|| आईडीएफसी का बंद एटीएम को कैसे चालू करें 2023 | IDFC ATM card unblock kaise kare | IDFC ATM Card Block (IDFC ka Band ATM ko Kaise Chalu Kare in Hindi | बैंक ब्रांच में जाकर आईडीएफसी एटीएम कार्ड कैसे अनब्लॉक कराएं? | आईडीएफसी एटीएम कार्ड का उपयोग | IDFC ATM Card Usage ||
IDFC ATM Card Unblock In Hindi: आईडीएफसी भारत के सबसे प्रसिद्ध प्राइवेट Bank में से एक है मौजूद है जो अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सुविधाओं के साथ ATM Card की सुविधा भी प्रदान करता है। एटीएम कार्ड बैंकों के द्वारा दी जाने वाली एक बहुत ही लाभकारी Service है जिसके माध्यम से हम कहीं भी अपने आईडीएफसी अकाउंट से पैसे निकाल सकते है
लेकिन कई बार Wrong Pin डालने की वजह से या अन्य किसी कारणवश हमारा एटीएम कार्ड ब्लॉक/बंद (IDFC ATM card unblock kaise kare?) हो जाता है और अगर उस स्थिति में आपको अपने Account से किसी जरूरी कार्य के लिए पैसे निकालने हो तो बैंक ब्रांच में जाना पड़ता है और बैंक ब्रांच में जाकर Money Withdrawal करने में काफी समय लग जाता है इसलिए आपको बंद एटीएम कार्ड को चालू करने का तरीका मालूम होना चाहिए.
ताकि अगर किसी कारणवश आपका IDFC ATM Card Block (IDFC ka Band ATM ko Kaise Chalu Kare in Hindi) हो जाता है तो आप इसे अनब्लॉक करके एटीएम मशीन से जाकर पैसे निकाल सकें। यदि आप बंद एटीएम कार्ड कैसे चालू करें? के संबंध में नहीं जानते हैं तो आप परेशान ना हो इस पोस्ट में आज हम आईडीएफसी का बंद एटीएम चालू करने के आसान तरीकों के बारे में जानेंगे।
Table of Contents
आईडीएफसी बंद हुए एटीएम को कैसे चालू करें? (how to activate IDFC ATM card in Hindi)
आमतौर पर अधिकतर लोगों का एटीएम कार्ड पैसे निकालने के दौरान ATM Machine में गलत पेंटर करने की वजह से बंद होता है जो कि सामान्य तौर पर 24 घंटे के बाद स्वता Unblock (IDFC ka Band ATM ko Kaise Chalu Kare in Hindi) कर दिया जाता है इसके अतिरिक्त लंबे समय तक एटीएम कार्ड का उपयोग ना करने की वजह से भी ATM Card बैंक के द्वारा ब्लॉक कर दिया जाता है।
इसके अलावा आईडीएफसी एटीएम कार्ड बंद होने का एक कारण यह भी है कि जब हमारे एटीएम कार्ड की Expiry date आ जाती है. अगर आप आईडीएफसी बैंक के एक ग्राहक है और आपका एटीएम कार्ड Block (IDFC ATM card unblock kaise kare) हो चुका है तो आप अपने बंद हुए एटीएम कार्ड को 3 तरीकों से रिएक्टिव कर सकते है।
आईडीएफसी बंद एटीएम को Start करने में आपको किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना करना ना हो इसलिए हमने बंद IDFC ATM Card चालू करने के तीनों तरीकों (How to unblock on IDFC Block ATM in Hindi) के बारे में नीचे विस्तार से बताया है, जो निम्न प्रकार से नीचे उपलब्ध है-
मोबाइल बैंकिंग एप्स आईडीएफसी एटीएम कार्ड कैसे अनलॉक करें?
अगर आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के Mobile Banking App का उपयोग करते है तो नीचे बताए जाने वाले स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आईडीएफसी एटीएम कार्ड चालू कर सकते है, ये स्टेप्स निम्नलिखित प्रकार से नीचे उपलब्ध है-
- अगर आपने अभी तक IDFC Bank का मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड नहीं किया है तो Play Store पर जाकर पहले से डाउनलोड कर ले।
- इसके पश्चात आपको इसमें अपनी कस्टमर आईडी और पासवर्ड को Enter करके लॉगइन कर लेना है।
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने IDFC First App का dashboard ओपन होगा, इसमें आपको Main Menu में जाना होगा।
- यहां आपको Block Temporarily, block Permanently और Unblock ATM Card का ऑप्शन मिलेगा।
- आपको Unblock ATM Card के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, क्लिक करते ही आपका एटीएम कार्ड Unblock हो जाएगा।
एसएमएस भेजकर आईडीएफसी डेबिट कार्ड को कैसे चालू करें?
अगर आप IDFC Bank के मोबाइल बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से एसएमएस भेजकर भी IDFC ATM Card को चालू कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के मैसेज Box में जाकर Unblock <Space> Last 4 Digits Card Number करना होगा।
और फिर इस मैसेज को आईडीएफसी बैंक के द्वारा Launch किए गए हेल्पलाइन नंबर 5676732 पर भेजें। एसएस भेजने के कुछ समय पश्चात ही आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के द्वारा आपका Unblock ATM card कर दिया जाएगा और इसकी सूचना आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से आपको प्राप्त होगी।
कस्टमर केयर पर कॉल करके आईडीएफसी एटीएम कार्ड कैसे शुरू करें?
आप चाहे तो आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी अपना आईडीएफसी एटीएम कार्ड शुरू कर सकते हैं कॉल करके आईडीएफसी डेबिट कार्ड शुरू करने के लिए नीचे बताए जाने वाले स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
- कॉल के माध्यम से IDFC ATM Card कार्ड शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Customer Care Number 1800 419 4332 पर कॉल करनी होगी।
- जिसके बाद Customer officer के द्वारा आपसे भाषा चुनने के लिए कहा जाएगा आपको अपनी पसंदीदा भाषा का चुनाव करने के लिए 1 नंबर Press है।
- उसके पश्चात आईवीआरएस में मेनू में आपको unblock ATM card का ऑप्शन सुनाई देगा, आपको इसे Select कर लेना है।
- जिसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी के द्वारा पूछे जाने वाले कुछ प्रश्नों का Answer देना होगा। और फिर कॉल कट हो जाएगी।
- कस्टमर केयर अधिकारी की कॉल कट होते ही आपका एटीएम कार्ड चालू हो जाएगा अब आप इसके माध्यम से ATM Machine से जाकर पैसे निकाल सकते हैं।
बैंक ब्रांच में जाकर आईडीएफसी एटीएम कार्ड कैसे अनब्लॉक कराएं?
अगर आप उपरोक्त बताए जाने वाले तरीको को फॉलो करने के पश्चात भी अपना आईडीएफसी बैंक का एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने में असमर्थ है तो आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की ब्रांच में जाकर अपना एटीएम कार्ड अनब्लॉक करवा सकते है। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप तुरंत बैंक ब्रांच में जाकर अपना एटीएम कार्ड अनब्लॉक करवा सकते है।
- बंद हो चुका एटीएम कार्ड चालू करवाने के लिए सबसे पहले आपको आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की नजदीकी बैंक ब्रांच में जाना होगा।
- बैंक ब्रांच में पहुंचने के पश्चात आपको बैंक कर्मी से एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने से संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करने के पश्चात आपको उसमें पूछो कि सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करना होगा और साथ ही एटीएम कार्ड ब्लॉक होने का कारण भी स्पष्ट रूप से लिखना होगा।
- इतना करने के पश्चात आपको इस आवेदन फॉर्म को बैंक कर्मी के पास पुनः जमा कर देना है।
- अब आईडीएफसी बैंक ब्रांच के कर्मी के द्वारा आपके एप्लीकेशन फॉर्म की जांच की जाएगी और फिर कुछ दिनों में ही आपका एटीएम कार्ड अनब्लॉक कर दिया जाएगा।
आईडीएफसी एटीएम कार्ड का उपयोग | IDFC ATM Card Usage
आईडीएफसी एटीएम कार्ड धारक इसका उपयोग कई कार्यों के लिए कर सकते हैं जैसे-
- ऑनलाइन शॉपिंग करने के
- किसी भी तरह का बिल पेमेंट करने के लिए
- एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए
- किसी भी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करने के लिए
- बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए
- बैंक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए
- डीटीएच अथवा मोबाइल रिचार्ज के लिए
IDFC ATM card unblock kaise kare Related FAQs
अगर आप एटीएम मशीन से पैसे निकाल रहे हैं और उस दौरान आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाता है तो आप चिंता ना करें 24 घंटे के बाद आपका एटीएम कार्ड चालू हो जाएगा।
अक्सर लोग पैसे निकालने के दौरान गलत पेंटर कर देते हैं जिसकी वजह से एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाता है या फिर एटीएम कार्ड का उपयोग ना करने की वजह से भी बैंक के द्वारा एटीएम कार्ड बंद कर दिया जाता है।
जी हां, आप आसानी से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा अपना एटीएम कार्ड दोबारा चालू कर सकते हैं।
जब आपका पुराना एटीएम कार्ड एक्सपायर हो जाए तब आपको नया एटीएम कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करने की जरूरत होती है।
अगर आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है तो आप आसानी से s.m.s. कॉल या फिर इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा उसे अनब्लॉक कर सकते हैं।
निष्कर्ष
तो यह था आज का हमारा आर्टिकल आईडीएफसी बंद एटीएम कार्ड कैसे चालू करें? उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी वेबसाइट के इस लेख में बताई गई जानकारी पसंद आई होगी।
अगर अभी भी आपके मन में band IDFC ATM card Kaise chalu Kare? से संबंधित कोई प्रश्न है तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके आप अपने परिश्रम से पूछ सकते हो। और यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आपसे अनुरोध है कि आप हमारे इस आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें।