घर बैठे ऑनलाइन कोटक 811 बचत खाता कैसे खोले? | Kotak 811 Saving Account | Kotak 811 Saving Account In Hindi | कोटक 811 बचत खाता क्या है? | What Kotak 811 Saving Account || कोटक 811 ऑनलाइन बचत खाता कैसे खोलें? | How To Open Kotak 811 Saving Account | कोटक 811 ऑनलाइन बचत खाता कैसे खोलें? | How To Open Kotak 811 Saving Account ||
Kotak 811 Saving Account In Hindi :- आज के समय के समय में बैंक ग्राहकों की संख्या इतनी बढ़ चुकी है कि हर बैंक में छोटे से काम को कराने के लिए एक लंबी कतार में लगना होता है और जिस तरह कारण हमारा बहुत समय बेकार में नष्ट हो होता है, इसलिए हर बैंक द्वारा अपनी ज्यादा से ज्यादा प्रक्रियों को ऑनलाइन माध्यम से शुरू किया जा रहा है।
जिससे उनके ग्राहकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। और अगर डिजिटल बैकों की बात करें तो Kotak Mahindra Bank का नाम Top पर आता है क्योंकि इसकी अधिकतर प्रकिया को Online कर दिया गया है.
यहां तक कि आप Kotak 811 Service का उपयोग करके घर बैठे – बैठे पांच मिनट में Saving Account भी Open कर सकते है जिस कारण आज – कल Koatak Mahindra Bank इंडिया में बहुत चर्चित हो गयी हो गयी है। तो अगर आप भी Kotak Mahindra Bank में अपना Saving Account खुलवाना चाहते है।
Article को पूरा नीचे तक ध्यान पूर्वक पड़े। हम क्योंकि हम आपको लेख में Step By Step बताएंगे। कि Kotak Mahindra 811 Saving Account Online Kaise Open kare? तो चलिए शुरू करते है –
कोटक 811 बचत खाता क्या है? | What Kotak 811 Saving Account
हर बैंक अपने ग्राहकों के बचत खाता (Saving Account) की सुविधा करती है लेकिन लोगों Saving Account खुलवाने के लिए नजदीकी बैंक शाखा में जाना होता था।
जिस कारण लोगों बहुत समय बर्बाद होता था और बहुत सी समस्यों का सामना करना पड़ता है इसी समस्या का हल निकालते हुए महिंद्रा कोटक बैंक द्वारा Kotak 811 की सुविधा को शुरू किया है जिसका उपयोग कर कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से 5 मिनट में Online Saving Open को कर सकता है.
जिसके लिए उसे किसी शुल्क भी भुगतान नहीं करना होगा। क्योंकि ये Saving Account जीरो बैलेंस पर बैंक द्वारा खोला जायेगा। इसके अलावा Saving में जमा राशि पर 6% का ब्याज भी प्रदान किया जायेगा।
जहाँ कि अन्य बैंकों में आमतौर पर 3.5% का ब्याज प्रदान किया जाता है और साथ ही Net Banking, Mobile Banking, नेफ्ट आदि कीसुविधाओं को भी प्रदान किया जायेगा।
महिंद्रा कोटक 811 सेविंग एकाउंट से मिलने वाली सुविधाएं
कोई व्यक्ति अगर Kotak 811 Saving Account को Open करना चाहता है तो इसके बारे में भी पता होना आवश्यक है कि Mahindra Kotak 811 Saving Account Open करने से क्या – क्या सुविधाएं मिलेंगी। जो कि निम्न है –
- Mahindra Kotak Bank 811 में आप जीरो बैलेंस पर Saving Account खुलवा सकते है।
- इस सेविंग एकाउंट पर आप वेचुअल डेबिट कार्ड प्राप्त कर सकते है। जिसका उपयोग कर आप शॉपिंग, ऑनलाइन पेमेंट आदि कर सकते है।
- Kotak Saving पर आपको 6% का ब्याज मिलता है।
- अगर उपभोक्ता हो फिजिकल डेबिट कार्ड की आवश्यकता है तो इस पर आप फिजिकल डेबिट कार्ड को जारी करवा सकते है।
- Kotak Saving Account पर आपको Net Banking, RTGS, Mobile Banking, नेफ्ट, आदि की सुविधाएं मिलती है।
कोटक 811 बचत खाता खोलने के लिए आवश्यक कागज़ात
यदि आप महिंद्रा कोटक बैंक ऑनलाइन बचत खाता खुलवाना चाहते है तो आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जिन्हें आपको एकाउंट Open करते समय स्कैन करके अपलोड करना होगा। ये निम्न है –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- एक एंड्रोइड या ISO डिवाइस और तेज़ इंटरनेट कनेक्शन
कोटक 811 ऑनलाइन बचत खाता कैसे खोलें? | How To Open Kotak 811 Saving Account
अगर आप Kotak 811 Saveing Account को ऑनलाइन माध्यम से ओपन करना चाहते है तो बहुत कम समय में नीचे दी गयी Steps को Follow करके खोल सकते है जो कुछ निम्न प्रकार है –
- इसके लिए आपको सबसे Kotak Mahindra Bank के Android या ISO Mobile Application को Download लर लेना है। या आप चाहे तो यहां क्लिक https://play.google.com करके डायरेक्ट भी मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।
- जिसके बाद अपने डिवाइस में डाउनलोड करके उसे Open कर लेना है।
- ओपन करने के बाद आपको पहले Page पर गेट स्टार्ट नाउ का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक लर देना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। जहां आपको पूरा नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। और फिर Continue के बटन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपका मोबाइल नंबर OTP (One Time Password) द्वारा वेरीफाई होगा। और फिर आपको 12 अंको का आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। तथा फिर से Continue के Button पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा। जहां आपको अपना जेंडर सलेक्ट करना है और Date Of Birth को भरकर Continue के ऊपर क्लिक करना है।
- और फिर Next Step में अपना एड्रेस भरना है और कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करके सबमिट लर देना है।
- जिसके बाद अगली Step में पैन कार्ड नंबर, व्यवसाय, एनुअल Income आदि से पूछी गयी सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक भरना है और Continue के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इतना करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको मैरिटल स्टेटस, माता का नाम, पिता का नाम आदि को भरना तथा कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर देना है।
- जिसके बाद आपको MPIN जनरेट करना है और हां! MPIN हमेशा ऐसा बनाएं जो आपको हमेशा याद रहे क्योंकि जब भी आप Kotak Mahindra Bank Mobile Application का Use करोगे तो आपको हर बार इसकी आवश्यकता होगी ।
- एमपिन सेट करने के बाद आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है।
- कंटिन्यू बटन पर क्लिक करने के बाद आपका सेविंग अकाउंट सफलतापूर्वक ओपन हो जाएगा तथा आपको स्क्रीन पर सेविंग अकाउंट नंबर, IFCS Code, UPI ID, CRN Number आदि देखने को मिल जाएंगे।
- जिसका उपयोग कर आप आप एक सामान्य Saving एकाउंट से होने वाले सभी काम जैसे – पैसे का ट्रांजेक्शन, शॉपिंग, ऑनलाइन रिचार्ज, ऑनलाइन फंड ट्रांसफर आदि को कर सकते है।
कोटक 811 बचत खाता खुलवाने के कुछ शर्तें व नियम
कोई भी यदि महिंद्रा कोटक बैंक में बचत खाता खुलवाना चाहता है तो उसे कुछ नियम और शर्तों के बारे में पता होना जरूरी है जो निम्न है –
- कोटक महिंद्रा बचत खाता 811 खुलवाने के लिए आवेदक के पास पैनकार्ड और आधार कार्ड दोनों उपलब्ध होना चाहिए।
- आधार और पैनकार्ड में नाम भी एक जैसा ही होना चाहिए।
- खाता खुलवाने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम 18वर्ष पूर्ण होनी चाहिए।
Kotak 811 Saving Account FAQ
यदि आप Mahindra Kotak Saving Account 811 In Hindi के बारे में पास है तो इससे जुड़े बहुत से Doubts आपके माइंड में आ रहे होंगे और हमारी हमेशा से ही कोशिश रहती है कि हम अपने रीडर्स के सभी Doubts को क्लियर कर सकें। जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पढ़े।
इसलिये हमने कोटक महिंद्रा ऑनलाइन सेविंग एकाउंट 811 से जुड़े सवाल तथा उनके जबाबों को साझा किया है जो अक्सर लोगों के दिमाग में आते है, हम आशा करते है कि ये आपकी उचित जानकारी के लिए उपयोगी साबित होंगे। ये निम्न है –
जी हां! कोटक महिंद्रा बैंक में कोई भी व्यक्ति आसानी से सेविंग अकाउंट ओपन कर सकता है। यदि वह इसके लिए सभी दस्तावेजों और पात्रताओं को रखता है, जिनके बारे में ऊपर आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है।
यदि आप अपने सवेंग एकाउंट से ट्रांजेक्शन लिमिट को हटाना चाहते है तो इसके लिए आपको KYC करना होगा। ये आप नजदीकी Kotak Mahindra Bank की बैंक शाखा पर जाकर करवा सकते है या फिर 18072 662 666 पर कॉल करके बैंक अधिकारी को घर बुलवा सकते है और Saving Account की KYC को फुल करवा सकते है।
अगर आप चेक बुक को अपग्रेड कराते है तो चेक बुक के लिए आवेदन सकते है और जब तक आप Saving Account को Upgrade नहीं करवाते है तब तक ना ही आप चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते है ना ही बैंक द्वारा चेक बुक आपके लिए जारी की जायेगी।
अगर आपने अपने सेविंग एकाउंट की Full KYC नहीं करायी है तो आप मंथली 20,000 रुपये का लेन – देन कर सकते है तथा अधिकतम 1 लाख रुपये अपने एकाउंट में जमा रख सकते है इसके अलावा अगर आप फुल केवाईसी करवा लेते है तो आपके एकाउंट से ट्रांजेक्शन लिमिट हट जाती है।
फिजिकल डेबिट कार्ड प्राप्त करने में लिए आप नजदीकी बैंक शाखा पर जाकर अप्लाई कर सकते है इसके लिए आपको हर साल आपको 299 रुपये का एक्स्ट्रा शुल्क का भुगतान करना होगा।
अगर अपने Kotak 811 Saving Account Open किया है तो आप Online माध्यम से पैसे जमा कर सकते है या फिर आप चाहे तो नजदीकी बैंक शाखा में जाकर भी पैसे जमा कर सकते है।
महिंद्रा कोटक बैंक द्वारा बैंकिंग के लिए Kotak Mahindra Mobile Application का उपयोग करने वाले उपभोक्तओं के लिए वर्चुअल कार्ड जारी किया जाता है जिसका उपयोग आप शॉपिंग,ऑनलाइन पेमेंट आदि कर सकते है।
अगर आप महिंद्रा कोटक बैंक में ऑनलाइन सेविंग एकाउंट को खोलना चाहते है तो ऊपर बतायी Steps को फॉलो लर बहुत आसानी से ओपन कर सकते है।
निष्कर्ष –
आज बैंकों में खाता खुलवाना लोगों के लिए सबब का विषय बना हुआ है, इसी समस्या का समाधान निकालते हुये हमने इस आर्टिकल को तैयार किया जिसमें हमने आपको बताया कि आप किस प्रकार घर बैठे – बैठे बहुत ही आसानी से Kotak Mahindra Bank Me Saving Account को खोल सकते है तथा इसके माध्यम से प्राप्त होने वाली सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।
आशा करते है कि ये आर्टिकल आपको पसन्द आया होगा तथा उपयोगी साबित हुआ होगा। इसके अलावा अगर आप लेख में बतायी गयी Information में सुधार या बदलाब चाहते है तो Comment Box में Comment कर सकते है Goguidar टीम द्वारा आपके कमेंट का जल्द से जल्द उत्तर प्रदान किया जायेगा।
Good work
Good work
Rupali
Rupali