26th January Republic Day Ai Photo Generator: Hello Friends आपका स्वागत है एक फिर हमारे नए आर्टिकल में जिसमें हम Step By Step 26th January Republic Day Ai Photo Generator के बारे में जानेंगे। दोस्तो जैसा कि हमारे देश मे कोई भी त्यौहार आता है। तो सोशल मीडिया पर उसकी चहल – पहल ज्यादा होने लगती है। सोशल मीडिया User Festivel से जुड़े image Edit करके सोशल मीडिया पर शेयर करने लगते है।
जैसे कि वर्तमान समय मे Ai Generator Photo Editing का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। अब क्योंकि 26 जनवरी आने वाला है। ऐसे में लोग अपना Republic Day Ai Photo Generator करके Use Social Media DP या Status पर Use करेंगे।
अगर आप भी 26th January Republic Day Ai Photo Generate करना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को Last तक पूरा पढ़ें। नीचे हमने स्टेप बाय स्टेप 26th January Ai Image Generet करने के प्रोसेस के बारे में बताया है –
26th January Republic Day 2024
26 जनवरी जो कि भारत राष्ट्रीय पर्व है। 26 जनवरी 1950 में को संविधान को लोकतांत्रिक तरीके से लागू किया गया था और भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित कर दिया था। इसी उपलक्ष्य में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र के रूप में मनाया जाता है। यह काफी हर्षउल्लास के साथ पूरे भारत मे मनाया जाता है।
26 जनवरी को भारतीय लोग, देशभक्ति गीत, आर्मी संगीत, आर्मी, फ़ोटो आदि का इस्तेमाल करके 26 जनवरी को मनाते है। जैसे कि काफी लोग इस 26 जनवरी पर तिरंगे और आर्मी की ड्रेस में AI 3D Image Create करके उसे अपनी डीपी पर लगाने का काम करेंगे।
लेकिन कुछ लोगो को जानकारी नही है कि 26th January Republic Day Ai Photo Generate कैसे करें? अगर आप भी इनमें से एक है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नही है। क्योंकि नीचे हमने 26th January Republic Day Ai Photo Generator In Hindi के बारे में Step By Step बताया है-
Copy This Prompt Text
दोस्तो सबसे पहले आपको बता दें कि 26th January Republic Day Ai Photo बनाने के लिए कुछ prompt की आवश्यकता पड़ती है। बिना Promt की मदद से 3D इमेज बनाना आसान नही है। बाकी अगर आपको prompt के बारे में जानकारी नही है। तो आप यहां लिंक सोशल मीडिया 3D इमेज बनाने के लिए Prompt प्राप्त करें? | 25+ Bing Image Creator Prompt पर क्लिक करके prompt के बारे सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
बाकी नीचे हमने 26th January Republic Day Ai Photo Generator के लिए अलग – अलग Prompt शेयर किए है। आप इन्हें कॉपी करके अपने अनुसार Republic Day Ai Photo Generator कर सकते है।
Boy – 26th January Republic Day Ai Photo Generator Prompt
“Happy Republic Day 26th J 2024 is written on big flag of Bharat and a 25-year-old boy is standing in front of him wearing Army T-shirt, with name “Mukesh Chandra” written on t shirt, and holding the bharat flag in his hand, 3D art painting realistic high quality photo.
COUPLES – Boy 26th January Republic Day Ai Photo Generator Promp
“Realistic A 25 old boy and girl couple wearing Boy t shirt with Boy’s t-shirt will have named “Mukesh Chandra” and girl’s t-shirt will have named “Pihu Singh” written on it and holding the Baicskti2 national flag of Bharat. “Happy Republic Day 26th J 2024” will be written on the poster above the road side. And both have Bharat flags in their hands, with ballons,chandeleir, holographic picture high quality detail photo.
26 जनवरी गणतंत्र दिवस 3D फोटो कैसे जनरेट करें? | How to generate 26 January Republic Day 3D photo?
- 3D Wings Attitude Boys Ai Photo बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपना Microsoft Bing Account बनाकर वहां पर login करना होगा।
- Microsoft Bing Account Loging करने के बाद आपको Prompt डालना होगा।
- अब आपको अपना Name चेंज करना होगा।
- “Happy Republic Day 26th J 2024 is written on big flag of Bharat and a 25-year-old boy is standing in front of him wearing Army T-shirt, with name “Mukesh Chandra” written on t shirt, and holding the bharat flag in his hand, 3D art painting realistic high quality photo.
- जिस तरह से आप नींचे देख सकते है। यहां हमने Prompt को कॉपी करके यहां पेस्ट किया है और अपना नाम डाला है। उसी तरह से आपको Prompt में अपना नाम चेंज करना होगा।
- इसके बाद आपको Create Image पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने Social Media 3D Image बनकर आ जायेगी।
- अब आप इस Image को डाउनलोड कर ले और इसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर use कर ले।
निष्कर्ष
तो दोस्तो आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल में 26th January Republic Day Ai Photo Generator के बारे में बताया है।
I Hope दी गयी जानकारी को फॉलो करके आप Republic Day Ai Photo Generator कर चुके है। बाकी अगर आपको Republic Day Ai Photo Generator करने में कोई समस्या आ रही है। तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके साथ जुड़कर आपकी पूरी सहायता करेंगे।