IDFC FIRST Bank Customer Care: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में शिकायत कैसे करें? | टोल-फ्री नंबर

|| आईडीएफसी बैंक मे शिकायत कैसे करें? | आईडीएफसी कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर | IDFC Bank Mein Shikayat Kaise Karen? | How To complain Against the IDFC Bank | IDFC First Bank Customer Care Toll-free Number | IDFC FIRST Bank NRI Customer Care Numbers (Calling from Overseas) | personal loan customer care |

IDFC FIRST Bank Customer Care: वर्तमान समय में भारत कई प्रकार की अग्रणी वित्तीय संस्था मौजूद है। जिनमे से IDFC First Bank भी है, जो भारत के सबसे Popular प्राइवेट बैंक में से एक है। आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank Mein Shikayat Kaise Karen?) आज अपने उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार की वित्तीय सेवाएं जैसे- बचत खाते, ऋण, निवेश, व्यवसायिक बैंकिंग और धन प्रबंधन आदि प्रदान करता है। साथ ही साथ यह अपने ग्राहकों को Internet banking, mobile banking and credit cards जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है। 

इसके अलावा उपभोक्ताओं को बैंक (How To complain Against the IDFC Bank) से संबंधित किसी भी प्रकार की Details प्रदान करने एवं समस्याओं के समाधान हेतु कई प्रकार के चैनल संचार कर रहा है जैसे IDFC First Bank helpline number, Customer portal, Toll free number और ईमेल आईडी इत्यादि। इन सभी के माध्यम से आईडीएफसी का Customer आसानी से बैंक से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी एवं Complaint को आसानी से दर्ज कर सकता है। 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में शिकायत कैसे करें?

अगर आपका अकाउंट IDFC First Bank में है और आप आईडीएफसी बैंक से संबंधित कोई शिकायत करना चाहते हैं लेकिन आपको आईडीएफसी बैंक मे शिकायत कैसे करें? (How to complain to IDFC Bank?) या आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 24*7 कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर क्या है? के बारे में जानकारी नहीं है तो आपके लिए हमारा यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि हमने आज इस पोस्ट में IDFC bank customer care number in Hindi के बारे में जानकारी बता रखी है। 

IDFC FIRST Bank Customer Care

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर दी जाने वाली सेवाएं 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को सभी सेवाएं आसानी एवं सुविधाजनक तरीके से उपलब्ध कराने हेतु Customer portal, Toll free number और ईमेल आईडी इत्यादि को लांच किया गया है जिनके माध्यम से ग्राहक निम्नलिखित सेवाओं में सहायता के लिए संपर्क कर सकते है।  जैसे-

  • आईडीएफसी बैंक के कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर पर Call करके आप रेड संबंधित विवरण की जानकारी प्राप्त कर सकते हो।
  • कोई भी ग्राहक अपने Statement of account, interest Certificate, No Objection Certificate (NOC), चुकौती अनुसूची और स्वागत पत्र के बारे में जान सकते है और प्राप्त कर सकते है।
  • Customer portal की सहायता से आप आसानी से अपनी छुट्टी हुई एमआई का Payment कर सकते हैं।
  • इतना ही नहीं आप अपने ATM के खो जाने पर ब्लॉक करने हेतु तथा Credit Card बनवाने हेतु कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है।

आईडीएफसी बैंक मे शिकायत कैसे करें? | IDFC Bank Mein Shikayat Kaise Karen?

अगर आपका अकाउंट भारत के प्रसिद्ध Financial institution आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में है और आप बैंक द्वारा दी जाने वाली Services से संतुष्ट नहीं है तो ग्राहकों की असुविधा को दूर करने के लिए आईडीएफसी बैंक में बैंक कर On call service लांच की है जिसके माध्यम से कोई भी ग्राहक आसानी से 24 x 7 और 365 दिन कभी भी Contacts कर सकता है। 

 और बैंक से संबंधित किसी भी प्रकार की Problem का समाधान एवं किसी भी प्रकार की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकता है। अगर आपको IDFC First Bank 24*7 कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर की जानकारी नहीं है तो आप परेशान ना हो आपकी Service के लिए हमने इसका पूरा विवरण नीचे विस्तार से प्रदान किया है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 24*7 कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर (IDFC First Bank Customer Care Toll-free Number)

IDFC First Bank से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न का जवाब प्राप्त करने अथवा Complaints को दर्ज कराने के लिए टोल-फ्री नंबर पर Contact करना सबसे आसान तरीका है. इसके माध्यम से आप आसानी से किसी भी प्रकार की Complaint को सीधे IDFC First Bank के मुख्यालय तक पहुंचा सकते है, जो कुछ इस प्रकार से नीचे बताए गए है-

IDFC Helpline Number – 1800-419-4332 (सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक)

E-mail ID- Customer.care@idfcfirstbank.com

आईडीएफसी लोन कस्टमर केयर नंबर | idfc loan customer care number

अगर आप आईडीएफसी बैंक से Loan लेने से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है अथवा कोई Complaint करनी है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके पुछताज कर सकते हो। इस Helpline Number पर आप केवल सुबह 9:30AM से शाम 6:00PM तक ही Call कर सकते है, जिसका विवरण नीचे दिया गया है-

IDFC Loan Customer Care Number- 1860-500-9900

Email- customer.care@idfcfirstbank.com

आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर | IDFC Credit Card Customer Care

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि IDFC First Bank के द्वारा अपने उपभोक्ताओं के Credit score के आधार पर विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड भी मुहैया कराई जाती है। अपनी क्रेडिट कार्ड की Services को और बेहतरीन करने के लिए तथा उससे संबंधित समस्याओं के निदान हेतु बैंक ने IDFC Credit Card Customer Care Number जारी किया है जिस पर संपर्क करके आप क्रेडिट कार्ड से संबंधित समस्याओं का समाधान एवं Information प्राप्त कर सकते है।

Credit Card Customer Care Number-1860 500 1111

IDFC FIRST Bank Customer Care Numbers (Calling from Overseas)

Calling FromPhone NumberToll Free/Local Call
USA18337039805Toll Free
CANADA18337039811Toll Free
UK  448000 478 414  Toll Free
SINGAPORE800 101 4006Toll Free
AUSTRALIA1800314585Toll Free
UAE8000 187 922Toll Free
SAUDI ARABIA8008500980Toll Free
OMAN80074528Toll Free
QATAR00 800 100 089Toll Free
BAHRAIN80006082Toll Free
GERMANY8001815050Toll Free
HONG KONG852 30082199Local Call
BELGIUM3228962986Local Call
IRELAND35315712658Local Call
ITALY390230578885Local Call
SPAIN34935472751Local Call
NETHERLANDS31207971718Local Call
SWITZERLAND41225449992Local Call

IDFC Customer Care Number Related FAQs

आईडीएफसी बैंक क्या है?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक भारत का एक प्राइवेट वित्तीय संस्था है। जो आज लोगो को वित्तीय एवं फाइनेंस सर्विस प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध है।

आईडीएफसी बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है?

आईडीएफसी बैंक का कस्टमर केयर नंबर 1860-500-9900, 1860 500 1111 और 1800-419-4332 है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का ईमेल आईडी क्या है?

customer.care@idfcfirstbank.com आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की ईमेल आईडी है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से संबंधित शिकायत कैसे दर्ज करें?

यदि आपका अकाउंट आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में है और आप बैंक द्वारा दी जाने वाली किसी भी तरह की सर्विस से जुड़ी शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर या फिर ईमेल आईडी पर शिकायत कर सकते हो।

निष्कर्ष

अक्सर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के ग्राहकों को बैंक से जुड़ी समस्या की शिकायत करने अथवा किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए बैंक ब्रांच में जाना पड़ता है जिसकी वजह से उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है.

लेकिन अब आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के द्वारा कस्टमर केयर नंबर लांच कर दिया गया है जिसके माध्यम से आप अपनी समस्याओं का समाधान आसानी से प्राप्त कर सकते हो। आशा करते हैं कि आपको हमारे इस लेख में बताएं कि सभी जानकारी पसंद आई होगी। ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहे।

0 thoughts on “IDFC FIRST Bank Customer Care: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में शिकायत कैसे करें? | टोल-फ्री नंबर”

  1. M aaj apke bank m 30 mints khada rha काउंटर no 1 or 2 par koi bhi bank ka employe nhi tha madam thi kuch wo aram se baith kr batain kr rhi thi or branch manager bhi nhi the

    Reply
    • अगर आप इस संबंध में शिकायत करना चाहते है तो आर्टिकल में दी गयी जानकारी के अनुसार इसकी शिकायत कर सकते है.

      Reply
    • हम इसमें आपकी व्यक्तिगत रूप से कोई मदद नहीं कर सकते है. आप इस संबंध में बैंक में संपर्क करें।

      Reply

Leave a Comment