|| खेत नापने वाला एप कौन सा हैं? | खेत नापने वाला एप डाउनलोड कैसे करें? | Top 15 Best Jamin Napne Ka App | Distance & Land Area Measure – Best Jamin Napne Ka App ||
हमारे किसान भाइयों के लिए अक्सर जमीन नापने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में वह लोग फीता के माध्यम से अपनी जमीन को नापते हैं। लेकिन दोस्तों आज दुनिया इतनी डिजिटल हो गई है कि आप अपने एंड्राइड मोबाइल में Khet Napne Wala Apps डाउनलोड करके बड़ी आसानी से जमीन को नाप सकते हैं।
तो दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Top 15 Best Jamin Napne Ka App के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से अपने खेतों को नाप सकेंगे। तो आप हमारे लेख को अंत तक पड़े जिससे आप सभी ऐप के बारे में अच्छे से जान सके और उन्हें डाउनलोड कर पाए।
Table of Contents
1. GPS Fields Area Measure – Top 15 Best Jamin Napne Ka App
GPS Fields Area Measure खेत नापने के लिए सबसे अच्छा मोबाइल ऐप है। जिससे आप आसानी से जमीन के क्षेत्र की दूरी और परिधि को नाप सकते हैं।
इस खेत नापने वाले ऐप में आपको बहुत सारी विशेषताएं मिल जाएंगी जैसे कि इस ऐप के माध्यम से आप काफी तेजी से अपने खेत को नाप सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी जमीन को एकड़, फुट, सेंटी मीटर में भी नाप सकते हैं।
यहां पर जमीन नापने के लिए अलग अलग इकाई दी गई हैं आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी इकाई में जमीन का माप ले सकते हैं। 500000 से अधिक बार डाउनलोड किया गया यह एप आपको गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की रेटिंग के साथ मिल जाएगा।
जहां से आप बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 29 मई 2021 को रिलीज किया गया था और इसका साइज केवल 9 एमबी है।
2. GLandMeasure – Top 15 Best Jamin Napne Ka App
GLandMeasure एक पावरफुल भूमि नापने वाला ऐप है जिसकी मदद से आप भूमि के क्षेत्र और लंबाई को नाप सकते हैं। इस ऐप की मदद से मानचित्र पर पिनिंग करके जमीन का नाप लिया जा सकता है या फिर आप पैदल चलकर खेत काम आप ले सकते हैं। इस ऐप में ऑटोमेटिक रूप से एरिया और लंबाई की गणना की जा सकती है।
यहां पर आपको विभिन्न इकाइयों में माप लेने की अनुमति मिल जाती है। यह एप्प किसानों के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है क्योंकि इससे वह अपने खेत की लंबाई चौड़ाई आदि का अंदाजा लगा सकते हैं। यहां पर काफी सारी इकाई देने के कारण इसको इस्तेमाल करना भी सरल हो जाता है। गूगल प्ले स्टोर से आप इसे केवल 32 एमबी में डाउनलोड कर सकते हैं।
3. GPS Fields Area Measure Tool – Top 15 Best Jamin Napne Ka App
GPS Fields Area Measure Tool एक ऐसा इंटरफेस है जो जीपीएस का उपयोग करके भूमि क्षेत्रों दूरियों और परिधि को मापता है। इस ऐप के माध्यम से आप काफी सटीक तरह से अपने खेत को नाप सकते हैं।
इसके अलावा यह आपको हंड्रेड परसेंट रियल दूरी बताता है। जैसा कि आप जानते हैं आज के समय मोबाइल एप्लीकेशन काफी ज्यादा एडवांस हो चुके हैं इसीलिए यहां से अब आप कोई भी काम कर सकते हैं।
इस ऐप से आप दो तरह से खेत नाप सकते हैं पहला मोबाइल पर मैनुअल रूप से मानचित्र पर बिंदु डाल कर आप खेत को नाप सकते हैं। दूसरा आप नापने वाली जमीन पर चल करके अपनी भूमि को नाप सकते हैं।
दोनों तरीकों में जो भी आपको सरल लगे आप उसका उपयोग कर सकते हैं। यह भी काफी अच्छा ऐप है जिस का साइज केवल 10mb है और आप इसे गूगल प्ले स्टोर से बड़ी आसानी से 4.6 स्टार रेटिंग के साथ डाउनलोड कर पाएंगे। इस ऐप को एक लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।
4. Area Calculator – Best Jamin Napne Ka App
Area Calculator एक ऐसा एप्लीकेशन है जो कि आपको भूमि खेत घर या फिर किसी भी क्षेत्र की दूरी नापने में मदद करता है। इस ऐप को अच्छी रेटिंग के साथ लाखों बार डाउनलोड किया गया है।
इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है और यह एक यूजर फ्रेंडली इंटरफेस है जिसको आप बड़े आसानी से इस्तेमाल में ले सकते हैं। यहां पर आपको जमीन नापने के लिए बहुत सारे फीचर मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से अपनी जमीन का माप निकाल सकते हैं।
इस ऐप में आपको जमीन मापने के लिए बहुत सारी इकाई दी गई हैं जिनमें से आप किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप का साइज केवल 3 एमबी है और इसे 4.5 स्टार की रेटिंग दी गई है। आप इसे गूगल प्ले स्टोर से बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। मैं आपको बताना चाहूंगा कि अब तक 500000 से ज्यादा बार इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया जा चुका है।
5. Land Area Calculator – Best Jamin Napne Ka App
Land Area Calculator भूमि नापने के लिए मुझे सबसे अच्छा एप्लीकेशन लगा है क्योंकि इसमें दिए गए एडवांस फीचर काफी आसानी से और एक क्लिक में आप की भूमि को नाप देते हैं। यहां से आप काफी आसानी से पैदल चलकर अपनी भूमि को सेंटीमीटर एकड़ या फिर फ़ीट में नाप सकते हैं।
बहुत सारी ईकाईयो के साथ आप जमीन को बड़ी आसानी से और जल्दी नाप पाएंगे। यहां पर आपको एक मानचित्र में अपनी भूमि के एरिया का चयन करना है।
उसके बाद यह चंद सेकंड में आपकी भूमि की दूरी बता देगा और आपको यह भी बता देगा कि आपके पास इस समय कितनी जमीन है। यह इतना ज्यादा एडवांस ऐप है कि यहां पर आपको एकदम एक्यूरेट इंफॉर्मेशन दी जाती है।
इस ऐप को 4MB में आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इसे 4.4 स्टार की रेटिंग मिली हुई है और 1 मिलियन से ज्यादा बार इस ऐप को डाउनलोड किया गया है। यहां पर बहुत सारे फीचर जैसे कि आटोमेटिक एरिया कैलकुलेशन, walking or manual measurements फीचर मिल जाते हैं।
6. Easy Area : Land Area Measure – Best Jamin Napne Ka App
अगर आप वास्तव में अपनी जमीन नापने के लिए किसी एडवांस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप Easy Area : Land Area Measure ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को इस्तेमाल करना बेहद आसान है क्योंकि यह एक यूजर फ्रेंडली इंटरफेस है यहां पर आपको मिलने वाले एडवांस फीचर कभी आसानी से भूमि को मेजर कर देंगे जिसके बाद में आपको बताएंगे कि आप ने जो जमीन की माप की है वह इतनी है।
यहां पर आपको बहुत सारी इकाइयों में जमीन मापने का फीचर मिल जाता है जिसके माध्यम से आप आसानी से जमीन का मेजरमेंट कर पाते हैं। आप जीपीएस मोड में यहां से लाइव कैलकुलेशन भी कर पाएंगे इसके अलावा यहां पर भारत में चलने वाली सभी यूनिट दी गई हैं।
भूमि नापने के लिए यहां पर आप मैप में एरिया सिलेक्ट कर सकते हैं या खुद अपनी पसंद के अनुसार यहां पर मैप को बना सकते हैं। जिसमें आप दर्शा सकते हैं कि किस तरह कितनी एरिया है यह उसी हिसाब से आप की भूमि को माप देगा।
7. Distance & Land Area Measure – Best Jamin Napne Ka App
किसी भी व्यक्ति को जब तक सही इकाई का मान नहीं होगा तब तक वह जमीन को नहीं नाप पाएगा और जैसा कि आप जानते हैं हमारे भारत में बहुत सारी यूनिट चलती है। जिनके माध्यम से हम जमीन का माप करते हैं तो ऐसे में इस ऐप में किसी एक यूनिट को देना बाकी लोगों के साथ नाइंसाफी होगी। इसीलिए यहां पर बहुत सारी यूनिट दी गई हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से अपनी जमीन का माप निकाल सकते हैं।
यहां पर आपको एरिया केलकुलेटर, एक्यूरेट डिस्टेंस मेजरमेंट, सेव मेजरमेंट विद फोटोस, इजीली चेंज द मैप मोड जैसे बहुत सारे फीचर मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी भूमि को बहुत कम टाइम में माप सकते हैं।
जहां पहले के टाइम भूमि नापने के लिए हमें पूरा दिन खर्च करना पड़ता था वही आप अब कुछ घंटों में ही अपनी भूमि को नाप पाएंगे जो कि एक अच्छा और बेनिफिशियल फीचर है। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से बहुत कम साइज में डाउनलोड कर सकते हैं। इसका साइज केवल 11 एमबी है और इसे एक लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।
8. Fingerlator: Build Custom Path – Best Jamin Napne Ka App
Fingerlator: Build Custom Path ऐप का यूज तब किया जाता है जब हमें बहुत सारी जमीन मापनी होती है। यह काफी सारी जमीन को बहुत कम टाइम में माफ देता है। इस ऐप का सबसे अच्छा एडवांटेज है कि यहां पर आपको बहुत बड़े क्षेत्र में चलकर नापने की जरूरत नहीं होती है बल्कि यहां पर आप मैप में उस हिस्से को सेलेक्ट कर सकते हैं।
जिसको आप को नापना है जिसके बाद यह कुछ ही समय में उस हिस्से की सही दूरी आपको बता देता है। यहां पर आपको काफी सारी यूनिट मिल जाती हैं जिनके माध्यम से आप अपनी मनपसंद यूनिट में दूरी पता कर सकते हैं। इस ऐप में सबसे खास बात यह है कि आप यहां पर आने लिमिटेड पॉइंट को कैलकुलेट कर सकते हैं मेरा मतलब है कि आप कितनी भी जगह को बहुत आसानी से इस ऐप के माध्यम से नाप सकते हैं।
9. NaaPi – Jamin Napne Ka App
NaaPi बहुत प्रीमियम एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म है जिसे किसी भी एंड्रॉयड में बड़ी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह एक यूजर फ्रेंडली इंटरफेस है जिसमें आपको सभी सुविधाएं निशुल्क दी जाती हैं। यहां से आप बहुत कम समय में काफी सारी जमीन माप सकते हैं। जैसा कि पुराने जमाने में लोग भूमि नापने के लिए गट्ठा का इस्तेमाल करते थे उसी तरह से यहां पर आपको भूमि नापने के लिए काफी सारी यूनिट मेरी जाती हैं।
जिनमें गट्ठा भी शामिल है आज की नई जनरेशन गठ्ठा के बारे में नहीं जानती होगी लेकिन अगर आप किसी पुराने व्यक्ति से पूछेंगे तब वह आपको इसकी सही और सटीक जानकारी दे पाएगा। क्योंकि गट्ठा पहले के टाइम भूमि नापने में अपनी इंपॉर्टेंट भूमिका निभाता था और इसी के माध्यम से लोग अपनी भूमि को नापते थे।
10. Surveyor Calculator – Jamin Napne Ka App
अगर आप बहुत सारी जमीन को नापना चाहती हैं और आपके पास समय बहुत कम है तो आप Surveyor Calculator ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां से आप काफी तेजी से जमीन को नाप सकते हैं। यहां से जमीन नापने के लिए आपको पैदल चलना नहीं पड़ेगा। आप जमीन के एरिया को सेलेक्ट करके उसे आसानी से नाप सकते हैं।
यहां से आपका पूरे दिन का काम कुछ मिनट्स में पूरा हो जाएगा जो कि इस अप्प का सबसे अच्छा एडवांटेज लगा है। इस ऐप के माध्यम से बहुत फास्ट भूमि नापी जा सकती है और इसका इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति कर सकता है। ऐसा नहीं है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए किसी प्रोफेशनल व्यक्ति को बुलाना पड़े कोई भी व्यक्ति जिसे टेक्निकल के बारे में थोड़ी बहुत नॉलेज है वह आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकता है।
11. Geo Area Calculator – Khet Napne Ka App
Geo Area Calculator दो स्थानों के बीच में सही दूरी को नापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है यह एक स्मार्ट टूल है जिसके माध्यम से आप आसानी से दो स्थानों के बीच की दूरी सही तरह से नाप सकते हैं।
इसको इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है कोई भी व्यक्ति आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकता है और इसे किसी भी एंड्रॉयड में इस्तेमाल किया जा सकता है। मैं आपको सीधे तौर पर बताना चाहूंगा कि इस अप्प को केवल एंड्राइड में ही डाउनलोड किया जा सकता है बाकी किसी भी डिवाइस में आप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
12. Map Area Calculator – Khet Napne Ka App
जैसा कि आपको नाम से ही पता लग रहा होगा Map Area Calculator के माध्यम से आप आसानी से मैप में एरिया को सेलेक्ट करके उसकी दूरी को नाप सकते हैं। जैसे कि आपका खेत काफी बड़ा है और आप उसे पैदल चलकर नापना नहीं चाहते हैं तो फिर आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहां से आप अपने खेत के एरिया को मैप में सिलेक्ट कर सकते हैं और यह ऐप आसानी से अपने एडवांस टूल की मदद से आपके खेत के सही दूरी को बता देगा। जिससे आप पता कर पाएंगे कि आपके खेत की लंबाई चौड़ाई क्या है।
13. Mapulator – GPS Map Measure – Khet Napne Ka App
इस ऐप को मैंने सबसे अंत में इसलिए रखा है क्योंकि यहां पर आपको हंड्रेड परसेंट एक्यूरेसी नहीं दी जाती है इसीलिए इस ऐप की पापुलैरिटी भी इतनी ज्यादा नहीं है। तो अगर आपको किसी अच्छे ऐप को डाउनलोड करना है तो आप ऊपर दिए गए किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
लेकिन अगर आप ड्राइंग लाइन बनाकर खेत की दूरी को नापना चाहते हैं तो आप हमारे app को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका साइज 18 एमबी है और इसे 50,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।
संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न | Related FAQ
हम मोबाइल से किस ऐप के माध्यम से जमीन की माप कर सकते हैं?
हमारे इस लेख में बताए गए किसी भी ऐप के माध्यम से आप मोबाइल से बड़ी आसानी से जमीन को माप पाएंगे।
खेत नापने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
खेत नापने के लिए एरिया कैलकुलेटर सबसे अच्छा ऐप है। जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने खेत को नाप सकते हैं
हम किस ऐप के माध्यम से अपनी जमीन को देख सकते हैं?
अगर आप अपनी जमीन को देखना चाहते हैं तो आप भूलेख ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप भूलेख एक ऐप को डाउनलोड करना नहीं चाहते हैं तो आप इसकी वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
क्या वास्तव में ऐप के माध्यम से जमीन को नापा जा सकता है?
जी हां इन सभी एडवांस एप्लीकेशन के माध्यम से आप आसानी से अपनी जमीन को माप सकते हैं।
क्या यह अप्प जमीन की सही दूरी बताते हैं?
जी हां, यह ऐप आपको जमीन की लगभग सही दूरी बता देते हैं।
दोस्तों हमने यहां पर आपको खेत नापने वाला एप कौन सा हैं? | Top 15 Best Jamin Napne Ka App के बारे में बताया है। यहां पर हमने आप को सबसे अच्छे Top 15 Best Jamin Napne Ka App शेयर किए हैं। जिनको आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इससे आप के समय में काफी बचत हो जाएगी और आपको अच्छा ऐप डाउनलोड करने के लिए ज्यादा रिसर्च नहीं करनी पड़ेगी। अगर आपको हमारा ब्लॉग हेल्पफुल लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।