|| आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड ऐसे एक्टिवेट करे? | ICICI credit card Kya Hai | ICICI credit card Ke Fayde | आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड कैसे एक्टिवेट करे? | ICICI credit card Kaise activate Kare ||
आईसीआईसीआई भारत के प्रमुख बैंको में तीसरे स्थान पर आता है और Market capitalization की दृष्टि से यह भारत का सबसे बड़ा Bank है. वर्तमान समय में ICICI Bank की पूरे भारत में लगभग 2883 Branch मौजूद है, जिसके माध्यम से यह बैंक अपने ग्राहकों के लिए कई सारी Banking services प्रदान करता है साथ ही यह आप सस्ती ब्याज दर पर Personal loan, business loan, home loan, car loan etc. प्रदान करता है।
इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को Net banking, phone banking, Credit Card, Debit Card आदि सेवाएं भी प्रदान करता है। जब भी कोई व्यक्ति ICICI Bank से Credit card प्राप्त करता है तो उसके इस्तेमाल से पहले ICICI Credit card को Activate करना पड़ता है लेकिन अधिकांश लोगों को आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड कैसे एक्टिवेट करे? के बारे में जानकारी नहीं है.
जिसकी वजह से वह लोग इंटरनेट पर ICICI credit card Kaise activate Kare? सर्च करते है लेकिन उन्हें इसके संबंध में सही जानकारी नहीं मिल पाती है इसलिए आज हम आपको ICICI credit card activate करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे।
आईसीआईसीआई क्रेडिट क्या होता है? | ICICI credit card Kya Hai
जैसे कि हम आपको बता चुके है कि ICICI Bank अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड करता है जिनमे से एक ICICI credit card भी है. ICICI credit card एक प्रकार का Financial Instruments होता है जो एक प्रकार का उधारी खाता है। इस कार्ड के तहत बैंक लोगो को Pre-approved limit से पैसे उधार लेने की सुविधा देता है.
जिसके माध्यम से आप Cash के न होने पर भी कैशलेश ट्रांजेक्शन तथा खरीदारी कर सकते हो लेकिन Credit card holder को हर महीने एक निश्चित ब्याज के साथ बिल का भुगतान करना पड़ता है और यदि कोई व्यक्ति सही समय पर credit card के बिल का Payment नहीं करता है तो उससे अतरिक्त शुल्क देना पड़ता है।
आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड कैसे एक्टिवेट करे? | ICICI credit card Kaise activate Kare
अगर आप आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड को Activate करना चाहते है तो आप कई तरीकों से ICICI credit card Activate कर सकते है, आपकी सुविधा के लिए हमने आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड स्टार्ट करने के सभी Methods के बारे में बताया है जिन्हें Follow करके आप आसानी से ICICI क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कर सकते है।
नेट बैंकिंग के द्वारा through net banking
आईसीआईसीआई बैंक के जो भी ग्राहकों Net banking service का यूज कर रहे है तो वह नीचे बताया गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार से है-
- आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के लिए सर्वप्रथम आपको ICICI net banking के पोर्टल https://www.icicibank.com/ पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको Get User ID के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपके सामने बहुत सारे निर्देशों Show हो जायेगे.
- आपको इन्हें पढ़ना है और फिर Click Here To Proceed पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको Credit card का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दीजिए।
- तत्पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां आपको अपना Credit card number and registered mobile number एंटर करके Get OTP के बटन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा इसे दर्ज करते दे और उसके बाद Proceed Button पर क्लिक कर दीजिए।
- इसके बाद आपको आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग के लॉगइन पेज पर आना है और यहां दिए गए Get Password पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपनी Users ID और Registered mobile number दर्ज करके Send OTP के Button पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपको New Password Generate करना होगा, इस तरह आप अपनी user ID और Password बना पाएंगे।
- इसके पश्चात आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा जिसके बाद आपके सामने ICICI net banking के पोर्टल का होम पेज ओपन होगा।
- यहां बाई ओर आपको Credit Cards का सेक्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कीजिए।
- उसके बाद आपको Credit card PIN के ऑप्शन के तहत Generate Now का ऑप्शन मिलेगा, इस पर टैब करे.
- इतना करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा यहां आपको अपना Credit card number और CVV दर्ज करके Submit करना होगा।
- इस प्रकार आप बड़ी आसानी से आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कर सकते हो।
मोबाइल बैंकिंग के द्वारा | mobile banking
आईसीआईसीआई बैंक के जो भी ग्राहक मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते है और वह अपने क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते हुए वह बड़ी आसानी से अपना ICICI Credit card एक्टिवेट कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया Step by step नीचे बताए गई है-
- सबसे पहले आपको आईसीआईसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- और फिर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करते हुए लॉगइन करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा।
- इस होम पेज पर आपको Services का section मिलेगा, जिसके अंतर्गत आपको Card PIN Services के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको Credit Card PIN Generation का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आपको उस क्रेडिट कार्ड का चयन करना है जिसे आप एक्टिवेट करना चाहते हैं और फिर आपको एक New credit card PIN and mobile number दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपका ICICI Bank credit card एक्टिवेट हो जाएगा.
कस्टमर केयर के द्वारा | by customer care
यदि आपको ऑनलाइन आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने में कोई समस्या आ रही है तो आप आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर 1800 200 3344 पर कॉल कर सकते हो। ध्यान रहे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड Activate कराने के लिए आपको इस हेल्पलाइन नंबर पर अपने Registered mobile number से कॉल करना होगा।
जिसके बाद आपको कॉल पर बताए जाने वाले सभी स्टेप्स को बारी बारी Follow करना होगा। आप हेल्पलाइन नंबर पर बताए जाने वाले स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से अपना क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कर सकते है।
आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे | ICICI credit card Ke Fayde
ICICI credit card के निम्नलिखित फायदे है जिनके बारे में नीचे बताया गया है यदि आप भी आई सी आई सी आई क्रेडिट कार्ड के Advantages के बारे में जानना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए Points को पढ़ने की आवश्यकता है-
- इसकी सहायता से आप EMI पर लोन ले सकते है और धीरे-धीरे उसका Payment कर सकते हो।
- ICICI credit card से आप कभी भी, कही भी Cashless transaction कर सकते हो।
- इसके अतरिक्त आप जरूरत पड़ने पर किसी भी ATM से पैसे भी निकाल सकते हो और उसका इस्तेमाल कर सकते हो।
- आपातकालीन स्थिति में Credit card से पैसे निकालना, लोन लेने से या बैंक अकाउंट से Money निकलने से आसान होता है।
- हर बार क्रेडिट कार्ड के बिल के भुगतान के साथ आप अपना क्रेडिट स्कोर बड़ा सकते है।
- Credit score अच्छा होने पर आप कभी भी किसी भी बैंक से आसानी से Lone ले सकते है।
ICICI credit card Kaise activate Kare Related FAQs
जी हां, नेट बैंकिंग के द्वारा आप आसानी से घर बैठे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कर सकते है।
यह बैंक अपने ग्राहकों के लिए नेट बैंकिंग, इंश्योरेंस, लोन, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड जैसी बहुत सारी बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है।
यह बैंक भारत के सभी प्रमुख बैंकों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आता है पूरे भारत में इसकी लगभग 2883 शाखाएं मौजूद है।
आईसीआईसीआई बैंक का कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर 1800 200 3344 है जिस पर कॉल करके आप किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हो तथा अपना क्रेडिट कार्ड भी एक्टिवेट करवा सकते हो।
निष्कर्ष
इस पोस्ट के माध्यम से आज हमने आपको आईसीआईसी बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे एक्टिवेट कराएं? के बारे में जानकारी प्रदान की है हमें उम्मीद है कि आपको हमारे इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी पसंद आई होगी यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और यदि आप ICICI credit card एक्टिवेट कराने से संबंधित किसी भी तरह का प्रश्न हम से पूछना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते है।