Today Current Affairs in Hindi: आज के समय मे बड़ी संख्या में युवा लाभार्थी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। अब यह हर तैयारी करने वाला छात्र जानता है कि प्रतियोगिता परीक्षाओं में Current Affairs in Hindi 2024 कितने महत्वपूर्ण होते है।
इसलिए आज हमने अपने इस लेख में प्रतियोगिता परीक्षाओं में आने वाले Current Affairs प्रश्नों और उनके उत्तरों को साझा किया है। ताकि आप अपनी परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीक़े स कर सकें। तो आइए जानते है-
Table of Contents
अंगारा-ए5 अंतरिक्ष रॉकेट का सफल परीक्षण किस देश ने किया है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) रूस
(D) इजराइल
उत्तर- रूस
अदाणी ग्रीन एनर्जी कहां दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क बनाएंगी?
(A) इंदौर
(B) कच्छ
(C) संगरूर
(D) बिजनौर
उत्तर- कच्छ
‘अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड’ के तीसरे कार्यकाल के लिए पुन: किसे चयनित किया गया है?
(A) जगजीत पवाडिया
(B) सुनील अग्निहोत्री
(C) दलजीत चौधरी
(D) तरुण बजाज
उत्तर- जगजीत पवाडिया
‘20वीं एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024’ का आयोजन कहां किया जाएगा?
(A) ओमान
(B) किर्गिस्तान
(C) मोजाम्बिक
(D) कजाकिस्तान
उत्तर- किर्गिस्तान
हाल ही में प्रो. रमन मित्तल और डॉ. सीमा सिंह की पुस्तक ‘द लॉ एंड स्पिरिचुअलिटी: रीकनेक्टिंग द बॉन्ड’ का विमोचन किसने किया है?
(A) द्रौपदी मुर्मू
(B) जगदीप धनखड़
(C) नरेंद्र मोदी
(D) ओम बिड़ला
उत्तर- जगदीप धनखड़
हाल ही में दूसरी भारत-पेरू संयुक्त आयोग की बैठक कहाँ आयोजित की गई?
(A) नई दिल्ली
(B) पुणे
(C) बेंगलुरु
(D) रांची
उत्तर- (A) नई दिल्ली
हाल ही में केनरा बैंक और भारत बिल पे ने किस देश में भारतीय प्रवासियों के लिए सीमा पार बिल भुगतान के लिए समझौता किया है?
(A) क़तर
(B) बहरीन
(C) ओमान
(D) UAE
उत्तर- (C) ओमान
हाल ही में पशु संरक्षण के लिए किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘A-HELP कार्यक्रम’ शुरू किया है?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उतराखंड
उत्तर- (D) उत्तराखंड
हाल ही में केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश में ‘बुजी ब्रिज’ का उद्घाटन किया है?
(A) धाना
(B) युगांडा
(C) मोजाम्बिक
(D) क्रोएशिया
उत्तर- (C) मोजाम्बिक
हाल ही में सतलुज जल विद्युत निगम किस देश में 669 मेगावाट लोअर अरुण हाइड्रो प्रोजेक्ट बनाने जा रही है?
(A) नेपाल
(B) बांग्लादेश
(C) श्रीलंका
(D) भूटान
उत्तर- (A) नेपाल
तीन दिवसीय डेरी मेला एवं कृषि प्रदर्शनी कहाँ शुरू हुई है?
(A) चाईबासा
(B) मैंगलोर
(C) लुधियाना
(D) अहमदाबाद
उत्तर- चाईबासा
हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज कौन बने हैं?
(A) रविचंद्रन अश्विन
(B) मिचेल स्टार्क
(C) शाकिब अल हसन
(D) जेम्स एंडरसन
उत्तर- जेम्स एंडरसन
मॉरीशस के ‘राष्ट्रीय दिवस समारोह’ में मुख्य अतिथि के तौर पर कौन शामिल होंगे?
(A) द्रौपदी मुर्मू
(B) नरेंद्र मोदी
(C) ओम बिड़ला
(D) जगदीप धनखड़
उत्तर- द्रौपदी मुर्मू
पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के पहले सिख मंत्री कौन बने हैं?
(A) राधेश सिंह
(B) रमेश सिंह अरोड़ा
(C) राजेश शर्मा
(D) श्रीकांत सिंह चौधरी
उत्तर- रमेश सिंह अरोड़ा
किस राज्य की प्रसिद्ध ‘चांदी तारकशी’ को GI टैग का दर्जा मिला है?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) सिक्किम
उत्तर- ओडिशा
‘संशोधित जियो पारसी कार्यक्रम’ और ‘अवेस्ता-पहलवी भाषा केंद्र’ का शुभारंभ किसने किया है?
(A) डॉ. जितेंद्र सिंह
(B) स्मृति जुबीन ईरानी
(C) मनोज सिन्हा
(D) धर्मेंद्र प्रधान
उत्तर- स्मृति जुबीन ईरानी
एनटीसीए द्वारा गठित चीता परियोजना संचालन समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
[A] राजेश बंसल
[B] जितेंद्र सिंह
[C] अश्विनी वैष्णव
[D] गगनदीप सिंह बेदी
उत्तर -[A] राजेश बंसल
किस संस्था ने निवेशकों के लिए ‘राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली (NSWS)’ विकसित की?
[A] सेबी
[B] डीपीआईआईटी
[C] नीति आयोग
[D] सीबीडीटी
उत्तर -[B] डीपीआईआईटी
किस देश ने ‘मिशन मोड मोतियाबिंद सर्जरी’ अभियान का आयोजन किया?
[A] इजराइल
[B] भारत
[C] इंडोनेशिया
[D] इटली
उत्तर -[B] भारत
कौन सा राज्य/केंद्र शासित प्रदेश क्लाउड किचन नीति शुरू करने जा रहा है?
[A] गोवा
[B] तेलंगाना
[C] महाराष्ट्र
[D] दिल्ली
उत्तर -[D] दिल्ली
हर वर्ष किस को ‘आपातकालीन चिकित्सा दिवस’मनाया जाता है?
27 मई
किसने लिथुआनिया के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है?
गीतानॉस नौसेदा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का खिताब किसने जीता है?
कोलकाता नाइट राइडर्स’ (केकेआर)
किसने विश्व का पहला 100% बायोडिग्रेडेबल पेन लॉन्च किया है?
सौरभ एच. मेहता
हाल ही में किस फुटबॉलर ने यूरो 2024 के बाद फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है ?
टोनी क्रूज
हाल ही में विश्व फुटबॉल दिवस कब मनाया गया है?
25 मई
हाल ही में कौनसा देश जल्द ही भारत की RuPay सेवा लांच करेगा ?
मालदीव
हाल ही में जान ए.पी. काक्जमारेक का निधन हुआ है वे कौन थे ?
संगीतकार
हाल ही में किसने 2024 कांस फिल्म फेस्टिवल में अन सर्टन रिगार्ड श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है ?
अनसूया सेनगुप्ता
हाल ही में किसे NASA के हॉल ऑफ़ फेम में सम्मानित किया गया है ?
मुनीब अमीन भट्ट
हाल ही में किसे हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम प्राप्त हुआ है?
क्रिस हेम्सवर्थ
हाल ही में किसे NAFED का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
जेठा अहीर
हाल ही में किस कंपनी ने SocialBoat का अधिग्रहण किया है?
Noise
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया गया है?
22 मई
हाल ही में जारी वैश्विक यात्रा एवं पर्यटन सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा ह?
अमेरिका
कहाँ में पहली ‘एशियाई रिले चैंपियनशिप 2024’ का आयोजन किया जाएगा?
बैंकॉक
किसने लिथुआनिया के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है?
गीतानॉस नौसेदा
हर वर्ष किस तिथि को दुनियाभर में ‘विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस’ मनाया जाता है?
28 मई
हाल ही में किस राज्य सरकार ने गुटखा और पान मसाला पर एक साल का प्रतिबन्ध लगा दिया है?
तेलंगाना
वर्ल्ड हंगर डे प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
28 मई
आईपीएल 2024 का खिताब जीतने वाली टीम को कितना इनाम मिला था?
20 करोड़
ये भी जाने –
- GK Questions For Class 10th: कक्षा 10 के लिए जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर
- Bollywood GK In Hindi: फिल्म जगत से जुड़े प्रश्न उत्तर
- Bank GK Question In Hindi: बैंक सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
- Railway GK Question In Hindi | रेलवे सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर | Railway Question
- कक्षा 10वीं हिंदी एनसीईआरटी समाधान स्पर्श अध्याय कबीर – साखी प्रश्न उत्तर
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन कैसे करें? सम्बंधित प्रश्न उत्तर (FAQ)
आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल Today Current Affairs in Hindi परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न को शेयर किया है. जो आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुए होंगे। अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दिए गए Today Current Affairs in Hindi Usefull रहा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।