Biology Gk Question In Hindi: जीवविज्ञान से जुड़े प्रश्न – उत्तर

Biology Gk Question In Hindi: जीवविज्ञान विज्ञान का काफी महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. जीवविज्ञान में हम जीवित जीवों की संरचना, कार्य, विकास, उत्पत्ति, विकास का अध्ययन करते है. जो की हमारी बेसिक जानकारी के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है. बेसिक जानकारी के साथ – साथ Biology Gk Question In Hindi कम्पटीशन एग्जाम जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC आदि में काफी पूछे जाते है.

Biology Gk Question In Hindi

अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए हमारा आज का लेख काफी महत्वपूर्ण होना वाला है, क्योंकि आज हम आपको Biology Gk Question In Hindi जीवविज्ञान से जुड़े प्रश्न – उत्तर को लेकर आये है. जो आपकी बेसिक जानकारी और परीक्षा की तैयारी के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते है. तो आइये जानते है –

Table of Contents

Biology Gk Question In Hindi

Biology Gk Related Question In Hindi

शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है?

(A) लार ग्रंथि
(B) थायरॉइड
(C) यकृत
(D) आमाशय
उत्तर -(C) यकृत

मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है?

(A) सेरीब्रम
(B) थायरायड
(C) सेरिबेलम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A) सेरीब्रम

मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन का स्त्राव होता है?

(A) एस्ट्रोजन
(B) प्रोजेस्टरॉन
(C) रिलैक्सिन
(D) सभी कथन सत्य है
उत्तर -(C) रिलैक्सिन

शरीर का तापक्रम कहाँ नियंत्रित होता है

(A) स्पाइनल कार्ड
(B) सेरिबेलम
(C) हाइपोथैलेमस
(D) पिट्यूटरी
उत्तर -(C) हाइपोथैलेमस

निम्न में कौन-सा एंजाइम लार में पाया जाता है?

(A) पेप्सिन
(B) ट्रिप्सिन
(C) टाइलिन
(D) कइमोट्रिप्सिन
उत्तर -(C) टाइलिन

अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण किसके द्वारा होता है?

(A) कूटपाद
(B) कोशिका मुहँ
(C) सीलिया
(D) गुदाद्वार
उत्तर -(A) कूटपाद

वह प्रक्रिया जिसके द्वारा मनुष्य श्वास ग्रहण करता है तथा छोड़ता है वह है?

(A) श्वसन
(B) श्वासोच्छ् वास
(C) प्रश्वास
(D) निःश्वसन
उत्तर -(B) श्वासोच्छ् वास

किस अभिक्रिया द्वारा पोधें में ऑक्सीजन बाहरी वातावरण से कोशिकाओं में पहुँचता है?

(A) किण्वन
(B) विसरण
(C) दहन
(D) प्रकाशसंश्लेषण
उत्तर -(B) विसरण

ऊर्जा उत्पादन के लिए कोशिका प्रायः किसका उपयोग करती है?

(A) अमीनो अम्ल
(B) ग्लूकोज
(C) वसा अम्ल
(D) सूक्रोज
उत्तर -(B) ग्लूकोज

श्वसन की अभिक्रिया में खाद्य पदार्थों की परिणति क्या होती है?

(A) विघटन
(B) दहन
(C) परिवर्तन
(D) संश्लेषण
उत्तर -(A) विघटन

खाद्य पदार्थों का पोधें में स्थानांतरण का मुख्य रूप रूप कौन-सा है?

(A) ग्लूकोज
(B) स्टार्च
(C) सुक्रोज
(D) प्रोटीन
उत्तर -(C) सुक्रोज

एक स्वस्थ मनुष्य का रक्तचाप होता है?

(A) 90/60
(B) 120/80
(C) 200/130
(D) 140/160
उत्तर -(B) 120/80

मनुष्य के सूंघने की क्षमता को नियंत्रित करता है?

(A) ऑप्टिक पालि
(B) ध्राणेंद्रिय पालि
(C) सेरीब्रम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(B) ध्राणेंद्रिय पालि

मनुष्य के मस्तिष्क की सबसे बाहरी झिल्ली है?

(A) पियामीटर
(B) मीटर
(C) ड्यूरामीटर
(D) ऐरेक्नवायड
उत्तर-(C) ड्यूरामीटर

मनुष्य में बुद्धि एवं चतुराई का केंद्र है?

(A) सेरीबेलम
(B) हाइपोथैलेमस
(C) सेरीब्रम
(D) स्पाइनल कॉर्ड
उत्तर -(C) सेरीब्रम

ऑक्सीजन है?

(A) वसा
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) एन्जाइम
(D) हार्मोन
उत्तर -(C) एन्जाइम

रक्त में ग्लूकोज की मात्रा नियंत्रित रहता है?

(A) सोमैटोस्टैनिन के कारण
(B) ग्लूकागन के कारण
(C) गैस्ट्रिन के कारण
(D) इंसुलिन के कारण
उत्तर -(D) इंसुलिन के कारण

जैव प्रक्रम के अंतगर्त कौन आता है?

(A) पोषण
(B) उत्सर्जन
(C) श्वसन
(D) सभी
उत्तर -(D) सभी

गोबरछता किसके अंतगर्त आता है?

(A) परजीवी
(B) स्वपोषी
(C) मृतजीवी
(D) परासरणी
उत्तर -(C) मृतजीवी

वायुमंडल में सामान्यतः CO2 पाया जाता है?

(A) 78 %
(B) 21 %
(C) 4 %
(D) 0.03 %
उत्तर -(D) 0.03 %

मनुष्य में मुख्य श्वसन अंग क्या है?

(A) फेफड़ा
(B) नाक
(C) ट्रैकिया
(D) क्लोम
उत्तर -(A) फेफड़ा

छाया में पनपने वाले पोधें को क्या कहते हैं?

(A) हेलियोफाइट्स
(B) थीयोफाइट्स
(C) सियोकाइट्स
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(C) सियोकाइट्स

निम्न में कौन-सी बीमारी श्वसन तंत्र से संबंधित है?

(A) डायरिया
(B) टी बी
(C) निमोनिया
(D) (B) और (C) दोनों
उत्तर -(D) (B) और (C) दोनों

उच्च रक्त चाप की अवस्था को क्या कहते हैं?

(A) हाइपोटेंशन
(B) पक्षाघात
(C) हाइपरटेंशन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A) हाइपोटेंशन

मछलियों में उत्सर्जी पदार्थ क्या है?

(A) ऐमीनो अम्ल
(B) यूरिक अम्ल
(C) यूरिया
(D) अमोनिया
उत्तर -(D) अमोनिया

भोजन का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया है?

(A) उपचयन
(B) संयोजन
(C) अपचयन
(D) विस्थापन
उत्तर -(A) उपचयन

हॉर्मोन शब्द का नामकरण किसने किया था?

(A) राबर्ट
(B) अरस्तु
(C) बेलिस एवं स्टारलिंग
(D) ब्राउन पोरटर
उत्तर -(C) बेलिस एवं स्टारलिंग

पृथक्करण का नियम किसने दिया था?

(A) एसीरीयन्स
(B) डार्विन
(C) मेंडल
(D) बैबिलोनियन
उत्तर -(C) मेंडल

‘जीव-विज्ञान’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?

(A) लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने
(B) वॉन मॉल ने
(C) पुरकिन्जे ने
(D) अरस्तू ने
उत्तर -(A) लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने

जीव-विज्ञान के जनक के नाम से जाने जाते हैं?

(A) लैमार्क
(B) डार्विन
(C) अरस्तू
(D) ट्रेविरेनस
उत्तर -(C) अरस्तू

वनस्पति-विज्ञान के जनक के नाम से जाने जाते हैं?

(A) थियोफ्रेस्ट्स
(B) डार्विन
(C) पुरकिन्जे
(D) अरस्तू
उत्तर -(A) थियोफ्रेस्ट्स

फाइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है?

(A) कवक
(B) शैवाल
(C) विषाणु
(D) ये सभी
उत्तर -(B) शैवाल

बॉटनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है?

(A) ग्रीक
(B) लेटिन
(C) फ्रेंच
(D) पुर्तगाली
उत्तर -(A) ग्रीक

डेण्ड्रोलॉजी का संबंध है?

(A) पौधों के अध्ययन से
(B) पुष्पों के अध्ययन से
(C) झाड़ियों के अध्ययन से
(D) वृक्षों के अध्ययन
उत्तर- (C) झाड़ियों के अध्ययन से

पुष्पों का अध्ययन कहलाता है?

(A) एग्रेस्टोलॉजी
(B) फिनोलॉजी
(C) एन्थोलॉजी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(C) एन्थोलॉजी

स्पर्मोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है?

(A) परागकण
(B) बीज
(C) फल
(D) पत्ती
उत्तर -(B) बीज

एग्रेस्टोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है?

(A) घासों का
(B) फलों का
(C) फसलों का
(D) तेल बीजों का
उत्तर -(A) घासों का

पीडोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है?

(A) भूमि का
(B) फलों का
(C) चट्टानों का
(D) पौधों का
उत्तर -(A) भूमि का

पौधों को नाम देने वाले विज्ञान कहलाता है?

(A) नामकरण
(B) वर्गिकी
(C) पहचान
(D) वर्गीकरण
उत्तर -(B) वर्गिकी

सूक्ष्मजीव मिलते हैं?

(A) रेतली मिट्टी में
(B) लवण युक्त पानी में
(C) दलदल भूमि में
(D) इन सभी में
उत्तर- (D) इन सभी में

विषाणु वृद्धि करता है?

(A) जीवित कोशिका में
(B) चीनी के विलयन में
(C) मृत शरीर में
(D) पानी में
उत्तर -(A) जीवित कोशिका में

साबूदाना किससे बनाया जाता है?

(A) पाइनस
(B) सेड्रस
(C) जूनीपेरस
(D) साइकस
उत्तर -(D) साइकस

फलों का अध्ययन कहलाता है?

(A) फिनोलॉजी
(B) पोमोलॉजी
(C) एग्रेस्टोलॉजी
(D) एन्थोलॉजी
उत्तर -(B) पोमोलॉजी

द्विनाम पद्धति के प्रतिपालक हैं?

(A) डार्विन
(B) थियोफ्रेस्ट्स
(C) लीनियस
(D) हिप्पोक्रेटस
उत्तर -(C) लीनियस

जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की?

(A) रॉबर्ट कोच
(B) लुई पश्चाार
(C) ल्यूवेनहॉक
(D) रॉबर्ट हुक
उत्तर -(C) ल्यूवेनहॉक

जीवाणुओं की साधारण आकृति क्या होती है?

(A) सर्पिल
(B) गोल
(C) छड़ रूपी
(D) कौमा रूपी
उत्तर -(C) छड़ रूपी

मानव की आंत में पाया जाने वाला जीवाणु है?

(A) एशररीशिया कोलाई
(B) कोरीनो बैक्टीरियम
(C) वाइब्रियो कौलेरी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A) एशररीशिया कोलाई

एण्टीबायोटिक्स अधिकांशतया पाये जाते है?

(A) आवृत्तबीजियों में
(B) कवकों में
(C) विषाणुओं में
(D) जीवाणुओं में
उत्तर -(D) जीवाणुओं में

निम्न में से सबसे छोटा जीव है?

(A) माइकोप्लाज्मा
(B) यीस्ट
(C) विषाणु
(D) जीवाणु
उत्तर -(A) माइकोप्लाज्मा

टिक्का रोग किसमें होता है?

(A) ज्वार
(B) गन्ना
(C) चावल
(D) मूंगफली
उत्तर -(D) मूंगफली

H.I.V द्वारा होने वाला रोग है?

(A) कैंसर
(B) क्षय रोग
(C) आतशक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(C) आतशक

किस शैवाल से आयोडीन प्राप्त होती है?

(A) आडोगोनियम्
(B) यूलोथ्रिक्स
(C) एक्टोकार्पस
(D) लैमिनेरिया
उत्तर -(D) लैमिनेरिया

सार्स (S.A.R.S.) क्या है?

(A) संचार प्रणाली
(B) विषाणु जनित रोग
(C) कवक जनित रोग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(B) विषाणु जनित रोग

आलू में मोजैक रोग का कारक तत्व है?

(A) फफूंदी
(B) लाइकेन
(C) जीवाणु
(D) विषाणु
उत्तर -(D) विषाणु

शैवालों की कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है?

(A) क्यूटिन
(B) काइटिन
(C) सुबेरिन
(D) सेल्यूलोज
उत्तर -(D) सेल्यूलोज

कवकों की कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है?

(A) काइटिन व हेमीसेल्युलोज
(B) लिपिड्स
(C) प्रोटीन
(D) सेल्युलोज
उत्तर -(A) काइटिन व हेमीसेल्युलोज

कोशिका की आत्महत्या की थैली कहलाता है?

(A) गॉल्जीकाय
(B) माइटोकॉण्ड्रिया
(C) सेन्ट्रिओल
(D) लाइसोसोम
उत्तर -(D) लाइसोसोम

जीवन का भौतिक आधार है?

(A) कोशिका
(B) केन्द्रक
(C) भोजन
(D) प्रोटोप्लाज्म
उत्तर -(D) प्रोटोप्लाज्म

न्यूक्लियस की खोज सर्वप्रथम किसने की थी?

(A) ब्राउन
(B) रॉबर्ट हुक
(C) फ्लेमिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A) ब्राउन

केप्सूल का आवरण बना होता है?

(A) स्टार्च का
(B) प्रोटीन का
(C) ग्लूकोज का
(D) सेल्युलोज का
उत्तर -(A) स्टार्च का

शहद का प्रमुख घटक है?

(A) माल्टोज
(B) फ्रक्टोस
(C) ग्लूकोज
(D) विटामिन
उत्तर -(B) फ्रक्टोस

भोजन का अनिवार्य अवयव है?

(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) ग्लूकोज
(D) ये सभी
उत्तर -(B) कार्बोहाइड्रेट

मानव शरीर में कार्बोहाइड्रेट पुनः संग्रह होता है?

(A) ग्लाइकोजेन
(B) शुगर
(C) स्टार्च
(D) ग्लूकोज
उत्तर -(A) ग्लाइकोजेन

नवजात शिशुओं में हड्डियों की संख्या कितनी होती है?

(A) 200
(B) 206
(C) 208
(D) 216
उत्तर -(C) 208

मनुष्य में कुल कितनी हड्डियां होती है?

(A) 212
(B) 206
(C) 202
(D) 200
उत्तर -(B) 206

मनुष्य की खोपड़ी में कितनी अस्थियां होती है?

(A) 8
(B) 30
(C) 32
(D) 34
उत्तर -(A) 8

मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते हैं?

(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 16
उत्तर -(B) 12

शरीर की सर्वाधिक प्रबल अस्थि होती है?

(A) जाँघ में
(B) गर्दन में
(C) भुजा में
(D) जबड़े में
उत्तर -(D) जबड़े में

मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है?

(A) नाखून
(B) नाक
(C) स्टेपिस
(D) जबड़े
उत्तर -(C) स्टेपिस

मानव शरीर की सबसे लम्बी हड्डी है?

(A) फिबुला
(B) स्टेपीस
(C) फीमर
(D) टीबिया
उत्तर -(C) फीमर

मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी?

(A) खोखली होती है
(B) कीलक होती है
(C) संरन्ध्री होती है
(D) ठोस होती है
उत्तर -(A) खोखली होती है

टिबिया नामक हड्डी किसमें पायी जाती है?

(A) भुजा
(B) मुँह
(C) टाँग
(D) खोपड़ी
उत्तर -(C) टाँग

मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है?

(A) मेरुदण्ड
(B) भुजा
(C) रिब केज
(D) जाँघ
उत्तर -(D) जाँघ

मनुष्य के जीवन काल में कितने दाँत दो बार विकसित होते हैं?

(A) 4
(B) 12
(C) 20
(D) 28
उत्तर -(C) 20

मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है?

(A) बड़ी आँत
(B) अमाशय
(C) छोटी आँत
(D) पैन्क्रियास
उत्तर -(C) छोटी आँत

मानव की पाचन नली लगभग कितने फीट लम्बी होती है?

(A) 16
(B) 18
(C) 22
(D) 32
उत्तर -(D) 32

लार में कौन-सा एन्जाइम पाया जाता है?

(A) टायलिन
(B) रेजिन
(C) रेनिन
(D) टेनिन
उत्तर -(A) टायलिन

पित्त जमा होता है?

(A) ग्रहणी में
(B) पित्ताशय में
(C) प्लीहा में
(D) यकृत में
उत्तर -(B) पित्ताशय में

सामान्य मानव शरीर का तापक्रम होता है?

(A) 120/80
(B) 100/90
(C) 80/110
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A) 120/80

रक्त शुद्ध करने वाला अंग है?

(A) वृक्क
(B) फेफड़ा
(C) हृदय
(D) यकृत
उत्तर -(A) वृक्क

मानव के हृदय में कितने वाल्व होते हैं?

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर -(D) 4

मानव हृदय में कक्षा की संख्या है?

(A) चार
(B) पाँच
(C) तीन
(D) दो
उत्तर -(A) चार

सर्वग्राही कौन से रुधिर वर्ग का होता है?

(A) A
(B) B
(C) AB
(D) O
उत्तर -(C) AB

नाभि रज्जु है?

(A) प्रौढ़ संयोजी ऊतक
(B) भ्रूणीय ऊतक
(C) रेशेदार ऊतक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A) प्रौढ़ संयोजी ऊतक

जीन का वर्तमान नाम वाले वैज्ञानिक हैं?

(A) हेल्डन
(B) जोहान्सन
(C) गाल्टन
(D) मेण्डल
उत्तर -(B) जोहान्सन

माता-पिता के गुण उनकी संतानों में किसके द्वारा स्थानांतरित होते हैं?

(A) रक्त द्वारा
(B) गुणसूत्र द्वारा
(C) हार्मोन द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(B) गुणसूत्र द्वारा

टिड्डी क्या होती है?

(A) पक्षी
(B) कीड़ा
(C) रसायन
(D) रोग
उत्तर -(B) कीड़ा

ये भी पढ़ें –

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल में Biology Gk Question In Hindi: जीवविज्ञान से जुड़े प्रश्न – उत्तर को शेयर किया है. जो की आपकी बेसिक जानकारी के साथ – साथ आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते है. हम आशा करते है की आपको इस लेख में दिए गए Biology GK In Hindi उपयोगी रहे होंगे।

Leave a Comment