आईडीएफसी फर्स्ट बैंक नेट बैंकिंग कैसे चालू करें? | IDFC First Bank Net banking Kaise Activate Kare

|| आईडीएफसी फर्स्ट बैंक नेटबैंकिंग कैसे चालू करें? | IDFC First Bank Net banking Kaise Activate Kare in Hindi | How To Activate IDFC First Bank Netbanking in Hindi | Benifits of IDFC Net banking in Hindi  ||

आईडीएफसी भारत के प्राइवेट सेक्टर का सबसे प्रसिद्ध बैंक है, जोकि आज अपनी Banking और Financial Services के लिए पूरे देश में जाना जाता है। इस बैंक में आप Account Open करके आप आसानी से सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते है। जब कोई व्यक्ति IDFC बैंक में अपना Account खुलवाया है तो बैंक के द्वारा उस Costumer को कई प्रकार की सेवाएं जैसे- ATM Card, Mobile Number और Net Banking आदि। 

अगर अपने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की नेटबैंकिंग सर्विस ली है तो आपको इसका लाभ लेने के लिए पहले आपको IDFC First Bank Net banking चालू करनी होगी। अगर आपको आईडीएफसी फर्स्ट बैंक नेटबैंकिंग कैसे चालू करें? (IDFC First Bank Net banking Kaise Activate Kare in Hindi) के बारे में जानकारी नहीं है तो आप परेशान न हो.

क्योंकि इस आर्टिकल में आज आप सभी How To Activate IDFC First Bank Netbanking in Hindi के बारे में जानेंगे इसलिए आपको लास्ट तक इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा।

Net Banking क्या है? | What is Net Banking in Hindi 

बिजी लाइफस्टाइल के चलते लोगो के पास इतना टाइम नही होता है कि वह बैंक में जाकर अपने Account में पैसों का लेनदेन या फिर अन्य कार्य कर सके। ऐसे Customers की सुविधा के लिए लगभग सभी Bank के द्वारा ग्राहकों को वित्तीय लेनदेन करने के लिए नेट बैंकिंग की Services प्रदान की जाती है। आईडीएफसी बैंक के द्वारा भी अपने ग्राहकों को Online Transactions, Bills Payment और Fund transfer के लिए Net Banking की सेवा प्रदान की जाती है। 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक नेट बैंकिंग कैसे चालू करें IDFC First Bank Net banking Kaise Activate Kare

IDFC NetBanking के द्वारा सभी उपभोक्ता घर बैठे अपना स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर के द्वारा अपना IDFC First Bank Account को Manage कर सकते है। अगर आप भी IDFC Bank NetBanking का लाभ लेने के लिए IDFC NetBanking को शुरू करना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट के इस Article में अंत तक पूरा पढ़ना होगा। 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक नेटबैंकिंग कैसे चालू करें? (How To Activate IDFC First Bank Net Banking in Hindi)

अगर आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक Netbanking को Activate करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा नीचे बताए जाने वाले सभी Steps को फॉलो करके आसानी से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक नेटबैंकिंग को चालू कर सकते है, How To Activate IDFC First Bank Net Banking के स्टेप्स निम्नलिखित प्रकार से नीचे उपलब्ध है-

  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में किसी भी Mobile Browser को ओपन कर लेना है।
  • और यहां आपको myidfcfirstbank.com टाइप करके सर्च करना होगा। जिसके बाद आप IDFC First Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जायेंगे।
  • इस पेज पर आपको अलग अलग ऑप्शन देखने को मिलेंगे, आपको New to Net Banking ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपके सामने New Page ओपन होगा, इसमें आपको अपना Mobile Number और Customer ID को एंटर करके Proceed Button पर टैब करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना Bank Account Number को Enetr करना होगा और फिर Proceed ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • इसके बाद आपको IDFC NetBanking का Username और Stroang Password स्लेक्ट करके Proceed Button पर क्लिक करना है।
  • Proceed Button पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, इसे निर्धारित Box में Fill करके वेरीफाई कर ले.
  • अब आपको अपनी मोबाइल Screen पर पॉपअप मैसेज Show होगा, जिसमें आपको Your username and password has been Created लिखा दिखाई देगा। और साथ ही आपको नीचे Log in Now का ऑप्शन भी दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दीजिए।
  • इसके पश्चात एक न्यू पेज ओपन होगा, इसमें अपना Mobile Number दर्ज करना है और उसके बाद Proceed to Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपको आपको अपना Net Banking का Password को दर्ज करना होगा, जो अपने Set किया था फिर Securely Login ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • जैसे ही आप Securely Login पर क्लिक करेंगे, आपको आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की इंटरनेट बैंकिंग चालू हो जाएगी।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने के लिए क्या आवश्यक है?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक Net Banking को शुरू करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता होगी, अगर आप जानना चाहते है कि IDFC First Bank Internet Banking शुरू करने के लिए क्या आवश्यक है? तो इसकी जानकारी नीचे बताई जाने वाली है-

  • Smartphone
  • IDFC Bank Account Number
  • IDFC Bank Costumer ID
  • Mobile Number
  • 4G Internet Canection

IDFC Netbanking के लाभ | Benifits of IDFC Net banking in Hindi 

अगर आपको IDFC First Bank से जुड़े कार्यों को करने के लिए बैंक में जाकर लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता है तो आप IDFC इंटरनेट बैंकिंग को शुरू करके निम्नलिखित लाभ प्राप्त कर सकते है जैसे-

  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में Netbanking को शुरू करने के पश्चात आप ATM, Cheqebook, Credit Card के लिए घर बैठे Apply कर सकते है।
  • इसके द्वारा आप अपने स्मार्टफोन पर ही सभी अपने Bank Balanac की जानकारी और Bank Statement निकाल सकते हो।
  • NetBanking के माध्यम से आप Online Shopping, Mobile Recharge or DTH recharge भी कर सकते है।
  • इतना ही नहीं आप इसकी मदद से किसी भी बैंक अकाउंट में Transfer money भी कर सकते है।
  • इसके अलावा आप RD और FD Account भी बिना बैंक में जाए घर बैठे ऑनलाइन खोल सकते है।

IDFC First Bank Netbanking Related FAQs

आईडीएफसी बैंक क्या होता है? 

यह एक प्राइवेट सेक्टर का सबसे पॉपुलर भारतीय बैंक है, जो अपने ग्राहकों को हर प्रकार की बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है।

आईडीएफसी बैंक में अकाउंट कैसे खोले?

अगर आप आईएफसीआई बैंक में अकाउंट ओपन करना चाहते है तो आप हमारी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में अकाउंट कैसे खोलें? | IDFC Bank Me Account kaise khole पढ़ सकते है।

आईडीएफसी बैंक की शुरू कब हुई?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की स्थापना 2015 में हुई है, जो अपनी बेहतरीन बैंकिंग एवं फाइनेंसर सेवाओ के लिए देश भर में जाना जाता है।

क्या आईडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है? 

जी हां, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के द्वारा Net Banking की सुविधा प्रदान की जाती है, जिसका उपयोग करने के लिए आपको Netbankig को शुरू करना होगा।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक नेटबैंकिंग कैसे चालू करें? 

आईडीएफसी बैंक की Netbanking शुरू करना बहुत आसान है, जिसके लिए आप ऊपर बताए जाने वाले स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कीजिए।

निष्कर्ष

आईडीएफसी बैंक की सभी सेवाओ का घर बैठे लाभ प्राप्त करने के लिए आप अपनी कास्टूमर आईडी का उपयोग करके NetBanking को शुरू कर सकते है। आज हमने इस पोस्ट में आप सभी के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक नेटबैंकिंग कैसे चालू करें? (How To Activate IDFC First Bank Net Banking in Hindi) के बारे में बताया है। अगर आप आईडीएफसी नेट बैंकिंग को शुरू करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए और अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए। और अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप नीचे Comment करके अपने प्रश्न पूछ सकते हो।

Leave a Comment