|| India’s top 5 dating apps in hindi | Best dating apps in India 2024 | भारत में सबसे अच्छे डेटिंग ऐप्स डाउनलोड करें? | online dating apps | Best Online dating apps in India 2024 | Free dating apps in India 2024 | डेटिंग ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं? ||
Best dating apps in India 2024: आज के समय में हर चीज़ ऑनलाइन हो रही है। जिस तरह आज Facebook और whatsapp की मदद से ऑनलाइन दोस्ती कर रहे हैं। ठीक उसी तरह से हम ऑनलाइन अपना पार्टनर भी तलाश कर सकते हैं। इसलिए आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको भारत में उपयोग करने वाले सबसे बेहतरीन डेटिंग एप्स (Dating apps) के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके द्वारा आप लोग अपनी दोस्ती को आगे बढ़ा सकते हैं ।
यदि आप भी अपने आप को अकेला महसूस कर रहे हैं। तथा किसी साथी की तलाश में हैं। तो आप इन ऑनलाइन डेटिंग एप्स (online dating apps) का उपयोग करके नए दोस्त आसानी से बना सकते हैं। आज हम लेकर आए हैं पांच ऐसे डेटिंग ऐप्स (Dating apps) जो आपको मनपसंद साथी ढूँढने में आपकी मदद करेंगे ।
तो चलिए फिर बिना देर किए जानते हैं India’s top 5 Dating app 2024 के बारे में पूरी डिटेल्स जानते हैं। जैसे कि इन एप्स को आप कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं इसमें क्या-क्या फीचर है ।
Table of Contents
भारत में सबसे अच्छे डेटिंग ऐप्स डाउनलोड करें? | India’s top 5 dating apps in hindi
यदि आप भी India’s top 5 Dating apps 2024 की तलाश में हैं। और आप अपने लिए एक अच्छे दोस्त की तलाश कर रहे हैं। तो आपको हमारे द्वारा नीचे बताये जा रहे हैं ऐप्स का उपयोग करना चाहिए। यह सबसे बेहतर डेटिंग एप (Dating app) में से एक है और इन सभी का उपयोग करना काफी सरल भी होता है, आप इन सभी एप्स का काफी सरलता पूर्वक इस्तेमाल कर सकेंगे।
1.टिंडर (Tinder) – Best dating apps in India 2024
बेस्ट डेटिंग एप की बात करें तो इसमें सबसे पहले स्ट्रिंगर एप (Tinder App) का नाम आता है। आज इस एप्लिकेशन को दुनिया भर के लोग जानते हैं। ये सबसे बेहतर ऐप्लिकेशन में से एक है। टिंडर (Tinder) कई तरह के फीचर्स लोगों को प्रदान करता है जिसमें आप अपने अनुसार दोस्त बना सकते है।
टिंडर एप्लीकेशन (Tinder Application) में आपको अपनी सभी जानकारी डालनी होती है। जिससे ये आपके अनुसार आपकी प्रोफ़ाइल से समानता रखने वाले लोगों को आप से मिलवाने में मदद करता है। टिंडर काफी पॉपुलर डेटिंग ऐप (Popular dating apps) में से एक है यदि इसके यूजर्स की बात करें। तो करीबन 190 से ज्यादा देशों में उपयोग किए जाने वाला app है ।
फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह Tinder भी काफी सेफ application माना जाता है। इस एप के माध्यम से आप कुछ चयनित लोगों को ही मैसेज कर सकते हैं। दरअसल इस एप्लीकेशन में जब कोई आंख का फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड करता हो तो आप उसे रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करते है।
तभी आप उनसे बात कर सकते हैं ये एप आपको गूगल Play store पर मिल जाएगा। आप चाहें तो इस ऐप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 3.0 रेटिंग प्राप्त है और अब तक ऐसे 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चूके हैं।
App Name | Tinder |
Size | 258.3 MB |
Released Date | 12 September 2012 |
Download | 100M |
2.ट्रूलीमैडली (Truly Madly) – Best Online dating apps in India 2024
टॉप फाइव ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स (online dating apps) की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है। Truly Madly एप्पलीकेशन भी आपको अपने पार्टनर को ऑनलाइन तलाश करने में मदद करता है इतना ही नहीं डेटिंग ऐप के लिए Truly Madly ऐप को सबसे safe, secure और reliable एप में से एक माना जाता है ।
ये सिर्फ आपको गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड ढूँढने में ही मदद नहीं करता। बल्कि उन लोगों के बारे में जानने का मौका भी देता है। इस ऐप में स्पार्क का फीचर काफी कमाल का है। जो आपको भीड़ मैं से अलग पहचानने इसके लिए बेहतर मौका प्रदान करता Truly Madly ऐप में शामिल प्यार भरी स्टिकर्स (stickers) आपके मैसेजेस के जरिए अपनी बात रखने का मौका प्रदान करता है इसके अलावा इस ऐप में क्रूज गेम्स के जरिए आपको और आपके पार्टनर को समझने का भी सुनहरा मौका देता है।
दोस्तों अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आप कोई एप्लिकेशन प्ले स्टोर पर मिल जाएगी आप इसे वहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं। और अब तक इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से पांच मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
App Name | Truly Madly |
Size | 30MB |
Released date | 14th February 2014 |
Download | 10M |
3.वू / Woo – top dating apps in India 2024
Woo Dating app भी भारत में उपयोग किए जाना वाला एक बेहतरीन और रिलायबल एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन के जरिए आप बहुत ही आसानी से अपना मनपसंद पार्टनर ढूंढ सकते हैं ये एप्लीकेशन आपके लिए पार्टनर ढूंढने में मदद करता है।
अगर आप उन लोगों में ऐसे हैं जिन्होंने शुरू से ही अपनी पढ़ाई को प्राथमिकता दी है। और जिस वजह से आप अब तक सिंगल लाइफ जी रहे हैं तो ये एप आपके लिए सही पार्टनर ढूंढने में मदद करेगा। और आपकी लव लाइफ बनाने में हेल्प करेगा।
इतना ही नहीं Woo एक ऐसा डेटिंग ऐप हैं। जो well educated और professional लोगों को अपनी पसंद का पार्टनर चुनने में मदद करता है। ये एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप वहाँ से इसे डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन पर यूज़ कर सकते हैं।
Woo Dating app को गूगल प्ले स्टोर पर 3.9 रेटिंग प्राप्त है। और अब तक ऐसे गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है आप ऐसे आपको 47एमबी में डाउनलोड कर सकते हैं।
App Name | Woo |
Rating | 3.9 |
Released Year | 2014 |
Download | 10M |
4.हैप्पेन / Happn – Free dating apps in India 2024
Top 5 online dating apps for Indians 2024 की लिस्ट में हैप्पन (Happn) app को भारत का सबसे बेहतरीन डेटिंग एप्प Dating app में से एक माना जाता है। और इसके पीछे की बजाय है। कि ये virtual dating experience को और भी ज्यादा खूबसूरत और शानदार बनाते हैं।
आज के समय में Happn आपको 70 मिलियन से भी ज्यादा लोग यूज़ करते है इसमें लोकेशन का सेटिंग डाला गया है जो कि आईओएस विंडोज और एंड्रॉयड सर्विस सिस्टम में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है इसमें अलग अलग मैचिंग कॉन्सेप्ट दिया गया है।
साथ ही ये आपके स्मार्टफोन की लोकेशन की फ़ीड इस्तेमाल करता है। हैपन ऐप में अपनी सबसे अच्छी बात ये है कि इसके जरिए आप उन लोगों को तलाश कर सकते हैं। जिनसे आप कभी टकरा चूके होते हैं और उनसे आप दुबारा मिलने की इच्छा रखते हैं।
इसके अलावा यदि आपको कोई पसंद आता है। तो उसे भी आप इस पर सर्च कर सकते हैं। यहाँ आपको उसकी प्रोफाइल आसानी से दिख जाएगी यदि प्रोफ़ाइल पसंद आता है। तो आप उसकी प्रोफाइल पर लाइक कर सकते हैं। और यदि सामने वाला व्यक्ति आपको भी लाइक करता है तो आप एक दूसरे के साथ कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।
ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। आप इसे चाहें तो गूगल प्ले स्टोर से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 3.3 रेटिंग प्राप्त है। और अब तक इसमें 5 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
App Name | Happn |
Rating | 3.3 |
Releas | 1 July 2014 |
Download | 50M |
5.ओके क्यूपिड / OkCupid – Best dating apps in India 2024
OkCupid app भी भारत में उपयोग किए जाने वाला सबसे बेहतरीन Dating apps में से एक है। अगर आप महसूस करते हैं कि आपकी love feelings Intense और passionate हैं। तो आप अपने लिए इस ऐप के माध्यम से एक खूबसूरत साथी की तलाश कर सकते हैं।
ओके क्यूपिड (OkCupid) आपके चाहने वालों से मिलाएगा। साथ ही उससे बातचीत करने का आपको मौका भी प्रदान करता है। इस ऐप में आपको कई ऑप्शन जैसे बॉडी टाइप आदि मिलते हैं। जो आपको सभी लोगों में से अपने साथी की तलाश करने में आपकी मदद करता है।
ये एप्लीकेशन भी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। इसे अब तक 10 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। आप इसे गूगल प्ले स्टोर से 58 एम बी में डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही आपको बता दें कि इससे गूगल प्ले स्टोर पर 3.9 रेटिंग प्राप्त है।
App Name | OkCupid |
Rating | 3.9 |
Release | January 19, 2004 |
Download | 10M |
India’s top 5 Dating apps Related FAQs
क्या हम डेटिंग ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं?
जी हाँ आप डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं।
डेटिंग के लिए सबसे अच्छा एप्प कौन सा है?
डेटिंग के लिए सबसे अच्छा एप टिंडर है।
डेटिंग ऐप्स को हम कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?
डेटिंग ऐप्स को प्ले स्टोर और गूगल से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
भारत का नंबर 1 डेटिंग एप कौन सा हैं?
Tinder भारत का नंबर 1 डेटिंग ऐप है.
भारत में फ्री डेटिंग ऐप कौन सा हैं?
Match.com App भारत में फ्री डेटिंग ऐप है.
क्या भारत में टिंडर फ्री हैं?
जी हाँ, टिंडर ऐप भारत में पूरी तरह से फ्री
निष्कर्ष
यदि आप भी India’s top 5 Dating apps 2024 की तलाश में थे तो हमने आपको यहाँ पर सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन्स के बारे में बताया है इनमें से किसी भी एप्लिकेशन का उपयोग आप अपने लिए अपना मनपसंद पार्टनर तलाश करने के लिए कर सकते हैं।
इन सभी ऐप का उपयोग आप अपने स्मार्टफोन में कर सकते हैं इन में आपको कई तरह के फीचर्स देखने को मिलते हैं जो इन ऐप को और भी अधिक खूबसूरत बनाते हैं। दोस्तों अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया हो तो इसे असर अवश्य करें और यदि आपको इससे संबंधित कोई भी सवाल करना हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं।