इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने वाला एप डाउनलोड करें? | Best Video Editing App For Instagram Reels

|| इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने वाला एप | instagram reels banane wala app | instagram reels banane wala app | Instagram Reels Aesthetic Video Editing- Reels | best video editing app for instagram reels free | best video editing app for instagram reels without watermark ||

क्या आप भी Instagram पर Reels बनाने के लिए किसी अच्छे app की तलाश कर रहे हैं जिससे आपकी वीडियो बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से बने|  तो आपकी तलाश खत्म होती है क्योंकि आज मैं आपके लिए 10 से भी ज्यादा Apps को लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप अपनी reels को बहुत ही अच्छे से बना सकते हैं | (Reels kaise banate hai) आप अपने कैमरे से बनाएँ गए वीडियो को इतने अच्छे से एडिट कर सकते हैं कि वह बिल्कुल प्रोफेशनल वीडियो बन जायेगा |

जब से India में tik tok बैन हुआ है तभी से लोग Instagram की तरफ खिंचे चले जा रहे हैं| Instagram पर ज्यादातर लोग Reels को देखते हैं और Reels बनाते हैं| Instagram पर 100 Million से भी ज्यादा active users हैं |(Reels ko viral kaise karte hai)

इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने वाला एप | instagram reels banane wala app

इस आर्टिकल में मैं आपके लिए Instagram और अन्य social media पर Reels or Video बनाने के लिए कुछ ऐसे Apps लेकर आया हूँ जिनकी मदद से आप अपनी वीडियो को बहुत ही अच्छे तरीके से बना सकते हैं|

इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने वाला एप डाउनलोड करें Best Video Editing App For Instagram Reels

(Reels banane k liye sabse accha app konsa hai) इन Apps की मदद से आप अपनी Videos को बिल्कुल ही professional की तरह बना सकते हैं| तो अब जानते हैं Reels बनाने वाले एप्स के बारे में:

Inshot App – instagram reels banane wala app

अगर आप भी इंस्टाग्राम और किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म (social media platform) पर रील्स बनाते हैं तो ये App आप आपके लिए बहुत ही कारगर साबित होगा| इस app  को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इस Apps में video को edit करने के लिए बहुत से Features दिए गए हैं इस ऐप की मदद से आप अपनी Reels पर Stickers, emojis, fonts, songs, text, etc लगा सकते है .

इस app की मदद से आप अपने photo   और video के size को अपने मन के अनुसार adjust कर सकते हैं | इस app में आप video की quality को अपने मन के अनुसार adjust सकते हैं | (Professional ki tarah reels kaise banaye)

इन सभी features को आप बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और ज्यादा features और effects के लिए आपको paid subscription लेना पड़ेगा|

App Features:–

  • Pro Video Editor
  • Super Transitions
  • Keyframe for Stickers & Text
  • Add Music, Effects etc.
  • Voice-overs
  • Video Effects
  • Adjust Speed

Kinemaster – Reels banane wala app – instagram reels banane wala app

अगर Reels बनाने की बात है यह video को edit करने की बात है तो kinemaster app का नाम नंबर वन पर आता है|  इसमें कई सारे Transition Effect, Animation Tools, Voice Changer, Motion Movement, और भी कई सारे फीचर्स है, इसमें दो वीडियो या उससे अधिक वीडियो को एक साथ जोड़ने का पिक्चर्स दिया गया है| अगर आप भी kinemaster से अपनी reels को बनाते हैं तो आपकी reels बिल्कुल ही professional की तरह लगेंगी |

App Features:–

  • High quality templates
  • Thousand of ways to make video fast
  • Professional video editor
  • Background remover
  • Visual effects
  • Cut, Crops, reverse and unlimited layers
  • One tap magic remover and Chroma key
  • Tons of Stickers
  • Text Stickers and Fonts
  • Thousands of Assets

Canva – Photo & Video Editor – instagram reels banane wala app

 Reels बनाने के लिए canva एक बहुत ही अच्छा app है| इस ऐप में पहले से आपको वीडियो या फोटो का काफी सारे Template मिल जाते हैं। जिससे आप अपने video को बहुत ही attractive बना सकते हैं इस app को इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है |

Users के लिए इसमें एक फीचर्स ये भी है कि वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म के पोस्ट के लिए इसमें schedule set कर सकते हैं। इस ऐप में एक प्रोब्लम है की ये ऐप थोड़ा slow चलता है, जिसे कभी-कभी video या Reels edit करने में काफी ज्यादा परेशानी होती है।

App Features:–

  • Create Thumbnail, College, Posters, Card, Logo, Resume, etc.
  • Thousands of free templates
  • Add filters sticker effects to photos
  • Easily edit Reels/ videos
  • Millions of free Photos, Videos, and Audio
  • Turn ideas into mockups

VN Video Editor Maker VlogNow – instagram reels banane wala app

इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने वाला एप  Best Video Editing App For Instagram Reels

 VN video editor Instagram पर Reels बनाने वाले Apps में से आता है इस app की मदद से आप कुछ ही मिनटों में एक professional video बना लेंगे |

इस app की मदद से बनाई गई video को आप slow या fast भी कर सकते हैं इसमें आपको एक लाइब्रेरी दी जाती है जिसमें custom transition, voice changer +effect, soundtrack and sound effects और भी बहुत सारे पिक्चर दिए जाते हैं। इस ऐप की सबसे खास बात ये है जो आपको काफी पसंद आएगी इसमें आप कोई video/ Reels edit करते हैं तो कोई Watermark नहीं आता है।

App Features:–

  • A slick mobile Reels/ video editor
  • Text template & stickers
  • Advance editor & speed curve
  • Easy to use music beats
  • Keyframe animation
  • Sharing to social media platforms

PicsArt – Reel banane wala – instagram reels banane wala app

   PicsArt का इस्तेमाल ज्यादातर photo edit करने के लिए किया जाता है लेकिन ज्यादातर लोग ये नहीं जानते हैं कि PicsArt का इस्तेमाल हम reels को बनाने में भी कर सकते है इस app में आपको इतने ज्यादा features दिए गए हैं जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे |

इसमें आपको हर तरह का stickers देखने को मिलेगा जैसा आपसे वैसा sticker अपने Reels/ Video/ Photo पर लगा सकते हैं। इसमें Templates, Sticker, Photo, Audio Element, Video की एक पूरी लाइब्रेरी है।

App Features:–

  • All-in-one editor photos & videos
  • Improve photo quality
  • Turn your photo into a cartoon
  • Edit and design videos
  • Create colleges
  • New exclusive filters
  • Remove background
  • Edit Reels/ videos

Clips App for iPhone – instagram reels banane wala app

इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने वाला एप  Best Video Editing App For Instagram Reels

Friends अगर आप भी एक iphone user हैं और एक reels बनाने वाले app की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश खत्म होती है क्योंकि हम लेकर आए हैं आपके लिए एक app जिसकी मदद से आप अपने iphone में Reels बना सकते हैं |

Inये ऐप iPads और iPhone पर नॉर्मल Reels बनाने के लिए सबसे बेस्ट ऐप है, लेकिन अगर आप इसमें कंपलेक्स वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो आप इसमें नहीं कर सकते हैं, यह बिल्कुल फ्री है लेकिन इस ऐप का इस्तेमाल केवल iPhone या ipad वाले ही कर सकते हैं क्योंकि यह पूरी तरह से iOS operating system पर चलता है।

GoCut – Effect Video Editor – instagram reels banane wala app

 Reels बनाने के लिए Gocut एक बहुत ही अच्छा app है इसमें खास बात तो यह है कि इसमें आपको पहले से ही कुछ बने बनाए टेंपलेट्स वह भी इफेक्ट्स के साथ मौजूद रहते हैं जिसको आप इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको इसमें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है |

अगर आप कोई dance की video बना रहे हैं तो इस app में एक Neon Light Effect नाम का फीचर दिया गया है जो कि dancing video बनाने के लिए बहुत ही अच्छा माना गया है | इस ऐप में टेंपलेट एडिट करने के लिए कई सारे ऑप्शन दिए गए, जिससे आपने मुताबिक VFX को अपने Reel में अप्लाई कर सकते हैं।

इस ऐप में जब आप watermark हटाएंगे तो उसके लिए आपको एक वीडियो देखना पड़ेगा वीडियो देखने के बाद आपकी वीडियो पर जो watermark आ रहा होगा वो हट जाएगा |

App Features:–

  • Using popular templates
  • Amazing velocity control
  • Velocity templates updates weekly
  • Add awesome effect on your Reels
  • Personalized Neon Brush
  • Amazing-Fantastic glowing stickers
  • Powerful Reels/ video editing tools
  • One click export and sharing

8.Filmora – instagram reels banane wala app

Fimora एक बहुत ही पॉपुलर app है इसकी popularity का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसे 5,00,00,000 (5 crore) से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुकें हैं और इस एप की रेटिंग 4.7* दी गई है| इस app में पहले से ही आपको template और tool available रहते हैं जो आपके Reels बनाने के काम को काफी हद तक आसान कर देते हैं।

इस ऐप में आप Video clip को drag and drop करके और song add करके कुछ ही मिनटों में Reels वीडियो बना सकते हैं। इस ऐप का ट्रायल वर्जन इस्तेमाल करने में काफी दिक्कत आती है जब भी आप किसी वीडियो में एक ऑडियो लगाते हैं और जब दूसरा ऑडियो लगाते हैं तो दिक्कत का सामना करना पड़ता है और जो वीडियो तैयार होता है उसमें Watermark लग जाता है।

App Features:–

  • Make Incredible Video in a Minute
  • Available new templates on occasion
  • Thousands of Creative Templates
  • Add Special Effects on Reels/ Video
  • Sticker & stylish text, Transition, Green Screen, Cross-Platform
  • Add Picture in Picture

9.Adobe Premiere Rush – instagram reels banane wala app

Instagram पर reels बनाने के लिए ये सबसे बेस्ट app माना जाता है और साथ ही Windows, Android, iOS and macOS में इस ऐप को आप बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। 

इस app की मदद से आप बहुत ही आसानी से अपनी videos को एडिट कर सकते हैं उसमें music लगा सकते हैं अपनी वीडियो को slow या fast कर सकते हैं इस app में motion graphics और बहुत से template दिए गए हैं|

इस app से बनाई गई video बिल्कुल professional वीडियो की तरह लगेगी और इस app में cloud Storage का भी feature दिया गया है |

App Features:–

  • Shoot-in app with the pro camera
  • Adjust speed Video & Audio
  • Combine multiple clips flexible multi track timeline
  • Thousands of new Soundtrack, Sound Effects, Animated, Titles & Transition
  • Power-up Audio, Music, Auto-Ducking, and Voice Over
  • Automatically reframe Find Your focus automatically for different aspect ratio.

10.splice – instagram reels banane wala app

जब भी Instagram reels  को बनाने या एडिट करने की बात आती है तो splice alp का नाम जरूर आता है क्योंकि इसके tools बहुत ही अच्छे है जिसकी मदद से आप अपनी reels को बहुत ही अच्छे तरीके से edit कर सकते हैं और अपनी reels को बहुत ही attractive बना सकते हैं इस app में आपको बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि Speed Adjustment, Exposure, Filter And Split, Video trim, और इसके अलावा भी आपको इसमें Real Time Caption, Animated Photo,etc.

Video editing software में Artlist और Shutterstock के 5000 से भी ज्यादा reality free audio है। इसमें बनाए गए वीडियो को आप High resolution 4K quality में वीडियो export कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने के लिए आपको इसका subscription लेना पड़ेगा इसमें बनाएगा वीडियो को आप डायरेक्ट सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।

App Features:–

  • Edit faster with Intuitive timeline
  • Add Text and Overlays
  • Create slow motion Videos
  • Trim your sleep and add cool Text
  • Add Your favorite Music in Your Reels/ Videos

instagram reels banane wala app 10 Best apps related FAQs

1.Instagram Reels कैसे बनाते हैं?

Ans. ऊपर दिए गए किसी भी app की मदद से आप अपनी Instagram reel बहुत अच्छे से बना सकते हैं.

2. Instagram reels बनाते समय video quality को कैसे adjust करें?

Ans. अगर आप अपने वीडियो की क्वालिटी को adjust करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए apps में video quality adjust करने का option दिया होता है।

3. क्या हम अपनी reels मे music add कर सकते हैं?

Ans.हाँ,आप अपनी reels मे music add कर सकते हैं.

इस आर्टिकल में मैंने आपको 10 ऐसे एप्स बताए हैं जिनकी मदद से आप अपनी रील सको बहुत ही अट्रैक्टिव और बिल्कुल प्रोफेशनल की तरह बना सकते हैं अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे शेयर जरूर करें | अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप कमेंट करके जरूर बताएं |

Leave a Comment