|| NPA क्या है? | NPA Kya Hai in Hindi | NPA Full Form In Hindi | NPA कितने प्रकार के होते है? | अकाउंट NPA कब होता है? | Losses from NPA in Hindi
NPA Kya Hai Full Information in Hindi ||
NPA Kya Hai in Hindi:- आज जब भी हम Money की जरूरत पड़ती है तो हम अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए Bank या किसी अन्य संस्था से लोन लेते है और निर्धारित समय अवधि के अनुसार उस लोन का EMI में भुगतान करते है। लेकिन जब कोई व्यक्ति बैंक से लोन लेता है और उसका Payment करने में असमर्थ रहता है तो उसका अकाउंट एनपीए कर दिया जाता है।
आपने NPA का नाम जरूर सुना होगा। आज हर कोई NPA की ही बात कर रहा है लेकिन बहुत से ऐसे लोग है जिन्हे NPA Kya Hai in Hindi और इसका लोन से क्या संबंध है? के बारे में जानकारी नहीं है। अगर आप भी इंटरनेट पर NPA क्या है? की तलाश कर रहे है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही useful साबित होगा।
क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को NPA Full Form In Hindi के बारे में बताएंगे तो और अधिक समय की बर्बादी किए बिना चलिए NPA के बारे में जानना शुरू करते है-
NPA क्या होता है? (What is NPA in Hindi)
जैसा कि हमने आपको बताया कि जब कोई व्यक्ति किसी बैंक से लोन प्राप्त करता है और लोन लेने वाला व्यक्ति लोन की EMI देने में सक्षम नहीं होता है तो उसके अकाउंट को NPA का नाम दिया जाता है। सरल भाषा में आपको बताए तो Bank के द्वारा जिस व्यक्ति को लोन दिया जाता है और उस व्यक्ति से लोन वापस मिलने की उम्मीद नहीं होती। अर्थात, बैंक का पैसा डूब जाता है तो इसे ही NPA कहा जाता है।
- बिना आधार नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले? | मोबाइल से 5 मिनट में
- ओटीपी क्या होता है? ओटीपी का उपयोग क्यों किया जाता है?
आज के समय में यह बहुत ही चर्चा का विषय बना हुआ है और इसकी वजह से Banks को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जबकि बैंकों के द्वारा लोगों को Loan देते समय यह clearly कहा जाता है कि जब तक आप अपने बिजनेस को सही ढंग से नहीं चलाते है. आप लोन ली गई राशि का Interest समय पर भरते रहे किंतु यदि बाद में कंपनी के अंदर कोई Problem पैदा होती है।
या आपका बिजनेस Loss में चला जाता है तो आप को 90 दिनों के अंदर Loan interest देना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो बैंक के द्वारा आपके द्वारा ली गई लोन राशि को NPA घोषित कर दिया जाएगा। अर्थात आपके द्वारा लिए गए लोन का Economic से पूरी तरह से संबंध खत्म हो जाता है। और उसके पश्चात Bank के द्वारा ब्याज का पैसा निकालने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाए जाते है।
- मोबाइल से आधार कार्ड कैसे निकाले? | Mobile Se Aadhar Card Kaise Nikale in Hindi
- प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें? PM Awas Yojana ka Paisa kaise check Karen
नपा का पूरा नाम क्या है? (NPA full Form in Hindi)
NPA का नाम आप सभी जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आप NPA का पूरा नाम जानते है (Full Form Of NPA in Hindi) तो NPA की फुल फॉर्म Non Performing Asset होती है जिसका हिंदी भाषा में मतलब गैर निष्पादित संपति होता है।
NPA कितने प्रकार के होते है? (Types Of NPAs)
बैंक को द्वारा लोन खाते को NPA घोषित करने के पश्चात उससे Substandard assets, Doubtful Assets, and loss assets इन 3 भागो में वर्गीकृत करता है। अगर आप NPA के इन प्रकारों के बारे में अच्छी तरह से समझना चाहते हो, तो नीचे दिए गए Points को Carefully पढ़िए, जो निम्नलिखित है-
Substandard Assets-
जब किसी व्यक्ति के द्वारा एक साल या इससे कम समय के लिए लोन की EMI का भुगतान नहीं किया जाता है तो उस लोन खाते को Substandard Assets करार दे दिया जाता है।
Doubtful Assets-
जब कोई Loan Account एक साल के समय तक Substandard Assets वर्ग के अंतर्गत रहता है तो उससे Doubtful Assets के नाम से जाना जाता है।
Loss Assets-
जब बैंक को लगता है की लोन लेने वाला व्यक्ति अब EMI नहीं चुका पाएगा, और न ही बैंक लोन वसूली कर पाएंगी। कहने का मतलब यह है कि लोन वसूली की उम्मीद खत्म होने पर बैंक के द्वारा लोन अकाउंट को Loss Assets माना जाता है।
- NEFT क्या है? NEFT कैसे काम करता है? NEFT से फंड कैसे ट्रांसफर करें?
- घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलें?
अकाउंट NPA कब होता है? (When is an account NPA?)
आप सभी यह भली-भांति जानते हैं कि जब किसी बिक्री के लिए किसी Bank से लोन लिया जाता है तो उसे किस्तों में वापस जमा करना पड़ता है लेकिन अगर कोई व्यक्ति लगातार तीन Instalments को जमा नहीं करता तो उस अकाउंट को NPA कर दिया जाता है, जिसकी सूचना के लिए बैंक के द्वारा लोन लेने वाले व्यक्ति के लिए Notice भी जारी किया जाता है
और यदि बैंक के द्वारा Notice मिलने के पश्चात भी कोई व्यक्ति loan का पैसा वापसी नहीं करता है तो बैंक के द्वारा लोन के लिए लगाए गए Mortage Document के आधार पर प्रॉपर्टी को Seized कर लिया जाता है यही कारण है कि बैंक बिना किसी Mortage Document के लोगों को लोन प्रदान नहीं किया जाता है.
- IMPS क्या है? | IMPS कैसे काम करता है? | IMPS से फंड ट्रांसफर कैसे करें?
- सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में क्या अंतर होता हैं?
NPA से होने वाले नुकसान (Losses from NPA in Hindi)
अब आप जान चुके है लोगो के द्वारा लोन का भुगतान न करने पर Bank का दिवालिया निकल जाता है और बैंक के द्वारा Loan Account को NAP घोषित कर दिया जाता है लेकिन इससे कई नुकसान भी है, जो आपको जरूर पता होने चाहिए।
- NPA की वजह से लोगो को बैंक से मिलने वाले लाभ कम हो जाते है।
- इसकी वजह से बैंक द्वारा इन्वेस्टमेंट पर ब्याज दर कम और लोन अमाउंट पर ब्याज दर ज्यादा ली जाती है।
- NPA की वजह से बैंको को ही नहीं बल्कि देश की अर्थव्यवस्था पर दूरगामी प्रभाव पड़ता है।
- जिसकी वजह से भारत सरकार के द्वारा भी कई बड़े प्रोजेक्ट पर ब्रेक लग गया दिया जाता है।
- NPA के बड़ते मामलों के कारण उद्योगपति कर्ज में डूब जाते है और नया लोन लेने की स्थिति में नही रहते है. यही कारण है कि कई लोग बैंक से लोन लेकर देश छोडकर भाग गये है।
बढ़ते हुए NPA को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा किये कार्य
भारत सरकार के द्वारा बढ़ते हुए NPA को रोकने के लिए कई कार्य किए गए है ताकि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बना कर रखा जा सके, जो कुछ इस प्रकार से है-
- सरकार के द्वारा NPS को रोकने के लिए मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय, प्रत्येक ऋण वसूली ट्रिब्यूनल (DRT) में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है ताकि बैंक लोन को वसूली कर सके।
- बढ़ते हुए NPA को रोकने के लिए भारत सरकार ने बैंकों द्वारा घाटे की परिसम्पत्तियों की वसूली और परिसम्पत्ति पुनर्गठन के लिए एजेंटों की नियुक्ति की है।
- साथ ही साथ सरकार ने बैंकरों की समितियों को राज्य स्तर पर सुलझाने के लिए कई निर्देश भी जारी किए है ताकि इन मामलों को राज्य स्तर पर सुलझाया जा सके।
- इसके अलावा सरकार के द्वारा एनपीए का क्षेत्र और गतिविधि के आधार पर विश्लेषण करने का प्रावधान भी रखा है।
NPA Related FAQs
जब किसी व्यक्ति के द्वारा लोन का भुगतान नहीं किया जाता है तो बैंक द्वारा उस व्यक्ति के Loan Account को NPA करार दिया जाता है, जिससे बैंको को काफी नुकसान होता है।
लोन लेने वाले व्यक्ति के द्वारा लोन की तीन किस्तों के एक साथ न भरे जाने की स्थिति में Account को NPA कर दिया जाता है.
NPA को बैंको के द्वारा निम्नलिखित 3 भागो में बाटा गया है जैसे- Substandard Assets, Doubtful Assets, and Loss Assets.
अकाउंट NPA होने से बैंको को नुकसान पहुंचा है जिससे वह अपनी सेवाओं को कम कर देते है और लोन पर अधिक ब्याज दर लेना शुरू कर देते है।
निष्कर्ष
आज हमने आप सभी के लिए अपने इस आर्टिकल के द्वारा NPA क्या है? (NPA Kya Hai in Hindi) के बारे मे में विस्तार से समस्त जानकारी प्रदान कर दी है। हमने उम्मीद है, आपको हमारे इस लेख में बताई गई जानकारी पसंद आई होगी और अब आप समझ गए होने की NPA से लोन से किस प्रकार संबंध है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अधिक से अधिक शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके अपने विचार हमारे साथ साझा करना बिल्कुल भी न भूले।