टॉप 10 बैंकों के मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड करे?

|| टॉप 10 बैंकों के मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड करे? | Mobile Banking or Internet Banking | Mobile Banking App | iMobile Pay by ICICI Bank | Allahabad Bank emPower App ||

Mobile Banking Apps:- भारत में आज कई सारे बैंक सरकारी और प्राइवेट बैंक है जो अपने सभी उपभोक्ताओं को तरह तरह की बैंकिंग सेवाएं (टॉप 10 बैंकों के मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड करे?) प्रदान करते है, इन सुविधाओ को और आसानी से लोगो तक पहुंचने के लिए बैंको के द्वारा Mobile Banking or Internet Banking की सेवा प्रदान की जाती है, जिन्हे कोई भी Bank Account Opening के दौरान प्राप्त कर सकता है। 

यह सेवाए न सिर्फ बैंकिंग को आसान बनाती है बल्कि Banking की सभी सेवाओ को इस्तेमाल करने की आजादी भी प्रदान करता है। Internet or mobile banking के द्वारा आज हम आसानी से अपने अकाउंट को मैनेज करने के साथ-साथ Bank Account से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

आज हम आपके लिए इस पोस्ट में टॉप 10 बैंकों की मोबाइल बैंकिंग ऐप्स के बारे में बताने जा रहे है जिनके माध्यम से आप अपने बैंक अकाउंट को घर बैठे ऑनलाइन मैनेज कर सकते है। तो चलिए अब टॉप 10 बैंकों के मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड करे? (Top 10 Mobile Banking Apps) के बारे में जानते है-

टॉप 10 बैंकों के मोबाइल बैंकिंग ऐप्स डाउनलोड करें?

टॉप 10 बैंकों के मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड करे

आज के इस मॉर्डन योग में आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके आसानी से अपने Bank Account को भी आसानी से Manage किया जा सकता है। भारत के हर बैंक के द्वारा अपनी सेवाओं को और भी सुविधाजनक बनने के लिए अपने Mobile Banking App को लांच किया गया है, 

जिनके माध्यम से आप आसानी से घर बैठे अपने बैंक अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं तो आइए बिना देरी किए हुए भारत के टॉप टेन मोबाइल बैंकिंग एप के बारे में जानते है, जो कुछ इस प्रकार से है-

SBI Yono App 

टॉप 10 बैंकों के मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड करे

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भारत के सबसे प्रसिद्ध बैंको में से एक है। जो अपनी बेहतरीन banking Services के लिए जाना जाता है। SBI के द्वारा अपने customers के लिए Banking Service को और भी सुविधाजनक बनने के लिए 13 मार्च 2014 को SBI Yono App लांच किया गया है। इस मोबाइल एप के द्वारा State Bank of India के खाताधारक के लिए सभी प्रकार की बैंकिग सेवाएं जैसे- Funds Transfer, Balance Enquiry, Bill Payment, Inter-Bank Transfer (RTGS / NEFT /IMPS),

Credit Card (VISA) Transfer आदि का लाभ उठा सकता है। यह एक Free Banking App है, जिससे आप Free में डाउनलोड कर सकते है यह एप हर तरह के डिवाइस में Support करता है। आप चाहे तो इससे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड करे?

iMobile Pay by ICICI Bank

इस mobile App को साल 2011 में ICICI Bank के द्वारा रिलीज किया गया है ताकि ICICI Bank के ग्राहकों को सभी Banking Services को आसानी से प्रदान किया जा सके। यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है जिसके माध्यम से आप बड़ी आसानी से ICICI Bank के द्वारा प्रदान की जाने वाले 170 banking services का लाभ अपने स्मार्टफोन पर ले सकते है। और साथ ही अपने Account को मैनेज भी कर सकते है। अगर आपका अकाउंट ICICI Bank में है तो आप 

iMobile Pay by ICICI Bank App को बिल्कुल फ्री में Play Store पर जा download कर सकते है। इस App को बेहतरीन Performance or Features के कारण आज इसे 4.4 Star की हाई रेटिंग भी मिली हुई है। और आप चाहे तो इस Mobile Banking App नीचे उपलब्ध Download Button पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

HDFC Bank Mobile Banking

एचडीएफसी आज भारत के सबसे बड़े Private sector का बैंक है जो कई तरह की बेहतरीन बैंकिंग सर्विस के लिए जाना जाता है. HDFC Bank के द्वारा अपनी सेवाओं को लोगों तक आसान तरीके से पहुंचाने के लिए HDFC Bank Mobile Banking App को लांच किया है। इस Mobile Banking App को एचडीएफसी बैंक के द्वारा 30 जुलाई 2012 को रिलीज़ किया जाता है। जिससे 10 मिलियन से भी अधिक लोग के द्वारा Download किया जा चुका है। 

आप इस Mobile Banking App के द्वारा UPI Fund Transfer, Bill Payment, Recharge, Accounts Manage और Account Opening कर सकते है। अगर आप इस App को Download करना चाहते है तो आप इस App को 100% Free में अपने स्मार्टफोन में नीचे उपलब्ध डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Axis Mobile

Axis Bank भारत के सर्वोत्तम प्राइवेट बैंको में से एक है, जिसके द्वारा 26 अगस्त 2013 को Axis Mobile Banking App को लांच है। इस App के माध्यम से Axis Bank के द्वारा अपने ग्राहक को हर प्रकार की बैंकिग सेवाएं उपलब्ध कराई गई है। इतना ही नहीं आप इस App को Download करके बड़ी आसानी से अपना Saving Account भी घर बैठे ऑनलाइन खुलवा सकते है.

और हर तरह के Banking Transactions को भी बड़ी आसानी से कर सकते है। आज इस मोबाइल 4.8 Star की Rating प्राप्त है और इससे एक करोड़ लोगो के द्वारा डाउनलोड भी किया गया है। अगर आप Axis बैंक के एक उपभोक्ता है तो आप इस Axis Mobile को Free में डाउनलोड करके आसानी से हर प्रकार की Banking Service का लाभ ले सकते है। 

BOI Mobile

बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा भी अपने उपभोगताओ को Internet Banking or Mobile Banking Service प्रदान की जाती है। जिसे और भी सुविधाजनक बनने के लिए Bank of India के द्वारा 2018 में BOI mobile Banking App को रिजीज किया गया है जो Android, iOS Device के लिए फ्री में उपलब्ध है। 

इस App के द्वारा आप बैंकिंग की तमाम सेवाओं जैसे- Balance Inquiry, Credit Card Manage, Lone आदि का लाभ ले सकते है और अपने Bank Account को Smartphone के द्वारा मैनेज भी कर सकते है। अगर आप एक Android User है तो आप BOI mobile App को आसानी से Play Store या नीचे उपलब्ध Download Button पर क्लिक करके अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते है।

PNB ONE

जिन लोगो का बैंक अकाउंट Punjab National Bank (PNB) में है वह लोग PNB Mobile Banking के लिए PNB ONE App को डाउनलोड कर सकते हो। इस official mobile banking application 31 दिसंबर 2018 को को लांच किया गया है। PNB ONE को अगर आप डाउनलोड कर लेते है तो बड़ी आसानी से Transfer Funds, Mutual Funds,    Insurance, Credit Card Manage के साथ साथ Unlimited UPI Transactions कर सकते हो। 

इसके इस्तेमाल से आप बड़ी आसानी से अपना PNB Bank Account को Manage कर सकते है। अगर आप इससे अपने Smartphone में स्थापित करना चाहते है तो आप इसे नीचे उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके Download कर पाएंगे। 

Allahabad Bank emPower

यह Mobile Banking App को Allahabad Bank बैंक के द्वारा शुरू किया गया है। जिसके यूज से कोई भी व्यक्ति ( जिनका Account Allahabad Bank में है) आसानी से अपने अकाउंट से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है और कई प्रकार के Bank Service जैसे-  Transaction, Online Recharge, DTH Recharge, Insurance, Loans, Credit Card Apply सेवाओं का लाभ ले सकते है। 

Allahabad Bank के emPower Mobile Banking App को सभी एंड्रॉयड यूजर प्ले Store और सभी iOS यूजर App Store से डाउनलोड कर सकते है। और अगर आपको इसे स्मार्टफोन में खोजने में परेशानी हो तो आप Allahabad Bank emPower को Download Button पर क्लिक करने के पश्चात डाउनलोड कर सकते है।

Canara 1ai

केनरा बैंक की ओर से अपने ग्राहकों को सभी बैंकिग सेवाएं घर बैठे उपलब्ध करने के लिए Canara 1ai App को। उपलब्ध कराया जा रहा है। इस App के द्वारा Canara Bank के ग्राहक Balance enquiry, Loan Enquiry, IMPS, Mobile Top-up और भी कई तरह की सेवाओं का लाभ ले सकते है। Canara 1ai Mobile Banking App को 27 जुलाई 2018 को लांच किया गया था लेकिन आज PlayStore पर इसकी डाउनलोड करने वाले लोगो की संख्या 10 मिलियन से भी अधिक है। 

आज इससे बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है और सबसे अच्छी बात यह है कि यह App हर तरह की भाषा को सपोर्ट करता है जिसकी वजह से आप इससे अपनी भाषा में इस्तेमाल करके Bankig सेवाओं का आनंद ले सकते हो। अभी नीचे उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कीजिए और Canara Bank की सभी सेवाओ का लाभ प्राप्त करे।

BOB World 

बैंक ऑफ बड़ौदा आज अपनी बेहतरीन बैंकिंग सर्विस के साथ भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक बना हुआ है। जिसमे BOB World App को लांच किया है, जिसमे Banking से जुड़ी सभी सेवाएं प्रदान की गई है। इस App में आप IMPS, NEFT, Recharge (Mobile / Data card, DTH), Utility Bill payment आदि के साथ साथ अन्य Service का लाभ उठा ले सकते है। 

यह Mobile Banking के काफी अच्छा एप्लीकेशन है। जिसे आप बड़ी आसानी से Android Device में Play Store पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। और अगर आपको Play Store से इसे तलाशने में कोई परेशानी हो तो आप नीचे उपलब्ध Download Link पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है।

Vyom 

इस Mobile Banking App को Union Bank of India के द्वारा लांच किया गया है। इस Mobile Banking App में आपको सभी Available Banking सर्विस का उपयोग करने को Free में मिलेगा। आप एक क्लिक में अपने Account से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और अन्य तरह के सभी जरूरी काम भी कर सकेंगे। 

यह App सभी तरह के Drvice के लिए Play Store पर Available है। जिन लोगो का बैंक अकाउंट Union Bank of India में है वह इसे Playstore से डाउनलोड करके Mobile Banking का उपयोग कर सकते है। Vyom App को डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

निष्कर्ष

मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग की सेवाएं सभी बैंको के द्वारा प्रदान की जाती है लेकिन कुछ ऐसे बैंक भी है जो इस सेवा को और भी सुविधाजनक और आसान बनने के लिए मोबाइल बैंकिंग ऐप्स को लांच किया है। आज हमने आपको इस लेख के द्वारा भारत के सबसे टॉप 10 बैंकों के मोबाइल बैंकिंग ऐप्स डाउनलोड करें? के बारे में विस्तार से बताया है। हम आशा करते है कि आपको इस पोस्ट में बताई गई जानकारी पसंद और समझ आई होगी। ऐसी ही और अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारी वेबसाइट के साथ बने रहें।

Leave a Comment