Online Dhokha Dhadi Se Kaise Bache: ऑनलाइन धोखाधड़ी से कैसे बचे?

Online Dhokha Dhadi Se Kaise Bache: आज के समय में टेक्नोलॉजी तेजी से बढ़ रही है और इसकी सहायता से हम किसी भी प्रकार का कार्य आसानी से कर सकते है। आज के युग में लगभग सभी लोग भी इन तकनीकों का लाभ उठा रहे है। वहीं कुछ ऐसे लोग भी है, जो इस टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग कर रहे है और अपने फायदे के लिए दूसरे लोगों को लूट रहे है या ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रहे हैं।

दिन प्रतिदिन कई लोग Online fraud के शिकार हो रहे है इसलिए आज हम अपने पाठकों के लिए ऑनलाइन धोखाधड़ी से कैसे बचे? के बारे में बताएंगे ताकि हमारे देश का हर एक नागरिक Online Fraud के बारे में जाने, समझे, सीखे और सावधानी से खुद का बचाव कर सके। इस आर्टिकल में आपको Online Fraud से बचाव के उपाय, Online Fraud क्या है? के बारे में जानेंगे। तो आइए बिना वक्त गंवाए Online Dhokha Dhadi Se Kaise Bache? के बारे में जानते है- 

ऑनलाइन धोखाधड़ी क्या है? | What is Online Fraud in Hindi 

आज के समय में लगभग हर व्यक्ति Internet का उपयोग कर रहा है, जिसके चलते हर रोज ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे है और लोगो के साथ नए-नए तरीकों के माध्यम से फ्रॉड किए जा रहे है। ऑनलाइन तरीके या इंटरनेट के माध्यम से किसी व्यक्ति के साथ होने वाली धोखाधड़ी अथवा फ्रॉड को ही Online Fraud/Internet Fraud कहा जाता है। 

ऑनलाइन धोखाधड़ी से कैसे बचे

ऑनलाइन धोखाधड़ी में कोई क्रिमिनल इंटरनेट या कॉल का इस्तेमाल किसी अन्य व्यक्ति को लालच देकर अपने जाल में फंसा कर उसकी निजी जानकारियां और अन्य डाटा हासिल करता है और फिर उस जानकारी का यूज करके वह पैसों की धोखाधड़ी करता है।

यानी कि क्रिमनल ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के लिए पहले सामने वाले व्यक्ति को कोई लालच देता है। और फिर उसकी सभी गोपनीय जानकारी, जैसे- बैंक अकाउंट डिटेल, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई आदि हासिल करता है और फिर आपको उसके साथ Fraud करता है।

ऑनलाइन धोखाधड़ी के प्रकार | Type of Online Fraud 

हमारे बीच बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो Online Fraud के शिकार हुए है, आम तौर पर ऑनलाइन धोखाधड़ी निम्नलिखित प्रकार से की जाती है, जैसे कि- 

Lottery Fraud 

इस तरह के Online Fraud में आम तौर पर भोले भाले लोगो को शिकार बनाया जाता है, जिन्हें इंटरनेट का अधिक ज्ञान नही होता है। ऐसे लोगो को पहले किसी अनजान नंबर से कॉल या ईमेल, व्हाट्सएप पर पैसे जीतने का मैसेज आता है और उन्हें लॉटरी में पैसे जितने का लालच दिया जाता है और बता जाता है कि आपने इतने रुपए की ऑनलाइन लॉटरी जीती है और फिर क्रिमिनल लॉटरी के लिए पैसे यानी टैक्स की मांग की जाती है और आपसे आपके बैंक अकाउंट्स जानकारी हासिल करता है। 

ऐसी स्थिति में यदि कोई व्यक्ति क्रिमिनल की बातों में आ जाता है और पैसे क्रिमिनल के पास ट्रांसफर कर देता है तो क्रिमिनल कोई नया सा बहाना बनाकर ओर पैसे ट्रांसफर करने का अनुरोध करता है और यदि आप पैसे देने से मना कर देते है तो वह आपको ब्लॉक कर देता है और अगर गलती से भी अपने क्रिमिनल के साथ अपनी अकाउंट डिटेल्स को शेयर कर दिया तो ऐसी स्थिति में वह आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकता है। इस तरह से आम लोगो को ऑनलाइन लॉटरी का लालच देकर ऑनलाइन धोखाधड़ी की जाती है।

KYC fraud

KYC fraud का शिकार बहुत लोग हुए है, इस प्रकार के फ्रॉड में क्रिमिनल अपने शिकार के पास कॉल करता है और आपका केवाईसी कंप्लीट नहीं है या आधार कार्ड से लिंक नहीं है बताएगा और आपकी केवाईसी को कंप्लीट करने की बात कहेगा। ऐसे हालातो में आपसे आपकी बैंक अकाउंट डिटेल और आपके मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी को प्राप्त करने का अनुरोध करता है एल। यदि आप उसकी बातो में आ कर ओटीपी या बैंक अकाउंट डिटेल्स शेयर कर देते है तो वह आपके बैंक अकाउंट से आपके सारे पैसे गायब कर सकता है।

UPI Fraud

आज के समय में लगभग 90% लोग पैसों का लेन देन करने के लिए मोबाइल फोन का उपयोग करते है यानि कि पैसे को ट्रांसफर करने के लिए फोनपे, पेटीएम, गूगल पे, अमेजॉन पे, इत्यादि यूपीआई आधारित पेमेंट्स ऐप का उपयोग करते है। UPI Fraud में क्रिमिनल लोगो की UPI ID का सहारा लेकर ऑनलाइन धोखाधड़ी को अंजाम देते है। 

इसमें क्रिमिनल लोगो को ईमेल या मैसेज भेजते हैं, जिसमे लिखा होता है कि आपकी UPI id चेंज हो चुकी है या फिर कोई सा नया बहाना बनाकर आपको गुमराह किया जाता है और अगर कोई व्यक्ति उनके इस जाल में फांस जाता है तो इससे ओटीपी बताने का अनुरोध किया जाता है, जिससे क्रिमिनल आपके बैंक अकाउंट में मौजूद पैसे को बड़ी ही चालाकी से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लेता है। 

Hacking Social Media

आज के इस आधुनिक युग में सोशल मीडिया ऐप का चलन काफी तेजी से हो रहा है। हर आयु का व्यक्ति, फिर चाहे वह छोटे बच्चों से लेकर स्टूडैंट्स या फिर बड़े युवा, बड़े बुजुर्ग, बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटीज आदि सभी सोशल मीडिया का उपयोग करते है, जो आज Online Fraud करने वाले लोगों को एक अच्छा मौका देता है। 

Hacking Social Media में क्रिमिनल आपकी कोई पर्सनल वीडियो व फोटो को वायरल करने की धमकी देकर आपसे पैसे की मांग करता है। कई सारे ऐसे लोग है, जिन्होंने इस Frund का शिकार होकर अपने लाखो रुपए गवाएं है।

ऑनलाइन धोखाधड़ी से कैसे बचे? | Online Dhokha Dhadi Se Kaise Bache

बढ़ती तकनीकी के कारण लोगो को तो लाभ हुआ है लेकिन इन तकनीकी की वजह से Online Fraud भी बहुत अधिक बढ़ता जा रहा है। आम लोगो के साथ साथ एजुकेटेड लोग भी आसानी से ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं और फिर उन्हें बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है। अगर आप भी अपने आप को Online Fraud बचाना चाहते है तो आप निम्नलिखित उपाय कर सकते है, जो निम्न प्रकार से नीचे बताए गए है- 

  • ऑनलाइन धोखाधड़ी बचने के लिए कभी भी आपको अपनी बैंक संबंधी निजी जानकारियो को किसी भी व्यक्ति, दोस्त या रिश्तेदार के साथ साझा नही करना चाहिए।
  • यदि आपके पास कोई अनजान व्यक्ति का कॉल आता है और वह व्यक्ति आपसे निजी, बैंक से रिलेटेड, ओटीपी आदि के बारे में जानकारी हासिल करना चाहता है तो उसके साथ अपनी निजी जानकारियों को बिलकुल भी साझा न करे।
  • अगर आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए कोई एप यूज करते हैं तो सोच समझकर ही उस एप का उपयोग करे क्योंकि मार्केट में आज कई Fake UPI Apps भी आ चुके हैं, जिनकी वजह से आपको बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
  • कोई अनजान व्यक्ति आपको कॉल करता है और आप से कहता है कि आप इतने पैसे जीत चुके हैं या लकी ड्रा में आपका नाम, नंबर आया है। बस आपको एक बटन पर क्लिक करना है तो कभी भी ऐसी बताओ में आकर किसी का कहने का कार्य नही करना है। 
  • किसी भी तरह के ऑनलाइन धोखाधड़ी से खुद  को बचाने के लिए आपको फेक एप्लीकेशन, वेबसाइट, पैसे कमाने वाली ऐप इत्यादि पर बिल्कुल भी भरोसा नही करना चाहिए क्योंकि ऐसे ऐप्स, वेबसाइट्स केवल आपसे आपकी निजी जानकारियों को इकट्ठा करने का कार्य करते है और फिर आपके साथ फ्रॉड करने की साजिश की जाती है।
  • शोशल मीडिया का उपयोग करना अच्छा है लेकिन आज कर लोग फ्रेंडशिप के चक्कर में आ कर अपनी पर्सनल जानकारियों का आदान प्रदान करते है, जिसकी वजह से वह आगे Online Froud का शिकार हो जाते है इसलिए किसी भी पर भी आंख बंद करके विश्वास ना करें हो सकता है, वह व्यक्ति आपको ब्लैकमेल करके आपसे भरी पैसों की मांग करे, जो आपके लिए बड़ी चुनौती बन सकती है।

Online Fraud हो चुका है, तो क्या करें?

यदि किसी व्यक्ति के साथ जाने या अनजाने में Online Fraud हो चुका है तो ऐसी स्थिति में आप बिल्कुल भी घबराएं नहीं। बल्कि आप नीचे बताए गए तरीकों को अपनाकर आसानी से अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हो, जैसे कि- 

  • किसी भी तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर आप केंद्रीय गृह मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करके मदद ले सकते हैं।
  • या फिर आप भारत के केंद्रीय गृह मंत्रालय के साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर भी अपनी फ्रॉड संबंधी शिकायत दर्ज कर सकते हो।
  • अगर आपको आपके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो चुका है तो आप तुरंत किसी नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर इसकी कंप्लेंट कर सकते है।

Online Fraud Related FAQs

ऑनलाइन धोखाधड़ी क्या होती है?

जब कोई व्यक्ति ऑनलाइन कॉल या एसएमएस के माध्यम से किसी व्यक्ति के साथ फ्रॉड करता है तो इस प्रकार की धोखाधड़ी को Online Fraud कहलाता है।

ऑनलाइन धोखाधड़ी को बढ़ावा देने का मुख्य कारण क्या है?

आधुनिक तकनीक और लोगो के अंदर लालच को भावना ही आज ऑनलाइन धोखाधड़ी को बढ़ावा देने का मुख्य कारण है।

अगर ऑनलाइन धोखाधड़ी हो चुकी है तो क्या करें?

यदि किसी व्यक्ति के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हो चुकी है तो वह केंद्रीय गृह मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करके मदद ले सकता है।

निष्कर्ष 

इंटरनेट के लगातार उपयोग और लोगो की लापरवाही के कारण आज हर कोई ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो रहा है और कई बार तो लोगो को ऑनलाइन Froud के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ाता है इसलिए आज हमने आपके लिए अपने इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन धोखाधड़ी से कैसे बचे? के बारे में बताया है। हम उम्मीद करते है कि आपके लिए इस आर्टिकल में बताई गई सभी जानकारी पसंद आई होंगी। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो आपसे विनम्र अनुरोध है, कि आप हमारे इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। 

Leave a Comment