|| साउथ बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें? | How to check South Bihar electricity bill? | बिहार बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें? | बिहार बिजली बिल | Bihar Bijli Bill | नॉर्थ बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें? | How to check North Bihar Electricity Bill? | Bihar Bijili Bill Kaise check kaise kare In Hindi | बिहार बिजली बिल पे एप से बिजली बिल कैसे चेक करें? | How to check electricity bill from Bihar Bijli Bill Pay app? ||
बिहार राज्य सरकार बिहार के नागरिकों की बेहतर सेवाओं के लिए निरन्तर अग्रसर रहती है। ताकि राज्य के नागरिकों के लिए कोई परेशानी न हो। जैसे से की राज्य के नागरिकों की बेहतर सुविधा के लिए बिहार विधुत विभाग के द्वारा बिजली सेवाओ का लाभ घर बैठे प्रदान करने के लिए एक पोर्टल लांच किया गया है।
इस पोर्टल की मदद से राज्य के नागरिक बिजली सेवाओं का लाभ घर बैठे उठा सकते है। जैसे कि अब घर बैठे बिहार राज्य नागरिक बिजली बिल चेक कर सकते है? लेकिन अभी राज्य के निवासियों के लिए Bihar Bijili Bill Kaise check kaise kare In Hindi की जानकारी नही है। इसलिए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बिहार बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें? ( Bihar bijli Bill Online Check In Hindi) के बारे में बताने जा रहे है। तो आइए जानते है –
Table of Contents
बिहार बिजली बिल | Bihar Bijli Bill
मित्रो सबसे पहले आपको बता दे कि बिहार काफी बड़ा राज्य है। इसलिए बिहार राज्य में बिहार के हर घर तक बिजली पहुँच सकें। इसके लिए 2 विधुत कम्पनियों के उत्तर बिहार विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) द्वारा बिजली की आपूर्ति की जाती है।
दोनो कंपनियों के द्वारा बिजली बिल चेक करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है। यहाँ नींचे हमने दोनो कंपनियों के नाम और बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया है। आपके क्षेत्र में जिस भी विधुत कंपनी के द्वारा बिजली की आपूर्ति की जा रही है आप उस वेबसाइट पर जाकर Online Bihar Bijli Bill Check kare सकते है।
- North Bihar Power Distribution Company Ltd (NBPDCL)
- South Bihar Power Distribution Compan Ltd (SBPDCL)
(NBPDCL) नॉर्थ बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें? | (NBPDCL) How to check North Bihar Electricity Bill?
नार्थ बिहार में NBPDCL (North Bihar Power Distribution Company Ltd) के द्वारा बिजली सप्लाई की जाती है। अगर आप इस क्षेत्र में रहते है और अपना बिजली बिल चेक करना चाहते है तो इसकी प्रक्रिया नींचे दी गयी है। जिसे फॉलो करके आप North Bihar Bijli Bill check कर सकते है।
- नार्थ बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले आपको NBPDCL (North Bihar Power Distribution Company Ltd वेबसाइट https://nbpdcl.co.in/(S(3edriqq51iuysxka2buneias))/frmQuickBillPaymentAll.aspx पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर आते ही आपको वेबसाइट के होमपेज पर उपभोक्ता संख्या वाले बॉक्स में अपनी बिजली उपभोक्ता संख्या दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। जैसा कि आप नीचे स्क्रीन शार्ट में देख सकते है।
- जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे बैसे ही आपके सामने आपका बिजली का बिल निकलकर आ जायेगा।
- बिजली बिल में बिजली बिल से संबंधित सभी जानकारी जैसे कि कितना बिल आया है, आपने कितनी यूनिट बिजली खर्च की है।
- इस तरह से आप नार्थ बिहार में अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
साउथ बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें? | How to check South Bihar electricity bill?
- जिस तरह से ऊपर हमने नार्थ बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया बताई है। ठीक उसी तरह से आप नीचे स्टेप को फॉलो करके साउथ बिहार बिजली बिल चेक कर सकते है।
- साउथ बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए आपको सबसे पहले South Bihar Power Distribution Compan Ltd (SBPDCL) की ऑफिसियल वेबसाइट https://sbpdcl.co.in/(S(jkcuzbqzr222xuq20f1vou3b))/frmQuickBillPaymentAll.aspx पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको कृपया उपभोक्ता संख्या डाले के बॉक्स में अपनी बिजली उपभोक्ता संख्या दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका बिजली बिल निकलकर आ जाएगा।
- इस तरह से आप कुछ ही स्टेप को फॉलो करके साउथ बिहार में अपना बिजली बिल चेक कर सकते है।
बिहार बिजली बिल पे एप से बिजली बिल कैसे चेक करें? | How to check electricity bill from Bihar Bijli Bill Pay app?
बिहार राज्य में बिजली बिल चेक करने के लिए एप्लीकेशन भी उपलब्ध हैं। जिनकी मदद से आप आसानी से बिहार बिजली बिल चेक कर सकते सकते है। बिहार बिजली बिल पे एप से बिजली बिल कैसे चेक करें? इसकी जानकारी नीचे साझा की गई है।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना होगा।
- गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में आपको bihar Bijli bill Pay app को सर्च करना होगा।
- आप चाहे तो यहां क्लिक करके भी डायरेक्ट इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं
- इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके यहां अपना अकाउंट बना ले।
- अब आपको इस टाइप को ओपन करना होगा और दिए गए
- Instant Bill payment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।।
- अगले पेज पर आपको अपना उपभोक्ता नंबर दर्ज करना होगा और दिए गए सर्च बटन पर क्लिक करना होगा
- उपभोक्ता नंबर डालकर सर्च बटन पर विच ऐसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने बिहार बिजली बिल की सभी जानकारी आ जाएगी
Bihar Bijili Bill Kaise check kaise kare In Hindi Related Faq
- विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक में कंप्लेन कैसे करें? | Vidharbha Konkan Gramin Bank Main Complaint Kaise Kare in Hindi.
- विदर्भा कोकण ग्रामीण बैंक में इंटरनेट बैंकिंग कैसे चालू करें?
- बैंक ऑफ बड़ौदा से क्रेडिट कार्ड कैसे लें? | पात्रता, दस्तावेज व अप्लाई प्रक्रिया
क्या ऑनलाइन बिहार बिजली बिल चेक कर सकते है?
जी हाँ, अब आप ऑनलाइन घर बैठे बिहार राज्य में ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते है।
बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए क्या होना जरूरी है?
बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए बिजली उपभोक्ता संख्या होना अनिवार्य है।
बिहार में बिजली की सप्लाई किन कौन करता है?
बिहार रराज्य में उत्तर बिहार विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) द्वारा बिजली की आपूर्ति की जाती है।
साउथ बिहार का बिजली कैसे चेक करें?
साउथ बिहार का बिजली बिल आप South Bihar Power Distribution Compan Ltd (SBPDCL) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।
बिहार बिजली बिल चेक करने की वेबसाइट कौन सी हैं?
बिहार बिजली बिल की वेबसाइट – https://nbpdcl.co.in
तो इस तरह से आप बिहार राज्य में अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है। बाकी हमने आपको अपने इस आर्टिकल में बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें? इसकी जानकारी उपलब्ध करा दी है।
जिसे फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से अपना बिजली बिल चेक कर सकते है। अगर आपको बिजली बिल चेक करने में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।