|| How to Activate Bank of Baroda ATM Card | Activate BOB Bank of Baroda ATM | बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कैसे करे? | BOB ATM Card Activation Process | Online BOB ATM Card Kaise Shuru Karen? | BOB ATM Card KAISE Activate Kare ||
बैंक ऑफ बड़ौदा भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक में से एक है जो अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है और BOB Bank अपने उपभोक्ताओं को कई तरह के कार्ड जैसे- ATM Card, Debit Card और Credit Card प्रदान करता है, जिसके माध्यम से किसी भी प्रकार का Online transactions कर सकते है।
जब भी कोई व्यक्ति BOB ATM Card बनाता है तो उसकी सेवाओ का लाभ लेने के लिए पहले ATM Card को Activate करना पड़ता है। लेकिन कई लोगो को बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम चालू कैसे करे? के बारे में जानकारी नहीं है, जिसकी वह से उन्हें अपना BOB ATM Card Activate करने में काफी दिक्कत होती है। अगर आपने भी BOB ATM Card बनवाया है,
लेकिन आपको BOB ATM Card Activation Process के बारे में जानकारी नहीं है तो इस पोस्ट में हमने आपके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा नया एटीएम कैसे चालू करें? के बारे में पूरा ब्यौरा विस्तार पूर्वक उपलब्ध कराया है ताकि आपको बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम चालू (Bank of Baroda ATM Activate) करने में कोई भी परेशानी का सामना करना न पड़े।
बैंक ऑफ बड़ौदा नया एटीएम कैसे चालू करें? | BOB ATM Card Kaise Chalu Karen
अन्य बैंको की तरह BOB Bank के द्वारा भी सभी खाताधारकों को ATM की सुविधा प्रदान की जाती है। जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन बिल पेमेंट करने के साथ अन्य कई तरह की सेवाओं का लाभ ले सकते है। लेकिन इन सेवाओ का Benefits लेने के लिए पहले आपको अपना BOB ATM Card Activate करने की जरूरत होगी.

यदि आप भी अपना Bank of Baroda ATM card Activate करना चाहते लेकिन आपको Online BOB ATM Card Kaise Shuru Karen? के बारे में जानकारी नहीं है तो आप परेशान न हो नीचे हमने BOB ATM Card Activate करने के सबसे आसान तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान की है, जिन्हे Follow करके आप बिना किसी समस्या के अपना नया एटीएम कार्ड शुरू कर सकते हो।
बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कैसे चालू करें? | How to activate Bank of Baroda ATM?
कुछ लोगो को लगता है की Bank of Baroda द्वारा जारी किया जाने वाला नया एटीएम कार्ड शुरू करना बेहद मुश्किल है लेकिन अगर आप नीचे उपलब्ध निम्नलिखित Steps को Carefully फॉलो करते है तो आप बड़ी आसानी से अपना एटीएम कार्ड चालू कर सकते है जैसे-
- BOB ATM Card Activate करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम मशीन में जाना होगा। और उसके बाद एटीएम मशीन के अंदर अपने एटीएम कार्ड को Swipe करना होगा।

- अब आपके सामने Choose Your an Application का पेज खुलेगा, यहां आपको domestic के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

- इसके बाद आपको Hindi and English में से किसी एक भाषा का चयन कर लेना है जो आपके लिए सुविधाजनक हो।

- उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा, इसमें आपको 3 अलग अलग ऑप्शन मिलेंगे, आपको Set/ Regenerate Pin के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

- अब ATM machine में आपको अपना 14 अंकों का बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट नंबर एंटर करना है और फिर correct button पर क्लिक करना है।

- इसके बाद आपको बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को Fill करके Correct button को सिलेक्ट कर लेना है।

- जिसके बाद आपके Bank of Baroda account में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, इसे एटीएम मशीन में दर्ज करें और Correct button पर क्लिक कर दें।

- इतना करने के उपरांत आपके सामने एटीएम मशीन में एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको 4 अंकों का BOB ATM PIN जनरेट करना होगा।

- जैसे ही आप अपना 4 अंकों का पिन बनाएंगे आपको मशीन की स्क्रीन पर Pin Change Successful लिखा दिखाई देगा। यानी कि आप आपका बड़ौदा का नया एटीएम चालू हो चुका है।

ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कैसे चालू करें? | How to activate Bank of Baroda ATM online?
अगर आपके पास समय नहीं है कि आप एटीएम मशीन में जाकर अपना बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड चालू करें, तो आप घर बैठे ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड चालू कर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया step2step नीचे बताई गई है। आप नीचे बता जाने वाले स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे ऑनलाइन बी ओ बी एटीएम कार्ड चालू कर सकते हैं जैसे –
- बैंक ऑफ बड़ौदा का New ATM card चालू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में BOB World App को डाउनलोड करना होगा और फिर पिन डालकर लॉगिन कर ले।

- BOB World App ओपन करने के बाद आपको नीचे की ओर एक Card का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक कीजिए।

- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जहां आपको Set Debit Card Pin के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और फिर Set Pin के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

- इसके बाद आपके बैंक ऑफ बड़ौदा में Registered mobile number पर एक ओटीपी प्राप्त होगा इसे दिए गए Box में दर्ज करके OK बटन पर क्लिक कर दें।

- अब आप अपना मनचाहा PIN दो बार एंटर करे और फिर Proceed Button पर क्लिक कर दीजिए।

- इतनी प्रकिया करने के बाद आपको अपनी मोबाइल Screen पर mPin लिखना दिखाई देगा साथ में आपको नीचे OK Button भी मिलेगा आपको OK पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप OK Button पर क्लिक करेंगे, आपका BOB ATM Card Activate हो जाएगा।
बीओबी नया एटीएम कार्ड एक्टिवेट करने के लाभ | Benefits of Activating BOB New ATM Card
यदि आपने बैंक ऑफ बड़ौदा का नया एटीएम कार्ड बनवा लिया है और आप इसे एक्टिवेट कर लेते हैं तो आपको कई लाभ प्राप्त होंगे जो सूचीबद्ध रूप में नीचे बताए गए है-
- बीओबी नया एटीएम कार्ड एक्टिवेट होने से आप को बैंक से पैसे निकालने या फिर जमा करने के लिए लंबी लाइनों में नहीं खड़ा होना होगा।
- अब आप एटीएम मशीन पर जाकर कभी भी कहीं भी अपने अकाउंट से पैसे निकाल और जमा कर सकते हैं।
- एटीएम कार्ड के इस्तेमाल से आप किसी भी तरह का बिल पेमेंट कर सकते हैं।
- इतना ही नहीं इसके उपयोग से आप अपने बैंक अकाउंट में मौजूद राशि को खुशी दूसरे बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हो।
- अगर आप एटीएम कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करते हो तो इस पर आपको भारी कैशबैक और डिस्काउंट भी मिल सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम चालू से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
यह एक प्लास्टिक का कार्ड होता है जो बैंक द्वारा सभी ग्राहकों के लिए जारी किया जाता है इसके माध्यम से कोई भी बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्राहक कैशलेस पेमेंट कर सकता है।
एटीएम कार्ड बनवाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको अपने अकाउंट से पैसे निकालने या फिर जमा करने के लिए बैंक में चक्कर नहीं लगाने होंगे।
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड एक्टिवेट करना चाहते हैं तो आप एटीएम मशीन या फिर ऑनलाइन बीओबी वर्ल्ड ऐप के माध्यम से अपना एटीएम कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं।
जी नहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा का नया एटीएम कार्ड एक्टिवेट करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा बल्कि आप इसे निशुल्क एक्टिवेट कर सकते हो।
निष्कर्ष
आज हमने आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड चालू कैसे करें? के सबसे आसान तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक स्टेप बाय स्टेप बताया है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे इस लेख में बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड एक्टिवेट करने की प्रोसेस समझ आई होगी अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें तथा आपको यह लेख कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।