घर बैठे कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें?

|| घर बैठे कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें? | कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग क्या है? | Kotak Mahindra Net Banking | कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें? | kotak mahindra bank kya hai | ऑफ़लाइन कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें? | kotak mahindra bank ki net banking kaise chalu kare ||

Kotak Mahindra Net Banking :- भारत की सभी बैंक अपनी सर्विस को ऑनलाइन कर रही है, ताकि बैंक ग्राहकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। हम आपको अपनी पिछली पोस्ट में HDFC Net Banking, PNB Net Banking को ऑनलाइन कैसे एक्टिवेट करें? इसके बारे में आपको पूरी जानकारी दे चुके है।

आज हम आपको अपने आर्टिकल में कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें? इसके बारे में बताने जा रहे है। दोस्तो आपको बता दे कि Kotak Mahindra India की काफ़ी पॉपुलर Private Bank है। Kotak Bank अपने Custumor को Saving Account, Loan जैसी कई सुविधाओं को प्रोवाइड करती है। इन Services के साथ – साथ Mahindra Bank Online Internet Banking की सर्विस भी Provide करती है।

अब ये तो हम सभी जानते है कि आज इस internet युग मे हर व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा कामों को ऑनलाइन तरीके से ही करते है, इसलिए Mahindra Bank Custumore के लिए आज Internet Banking का होना बहुत जरूरी हो गया है। इसलिए आज अपने इस आर्टिकल में Kotak Internet Banking Online Activate In Hindi के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे है। So Friends अगर आप Kotak Bank Customer है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप को फ़ॉलो करके Internet Banking को एक्टिवेट जरूर कर ले? तो चलिए जानते है –

कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग क्या है? | kotak mahindra bank kya hai

घर बैठे कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें

इंटरनेट बैंकिंग कोटक महिंद्रा बैंक की तरफ से दी जाने वाली एक सर्विस है, जिसमे बैंक कस्टमर को बैंक की तरफ से एक पासवर्ड, और यूजर नाम दिया जाता है। जिसकी मदद से बैंक कस्टमर अपने बैंक को किसी भी मोबाइल, लैपटॉप, में एक्सेस कर सकता है।

बिना क्रेडिट कार्ड के आसान किस्तों पर मोबाइल कैसे खरीदें?

फिर इसका इस्तेमाल करके बैंक यूजर अपने बैंक एकाउंट को एक्सेस करके कही भी पैसे ट्रांसफर कर सकता है बिल जमा कर सकता है। ऐसी ही अन्य कई सर्विस को इंटरनेट बैंक का use करके बैंक ग्राहक लाभ उठा सकते है। बाकी आप Online Mahindra Kotak Bank को कैसे एक्टिवेट करें? (होएस To Activate Net Banking Mahindra Kotak In Hindi) इसके बारे में बताया गया है –

Kotak Mahindra Net Banking की विशेषताएं?

अगर आप कोटक बैंक में इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो इसमे आपको किन – किन विशेषताओं का लाभ ले सकते है इसके बारे में आप नीचे दिए गए पॉइंट को पड़ सकते है-

  • इंटरनेट बैंक का इस्तेमाल करके अगर आप कहि भी पैसे का लेंन – देंन करते है तो आपके लेन – देन की पूरी सुरक्षा बैंक की होती है।
  • Kotak Net Bank का use करके बैंक ग्राहक बैंक की सर्विस का 7×24 का इस्तेमाल कर सकते है।
  • इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके आप अपने एकाउंट में मौजूद बैंक बैलेंस को जब चाहे चेक कर सकते है।
  • नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके आप Online Mobile Recharge, DTH Recharge, Online Shopping कर सकते है।
  • अपने बैंक एकाउंट से किसी भी एकाउंट में Found Transfer कर सकते है।

कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें? | kotak mahindra bank ki net banking kaise chalu kare

अगर आप घर बैठे बैंक की सुविधाओं का यूज करना चाहते हो तो आपके इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिवेट करना बहुत जरूरी है। क्योकि आप Kotak Internet Banking Register करके घर बैठे बैंक की सुविधाओं को use कर सकते है।

आपको बता दे कि Kotak Mahindra Online Net Banking Ragistaration का प्रोसेस बहुत ही आसान है। नीचे हमने इस प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप बताया है जिसे फ़ॉलो करके आप आसानी से Kotak Mahindra Net Banking chalu kar sakte hai तो चलिए जानते है –

First Step

  • Kotak banking चालू करने के लिए सबसे पहले आपको कोटक बैंक की वेबसाइट पर जाना है।
  • आप कोटक बैंक की वेबसाइट पर इस दिए गए लिंक https://www.kotak.com/en.html से क्लिक करके जा सकते है।
  • वेबसाइट पर आते ही यहां पर आपको Net Banking Registration Process का एक ऑप्शन दिखाई देगा यही आपको Click Here का ऑप्शन मिलेगा जहां पर आपको क्लिक कर देना है।
कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें
  • अब आपको यहां एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Nedd Help Loging In के विकल्प की लिस्ट में Ragister For Net Banking के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको यहां पर mahindra Kotak Net Banking से जुड़ा एक Online Net BankingRegistration / Password Generation का नया विंडो ओपन होगा  जहां पर आपको CRN / Customer ID, Username, Forex Card Number, Enter the text shown above captha code को भरना है और नीचे Agreement को Acceped करते हुए नींचे दिए गए Continew पर क्लिक कर देना है।
कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें
  • अब आपको यहां पर कुछ प्रश्नों के जबाब देते हुए आगे बढ़ने के लिए continew पर दोबारा क्लिक कर देना है।

Second Step

  • अब आपको यहां नेट बैंकिंग पासवर्ड और यूजर नाम बनाने के लिए फॉर्म भरना होगा। बता दे कि यहाँ पर आपको Password Generate करने के लिए 4 Debit Card Details, Credit Card Details,Secret Question .Physical Pin जैसे तरीके दिए गए होंगे इनमे से आप किसी एक सेलेक्ट करके उसकी डिटेल भरकर नेट बैंकिंग चालू कर सकते है।
  • जैसे कि अगर आप यहां पर Kotak Debit Card Select करते है, तो आपको Debit Card की detail जैसे Card number, CVV Number, Expire Date, dabit Card Pin को भरना है और नींचे Continew पर क्लिक कर देना है।

Third Step

  • Continew पर क्लिक करते ही आपके सामने यहां पर पासवर्ड बनाने के लिए फॉर्म ओपन होगा यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है जो आपके बैंक एकाउंट में जुड़ा हुआ है, नंबर दर्ज करने के बाद आपको 6 अंक का Password Create करना है। और सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • बस इस तरह से आपका kotak Net Banking के लिए Ragistration हो जाएगा।
  • और आपको अपने इस user name और password को नोट करके लेना है।

ऑफ़लाइन कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें?

अगर आप चाहे तो बैंक जाकर ऑफलाइन इंटरनेट बैंकिंग को चालू करा सकते है। उसके लिए आप नींचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है –

  • सबसे पहले आपको अपनी बैंक में जाना है। और यहां से नेट बैंकिंग से जुड़े आवेदन फॉर्म को प्राप्त कर लेना है।
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भर लेना है।
  • अब आपको इस फॉर्म को भरने के बैंक कर्मचारी के पास जमा कर देना है।
  • फॉर्म जमा करने के बाद कुछ दिन बाद नेट बैकिंग की सुविधा को उपलब्ध लरा दिया जायेगा।

Kotak Mahindra Online Net Banking Ragistaration FAQ

आज हमने कोटक महिंद्रा नेट बैंकिंग से जुड़े सभी तथ्यों पर विस्तार से चर्चा की। लेकिन अभी भी इससे जुड़े बहुत से ऐसे तथ्य है जो इस लेख में कवर नहीं ही पाये है, जो कि पाठकों द्वारा हम से कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछे जाते है इसलिए आपकी उचित जानकारी के लिए हमने उन सवालों तथा उनके जबाबों को नीचे साझा किया है जो कि निम्न प्रकार है –

क्या कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा सभी खाता धारकों को नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जाती है?

जी हां! Kotak Mahindra Bank द्वारा सभी खाताधारकों के लिए नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जाती है।

कोटक महिंद्रा इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने के लिए हमें किसी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा?

जी नही ! कोटक महिंद्रा नेट बैंकिंग का उपयोग करने के लिए आपको किसी भी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

कोटक महिंद्रा बैंक इंटरनेट बैंकिंग ऑनलाइन कैसे करें?

अगर आप ऑनलाइन माध्यम से इंटरनेट बैंकिग को शुरू करना चाहते है तो ऊपर आर्टिकल को पूरा पढ़े। क्योंकि कोटक महिंद्रा बैंक इंटरनेट बैंकिंग को ऑनलाइन कैसे शुरू करना है इसके बारे में विस्तार से चर्चा की गयी है।

निष्कर्ष

आज के इस इंटरनेट के युग में ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग का होना बहुत जरूरी है, क्योकि ऑनलाइन बैकिंग होने से आपको अपने बैंक से जुड़े सभी काम घर बैठे करने की सुविधा मिल जाती है। लेकिन काफ़ी ऐसे कोटक बैंक ग्राहक है जिनके पास कोटक नेट बैंकिंग नही है?

इसलिए आज हमने अपने इस आर्टिकल की मदद से कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें? इसके बारे में आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी साझा की है। मैं उम्मीद करता हूँ आप दी गयी जानकारी को फ़ॉलो करते हुए Kotak Bank Net Banking को शुरू कर चुके होंगे।

फ्रेंड्स अगर आपको How to Ragister Kotak Mahindra Net Banking Activate करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप हमसे कमेट करके पूछ सकते है। हम आपके साथ जुड़कर आपकी पूरी हेल्प करेंगे।

0 thoughts on “घर बैठे कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें?”

Leave a Comment