|| बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें? | Unblock BOB ATM Card Online | BOB ATM Card Unblocked Kaise Kare? | बीओबी एटीएम कार्ड चालू करने का आसन तरीका | How to unblock Bank of Baroda ATM card? | Bank of Baroda ATM unblock ||
आज समय में लोग किसी भी प्रकार के लेन देन के लिए ATM Card, Credit Card or Debit Card का उपयोग करते है और सभी बैंको की तरह Bank of Baroda भी अपने सभी ग्राहकों के लिए एटीएम कार्ड उपलब्ध कराता है लेकिन कभी-कभी BOB Bank के Customer से अनजाने या फिर wrong Pin Enter करने की वजह से ATM card पूरी ब्लॉक हो जाता है.
जिसके बाद उनके मन में एक ही सवाल आता है बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम अनब्लॉक कैसे करें? (How to unblock Bank of Baroda ATM?) अगर आपका बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम ब्लॉक हो गया है और आप अपने ATM Card को Unblocked और reset करना चाहते हैं तो बिल्कुल सही जगह आए है
क्योंकि आज हम आप सभी के साथ Bank of Baroda ATM unblock की पूरी प्रोसेस के बारे में जानकारी साझा करेंगे, जिसके बाद आप भी आसानी से अपना Bob ATM Card को अनब्लॉक कर सकते है और बिना बैंक में जाए या कैश के बिना Cashless Payment कर सकते है-
बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड ब्लॉक क्यों होता है? | Why is Bank of Baroda ATM card blocked?
जब बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा शुरू अपने ग्राहकों के लिए ATM or debit card जारी किया जाता है तो उनके अकाउंट में मौजूद पैसों की Security के लिए एक सुरक्षा कोर्ट दिया जाता है, जिसे बाद में चेंज कर सकते हैं। लेकिन यदि कभी हमारा ATM Card खो जाए या फिर किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग जाए.
और यदि वह व्यक्ति 3 बार से अधिक बार Wrong PIN Enter करता है तो BOB ATM Card ब्लॉक होता है. ऐसा इसलिए होता है ताकि कोई भी आपके ATM का Unauthorized इस्तेमाल न कर सके, जिससे हमारा पैसा सुरक्षित रहता है। लेकिन कभी कभी बीओबी ATM card holder को ATM PIN याद नहीं रहता और वह wrong Pin डालकर BOB ATM Card Block कर देते है।
जिसकी वजह से उन्हें अपना बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड Unblock करने में काफी दिक्कत उठानी पड़ती है, आपकी इसी समस्या के समाधान हेतु इस पोस्ट में हम Unblock BOB ATM Card करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जो कुछ इस प्रकार से नीचे उपलब्ध है-
बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें? | How to unblock Bank of Baroda ATM card?
यदि बार-बार गलत ATM PIN डालने की वजह से आपका ATM Card Block हो गया है और अब आप उसे अनब्लॉक करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए जाने वाले आसान से Steps को फॉलो करके बड़ी आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड Unblocked कर सकते हो जैसे –
- बैंक ऑफ बड़ौदा का Unblock ATM card करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी ATM machine में जाकर कार्ड स्वाइप करना होगा।
- अब आपके सामने ATM machine पर भाषा चुनने के लिए कहा जाएगा, आपको हिंदी या इंग्लिश में से किसी एक Language का चुनाव कर लेना है।
- इसके बाद आपके सामने अगली स्क्रीन होगी जहां आपको Set or Regenerate Pin का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दीजिए।
- उसके बाद आपको दो बार अपने बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट नंबर को दर्ज करना है और फिर Right पर क्लिक कर दें।
- इतना करने के बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर Fill करना होगा और फिर Press If Correct Button पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको आपके अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, इससे दर्ज कीजिए और फिर Press If Correct पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आपको Enter New Pin का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करके NEW PIN बना लीजिए।
- जिसके उपरांत आपको Successfully Changed Pin लिखा दिखाई देगा और आपका बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड अनब्लॉक हो जाएगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने से जुड़े महत्पूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर
बार-बार गलत दिन डालने की वजह से बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड 24 घंटों के लिए ब्लॉक कर दिया जाता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के द्वारा ग्राहकों को सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए ऐसा किया जाता है ताकि उनके अकाउंट में पड़े पैसों के साथ कोई छेड़छाड़ ना कर सके।
यदि आपका बीओबी एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है तो उसे अनब्लॉक करने के लिए आपको नजदीकी एटीएम मशीन में जाकर पिन रिसेट करना होगा।
जब कोई व्यक्ति एटीएम कार्ड पिन को बार-बार गलत एंटर करता है तो एटीएम कार्ड 24 घंटे के लिए ब्लॉक हो जाता है।
अगर आप अपने ATM को Block करने या Unblock करने से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना या शिकायत दर्ज करना चाहते है तो Helpline Number- 1800 102 4455 पर कॉल कर सकते है।
निष्कर्ष
हमें आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के तरीके के बारे में बताया है। अब आप समझ गए होंगे कि अगर आपका बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम ब्लॉक हो जाता है तो उसे अनब्लॉक करने के लिए आपको क्या करना होगा। अगर आपको इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी समझ आई हो तो आपसे अनुरोध है कि आप इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह भी अपनी इस समस्या से छुटकारा प्राप्त कर सके।