|| NEFT Kya hai in Hindi | NEFT Kaise Kaam karta hai? | NEFT Se Fund Kaise Transfer Kare? | एनईएफटी का पूरा नाम क्या है? | NEFT Se Fund Kaise Transfer Kare? | NEFT ke Fayde | NEFT Full Form in Hindi ||
जब से Online Banking या Internet Banking को शुरू किया गया है तभी से लोग बैंक में जाए बिना बैंक संबंधित सभी कामों को घर बैठे कर रहे है। जिससे न सिर्फ लोगो के समय की बचत होती है बल्कि वह घर बैठे किसी भी प्रकार का लेनदेन आसानी से कर सकते है। किसी भी तरह के Online Fund Transfer के लिए NEFT, RTGS और IMPS तीन तरीको से किया जाता है।
आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन्होंने NEFT से Fund Transfer किया होगा। यह एक ऐसी सर्विस है जिसके माध्यम से आप Online Fund Transfer or Received कर सकते हो। परंतु अभी भी कई ऐसे लोग है जो जब NEFT का नाम सुनते है उनके मन में कई तरह के सवाल जैसे- NEFT Kya Hai? Kaise Kaam karta Hai? NEFT Se Fund Kaise Transfer Kare? आदि आते है।
अगर आप भी इन सवालों के जवाब खोज रहे हैं तो आप सभी के लिए हमारा यह आर्टिकल बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है क्योंकि आज हम आपको यहां What is NEFT in Hindi or NEFT Full Form in Hindi के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने वाले है।
NEFT क्या है? (NEFT Kya Hai in Hindi)
NEFT एक ऐसी ऑनलाइन सर्विस है जिसके माध्यम से कोई भी Account Holder किसी भी Bank Account में पूरी सुरक्षा से पैसे भेज सकता है और प्राप्त कर सकता है। इस इस प्रणाली को वर्ष 2005 में Institute For Development And Research Banking Technology (IDRBT) के द्वारा की गयी थी जिसे Maintain करने का कार्य आरबीआई यानी Reserve Bank of India के द्वारा संचालित किया गया है।
वर्तमान समय में भारत में जितने भी बैंक मौजूद है, वह सभी अपने Customers को एनईएफटी फंड ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करते हैं। RBI के द्वारा NEFT (NEFT Full Form in Hindi) को batch-wise format में चलाया जाता है, जिससे कि भारत के किसी भी बैंक ब्रांच Enabled Banks में individual basis में आसानी से पैसा भेजा जा सकता है। NEFT प्रणाली के द्वारा केवल सप्ताह के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे के समय में ही Fund को Transfer किया जा सकता है।
और अगर इन निर्धारित दिनों के दौरान सार्वजनिक छुट्टी होती है तो भी एनईएफटी से पैसे ट्रांसफर नहीं किए जा सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि NEFT से Fund Transfer करने हेतु Bank का IFSC Code के साथ Bank Account Number, Bank Branch, Account Holder Name आदि को जानकारी होना बेहद जरूरी होता है। बिना इसके आप NEFT से Fund Transfer नहीं कर सकते हैं।
NEFT का पूरा नाम क्या है? (NEFT Full Form in Hindi)
एनईएफटी वर्तमान समय में ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने का सबसे सुरक्षित तरीका है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने अकाउंट से दूसरे अकाउंट में फंड ट्रांसफर करने के साथ-साथ उसे अपने अकाउंट में प्राप्त कर सकता है। एनईएफटी का पूरा नाम National Electronics Fund Transfer होता है और इससे हिंदी में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अन्तरण भी कहा जाता है।
NEFT से फंड कैसे ट्रांसफर करें? (NEFT Se Fund Kaise Transfer Kare?)
अगर आप NEFT के द्वारा एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है परंतु आप NEFT Se Fund Kaise Transfer Kare? के विषय में जानकारी नहीं है तो आप नीचे उपलब्ध स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
- एनईएफटी से पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक की इंटरनेट बैंकिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- और अपना यूजर नेम तथा पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है।।
- इसके पश्चात आपके सामने इंटरनेट बैंकिंग की अधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन आ जाएगा वहां आपको Fund transfer के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आप अपने सामने कई सारे ऑप्शन देख पाएंगे आपको NEFT के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आप जिस व्यक्ति को फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे ऐड करने के लिए Add Beneficiary पर क्लिक कर दे।
- Beneficiary को ऐड करने के लिए आपको उसका Name, Account Number और IFSC कोड Type करना है।
- उसके पश्चात आपके द्वारा एंटर की गई सभी डिटेल्स Verify होगी और अगर सभी जानकारी सही है तो Confirm पर और फिर Process बटन पर क्लिक कर दे।
- Process बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का एक ओटीपी प्राप्त होगा।
- जिसे निर्धारित बॉक्स में दर्ज करने के पश्चात Beneficiary एड हो जाएगा, अब आप आसानी से NEFT से फंड ट्रांसफर कर सकते हो।
NEFT के लाभ (Benefits of NEFT in Hindi)
अब आप सोच रहे होंगे कि NEFT का उपयोग करने के क्या फायदे है तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते है-
- NEFT के द्वारा कोई भी Firm, Individual, Corporation आदि आसानी से Fund Transfer कर सकते हैं।
- आपको किसी भी प्रकार के फंड को ट्रांसफर करने और Received करने के लिए बैंक ब्रांच में जाने की आवश्यकता नहीं होती और ना ही किसी प्रकार के Paperwork करने की जरूरत पड़ती है।
- अन्य Banking Service की तुलना में एनईएफटी से पैसे ट्रांसफर करने की fees बहुत ही कम होती है।
- अगर आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से एनईएफटी का use करके फंड ट्रांसफर करते है तो यह पूरी तरह से सुरक्षित रहता है।
- एनईएफटी का संचालन RBI bank के द्वारा किया जाता है जिसकी वजह से यह पूरी तरह से Safe और Secure है।
- इसके इस्तेमाल से आप 1 घंटे के अंदर एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में Money transfer कर सकते हैं।
- अगर किसी कारण बस आपका Transaction complete नहीं होता है तो ऐसे में आपका पैसा वापस आपके Bank Account में भेज दिया जाता है।
NEFT Related FAQs
एनईएफटी के माध्यम से किसी भी प्रकार का फंड ट्रांसफर करने में केवल आधे घंटे से 1 घंटे का समय लगता है लेकिन रिसीवर के अकाउंट में यह 2 दिनों के अंदर क्रेडिट हो जाते हैं।
जी नहीं बैंक के आईएफएससी कोड के बिना आप एनईएफटी से पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते क्योंकि एनईएफटी के माध्यम से फंड ट्रांसफर करने के लिए एप सी कोड का होना बहुत ही जरूरी है इससे सामने वाले व्यक्ति के अकाउंट की पहचान की जाती है।
जी नहीं भारत के सभी बैंकों के द्वारा एनईएफटी की सुविधा प्रदान नहीं की जाती है कुछ चुनिंदा बैंक की है जो अपने ग्राहकों को यह सेवा प्रदान करते हैं।
NEFT के द्वारा कोई भी Firm, Individual, Corporation आदि आसानी से Fund Transfer कर सकते हैं।
एनईएफटी का पूरा नाम National Electronics Fund Transfer होता है और इससे हिंदी में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अन्तरण भी कहा जाता है।
निष्कर्ष
आज हमने आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से NEFT Kya hai? Kaise Kaam karta hai? NEFT Se Fund Kaise Transfer Kare? के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। अगर अभी भी आपके मन में एनईएफटी से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके अपने प्रश्न से पूछ सकते है और अगर भविष्य में आप बैंकिंग से जुड़ी ऐसे ही मजेदार जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें और अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल भी ना भूलें.