फोन पे से लोन कैसे प्राप्त करें? | phonepe se loan kaise le

|| [₹50000 तक का] फोन पे से लोन कैसे प्राप्त करें?|phonepe se loan kaise le | How to take a loan from phonepe App | Benefits of taking a loan with phonepe | Eligibility for Loan From PhonePe App ||

आज के इस इंटरनेट के दौर में आप किसी भी तरह के बिल (Bill) जैसे- बिजली बिल, पानी बिल, मोबाइल रिचार्ज Electricity Bill, Water Bill, Mobile Recharge) आदि का भुगतान सिर्फ एक क्लिक पर कर सकते है। इन सभी कार्यो (Work) को पूरा करने के लिए आपको केवल अपने स्मार्टफोन (Smartphone) में एक एप्लीकेशन को डाउनलोड (Download) करना होगा।

आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन (Application) है जिनके माध्यम से आप सीधे अपने बैंक अकाउंट (Bank Account) को लिंक (Link) करके किसी भी तरह का लेनदेन कर सकते हैं। PhonePe भी एक ऐसा ही एप्लीकेशन का जिसके इस्तेमाल (use) से आप किसी भी तरह का लेन-देन (Transaction) आसानी से कर सकते है.

इतना ही नही आप फोन पे एप्लीकेशन (PhonePe Application) का उपयोग जरूरत पड़ने पर लोन (Lone) प्राप्त करने के लिए भी कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि फोन पर से लोन कैसे लें? तो आपको हमारा यह आर्टिकल (Article) पूरा लास्ट तक पढ़ना होगा जिसमें आपको हम फोन पर से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया (Process) के बारे में step2step जानकारी प्रदान करेंगे।

Phone Pay App क्या है? (What is PhonePe App) 

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि प्ले स्टोर (Play Store) पर बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन (Application) मौजूद हैं, जिनके माध्यम से आप घर बैठे अनेक प्रकार के ट्रांजैक्शन (Transaction) बड़ी आसानी से कर सकते हैं। इन एप्लीकेशन में फोन पे (PhonePe) एक ऐसा एंड्राइड एप्लीकेशन (Android application) है, जिसके माध्यम से आप किसी भी तरह के बिल भुगतान (Bill payment) करने के साथ-साथ बैंक बैलेंस चेक, गैस सिलेंडर बुकिंग इत्यादि कार्य एक ही क्लिक (Click) में कर सकते हैं.

[₹50000 तक का] फोन पे से लोन कैसे प्राप्त करें?|phonepe se loan kaise le

इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि आप इसका इस्तेमाल (Use) करके 84 दिनों पर 0% ब्याज पर आसानी से लोन (Loan) प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए आपको किसी भी बैंक या फिर कार्यालय (Bank or office) में चक्कर लगाने की जरूरत (Need) नहीं होगी। जो भी लोग फोन पे एप्लीकेशन (Phonepe Application) का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें पैसे की आवश्यकता है तो, वह इसका इस्तेमाल करके आसानी से लोन (Easily Loan) प्राप्त कर सकते हैं।

जो भी इच्छुक लोग फोन पे एप्लीकेशन के माध्यम से लोन प्राप्त करना चाहते हैं उन सभी के लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण (Important) होने वाला है क्योंकि इसके माध्यम से हम आपको फोन पे ऐप से लोन कैसे लें? (How to take a loan from phonepe App) के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। 

फोन पे ऐप से लोन लेने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी? (What Things Will be Required to Take a Loan With the PhonePe App?)

जब कभी किसी आवश्यक कार्य के लिए अचानक पैसों की जरूरत होती है तो ऐसे में लोग बैंक या किसी प्राइवेट कंपनी (Bank or a private company) से लोन लेने का प्रयास (Try) करते हैं लेकिन अगर आप चाहें तो अपने स्मार्टफोन में फोन पे एप्लीकेशन (Phonepe Application) को डाउनलोड करके आसानी से लोन (Loan) प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए कुछ महत्वपूर्ण चीजों की आवश्यकता होगी, जो सूचीबद्ध रूप में नीचे बताया गया है-

  • घर बैठे मोबाइल (Mobile) से लोन प्राप्त करने के लिए आपके स्मार्टफोन में फोन पे एप्लीकेशन (Phonepe application) का होना बेहद आवश्यक है। 
  • केवल वही लोग इस एप्लीकेशन (Application) के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं, जिनका सिविल स्कोर (Cibil score) 700 से अधिक होगा।
  • इस एप्लीकेशन का उपयोग करके लोन (Loan) प्राप्त करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि दस्तावेजों का होना भी आवश्यक है।
  • इसके अतिरिक्त आपके फोन में 4G डाटा कलेक्शन (4G data collection) और फोन पर में बैंक अकाउंट रजिस्टर्ड (Bank account Registered) होना चाहिए।

फ़ोन पे से लोन लेने के फायदे (Benefits of taking a loan with phonepe)

अन्य बैंकों और कंपनी (Banks and company) से लोन लेने के स्थान पर अगर आप फ़ोन पे एप (PhonePe app) का इस्तेमाल करते है तो आपको बहुत सारे लाभ (Benefits) प्राप्त होंगे जैसे-

  • यदि आप फ़ोन पे से ऑनलाइन लोन (Online loan) लेने के लिए आवेदन करते है तो आपको किसी भी तरह का पेपर वर्क (Paper work) नही करना होगा।
  • आप आसानी से 0% ब्याज (Interest) पर 84 दिनों की अवधि के लिए लोन (Loan) प्राप्त कर सकते है।
  • फ़ोन पे एप्लीकेशन का इस्तेमाल (use) करके आप भारत में कहीं भी कभी भी (Anywhere Anytime) लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि आप मुश्किल के समय में इस Application के द्वारा लोन के लिए अप्लाई (Apply) करते हैं तो लोन के लिए अप्लाई करने के कुछ ही मिनटों बाद लोन का पैसा (Amount) आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) में आ जाएगा।

फ़ोन पे एप से लोन प्राप्त के लिए योग्यताए (Eligibility for Loan From PhonePe App)

यदि आपको पैसे की बहुत अधिक आवश्यकता है और आप फोन पे ऐप का इस्तेमाल (use) करके लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा जिनके बारे में नीचे बताया गया है-

  • इस एप्लीकेशन (Application) के माध्यम से ऑनलाइन लोन (Online Loan) प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष (Age 18 Year’s) से अधिक होनी चाहिए।
  • जो लोग मूल रूप से भारतीय निवासी (Indian) हैं केवल वही लोग फोन पे ऐप (Phonepe App) के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन लोन प्राप्त करने के लिए आपका सिविल स्कोर 700 (Civil Score 700) से अधिक होना बेहद जरूरी है
  • अगर आपकी महीने की कमाई (Monthly Income) ₹30000 है तो आप लोन प्राप्त करने के योग्य माने जाएंगे।

फोन पे ऐप से लोन कैसे लें? (How to Take a Loan With the PhonePe APP?)

अगर आप किसी समस्या (Problem) में फंसे हुए हैं और उस समस्या के निवारण (Solution) के लिए आपको पैसों (Money) की आवश्यकता है तो आप 0% ब्याज पर फोन पे एप्लीकेशन (PhonePe Application) के द्वारा लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन (Apply) कर सकते हैं अगर आपको इसके बारे में जानकारी (Information) नहीं है तो आप नीचे बताएगा आसान स्टेप्स (Steps) को फॉलो कर के बिना किसी समस्या (Problem) के लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे।

Total Time: 30 minutes

PhonePe को डाउनलोड कर ले

यदि आपने अभी तक अपने स्मार्टफोन में Phonepe Apk को डाउनलोड नहीं किया है तो आप इसे प्ले स्टोर (Play Store) पर जाकर या फिर नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक (Download Link) पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले। और इसमें अपना मोबाइल नंबर  डालकर अकाउंट रजिस्टर (Account register) कर ले।

UPI ID से Bank Account को जोड़े

अगर आप इस एप्लीकेशन (Application) के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक अकाउंट (Bank Account) को यूपीआई आईडी (UPI ID) के द्वारा फ़ोन पे (PhonePe) में ऐड करना होगा। आपको केवल वह बैंक खाता ही जोड़ना है जिसके द्वारा आप लेनदेन (Transactions) करते हैं। 

Flipkart App डाउनलोड कर ले

इसके बाद आपको अपने स्मार्टफोन (Smartphone) में फ्लिपकार्ट एप को Download करना होगा जो आपको बिल्कुल फ्री में प्ले स्टोर (Play store) पर मिल जाएगा आप चाहे तो यहां क्लिक (Click) करके इसे डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

Flipkart App में एकाउंट बनाये

इसके पास आपको उसी मोबाइल नंबर (Mobile Number) से इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट रजिस्टर (Account register) करना होगा जिस मोबाइल नंबर से आप ने फ़ोन पे एकाउंट (PhonePe account) बनाया है।

Flipkart Pay letter में रजिस्टर करे

जब आप फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन (Flipkart application) में अपना अकाउंट रजिस्टर्ड कर लेंगे तब आप इसे ओपन करके फ्लिपकार्ट पे लेटर (Flipkart Pay letter) में खुद को रजिस्टर्ड कर ले। उसके बाद आपको मांगी सभी व्यक्तिगत जानकारी और दस्तावेजों (Personal information and documents) को अपलोड करना होगा।

Amount Limit का चुनाव कर ले 

इसके बाद आपके सामने अमाउंट सेलेक्ट (Amount Select) करने के लिए लिमिट (Limit) दी जाएगी आपको जितना लोन चाहिए उतनी लिमिट सेट (Limit Set) कर दें और फिर फ़ोन पे एप को ओपन (Open) करके My Money को सेलेक्ट कर ले।

Lone प्राप्त करे

इस तरह आप निम्नलिखित स्टेप्स (following steps) को ध्यान पूर्वक फॉलो करके 0% ब्याज (0% interest) पर पूरे 84 दिनों के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं अगर आप इस लोन (Loan) का भुगतान 84 दिनों के अंदर नहीं करते हैं तो आपको अतिरिक्त शुल्क (Additional fees) के साथ ऋण का भुगतान करना होगा.

फोन पे से लोन लेने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर

PhonePe से कितने ब्याज पर लोन मिल सकता है?

अगर आप Phonepe App का use करके Lone प्राप्त करना चाहते है तो आप 0% ब्याज पर आसानी से लोन ले सकते है।

Phonepe Apk के द्वारा कितने दिनों के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं?

इसका use करके आप 84 दिनों के लिए आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है जिसके लिए आपको कोई ब्याज नही देना होगा।

क्या निर्धारित अवधि पर लोन को राशि वापस न करने पर किसी तरह का शुल्क देना होगा?

जी हाँ, अगर आप निर्धारित अवधि तक लोन का भुगतान नहीं करते हैं तो अवधि पूरी होने के बाद आपको अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा।

Phonepe से लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

इसके माध्यम से ऑनलाइन लोन प्राप्त करने के लिए पहले आपको इस App को download करना होगा, इसके बाद Account बनकर आप Loan के लिए अप्लाई कर सकते है।

Phonepe से कितना लोन ले सकते है।

Phone Pe के द्वारा आप आसानी से 10000 से लेकर 50000 तक लोन प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष

Phonepe एक भारतीय एंड्राइड एप्लीकेशन है। जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन बिल का भुगतान (Online bill payment) करने के अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर 50000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप फोन पे से लोन लेना चाहते हैं तो इसकी पूरी प्रोसेस (Process) हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताई है. अगर आपको हमारा आर्टिकल (Article) पसंद आया हो तो इसे शेयर करें तथा कमेंट सेक्शन में कमेंट (Comment) करके हमें जरूर बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा।

Leave a Comment