|| बैंक खाता बंद कैसे करें? | घर बैठे ऐसे बंद करें बैंक अकाउंट | Online account closed | SBI account kaise band Karen? | बैंक खाता बंद करने का एप्लीकेशन कैसे लिखें? ||
आज लोग अपनी जरूरत के लिए कई बैंको में अलग-अलग अकाउंट ओपन करवा लेते है। जैसे- विधार्थी Scholarship Account और नौकरी करने वाले लोग Salary Account खुलवाते है और वहीं कुछ लोग अपने शहर में उपलब्ध Services का लाभ लेने हेतु अपना Bank Account Open करवाते है। लेकिन एक साथ कई Account को Manage करना आसान नहीं होता है इसलिए हमें जिन Account की आवश्यकता नहीं है उन्हे बंद कर देना चाहिए
लेकिन प्रश्न यह उठता है कि बैंक खाता बंद कैसे करें? क्योंकि कई भारतीय बैंकों के द्वारा Online account closed करने की सुविधा प्रदान नही की जाती है, यही कारण है कि लोगो को Bank Account Closed करने में परेशानी होती है। अगर आपने भी कई Account खुलवा रखे है और अब आप अपने बैंक अकाउंट को बंद करना चाहते हो तो इस Post में आज हम जानेंगे कि बैंक अकाउंट बंद कैसे कराएं? (How to close Bank Account in Hindi)
साथ ही हम आपके साथ बैंक खाता बंद करने का एप्लीकेशन कैसे लिखें? की जानकारी भी साझा करेंगे तो जो भी लोग अपना बैंक अकाउंट बंद करवा चाहते है वह इस पोस्ट को पढ़कर जान सकते है कि Bank Account Kaise Band Karen-
बैंक खाता कैसे बंद करें? | Bank Account Kaise Closed Kare in Hindi
यदि आप भी उन लोगों में से हैं जिनके एक से एक कई बैंकों में अकाउंट मौजूद है फिर चाहे वह savings account, current account, salary account क्यों न हो आप आसानी से बंद कर सकते है। लगभग हर प्रकार के Bank Account को बंद करने की प्रकिया एक सामन होती है इसलिए हम आपको इस पोस्ट में भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI के अकाउंट को कैसे बंद करे? के बारे में बताने जा रहे है।
ठीक इसी प्रकार आप किसी भी Bank में मौजूद अपने किसी भी प्रकार के बैंक अकाउंट को बंद कर सकते हो। जिन लोगो का एसबीआई बैंक में अकाउंट है और वह SBI account kaise band Karen? के बारे में जानना चाहते है तो इसका पूरा ब्यौरा विस्तार से नीचे उपलब्ध कराया गया है।
SBI के अकाउंट को कैसे बंद करे? | SBI Bank account Kaise Band Karen?
अगर आपका अकाउंट SBI Bank में है और आप अपने अकाउंट को बंद करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करने के पश्चात अपना एसबीआई बैंक अकाउंट आसानी से Closed कर सकेंगे, जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे बताए गए है-
- किसी भी बैंक में अपना अकाउंट बंद करवाने के लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में Cheque Book, Passbook, Debit Card वगैरह लेकर जाना होगा।
- इसके साथ ही आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, Voter ID Card, Driving License वगैरह भी ले जाना है।
- अब आपको अपने बैंक अकाउंट में मौजूद सभी पैसों को Withdrawal कर लेना है या फिर अपने दूसरे Account में ट्रांसफर कर लेना है। केवल बैंक अकाउंट बंद करने के शुल्क को छोड़कर, जो लगभग ₹500 होता है।
- उसके बाद आपको बैंक अधिकारी से Account Closure Form प्राप्त करना होगा और उसमें मांगी गई सभी जरूरी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होंगी।
- और फिर मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज की फोटोकॉपी को Account Closure Form के साथ अटैच करना है और फिर इस Form को बैंक अधिकारी के पास जमा करना है।
- इतना करने के बाद बैंक के द्वारा आपका Bank account को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और 5 से 10 दिनों के अंदर आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।
- जब आपका बैंक अकाउंट बंद हो जाएगा तो आपके Registered Email Id और Mobile Number पर बैंक द्वारा इसकी सूचना भेज दी जाएगी।
- इसी प्रकार आप भारत के किसी भी बैंक में मौजूद अपने बैंक का अकाउंट को आसानी से बंद करा सकते है।
बैंक खाता बंद करने का एप्लीकेशन कैसे लिखें? (How to write an application to close a bank account?)
कई बार ऐसा होता है कि बैंक शाखा से बैंक अकाउंट बंद करने का फॉर्म नहीं मिल पाता है और हमें ऑनलाइन Application Form Download करने का तरीका पता नहीं होता है ऐसी स्थिति में आप एक सफेद कागज पर Bank account closure करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है। अगर आपको नहीं पता कि बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें तो आप इसे कुछ इस प्रकार से लिख सकते है, जैसे-
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
एयरफोर्स गेट, बरेली ब्रांच
दिनांक- 06/01/2023
विषय- बचत खाता, चालू खाता, सैलरी खाता (खाता की संख्या) बंद करवाने के लिए आवेदन
महोदय,
आपकी बैंक ब्रांच में मेरा सेविंग अकाउंट है जिसका नंबर (अकाउंट नंबर) है। कुछ व्यक्तिगत परिस्थितियों के चलते मैं अपने इस अकाउंट को संचालित करने में असमर्थ हूं इसलिए आपसे निवेदन है कि आप इस अकाउंट को बंद करें और आगे इसमें किसी भी प्रकार का लेनदेन ना किया जाए।
अपने अकाउंट को बंद करने के लिए मैं इस अकाउंट से जुड़े डेबिट कार्ड, चेक बुक पासबुक एवं अन्य चीजों को वापस कर रहा हूं और मेरे अकाउंट में जो भी मौजूद बैलेंस है उसे नीचे उपलब्ध बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाए।
बैंक अकाउंट नंबर- (जिस अकाउंट में आप अपने पैसे ट्रांसफर करना चाहते है)
आईएफएससी कोड- (जिस अकाउंट में आप अपने पैसे ट्रांसफर करना चाहते है उसका IFSC Code लिखे)
सधन्यवाद
(यहां अपने साइन करें)
अमित कुमार
T-53, वार्ड नंबर 2, बरेली- 243132
मोबाइल नंबर- ********34
भारतीय स्टेट बैंक अकाउंट बंद करने हेतु शुल्क
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि किसी भी बैंक के अकाउंट को बंद करवाने के लिए खाताधारक को बैंक के द्वारा उपलब्ध कराई गई चेक बुक डेबिट कार्ड एवं अन्य चीजों को वापस करना होगा जिसमें आने वाली लागत की वसूली के लिए खाताधारक से बैंक के द्वारा Account Closure Charge लिया जाता है
और कुछ बैंकों में बिना किसी चार्ज के ही बैंक अकाउंट बंद कर दिया जाता है। अगर आपका अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में है और आप उसे बंद कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
- यदि आपका स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का अकाउंट 14 दिन पुराना है तो इसे बंद कराने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा।
- और यदि आपका अकाउंट 14 दिन से अधिक 1 साल पुराना है तो आपको ₹500 का शुल्क जीएसटी के साथ देना होगा।
- 1 साल से अधिक पुराना बैंक अकाउंट बंद कराने के लिए एसबीआई के द्वारा किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है।
भारत में कुल कितने सरकारी बैंक है? | Total Government Banks In India 2023 in Hindi
बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे बंद करें? | How to Close A Bank Account Online?
भारत में मौजूद अधिकतर Banks के द्वारा ऑनलाइन अकाउंट बंद करने की सुविधा प्रदान नहीं की जाती है आप केवल अपने Bank branch में जाकर ही अपना बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए लिखित या प्रिंटर लेटर देना पड़ता है।
हालांकि भारत में कुछ ऐसे Banks भी मौजूद है जो कुरियर के माध्यम से खाता धारक को Account Closure Form भेजने की सुविधा प्रदान करते है। किंतु अधिकतर बैंकों के बैंक अकाउंट बंद करने के लिए खाता धारक को बैंक में जाना पड़ता है।
Bank Account Closed Related FAQs
अगर आप एक से अधिक बैंक अकाउंट मैनेज करने में असमर्थ है तो आप इस स्थिति में अपने बैंक अकाउंट को बंद करवा सकते है।
अगर आप अपना बैंक अकाउंट बंद करवाना चाहते हैं तो आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाकर लिखित या प्रिंटेड अकाउंट क्लोजर फॉर्म को देना होगा।
बैंक अकाउंट बंद करवाने से पहले बैंक अकाउंट में मौजूद सभी धनराशि को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करवा ले और बैंक के दी गई सभी चीजों को वापस कर दे।
अगर आप बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए लेटर लिखना चाहते हैं तो इसकी जानकारी हमने ऊपर विस्तार से बताई है।
जी नहीं, आप ऑनलाइन बैंक अकाउंट बंद नहीं कर सकती क्योंकि भारतीय बैंकों के द्वारा ऑनलाइन बैंक अकाउंट बंद करने की सुविधा प्रदान नहीं की जाती है।
जी हां, कुछ भारतीय बैंक ऐसे हैं जो अकाउंट बंद करवाने की स्थिति में खाताधारक से शुल्क लेती हैं जो लगभग ₹500 होता है।
निष्कर्ष
आज हमने आप सभी के साथ अपने इस लेख के माध्यम से बैंक अकाउंट कैसे बंद करें? के बारे में पूरी जानकारी साझा की है। हम आशा करते हैं कि आप सभी को हमारे आज के इस लेख में बताई गई जानकारी समझ आई होगी। यदि अभी भी आप Bank Account Kaise Band Kare in Hindi से संबंधित कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे उपलब्ध कमेंट सेक्शन में कमेंट करके अपने प्रश्न हमसे पूछ सकते हो।