Automatic Call Recording karne Wala App: कॉल रिकॉर्ड करने वाला ऐप्स

|| ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्ड करने वाले एप्स | Automatic call recording karne Wala app | Voice calling awaz recording karne wala app | Automatic call recorder -call recording karne Wala app | sabse acha call recording karne Wala app kaun sa hai | top 5 call recording karne Wala app | mobile me call record kaise kare ||

Automatic Call Recording karne Wala App: आज मैं आपको बताने वाला हूँ कि कैसे आप किसी के भी Call को बहुत ही आसानी से Record कर सकते है | Automatic call recording करने के लिए आज मैं आपको कुछ एप्स बताने वाला हूँ जिनकी मदद से बहुत ही आसानी से आप किसी की भी कॉल को अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर सकते हैं | अगर आप भी जानना चाहते हैं कि कैसे हम किसी के भी कॉल को Automatically record करें तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें |

हम रोजाना दिन में कई लोगों से बात करते हैं जिसमें हमारे Friends, Family members और Business से रिलेटेड भी बातें होती हैं | कभी कभी हम भूल जाते हैं कि हमने किस से और क्या बात की होती है. इसी परेशानी को दूर करने के लिए मैं आपके लिए कुछ (sabse Acha call recording karne wala app) ऐसे Apps लेकर आया हूँ जिसकी मदद से आप Automatically अपनी कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं |

ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्ड करने वाले एप्स | Automatic call recording karne Wala app

Call record कैसे करें ये एक बहुत ही आसान सा सवाल है Call record करने का option आपके फ़ोन में ही उपलब्ध है जब भी आपको किसी का भी Call आता है तो आपके phone में एक option दिया होता है Call recording का लेकिन Automatically Call record करने का option सभी phones में नहीं आता इसके लिए हमें Automatic call record करने वाले app download करने की जरूरत पड़ती है।

ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड करने वाला ऐप्स Automatic call recording karne Wala app

बेशक अगर आप हमारे वेबसाइट पर आए है तो आपके मोबाइल में भी Call Record करने की सुविधा नही होगी। जिस कारण से आप अपने मोबाइल में न चाहते हुए भी Call Record नही कर पाते है।

लेकिन अब आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नही है क्योंकि नीचे हमने Best Call Record Karne Wala Android Mobile App Share किया है। आप किसी एक ऐप को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा चालू कर सकते है।

Automatic call recorder -call recording karne Wala app

Automatic call recorder -call recording karne Wala app

Automatic call recorder  एक बहुत ही बेहतरीन app  है इसको अभी तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चूके हैं इस ऐप को यूज़ करना बहुत ही आसान है कोई भी इसे बहुत ही आसानी से यूज़ कर सकता है |

इस ऐप में आपको Automatic call record करने का एक ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप किसी की भी call को बहुत ही आसानी से रिकॉर्ड कर लेंगे इसमें एक ऐसा फीचर भी है जिसकी मदद से आप सिर्फ अपने खास नंबरों की कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं अगर आप सभी नंबर्स की रिकॉर्डिंग नहीं करना चाहते हैं |

इस ऐप से की हुई सारी रिकॉर्डिंग आपके फ़ोन के मेमोरी मैं सेब हो जाएंगे इस ऐप की voice क्वालिटी रिकॉर्डिंग भी बहुत अच्छी है |

Call Recorder – Cube ACR – call recording karne Wala app

Call Recorder – Cube ACR - call recording karne Wala app

ये एक बहुत ही शानदार कॉल रिकॉर्डिंग ऐप है जिसमें हम Automatic और Manual दोनों तरीके से कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं इस ऐप की मदद से आप अपने Phone calls के साथ साथ Whatsapp calls, Skype calls और Viber calls को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं |

इस ऐप को इस्तेमाल करना भी बहुत आसान इस ऐप को अभी तक 10,000,000 (10 Million) से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है |

Call Recorder ACR – call recording karne Wala app

Call Recorder ये भी एक बहुत अच्छा App है  जिसकी मदद से आप किसी की भी कॉल को अपने फ़ोन में ऑटोमैटिकली रिकॉर्ड कर सकते हैं इस ऐप को इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है

इस ऐप में बहुत ही अच्छे फीचर्स दिए गए हैं इस ऐप को हम इंग्लिश के अलावा भी कई अन्य भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसमे आप select कर सकते है कि आपके किस contact का call record होना चाहिए और किसका नही, इसके अलावा आप सभी calls के लिए automatic Call Recording भी set कर सकते है। इस app को अभी तक  10,000,000 (10 million) से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है |

Super Call Recorder App – call recording karne Wala app

Best Automatic call recording karne Wala app की जब बात करते है तो Super Call Recorder App का नाम जरूर आता है। क्योंकि यह काफी भरेसेमंद और शानदार कॉल रिकॉर्डिंग एप है जिसे अब तक प्ले स्टोर से 1 मिलियन से भी ज्यादा मोबाइल यूजर अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।

इस एप में आपको काफी अच्छे फीचर मिल जाते है। जैसे कि आमतौर पर जब किसी एप के माध्यम से कॉल रेकॉर्ड करते है तो सामने वाले व्यक्ति को पता चल जाता है कि कॉल रिकॉर्ड हो रही है। लेकिन अगर आप Super Call Recorder App के माध्यम से कॉल रिकॉर्डिंग करते है तो सामने वाले व्यक्ति को बिल्कुल भी पता नही चलता है कि आप कॉल रिकॉर्ड कर रहे है।

Call Recorder Hide App – call recording karne Wala app

Call Recorder Hide App की बात करे तो यह Best call Recorder App है। इस एप की मदद से आप आसानी से Voice Call record कर सकते है। इस एप की खासियत है कि आप इसे अपने mobile में Hide करके रख सकते है।

मतलब की Call Recorder Hide App को आप Hide कर देंगे तो किसी को पता नही चलेगा कि आपके मोबाइल में कोई call Recording App 2023 है। तो यह काफी अच्छा एप है। जिसे आप हमारे नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।

Total Recall – call recording karne Wala app

एंड्राइड मोबाइल user केलिए कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए Total Recall काफी अच्छा एप्लीकेशन है। यह एप आपको प्ले स्टोर पर मिल जाता है। जहां से आप इस एप्लिकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।

इस एप की लोकप्रियता की बाते करे तो इसे प्ले स्टोर पर 11 सितंबर 2013 में लांच किया गया था और अब तक इसे 10 लाख से भी ज्यादा एंड्राइड मोबाइल यूजर के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।

आप भी अगर Free Call Record App डाउनलोड करना चाहते है तो अपने मोबाइल के इस एप को डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड लिंक नींचे दिया गया है।

मोबाइल में ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग कैसे की जाती है? | How to do automatic call recording in mobile?

अगर आप किसी मोबाइल एप के जरिये कॉल रिकॉर्ड न करके Mobile Me Automatic Call Recording Setting के जरिये Call Record करना चाहते है तो नींचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –

  • mobile Me Automatic Call Recirding Seting करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Call Dial डैशबोर्ड को ओपन करना होगा।
  • यहाँ पर आपको ऊपर Right साइड में थ्री टॉड का ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक कर दे।
  • थ्री टॉड पर क्लिक करते ही आपको सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से आपको कॉल रिकॉर्डिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Auto Call Recording का ऑप्शन मिलेगा। जिसे आपको Enabale कर देना है। जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते है।
(Real) ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड करने वाला ऐप्स  Automatic call recording karne Wala app
  • इतना करते ही आपके मोबाइल में ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग चालू हो जाएगी
  • अब आपके मोबाइल पर कोई भी कॉल करता है तो ऑटोमेटिक फोन कॉल रिकॉर्ड हो जाएगी

ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्ड करने वाले एप्स (Automatic call recording karne waale app) Related FAQ

Call recording के लिए सबसे अच्छा app कौन सा है?

Ans-  Automatic call recorder सबसे अच्छा  app है |

Call Recording Feature क्या है?

Ans- इससे हम अपनी Incoming और Outgoing calls को रिकॉर्ड कर सकते हैं|

क्या हम अपनी calls को Automatically record कर सकते हैं?

Ans-ऊपर दिए गए apps की मदद से हम अपनी calls को automatically record कर सकते हैं|

Record की हुई files कहा save होती है?

Ans- Record की हुई file हमारे phone की memory में save होती है|

Recorded calls की quality कैसी होगी?

Ans- Record की हुई calls की quality बहुत ही अच्छी होगी |

मोबाइल में ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें?

मोबाइल में ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग करने की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप ऊपर दी है. आप उसे फॉलो करके mobile Me Automatic Call Recirding Seting कर सकते है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैंने आपको तीन सबसे बेहतरीन कॉल रिकॉर्डिंग app बताए जिनकी मदद से आप कभी भी अपनी कॉल्स को Automatically record कर सकते हैं मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपनी कॉल्स को Automatically record कर पाएंगे |

अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर अवश्य करें और इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है या सुझाव है तो आप comment करके जरूर बताएं |

Leave a Comment