बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? | BOB ATM Card kaise Banaye

|| BOB ATM Card kaise Banaye? | बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? | BOB ATM Card Online Apply | बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड कैसे बनवाएं? | How To Apply For Bank Of Baroda ATM Card Online? | BOB ATM card Apply | bob world app se atm apply kaise kare | how to apply bob new atm card through bob world ||

आज की इस Digital world में हर कोई अपने समय को बचाने के लिए ऑनलाइन पेमेंट System का लाभ उठा रहा है। जिसमे ATM भी शामिल है क्योंकि इसकी मदद से आप एटीएम मशीन से Money Withdraw व Money Deposit करने के साथ-साथ Online Shopping, Mobile Recharge, Book Tickets आदि बड़ी आसानी से कर सकते है।

आज लगभग हर बैंक अपने ग्राहकों को ATM Card की सुविधा प्रदान करता है। जिनमे Bank of Baroda भी है जो अपने Customers को ATM पर कई सारे लाभ प्रदान करता है। अगर आपका अकाउंट Bank of Baroda में है और आप अपना ATM Card बनवाना चाहते है तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दो तरीको से BOB ATM card Apply कर सकते हो।

लेकिन अधिकांश लोगों को BOB ATM Card kaise Banaye? के बारे में जानकारी नहीं है इसलिए आज हम आपके लिए BOB ATM Card बनवाने के सबसे आसान तरीकों के बारे में बताने जा है जिन्हे Follow करके आप बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो, तो चलिए शुरू करते है-

बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड कैसे बनवाएं? | BOB ATM Card kaise Banaye

अगर आप BOB ATM Card बनवाना चाहते हो तो आप Online or Offline दो तरीको से अपना ATM card Apply कर सकते हो ऑफलाइन प्रक्रिया में आपको बैंक में जाकर अपना ATM Card बनवाना होगा जिससे आपके समय की बर्बादी होगी. लेकिन अगर आप घर बैठे BOB ATM Card Online Apply करते है तो आपको bank में जा कर अपना समय बर्बाद नही करना होगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें 2023 में  BOB ATM Card kaise Banaye

बल्कि आप घर बैठ कर अपने स्मार्टफोन के द्वारा BOB ATM Card प्राप्त कर पाएंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड बनवाने में आपको कोई भी समस्या ना हो इसलिए हमने नीचे Bank of Baroda ATM card बनवाने के सभी तरीकों के बारे में स्टेप बाय स्टेप विस्तार से बताया है जो कुछ इस प्रकार से नीचे बताए गए हैं-

बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? | How To Apply For Bank Of Baroda ATM Card Online?

पहले BOB Bank के खाता धारकों को अपना ATM बनवाने के लिए बैंक में जाना पड़ता था लेकिन बी समय बदल चुका है अब आप घर बैठे बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।

यदि अपने अभी तक अपना BOB एटीएम कार्ड नहीं बनाया है किंतु आप ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड अप्लाई करना नहीं जानते हैं तो आप नीचे बताए जाने वाले आसान स्टेप्स को Carefully Follow कीजिए। bob world app se atm apply kaise kare

  • ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Smartphone में  BOB World App को डाउनलोड करना होगा, जो आपको बिल्कुल फ्री में गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा।
  • BOB World App डाउनलोड कर लेने के बाद आपको अपना बैंक का लॉगिन आईडी या एप्प का लॉगिन पिन डालकर Login कर लेना है।
  • लॉगिन करने के पश्चात आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन हो जाएगा जहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको नीचे दिए गए Cards के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको कई सारे अलग अलग ऑप्शन मिलेंगे जिनमे से आपको Debit Card Request के ऑप्शन पर टैब करना होगा।
  • इसके बाद आपको Card Type का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कीजिए। क्लिक करते ही आपको बहुत सारे ATM Cards के नाम शो होंगे।
बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
  • आपको अपने लिए जिस तरह का ATM Card चाहिए उससे select कर ले।
  • अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का Page ओपन होगा, इसमें आपको अपना Address और फिर अपना Name दर्ज करके Process Button पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप Process Button पर क्लिक करेंगे आपको आपके द्वारा दर्ज किया गया Address दिखाई देगा ताकि अगर उसमे कोई गलती है तो आप सुधार कर सके अगर सब सही है तो confirm Button पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब आपसे Transaction Pin दर्ज करने को कहा जाएगा, आपको अपना transaction pin Fill करके Okay के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड अप्लाई हो जायेगा।
  • इसके बाद आपको अपने Mobile Number पर एक SMS प्राप्त होगा, जिसमे आप Speed Post Number देख पाएंगे।
  • इस प्रकार BOB ATM के लिए आपका आवेदन हो जाएगा और 20 दिनों के अंदर आपका एटीएम कार्ड आपके द्वारा दर्ज किए गए Address पर पहुंचा दिया जायेगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? | How To Apply For Bank of Baroda ATM Offline?

अगर आप Online Bank of Baroda ATM card के लिए आवेदन करने में असमर्थ हैं तो आप बीओबी एटीएम कार्ड बनवाने के लिए Offline Apply कर सकते हैं जिसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप से गुजरना होगा जैसे-

  • ऑफलाइन बीओबी एटीएम कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की बैंक ब्रांच में जाना होगा।
  • और फिर बैंक कर्मचारी से एटीएम कार्ड बनवाने के लिए Application form प्राप्त करना होगा।
  • इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जरूरी जानकारी जैसे account number, bank branch name, date of birth city state PIN code and mobile number ध्यान पूर्वक भरना होगा।
  • साथ ही आपको एप्लीकेशन फॉर्म में अपने Hindi and English दोनों भाषाओं में साइन करने होंगे।
  • अब आपको इस तैयार एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी जरूरी Documents की फोटो कॉपी को अटैच करना है।
  • और फिर यह फॉर्म अपनी बैंक ब्रांच में जमा कर देना है। इसके बाद आपके आवेदन में दी गई सभी जानकारी की बैंक कर्मियों के द्वारा Verification किया जाएगा.
  • और कुछ दिनों के अंदर आपके Address पर आपका एटीएम भेज दिया जाएगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज

यदि आप BOB ATM Card को ऑनलाइन बनवाना चाहते हो तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों को आवश्यकता होगी, जिनकी सूची कुछ इस प्रकार से नीचे दी गई है-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पिन कोड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • एक फोटो
  • और हस्ताक्षर

बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड के प्रकार | Types of Bank of Baroda ATM cards

बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए कई प्रकार के एटीएम कार्ड जारी किए जाते हैं अगर आप जानना चाहते हैं कि BOB Bank अपने ग्राहकों के लिए कौन-कौन से एटीएम कार्ड जारी करती है तो उसकी लिस्ट नीचे दी गई है –

  • NCMC ATM card
  • Rupay Platinum ATM card
  • Baroda Master Platinum ATM card
  • Visa Classic ATM card
  • Visa Platinum Chip ATM card

बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें? | How to Check Bank Of Baroda ATM Card Status

जिन लोगों ने बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है लेकिन उन्हें अभी तक अपना एटीएम कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है तो वह नीचे बताए जाने वाले स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने एटीएम कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है, जो कुछ इस प्रकार से है-

  • बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको भारतीय डाक की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in/_layouts/15/dop.portal.tracking/trackconsignment.aspx पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा, जहां आपको Consignment Number में SMS के द्वारा प्राप्त हुए Speed Post number को दर्ज करना होगा।
  • और फिर नीचे image में दिखाए जाने वाले Captcha Code को Box में Fill करके Search Button पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद आप अपनी Screen पर अपनी एटीएम की ऑनलाइन स्थिति देख पाएंगे और पता कर पाएंगे कि कब तक आपको अपना एटीएम मिल जाएगा।

Bank Of Baroda ATM Card Online Apply Related FAQs

बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए क्या करना होगा?

अगर आप घर बैठे बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो पहले आपको अपने स्मार्टफोन में बीओबी वर्ड ऐप को डाउनलोड करना होगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद कितने दिनों के बाद मिलता है?

बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के 20 दिनों के अंदर आवेदन कर्ता के घर पर एटीएम कार्ड भेज दिया जाता है।

क्या बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड बनवाने के लिए कोई शुल्क देना पड़ता है?

जी नहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आपको किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा बल्कि आप इसे निशुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से बनवा सकते है।

बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड से संबंधित शिकायत कहां दर्ज करें?

यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड से संबंधित कोई शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो इसके लिए आप  Bank Of Baroda Customer Care Number 1800 102 44 55 पर कॉल कर सकते है।

निष्कर्ष

हमें आशा है कि आपको हमारे द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? | How To Apply For Bank Of Baroda ATM Card Online? के बारे में बताई गई जानकारी पसंद आई होगी। यदि आप अभी भी BOB ATM Card से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो नीचे Comment Section में कमेंट करके पूछ सकते है। यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Comment