लॉकडाउन के बाद से ही देश में Cashless Payment में तेजी देखने को मिली है। ऑनलाइन Transactions के लिए लोगो के द्वारा कई तरह के Apps का उपयोग किया जाता है लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा PhonePe App को पसंद किया जाता है आज यह भारत के सबसे अधिक Use किए जाने वाले UPI App में से एक है लेकिन फोन में बैंक अकाउंट Link करने के लिए ATM Card की आवश्यकता होती है।
लेकिन अधिकतर लोगो के पास ATM Card उपलब्ध नहीं होने की वजह से वह अपना PhonePe Account नहीं बना पाते है और ऐसे लोग अक्सर गूगल पर Bina ATM Ke PhonePe Account Kasie Banaye के बारे में सर्च करते रहते है। अगर आप भी अपने इस सवाल का जवाब प्राप्त करना चाहते हो तो आपको आज के इस पोस्ट को पूरा Last तक पढ़ने की जरूरत है
क्योंकि आज हम आपको इस पोस्ट में बिना एटीएम के फोन पे कैसे बनाए? के बारे में बताने जा रहे है। यदि आप भी बिना एटीएम कार्ड के फोन पे आईडी बनाना चाहते हैं तो बिना आप को और अधिक इंतजार ना कराते हुए चलिए Bina ATM Ke PhonePe Account Kaise Banaye in Hindi के बारे में जानते है।
PhonePe क्या है? | What is PhonePe in Hindi
यह एक UPI आधारित पेमेंट एप है, जिससे द्वारा आप बड़ी आसानी से Bank account transfer, electricity bill payment, water bill payment, FastTrack payment and mobile recharge etc. बड़ी आसानी से कर सकते है। यह एक ऐसा Online payment transfer करने वाला एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप हर प्रकार के बड़े-बड़े Transactions को कुछ ही सेकंड में कर सकते है, वह भी बिना किसी एक्स्ट्रा शुल्क के।
Phone Pe को दिसंबर 2015 में रिलीज किया गया था एल, जिसके founder and CTO समीर निगम और राहुल जारी है। इस App को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है आप इसे आसानी से फ्री में डाउनलोड कर सकते हो। इस ऐप को डाउनलोड करने के पश्चात जब हम अपना Account or ID बना लेते हैं तो किसी भी तरह के भुगतान के लिए फोन पर ऐप के साथ हमें अपना Bank account link करना पड़ता है।
जिसके लिए हमें एटीएम कार्ड की आवश्यकता होती है लेकिन कई लोग ऐसे भी है जिन्होंने अपने बैंक से अभी तक एटीएम कार्ड नहीं बनवाया है. अर्थात उन नागरिकों का एटीएम कार्ड बना हुआ नहीं है। जिसकी वजह से वह फोन पे के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने में असफल रहते है। यही कारण है कि आज हम आपको बिना एटीएम के फोन पे कैसे बनाए? (Bina ATM Ke PhonePe Account Kaise Banaye in Hindi) तरीका बताएंगे।
बिना एटीएम के फोन पे कैसे बनाएं? | How to make phone pay without an ATM
Bina ATM Ke Phone Pe Account Kaise Banaye यदि आप अपने इस सवाल का जवाब खोजते-खोजते हमारी वेबसाइट पर आए हैं तो हम आपको बता दें कि आप बिना ATM के बड़ी आसानी से केवल मोबाइल नंबर के माध्यम से अपना अकाउंट PhonePe App में बना सकते है।
लेकिन जब आप फोन पर ऐप में अपना Bank Account Link करेंगे तो आपको एटीएम कार्ड की Need होगी क्योंकि बिना एटीएम कार्ड के आप अपना Bank account link नहीं कर सकते हैं अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो आप अपना बैंक अकाउंट PhonePe के साथ लिंक करके आसानी से किसी भी प्रकार का लेनदेन कर सकते है।
फोन पे में अकाउंट कैसे बनाएं?
यदि आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है और आप एटीएम कार्ड के बिना फोन पे ID बनाना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके बिना एटीएम के Phone Pe में अकाउंट बना सकते है, जो कुछ इस प्रकार से नीचे बताए गए है-
- सर्वप्रथम आपको प्ले स्टोर पर जाकर PhonePe App को डाउनलोड करना होगा, जिसे आप यहां क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।
- क्लिक करते ही आपके मोबाइल फोन में PhonePe app इंस्टॉल हो जाएगा इसे ओपन कर ले।
- ओपन करने के बाद आपको एक Box नजर आएगा, इसमें आप अपने बैंक में लिंक मोबाइल नंबर Enter कर दे।
- जिसके पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP प्राप्त होगा जिसे आपको निर्धारित Box में दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां आपको सभी पूछी गई जरूरी जानकारी Fill करनी होंगी और फिर Submit Button पर क्लिक करना होगा।
- अब आपका PhonePe Account बनाकर तैयार है लेकिन आप इससे किसी भी प्रकार का लेन देन नही कर सकते है।
बिना एटीएम के फोनपे यूपीआई पिन कैसे बनाये?
जैसा कि हमने आपको बताया है कि आप बिना एटीएम के फोन पे अकाउंट तो क्रिएट कर सकते है लेकिन आपको अपने बैंक को लिंक करने और बैंक से पैसों का Transactions नही कर सकते है और न ही आप बिना एटीएम के फोन पे यूपी आई पिन जनरेट कर सकते हो। अगर आप अपना PhonePe UPI PIN बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको बैंक में जाकर अपना एटीएम कार्ड बनवाने के लिए Apply करना होगा।
Phone Pe Related FAQs
यह एक ऑनलाइन Payment App है, जिससे वर्ष 2015 में लांच किया गया है और आप इसके माध्यम से अपने बैंक अकाउंट से किसी भी तरह पेमेंट और लेनदेन कर सकते हो।
समीर निगम और राहुल जारी फोन पे ऐप के फाउंडर है, इसके द्वारा ही PhonePe UPI App को लांच किया गया है।
जी हां, आप बिना एटीएम कार्ड के फोन पे आईडी बना सकते है। लेकिन आप आईडी बनाने के बाद पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते है.
जी नहीं, बिना एटीएम कार्ड के आप फोन पे यूपीआई आईडी जनरेट नहीं कर सकते है क्योंकि बैंक को लिंक करने के बाद ही आप UPI ID बना सकते है।
आप इसे आसानी से प्लेस्टार या एप स्टोर पर जाकर अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हो।
निष्कर्ष
कई ऐसे लोग है जो फोन पे में बिना एटीएम कार्ड के अकाउंट कैसे बनाएं? के बारे में जानना चाहते है इसलिए आपने आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से विस्तार पूर्वक बिना एटीएम के फोन पे कैसे बनाए? (Bina ATM Ke PhonePe Account Kaise Banaye in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख में बताई गई सभी जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ शेयर करें बैंकिंग से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट Goguidar.com पर बने रहे।