|| केनरा एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के आसान तरीके | केनरा एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के तरीके | How Blocked Canara ATM Card Online | SMS द्वारा केनरा एटीएम को ब्लॉक करें? | नेट बैंकिंग द्वारा एटीएम कार्ड कैसे ब्लॉक करें? | SMS द्वारा ATM Card को ब्लॉक करने के लिए हमे कौन से नंबर पर मैसेज करना होता है? ||
अगर आप Canara Bank उपभोक्ता है तो आपको ये पता होना भी बहुत आवश्यक है कि How Blocked Canara ATM Card Online क्योंकि अगर किसी कारण आपका Carana ATM Card किसी कारण खो या चोरी हो जाता है। तो इससे आपकी बैंक खाते की सुरक्षा को खतरा हो सकता है यहां तक कि बहुत सी Hackers ATM/Debit Card का उपयोग करके ट्रांजेक्शन भी कर लेते है। लेकिन अगर आप समय रहते अपने ATM Card को Blocked करवा देते है। तो आपकी Bank Account की Security को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा और कोई भी Hacker या अन्य व्यक्ति आपके कार्ड का गलत इस्तेमाल भी नहीं कर सकेगा। तो आइये जानते है कि केनरा एटीएम कार्ड कैसे ब्लॉक करें?
केनरा एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के तरीके
यदि आप Canara ATM Card को Block करना चाहते है। तो आपको बता दें कि बैंक द्वारा अपने ग्राहकों की सुविधा के ATM Card को Block करने के बहुत से तरीके को जारी किया गया है।
जिससे हर उपभोक्ता ATM Card को खो जाने या चोरी हो जाने के पश्चात ब्लॉक कर पाये। लेकिन उपभोक्ताओं को उन सभी तरीके के सम्पूर्ण जानकारी नहीं होती है।
जिस कारण वे ATM Card Block करने में असमर्थ हो जाते है। इसलिए हम आज आपको नीचे आर्टिकल में उन सभी तरीकों के बारे में बनाते वाले है। जिनका उपयोग करके आप बहुत आसानी सेएटीएम कार्ड को ब्लॉक कर पाएंगे। तो चलिए शुरू करते है –
कस्टमर केयर पर कॉल करके –
यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक एकाउंट से लिंक है। तो आप उसी नंबर का उपयोग करके कस्टमर केयर पर कॉल करके ATM कार्ड को ब्लॉक करवा सकते है। Block Canara ATM Card By Customer Care Numbers. आपकी बेहतर जानकारी के लिए नीचे केनरा बैंक टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर को नीचे साझा किया है। TOLL Free Customer Care Number – 1800 425 0018
SMS द्वारा केनरा एटीएम को ब्लॉक करें?
आप चाहे तो SMS द्वारा भी ATM Card को ब्लॉक कर सकते है। जिसकी भी प्रक्रिया बहुये आसान है और आपके समय की भी बचत होगी। क्योंकि अगर आप कस्टमर केयर पर कॉल करते है तो आपको कुछ समय लग जाता है। तो आइये जानते है How to Block Canara ATM Card By SMS.
- Canara ATM Card को मैसेज भेजकर ब्लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाना है।
- जहां आपको Type करना है। CAN <space>HOTLISTDC<space> 16 Digit Card Number.
- और फिर आखिर में 5607060 पर सेंड कर देना है।
उदाहरण – CAN HOTLISTDC 2354xxxxxxxx8967 Send To 5607060Note – याद रहे है कि SMS हमेशा रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही भेजना है तभी आप सफलतापूर्वक ATM Card Block कर पाएंगे।
नेट बैंकिंग द्वारा एटीएम कार्ड कैसे ब्लॉक करें?
अगर आपके पास नेट बैंकिंग उपलब्ध है और Canara ATM Card Blocked By Net Banking करना चाहते है तो बहुत आसानी से कर सकते है। जिसके लिए नीचे बताये गये तरीके को Step By Step फॉलो कर सकते है। जो कि निम्न प्रकार है –
- सवर्प्रथम आपको ATM Card को नेट बैंकिंग द्वारा ब्लॉक करने के लिए Canara Net Banking की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
- और फिर अपनी नेट बैंकिंग User Id और Password को डालकर Login कर लेना है।
- Login करने के पश्चात आपकी Screen पर New Page खुल जायेगा।
- जहां से आपको Request के Option पर क्लिक कर देना है।
- जिसके बाद आपको Debit Card Hotlisting का विकल्प दिखायी देगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
- और फिर कार्ड सेलेक्ट करें और दिए गए Hotlist के बटन पर क्लिक कर दें?
- जिसके बाद अपने Card की Details को Canfirm करें और Transaction Password को डालकर Submit कर दें।
- इस प्रकार ATM Card को Block करने की Request Accept हो जायेगी और कुछ समय बाद आपका ATM Block कर दिया जायेगा।
Canara ATM Card Blocked Related FAQ
अगर आप Canara ATM Card को हमारे द्वारा लेख में बताये गये किसी तरीके को Follow करके Block करना चाहते है। तो इससे जुड़े बहुत से सवाल आपके मन में आ रहे होंगे। ऐसे कुछ सवाल और उनके जबाबों को हमने नीचे लेख में साझा किया है। जो अक्सर रीडर्स द्वारा हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछे जाते है। हम उम्मीद करते है कि ये आपकी बेहतर जानकारी में सहायक होंगे। जो कि निम्म प्रकार है –
जब हमारा ATM Card खो जाता है या चोरी हो जाता है तो ऐसी स्थिती में हमे ATM Card Block पड़ता है। क्योंकि अगर वह किसी गलत हांथों में पड़ जाता है तो इससे आपके बैंक Account की सुरक्षा को खतरा हो सकता है यहां तक बहुत सी Hackers उसकी मदद से ट्रांजेक्शन भी कर लेते है।
जी हां! बिना बैंक जाये By Net Banking, By SMS, By Customer Care Number से ATM Card को घर बैठे – बैठे ब्लॉक किया जा सकता है। जिसके बारे में ऊपर विस्तार से जानकारी साझा की गयी है।
जी हां! अगर आप चाहे तो एटीएम कार्ड को ब्लॉक करके नये एटीएम कार्ड को बनवाने के लिए आवेदन करके उसे बनवा सकते है।
Canara Bank ATM Card को Block करने के लिए आपको 1800 425 0018 पर कॉल करना होता है।
अगर आप मैसेज करके ATM Card को ब्लॉक करना चाहते है तो इसके लिए आपको 5607060 पर मैसेज करना होता है।
यदि आप By Net ATM Card Blocked करना चाहते है। तो बैंक की ऑफिसियल नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाकर बहुत आसानी से कर सकते है। जिसके बारे में ऊपर विस्तार से जानकारी साझा की गयी है।
निष्कर्ष – तो हम उम्मीद करते हैं कि आज हमारे द्वारा आर्टिकल में बतायी गयी Canara Bank ATM Card कैसे ब्लॉक करें? के बारे में बतायी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी और भविष्य में उपयोगी भी साबित होगी। इसके अलावा अगर आप How Blocked Carana Bank ATM In Hindi के बारे में कोई विशेष जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है। हमारी टीम द्वारा आपकी कमेंट का जल्द से जल्द जबाब दिया जायेगा।
हेलो सर, क्या डेबिट कार्ड ब्लाक करने के बाद कोई चार्ज लगेगा कि नही?
डेबिट कार्ड ब्लॉक करने के बाद डेबिट कार्ड पर लगने वाला कोई भी चार्ज नही लगेगा। आप किसी चार्ज की चिंता किए बिना अपना डेबिट कार्ड ब्लॉक कर सकते है।
हेलो सर, क्या डेबिट कार्ड ब्लाक करने के बाद कोई चार्ज लगेगा कि नही?
डेबिट कार्ड ब्लॉक करने के बाद डेबिट कार्ड पर लगने वाला कोई भी चार्ज नही लगेगा। आप किसी चार्ज की चिंता किए बिना अपना डेबिट कार्ड ब्लॉक कर सकते है।