PhotoScape Application क्या है? इसका उपयोग कैसे करें?

अगर आप अपनी Website या अपने ब्लॉग के लिए Photo Edit करने के लिए किसी अच्छे Application को ढूढ़ रहे है तो समझो आपकी सर्च पूरी हो गयी है क्योंकि आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको एक Photo Edit Karne wale Application के बारे में जानकारी देगे और साथ ही ये भी बतायेगे कि यह Application बाकि Photo Edit Application से किस प्रकार बेहतर है। अगर आप इस इसके बारे में सभी जानकारी लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

हमारे आर्टिकल में बताये जा रहे इस Best Photo Editing Application का नाम PhotoScape है और आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको इस Application के कुछ बहुत ही बेहतरीन features के बारे में बतायेगे जो आपको अन्य किसी फ्री Application सॉफ्टवेर में नही मिलते है। यह Application blogging करने वाले Users को ध्यान में रखते हुए Develop किया गया है क्योंकि इस PhotoScape App का User इंटरफ़ेस भी काफी अच्छा है। अगर आप इस App को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गये लिंक से इस App को डाउनलोड कर सकते है।

PhotoScape Application क्या है? । What is PhotoScape Application?

यह एक कोरियन कंपनी का Photo Editing Application है जिसको MOOII Tech ने Develop किया है। PhotoScape App अपने Users को Photo Edit करने के लिए कई तरह के Feature देता है जो बाकि Photo Editing Application में आपको खरीदने पड़ते है। अगर आप एक ब्लॉगर है और आपको अपने ब्लॉग के लिए Photos को Edit करना पड़ता है तो आप इस App से अपने वो सभी काम बहुत ही कम समय में और बिना पैसे खर्च किये हुए कर सकते है।

सबसे पहले इस App को 28 May 2008 को लांच किया गया था और इसके बाद इसमें लगभग 19 भाषाओ का सपोर्ट दिया गया था लेकिन आज के समय में यह App Windows, Linux, Mac ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Available है और साथ ही 37 से अधिक भाषाओ को सपोर्ट करता है। PhotoScape का साइज़ 356 MB का है। इस App की मदद से आप किसी भी Photo को 20 Kb तक की Photo को बना सकते है। इस App की ऐसी कई विशेषताएं है जिनके बारे में नीचे बताया जा रहा है।

PhotoScape App की विशेषताएं । Features of PhotoScape Application

अगर आप इस PhotoScape App के Features के बारे में और जानना चाहते है तो आप नीचे दी जा रही जानकारी को पढ़कर इस App के Feature के बारे में जान सकते है।

Editor Option

इस आप्शन में आपको अपने ब्लॉग के लिए Photo को Edit कर सकते है। PhotoScape App के इस Feature में आपको Photo को Edit करने के कई आप्शन मिलते है जिससे आप अपने Photo को अपनी जरूरत के अनुसार Edit कर सकते है।

Batch Editor Option

यह आप्शन उन Users के लिए है जो अपने Photo को अधिक कस्टमाइज करना चाहते है जैसे photos में  कलर को change करना या फिर कई Photo को एक साथ रिडिजाइन करना आदि काम आप इस आप्शन में कर सकते है।

Page Option

PhotoScape App के इस आप्शन में आप photos का एक पेज बना सकते है, जैसे कि कभी कभी आपको कई सारे photos को एक साथ एक ही पेज पर लगाना होता है। इस आप्शन में आप यह काम बहुत ही आसानी से कर सकते है।

Combine Option

यह उन सभी User के लिए काफी काम का Feature है जो Photo को Edit करते है। इस Feature की मदद से आप अपने Photo के बैकग्राउंड को किसी भी तरह से बदल सकते है और कस्टमाइज भी कर करते है। इसके अलावा इस App में आपको बहुत से प्री बैकग्राउंड भी मिलते है जिनको आप अपने photos में यूज़ कर सकते है।

Animated GIF Option

यह Feature आपको बाकि Apps में बहुत ही कम मिलता है। इस Feature की मदद से आप अपने photos को GIF इमेज में बदल सकते है और अपने ब्लॉग या फिर कही भी आप इनका इस्तेमाल कर सकते है।

Screen Capture Option

यह आप्शन उन Users के लिए काफी महत्वपूर्ण Feature है जो अपने कंप्यूटर पर स्क्रीनशॉट लेते है। इस Feature की मदद से आप अपने कंप्यूटर की स्क्रीन का कभी भी और किसी भी विंडो या ब्राउज़र पर स्क्रीनशॉट ले सकते है और साथ ही उसको तुरन्त Edit भी कर सकते है।

Color Picker Option

यह Feature ऐसे Users के लिए है जो अपने कोडिंग करते है या फिर एक्सट्रीम लेवल की Photo Editing करते है। इस Feature की मदद से आप किसी भी कलर का कोड पता कर सकते है और उसका इस्तेमाल किसी भी Photo में रंग भरने के लिए कर सकते है।

RAW File Converter Option

अगर आप blogging करते है तो आप RAW Files के बारे में जरुर जानते होगे ब्लॉग पर xml फॉर्मेट में फाइल्स को अपलोड करना पड़ता है। इसलिए उनको अपने ब्लॉग पर किसी भी file को अपलोड करने से पहले उसको कन्वर्ट करना पड़ता है जिसके लिए इस RAW File Converter का इस्तेमाल किया जाता है।

इसके अलावा आप इस PhotoScape App की मदद से किसी भी इमेज का साइज़ 50 Kb का कर सकते है। आपको अपनी Website पर हमेशा कम साइज़ वाले photos को अपलोड करना चाहिए जिससे कि वह जल्दी से लोड हो सके और आपकी साईट पर विजिट करने वाले User को साईट स्लो की समस्या ना हो।

PhotoScape Application FAQ

PhotoScape Application का उपयोग क्या होता है?

PhotoScape Application फोटोनक रंग, काटने, आकर बदलने और एनीमेशन आदि के लिए किया जाता है।

क्या PhotoScape Application डाउनलोड करके सुरक्षित है?

जी हा, इसे डाउनलोड करना सेफ है। लेकिंन फिर भी इस ऐप का विज्ञापन करने वाले किसी भी प्रायोजक विज्ञापन से सावधान रहें।

क्या PhotoScape Application Free है?

जी हाँ, PhotoScape Application बिल्कुल फ्री है।

क्या PhotoScape Application अभी उपलब्ध है?

जी हाँ, PhotoScape Application अभी भी उपलब्ध है।

आज के अपने इस आर्टिकल में हमने आपको PhotoScape App के बारे में वो सभी जरुरी बातें बताई है जिसकी मदद से आप अपने लिए बेहतर तरीके से photos को Edit कर सकते है और अपनी Website और ब्लॉग को और भी बेहतर बना सकते है।

Leave a Comment