|| एचडीएफसी न्यू क्रेडिट कार्ड कैसे एक्टिवेट करे? | Activate HDFC Credit Card Through Online | घर बैठे एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे शुरू करे? | How To Activate HDFC Bank Credit Card in Hindi | HDFC Credit Card Activation Process | Online HDFC Credit Card Kaise Activate kare? ||
आज शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा इसने HDFC Bank का नाम न सुना हो, यह भारत के सभी प्रमुख private commercial बैंक में से एक है। इसकी स्थापना 1994 में डॉ. मनमोहन सिंह के द्वारा की गई थी। यह एक ऐसा बैंक है जो अपने Customers को विभिन्न प्रकार की Banking Services प्रदान करता है। HDFC Bank कई तरह के लोन जैसे Home Loan, Car Loan, Education Loan, Business Loan भी कम ब्याज पर प्रदान करता है,
साथ ही एचडीएफसी बैंक Private banking, Credit cards, insurance, Finance, Wealth management, Loans आदि सुविधाएं प्रदान करता है। जब भी कोई व्यक्ति HDFC Credit Card प्राप्त करता है तो उसका उपयोग करने के लिए Credit Card को Activate करना पड़ता है.
अगर आप घर बैठे एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे शुरू करे? के बारे में जाना चाहते है तो बिलकुल सही जगह आए है क्योंकि आज हम आपके लिए एचडीएफसी न्यू क्रेडिट कार्ड कैसे एक्टिवेट करे? के बारे में बताएंगे।
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड क्या होता है? HDFC Credit Card kya hai
एक समय था जब कुछ ही लोगो के पास Debit Card या Credit Card हुआ करते थे लेकिन आज आपको हर दूसरे व्यक्ति के पास Credit या Debit Card देखने को मिल जाएंगे क्योंकि आज लोग Cash से Payment करने की वजह Debit card or credit card से कैशलेश पेमेंट करना पसंद करते है। HDFC Bank भी अपने ग्राहकों को Credit Card की सेवाएं प्रदान करता है.
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड एक Plastic का पतला कार्ड होता है, जिसमें कार्ड धारक को एक प्री-लिमिट के आधार पर कुछ पैसे प्रदान करती है। जिसका उपयोग करके आप कभी भी Online Shopping, Mobile Recharge, Bills Payment कर सकते है और क्रेडिट कार्ड धारक को Annual fee and renewal fee का भुगतान करना पड़ता है, हर क्रेडिट कार्ड का शुल्क अलग-अलग होता है.
और इन सबसे पहले व्यक्ति को HDFC Credit Card Activation करना पड़ता है लेकिन अधिकांश लोगों को Online HDFC Credit Card Kaise Activate kare? के बारे में नहीं जानते है इसलिए इस पोस्ट में हमने आपको HDFC Credit Card Activation Process के बारे में बताएंगे तो आप Last तक इस Post को जरूर पढ़िए.
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे एक्टिवेट करे? HDFC Credit Card Kaise Activate kare?
अगर आप चाहे तो एचडीएफसी बैंक में जाकर अपने क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करा सकते हैं लेकिन बैंक में जाकर क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कराने में काफी समय लगता है ऐसे में आप चाहे तो ऑनलाइन घर बैठे एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं।
अगर आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड Activate करना चाहते है तो कोई भी व्यक्ति नीचे बताए जाने वाले सभी तरीकों को Follow करके आसानी से HDFC credit card को शुरू कर सकते है जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे बताए गए है-
Net Banking के द्वारा एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे एक्टिवेट करे?
जो भी HDFC Credit Card का इस्तेमाल करते है तो आप घर बैठे अपना HDFC Bank के Credit Card को आसानी से Activate कर सकते है, NetBanking से HDFC Credit card Activate करने के लिए नीचे बताए जाने वाले Steps को Follow करे।
- इसके लिए सबसे पहले आपको HDFC NetBanking की official website पर जाकर Login करना होगा।
- अब आपको Credit Card के Option पर Tab करना करके Request सेक्शन में जाना होगा।
- और फिर Credit Card ATM PIN के Option पर Click करना है।
- इसके बाद आपको Credit Card का चुनाव करना है जिससे आप Activate करना चाहते है.
- उसके बाद आपको एक PIN दर्ज करके Confirm Button पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपका Credit Card सफलतापूर्वक Activate हो जाएगा।
ATM से HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड को कैसे एक्टिवेट करें?
अगर आप नेटबैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है तो भी आप HDFC Credit Card को ATM मशीन के द्वारा Activate कर सकते है। जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे बताए गए है-
- ATM से क्रेडिट कार्ड को Activate करने के लिए आपको सबसे पहले HDFC Phone Banking पर कॉल करना होगा।
- जिसके बाद आपके Mobile Number पर एक OTP मिलेगा।
- इसके बाद आपको अपना Credit Card को ATM मशीन के लिए ना है।
- अब आपको Create new ATM PIN using OTP के ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है।
- इतना करने के बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको अपना 4 अंकों का एक New PIN दर्ज करना होगा।
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के फायदे HDFC Credit Card Benefits
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड धारक को Bank के द्वारा कई अनगिनत Advantage मिलते है अगर आप भी HDFC credit card के फायदे के बारे में जानना चाहते है तो निम्नलिखित Points को ध्यानपूर्वक पढ़ना है
- HDFC credit card के माध्यम से किसी भी तरह का पेमेंट Cash के बिना कर सकते है।
- इससे ऑनलाइन Shopping करने पर आपको 2 गुना अधिक रिवर्ड्स मिलते है।
- आपातकालीन स्थिति में आप ATM से Cash भी निकाल सकते है।
- इसका उपयोग करके आप हर तरह का Bill Payment का इस्तेमाल करते है.
- यह आपको कैशलेश लेन देन करने में सुविधा उपलब्ध कराता है।
HDFC Credit Card Related FAQs
एचडीएफसी के सभी क्रेडिट कार्ड क्रेडिट कार्ड स्कोर के आधार पर जारी किया जाता है, इसलिए हर कार्ड की लिमिट अलग-अलग होते है।
जी हां, एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड को नेटबैंकिंग के द्वारा एक्टिवेट कर सकते है जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे बताए गए है.
इस बैंक से आप Home loan, business loan, car loan, education loan etc. प्राप्त कर सकते है।
निष्कर्ष
क्रेडिट कार्ड का उपयोग आज आम बात हो गया है लेकिन अधिकांश लोगों को अभी भी इसे एक्टिवेट करने के बारे में जानकारी नहीं है इसलिए आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कैसे एक्टिवेट करें? के संबंध में पूरी जानकारी प्रदान की है अगर आपको हमारे द्वारा Activate HDFC Credit Card Through Online के बारे में बताइए जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।