई
निम्नलिखित में से कहाँ रेलवे मुख्यालय नहीं है?
(A) हुबली
(B) अहमदाबाद
(C) बिलासपुर
(D) हाजीपुर
उत्तर-(B) अहमदाबाद
पूर्व रेलवे के बँटवारे के पश्चात् हाजीपुर के आंचलिक कार्यालय का नाम क्या हुआ?
(A) पूर्व-उत्तर रेलवे
(B) पूर्वी-सीमान्त रेलवे
(C) पूर्व-पश्चिम रेलवे
(D) पूर्व-मध्य रेलवे
उत्तर-(D) पूर्व-मध्य रेलवे
वृन्दावन एक्सप्रेस किसके बीच चलती है?
(A) बंगलौर और मैसूर
(B) चेन्नई और मैसूर
(C) चेन्नई और बंगलौर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C) चेन्नई और बंगलौर
पहिए और एक्सिल बनाने वाली रेलवे यूनिट कहाँ अवस्थित है?
(A) बंगलौर
(B) कानपुर
(C) चित्तरंजन
(D) चेन्नई
उत्तर -(A) बंगलौर
भारत में प्रथम विद्युत् ट्रेन कब चली?
(A) 1925 ई.
(B) 1926
(C) 1927 ई.
(D) 1828 ई.
उत्तर-(A) 1925 ई.
रेलवे का जोन मुख्यालय हाजीपुर स्थित है?
(A) छत्तीसगढ़ में
(B) बिहार में
(C) झारखण्ड में
(D) उत्तर प्रदेश में
उत्तर -(B) बिहार में
पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में रेलमार्ग नहीं है?
(A) नगालैंड
(B) मेघालय
(C) मिजोरम
(D) मणिपुर
उत्तर -(B) मेघालय
भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसके शासन काल में बिछाई गई?
(A) लॉर्ड केनिंग
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड बैंटिक
उत्तर -(C) लॉर्ड डलहौजी
भारत में सर्वप्रथम रेल किन स्टेशनों के मध्य चली?
(A) मुम्बई – दिल्ली
(B) दिल्ली – थाणे
(C) मुम्बई – पुणे
(D) मुम्बई – थाणे
उत्तर -(D) मुम्बई – थाणे
9 नवंबर 2017 को भारत और बांग्लादेश के मध्य कौन-सी नई ट्रेन की सेवा शुरुआत हुआ?
(A) बांग्लादेश एक्सप्रेस
(B) बंधन एक्सप्रेस
(C) गतिमान एक्सप्रेस
(D) महाराजा एक्सप्रेस
उत्तर-(B) बंधन एक्सप्रेस
पूर्व रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?
(A) गोरखपुर
(B) हाजीपुर
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई
उत्तर -(C) कोलकाता
भारतीय रेलवे कितने जोनों में विभाजित है?
(A) 12
(B) 17
(C) 13
(D) 18
उत्तर -(B) 17
पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) हाजीपुर
(B) कोलकाता
(C) बिलासपुर
(D) जबलपुर
उत्तर -(A) हाजीपुर
वह कौन सा घर है जहाँ अध्यक्ष उस घर का सदस्य नहीं है?
(A) लोकसभा
(B) विधान परिषद
(C) राज्य सभा
(D) विधान सभा
उत्तर -(C) राज्य सभा
रेल दुर्घटना के कारण इस्तीफा देने वाले प्रथम रेल मंत्री थे?
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) जॉन मथाई
(C) आसफ अली
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर -(A) लाल बहादुर शास्त्री
देश मे किस रेलवे जोन की लम्बाई सबसे कम है?
(A) पश्चिमी मध्य रेलवे
(B) उत्तरी मध्य रेलवे
(C) पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे
(D) पूर्व मध्य रेलवे
उत्तर -(C) पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे
रेल कोच कारखाना कहाँ स्थित है?
(A) पटियाला
(B) पैराम्बुर
(C) चितरंजन
(D) कपूरथला
उत्तर-(D) कपूरथला
मध्य रेलवे जोन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) मुंबई चर्चगेट
(B) मुंबई विटी
(C) मुंबई शिवजी टर्मिनल
(D) मुंबई अँधेरी
उत्तर -(B) मुंबई विटी
रेल में आमदनी का बड़ा जरिया है?
(A) पैसेंजर भाड़ा
(B) आरक्षित भाड़ा
(C) माल भाड़ा
(D) अन्य
उत्तर -(C) माल भाड़ा
भारत मे प्रथम विधुत से चलने वाली ट्रैन किस वर्ष चली?
(A) 3 फरवरी 1929
(B) 3 फरवरी 1928
(C) 3 फरवरी 1925
(D) 3 फरवरी 1930
उत्तर -(C) 3 फरवरी 1925
रेलवे के लिए व्हील्स और एक्सेल का उत्पादन किया जाता है?
(A) बेंगलुरु
(B) देहरादून
(C) भोपाल
(D) रांची
उत्तर -(A) बेंगलुरु
रेलवे के किस जोन को ‘ब्लूचिप’ कहा जाता है?
(A) दक्षिण पूर्व मध्ये रेलवे
(B) दक्षिण मध्य रेलवे
(C) दक्षिण पूर्व रेलवे
(D) दक्षिण पश्चिम रेलवे
उत्तर -(C) दक्षिण पूर्व रेलवे
भारत में मेट्रो रेल सेवा कब से शुरू हुई?
(A) वर्ष 1984
(B) वर्ष 1988
(C) वर्ष 1999
(D) वर्ष 1991
उत्तर -(A) वर्ष 1984
रेल कर्मचारी बिमा योजना किस वर्ष शुरू हुई?
(A) वर्ष 1980
(B) वर्ष 1988
(C) वर्ष 1977
(D) वर्ष 1978
उत्तर -(C) वर्ष 1977
विश्व का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है?
(A) लिवरपूल
(B) स्टॉकटन
(C) डार्लिंगटन
(D) अन्य
उत्तर -(A) लिवरपूल
देश का सबसे लम्बा रेलवे बोगदा परिपंजाल कितना किलोमीटर लम्बा है?
(A) 11.26 किलोमीटर
(B) 8.6 किलोमीटर
(C) 9.02 किलोमीटर
(D) 5.1 किलोमीटर
उत्तर -(A) 11.26 किलोमीटर
रेलवे का पहला प्लेटफार्म टिकट कहा जारी हुआ था?
(A) दिल्ली
(B) लाहौर
(C) कोलकत्ता
(D) कराची
उत्तर -(B) लाहौर
रेलवे का पितामह किसे कहते है?
(A) रूडाल्फ डीजल
(B) रिचर्ड ट्रवेथिक
(C) जॉर्ज स्टीफ़ेन्स
(D) अन्य
उत्तर -(C) जॉर्ज स्टीफ़ेन्स
विश्व का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है?
(A) लिवरपूल
(B) स्टॉकटन
(C) डार्लिंगटन
(D) अन्य
उत्तर -(A) लिवरपूल
भारतीय रेल का आयोजन कितने क्षेत्र में हुआ है?
(A) 15
(B) 14
(C) 16
(D) 17
उत्तर -(D) 17
भारत के सबसे उत्तर में कौन सा रेलवे स्टेशन है?
(A) गुवाहाट
(B) अमृतसर
(C) मद्रास
(D) जम्मूतवी
उत्तर -(D) जम्मूतवी
पहली भारतीय रेलवे लाइन ब्रिटिश द्वारा कहाँ से कहाँ बिछाई गई?
(A) बॉम्बे से ठाणे तक
(B) कलकत्ता से इलाहाबाद तक
(C) बॉम्बे से मद्रास तक
(D) दिल्ली से बॉम्बे तक
उत्तर -(A) बॉम्बे से ठाणे तक
भारत के सबसे उत्तर में कौन सा रेलवे स्टेशन है ?
(A) गुवाहाट
(B) अमृतसर
(C) मद्रास
(D) जम्मूतवी
उत्तर -(D) जम्मूतवी
भारत में पहली ट्रेन मुंबई से ठाणे चली उस ट्रेन का नाम क्या था?
(A) डेक्कन क्वीन
(B) फ्यूरी क्वीन
(C) ब्लैक ब्यूटी
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर -(C) ब्लैक ब्यूटी
ये भी पढ़ें –
- Physics GK In Hindi: भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
- Biology Gk Question In Hindi: जीवविज्ञान से जुड़े प्रश्न – उत्तर
निष्कर्ष
हर कम्पटीशन परीक्षा में सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न उत्तर जरूर पूछे जाते है. इसलिए आज हमने अपने इस आर्टिकल में आपके साथ Railway GK Question In Hindi | रेलवे सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर | Railway Question को शेयर किया है. ताकि आप इन प्रश्नो की मदद से एग्जाम में आने वाले रेलवे प्रश्नो पर अपनी अच्छी पकड़ बना सकें।