आईडीएफसी चेक बुक कैसे बनवाए? | IDFC Check Book Apply

IDFC Check Book Apply In Hindi: आज लोग Payment करने के कई प्रकार का उपयोग करते है लेकिन पहले के समय से ही लोग भुगतान के लिए Cheque का उपयोग करते है. अन्य बैंको की तरह ही IDFC First Bank के द्वारा अपने Customers को अन्य सुविधाओ के साथ Cheque Book IDFC Cheque Book Kaise Banvaye) की सुविधा भी प्रदान की जाती है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक भारत के सबसे Popular प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में से एक है.

जो Financial And Banking Services के लिए काफी फेमस है। यह बैंक अपने उपभोक्ताओं को एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग और चेक बुक आदि सभी सेवाएं मोहियां करता है। अगर यदि आपका अकाउंट भी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (How To Make IDFC Cheque Book) में है और आप किसी भी प्रकार के Payment करने के लिए Cheque Book मंगवाना चाहते है तो आप बड़ी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन IDFC cheque बुक बनवा सकते है। 

आईडीएफसी बैंक के जो भी ग्राहक अपनी चेक बुक ऑर्डर करना चाहते हैं लेकिन उन्हें IDFC cheque book कैसे बनवाए? (How to Order IDFC cheque Book in Hindi) के बारे में जानकारी नहीं है तो आप परेशान ना हो क्योंकि आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके साथ मिलकर आईडीएफसी चेक बुक कैसे बनवाए? | IDFC Cheque Book Kaise Banvaye के बारे में जानेंगे। 

आईडीएफसी चेक बुक कैसे बनवाए? (How To Make IDFC Cheque Book in Hindi) 

आप सभी यह बात जानते है कि IDFC First Bank अपने सभी ग्राहकों को अन्य Private banks की तुलना में कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है। जिनका लाभ सभी आईडीएफसी Account holder इन सेवाओ का लाभ घर बैठे उठा सकते है। यहां तक की अब आप ऑनलाइन आसानी से आईडीएफसी चेक बुक के लिए Apply कर सकते है।

आईडीएफसी चेक बुक कैसे बनवाए IDFC Check Book Apply

और अपने घर पर मंगवा सकते है। यदि आप भी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की चेक बुक को अपने घर पर मंगवाना चाहते है तो आप कई तरीकों से अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप के द्वारा IDFC Cheque Book ऑर्डर कर सकते है, इन सभी तरीकों के बारे में हमने नीचे विस्तार से आसान भाषा में बताया है। 

नेटबैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग से आईडीएफसी चेक बुक कैसे बनवाए?

अगर आप एचडीएफसी Internet banking or net banking का इस्तेमाल करते है तो आप आसानी से घर बैठे अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर के माध्यम से IDFC cheque book बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने घर पर मंगवा सकते है, नेटबैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग से आईडीएफसी चेक बुक कैसे बनवाए? की जानकारी Steps By Steps नीचे बताई जा रही है-

  • चेक बुक मंगवाने के लिए सबसे पहले आपको आईडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.idfcfirstbank.com/ पर जाना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आईडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा जहां आपको ऊपर लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करके लॉगिन कर ले।
  • लॉग इन करने के पश्चात आपको यहां More का ऑप्शन दिखाई देगा, इसपर क्लिक करके Cheque Book Management के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करते ही New Tab खुल जाएगी, इसमें आपको दिए गए Request Cheque Book के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • नेक्स्ट स्टेप में आपको अपना आईडीएफसी बैंक Account Number और Delivery Address एंटर करके कंफर्म पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपको 20 पत्ते की चेक बुक मिलेगी। यदि आपको और अधिक चेक पन्ने की आवश्यकता है, तो Need More? के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • अब आप एक new पेज पर आ जायेंगे, जहां आपको आईडीएफसी चेक बुक के पेज की संख्या चुनने के पश्चात Confirm पर कर कर देना है।
  • इतना करते ही आपका अनुरोध चेक बुक के लिए सबमिट हो जाएगा और इसकी जानकारी आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर मैसेज के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।

IDFC Mobile App के द्वारा IDFC Cheque Book कैसे ऑर्डर करें?

आईडीएफसी बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए Mobile Application को लांच किया है जिसके माध्यम से आप आसानी से आईडीएफसी चेक बुक घर बैठे मंगवा सकते है। जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे आसान स्टेप्स में बताई गई है-

  • सबसे पहले आप Play Store पर जाकर आईडीएफसी मोबाइल ऐप को Download कर लें और इसे ओपन करें, इसमें अपना अकाउंट लॉगिन कर ले।
  • अकाउंट लॉग इन करने के पश्चाताप के सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा जहां आपको More का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपको ड्रॉप मेनू में Cheque Book Management का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब आपके सामने एक New interface ओपन होगा जहां आपको अपना अकाउंट नंबर या फिर Request Cheque Book पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनी IDFC Cheque Book की संख्या और चेक पन्ने सेलेक्ट करने होंगे। जिसके बाद आपको Delivery Address एंड ट करके कंफर्म बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप Confirm button पर क्लिक करेंगे आईडीएफसी चेक बुक के लिए आपका अनुरोध सफलतापूर्वक Submit हो जाएगा।

कॉल करके आईडीएफसी चेक बुक ऑर्डर करें? (Order IDFC cheque book by calling in Hindi)

IDFC cheque book घर बैठे मंगवाने का यह सबसे आसान तरीका है। अगर आप जानना चाहते हैं कि कॉल करके आईडीएफसी चेक बुक कैसे ऑर्डर करें? तो आप नीचे बताया जाने वाले आसान स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें, जो कुछ इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आपको अपने Registerd Mobile Number नंबर से आईडीएफसी के कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर 18004194332 पर कॉल करनी होगी।
  • इसके बाद Costumer Care के द्वारा आपको अपनी पसंदीदा भाषा चुनाव करने के लिए कहा जाएगा। आपको अपनी भाषा सेलेक्ट कर लेनी है।
  • उसके बाद आपको IVRS मेनू के अंतर्गत Bank Account Services के ऑप्शन का सेलेक्ट करना है।
  • और फिर आपको Chequebook Related Queries आप्शन चुनना होगा।
  • अमर के अधिकारी के द्वारा आपको Order a New Chequebook का ऑप्शन सुनाई देगा और पुष्टि करने के लिए एक दबाने को कहा जाएगा आपको 1 दबाना है।
  • जिसके बाद आईडीएफसी चेकबुक आपके स्थाई निवास पर कुछ दिनों के बार Post के द्वारा भेज दिया जाएगा।

SMS द्वारा IDFC फर्स्ट बैंक चेक बुक बनवाने के लिए कैसे अप्लाई करें?

अगर आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एक ग्राहक है और आपके पास स्मार्टफोन या लैपटॉप नहीं है जिसकी वजह से आप ऑनलाइन IDFC Bank Cheque Book के लिए अप्लाई करने में असमर्थ है तो आप एसएमएस के द्वारा भी अपनी Cheque Book घर पर मंगवा सकते है। SMS के द्वारा IDFC फर्स्ट बैंक चेक बुक ऑर्डर करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन या फोन में मौजूद SMS ऐप को ओपन कर लेना है।

और फिर आपको CHQBK>Space> Last 4 digits Account Number को टाइप करके आईडीएफसी बैंक के हेल्पलाइन नंबर 9289289960 पर सेंड कर देना है। जैसे ही आईडीएफसी बैंक के द्वारा चेक बुक के लिए आपके आवेदन को स्वीकार किया जाएगा। आपको तुरंत उसका मैसेज अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा।

IDFC Cheque Book Related FAQs

आईडीएफसी चेक बुक कैसे बनवाएं?

आईडीएफसी बैंक का कोई भी ग्राहक बड़ी आसानी से कई तरीकों से जैसे कि कॉल करके, नेट बैंकिंग और एसएमएस के द्वारा चेक बुक बनवा सकता है।

क्या बैंक में जाकर आईडीएफसी चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं?

जी हां, अगर आप चाहे तो आईडीएफसी चेक बुक प्राप्त करने के लिए अपनी आईडीएफसी बैंक ब्रांच में जाकर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है।

अप्लाई करने के कितने दिनों पश्चात आईडीएफसी चेक बुक प्राप्त हो जाती है?

आईडीएफसी बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को चेक बुक की अर्जी देने के साथ दिनों के अंदर उनके द्वारा एंटर किए गए एड्रेस पर चेक बुक भेज दी जाती है।

क्या आईडीएफसी चेक बुक बनवाने के लिए कोई शुल्क देना पड़ता है? 

जी हां, आईडीएफसी चेक बुक बनवाने अथवा आर्डर करने के लिए आपको बैंक द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा जिसकी जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष

आईडीएफसी भारत के सर्वोच्च प्राइवेट बैंकों में से एक है जो आज अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए काफी लोकप्रिय है। यह बैंक अपने ग्राहकों को घर बैठे चेक बुक मंगवाने और आर्डर करने की सुविधा प्रदान करता है। अगर आप आईडीएफसी चेक बुक बनवाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हमने आईडीएफसी चेक बुक कैसे बनवाए? (How To Make IDFC Cheque Book in Hindi) के बारे में विस्तारपूर्वक पूरी जानकारी साझा कर दी है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा इस लेख में बताई गई सभी जानकारी पसंद आई होगी।

Leave a Comment