IMPS क्या है? | IMPS कैसे काम करता है? | IMPS से फंड ट्रांसफर कैसे करें?

|| IMPS Kya Hai? | IMPS Full Form in Hindi | IMPS का मतलब क्या होता है? | How to transfer funds through IMPS in Hindi | IMPS के लाभ | IMPS किस तरह से काम करती है ||

आज के इस मॉडर्न युग में labhag सभी लोगो का किसी न किसी बैंक में अकाउंट जरूर है और हर बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए इंटरनेट बैंकिंग (Net Banking) की सेवा प्रदान की जाती है, जिसकी मदद से हम अपने स्मार्टफोन  की सहायता से आसानी से किसी भी प्रकार का लेनदेन कर सकते है लेकिन क्या आपको पता है कि बैंक से किसी भी प्रकार के Fund Transfer के लिए IMPS एक महत्पूर्ण भूमिका निभाता है।

हमारे बीच कुछ ही ऐसे लोग है जो IMPS Kya hai? के बारे में जानते है, जिसकी वजह से अन्य लोग अधिकतर लोग इस ऑनलाइन बैंकिंग की इस  सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाते है। अगर आप भी आईएमपीएस क्या है?, इसके लाभ और IMPS कैसे काम करती है आदि के बारे में जानना चाहते हो तो आपके लिए हमने इस Article में एक बिल्कुल सरल भाषा में IMPS Full Form in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है जो आपको काफी पसंद आयेगी। 

IMPS क्या है? (What is IMPS in Hindi)

IMPS एक तरह की Electronic fund transfer Service है जो हर बैंक के द्वारा प्रदान की जाती है। इसके माध्यम से Fund Transfer करने के लिए किसी भी प्रकार के Paperwork या फिर Bank Account details की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि आप इसके माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने के लिए व्यक्ति का Mobile number उसके Bank Accounts और MMID से Link होना चाहिए। 

IMPS क्या है IMPS कैसे काम करता है IMPS से फंड ट्रांसफर कैसे करें

IMPS की सबसे खास बात यह है कि आप इसके माध्यम से 24/7 और 365 दिन अर्थात् बैंक या सार्वजनिक छुट्टियों के दौरान भी अपने Account से Money Transfer कर सकते है। साथ ही साथ यह पूरी तरह से Secure और आसान है जिसकी वजह से इसका use करने में कोई भी परेशानी नहीं होती है। 

IMPS का मतलब क्या होता है? (IMPS Full Form in Hindi)

हमारे बीच बहुत सारे ऐसे लोग है जिन्हे IMPS का नाम तो सुना होगा लेकिन IMPS का मतलब क्या होता है? इसके बारे में नहीं जानते है, अगर आप भी IMPS Full Form in Hindi के बारे में जाना चाहते है तो हम आपको बता दें कि IMPS का मतलब Immediate Payment Service होता है। जिससे हिंदी भाषा में तत्काल भुगतान सेवा के नाम से भी जाना जाता है। 

IMPS के माध्यम से फंड ट्रांसफर कैसे करें? (How to transfer funds through IMPS?)

कोई व्यक्ति जो Mobile Banking Service का इस्तेमाल करते है वह बड़ी आसानी से IMPS से Fund Transfer कर सकते है, IMPS se Fund Kaise Transfer Kare? के लिए नीचे बताए जाने वाले Steps को Follow कर सकते हो। 

  • IMPS के माध्यम से फंड ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Bank के Mobile App को Download करना होगा।
  • जिसके बाद आपको User ID and Password के माध्यम से App में Login करना होगा। 
  • Login कर लेने के बाद आपके सामने Bank के Mobile App का Homepage ओपन होगा।
  • जहां आपको IMPS सेक्शन को सिलेक्ट करके MMID के Option पर क्लिक करके अपना MMID बना लेना है। 
  • MMID बनने के बाद ही आप IMPS से Fund Transfer कर सकते है। 
  • अब Fund Transfer करने के लिए आपको Receiver का MMID Type करना होगा और फिर सभी जरूरी जानकारी इंटर करनी होगी। 
  • इसके बाद आप जनता पैसा ट्रांफर करना चाहते है उस Amount को दर्ज कर दीजिए और फिर Send Button पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपका पैसा Receiver के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।

IMPS के लाभ (Benefits of IMPS in Hindi)

IMPS बैंकों के द्वारा प्रदान की जाने वाली एक ऐसे सर्विसेज इसके कई फायदे हैं आइए इनके बारे में जानते है-

  • IMPS के माध्यम से आप कभी भी किसी भी Account में आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
  • इसके इस्तेमाल से आप किसी भी दूसरे व्यक्ति से पैसे प्राप्त भी कर सकते हो।
  • IMPS का उपयोग आप किसी भी प्रकार के Business Payment को करने के लिए कर सकते हो।
  • IMPS की सबसे खास बात यह है कि आप इसके माध्यम से 24/7 और 365 दिन अर्थात् बैंक या सार्वजनिक छुट्टियों के दौरान भी अपने Account से Money Transfer कर सकते है।

IMPS Related FAQs 

आईएमपीएस का पूरा नाम क्या होता है? 

IMPS का पूरा नाम Immediate Payment Service होता है, जिससे हिंदी भाषा में तत्काल भुगतान सेवा के नाम से भी जाना जाता है।

आईएमपीएस से फंड ट्रांसफर करने के लिए क्या चाहिए?

IMPS से पैसे ट्रांसफर करने के आपको MMID की जरूर पड़ेगी क्योंकि MMID बनने के बाद ही आप IMPS से Fund Transfer कर सकते है। 

क्या आईएमपीएस से बैंक या सार्वजनिक छुट्टियों के दौरान पैसे ट्रांसफर किए जा सकते है?

जी हां, इसके माध्यम से आप बैंक या सार्वजनिक छुट्टियों के दौरान के दौरान भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हो।

क्या मोबाइल पर IMPS से फंड ट्रांसफर किया जा सकता है?

जी हां, अगर आप मोबाइल पर आइएमपीएस से फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपके मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट होनी जरूरी है।

निष्कर्ष 

आईएमपीएस बैंकों के द्वारा फंड ट्रांसफर करने के लिए प्रदान की जाने वाली एक इलेक्ट्रॉनिक सर्विस है जिसके बारे में बहुत ही कम इंटरनेट यूजर जानते हैं अगर आप भी आईएमपीएस क्या है? के बारे में नहीं जानते हैं तो इस लेख में हमने IMPS Kya hai? के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान कर दी है। अगर अभी भी आपके मन में IMPS Full Form से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते है। 

Leave a Comment