|| बैंक खाता क्या हैं? | बैंक अकाउंट के प्रकार | Types Of Bank Account In Hindi | बैंक अकाउंट क्या है? | What is bank account? | बैंक अकाउंट कैसे खुलवाते है? | How to open bank account? | बैंक अकाउंट के फायदे | Advantage of Bank Account in Hindi ||
आज के समय में हर व्यक्ति के पास अपना बैंक अकाउंट होता है आजकल Digital दुनिया में बैंक अकाउंट खुलवाना बहुत ही आसान हो गया है । अगर पहले के समय की बात करें तो Bank Account खुलवाने में बहुत से सत्यापन करने पड़ते थे। जिससे अकाउंट खुलवाने में बहुत परेशानी आती थी। लेकिन आजकल कुछ ही मिनटों में आप अपने बेसिक Document के जरिए अपना Account खुलवाने में सक्षम हो सकते हैं। यह लेख लिखने का हमारा यही मकसद है। क्या आपके पास सही और आसान जानकारी दे सकें।
यह लिखने का हमारा यही मकसद है। कि हम आपको Bank Account के बारे में सही और आसान जानकारी दे पाए जिसे कि आप Bankखाते का लाभ उठा सकें। और बैंक अकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया आप जान सके इसलिए आप इस लेख को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें और अपना अकाउंट जल्दी से और आसानी से खुलवा सके। तथा अपने Account खुलवाने की प्रक्रिया जल्दी से आप शुरू कर सकें इसलिए आप इस लेख को पूरा अंत तक जरूर ध्यान से पढ़ें।
बैंक अकाउंट क्या है? | What is bank account?
Bank Account या बैंक खाता बैंकों के द्वारा प्रदान की गई फाइल एंड सन खाता होता है। जहां बैंक तथा ग्राहकों के बीच कस्टमर के बीच सभी लेनदेन का रिकॉर्ड दर्ज किया जाता है। बैंक के किसी भी लोन या कोई भी कार्य का लाभ उठाने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट या Bank खाता होना बहुत जरूरी है।
![बैंक खाता क्या हैं बैंक अकाउंट के प्रकार Types Of Bank Account In Hindi](https://goguidar.com/wp-content/uploads/2022/11/बैंक-खाता-क्या-हैं-बैंक-अकाउंट-के-प्रकार-Types-Of-Bank-Account-In-Hindi.webp)
आज के Digital लाइफ में हम बैंक का कार्य इंटरनेट द्वारा कर सकते है। बैंक में बैंक अकाउंट होने होने पर ही हम बैंक के ग्राहक बनते हैं हमारा बैंक में अकाउंट होने की वजह से ही हम बैंक के ग्राहक बन बन सकते हैं।तथा उसके कार्य व लाभ उठा सकते हैं।इसलिए आज के Digital दुनिया में बैंक अकाउंट होना बहुत जरूरी है बैंक गवर्नमेंट तथा केंद्रीय RBI के अकॉर्डिंग उसको फॉलो करता है। तथा उसके निर्देशों का पालन करता है!
बैंक अकाउंट क्यों जरूरी है? | Why is bank account necessary?
आज Internet की दुनिया में बैंक अकाउंट का होना बहुत जरूरी है। अगर आपका Bank Account नहीं होगा तो आप अपने पैसों का लेनदेन नहीं कर सकेंगे बैंक अकाउंट जरा आप कहीं भी कहीं से भी अपने पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। अन्य कई शहरों से आप अपने पैसों का लेनदेन भी कर सकते हैं आज की Digital बिजी लाइफ में बैंक अकाउंट होना बहुत जरूरी है। इसके द्वारा हम विदेशों से भी अपना लेनदेन कर सकते हैं। टाइम की कमी होने के कारण हम बैंकों में नहीं जा सकते तथा लाइन लगाकर हम अपना कार्य नहीं कर सकते पैसों का लेनदेन करने में बहुत परेशानी आती हैै। आज इंटरनेट की दुनिया में यह कार्य बहुत आसान हो गया है। हम अपने घर से बैठे बैठे अपने बैंक का कार्य अपने फोन द्वारा Internet द्वारा कर सकते हैं।
कहीं भी तथा किसी भी शहर या विदेशों से हम अपने पैसे ट्रांसफर करवा सकते हैं। तथा लेनदेन कर सकते हैं अगर आपका बैंक में अकाउंट नहीं होगा तो आप बहुत से ऑनलाइन काम नहीं कर सकते हैं। जैसे ही शॉपिंग करना बिल का भुगतान करना आदि Bank Account में हमें अपने पैसे डिपाजिट करने में कोई भय नहीं होता Bank द्वारा हम अपने पैसों को सुरक्षित रख सकते हैं। घर में हमें अपने पैसे चोरी होने का वह हमेशा रहता है। अब आपको अपने बैंक अकाउंट के फायदे पता चल गई होंगी तो हमारे लिए बैंक मैं अकाउंट होना कितना जरूरी है।अब हम आपको बैठे अकाउंट के फायदे बताएंगे कि हमारे लिए Bank Account होना कितना जरूरी है।
बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं? | types of bank accounts
बैंक अकाउंट चार प्रकार के होते है
- बचत खाता
- चालू खाता
- सावधि जमा
- आवर्ती
ऊपर दिए गए चार प्रकार के खातों के बारे में निम्न प्रकार की जानकारी विस्तार रूप से हम आपको नीचे लेख में देंगे।
1.Saving account ( बचत खाता)
यह Account के बारे में नाम से ही पता चलता है क्या है किस टाइप का अकाउंट है सेविंग अकाउंट पैसों की बचत करने के हेतु यह अकाउंट खुलवाया जाता है यह अकाउंट खुलवाने के लिए हमें बैंक द्वारा दी गई एक राशि जमा करनी होती है। जिससे कि हमारा अकाउंट चालू हो सके अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग राशि निश्चित की गई है। ज्यादातर राशि ₹100 से लेकर ₹1000 तक होती है। बैंक अकाउंट खुलवाने के कई लाभ खाता खुलवाने वाले व्यक्ति को होते हैं। जिन्हें हम खाताधारक भी कहते हैं।जैसे ATM कार्ड पासबुक आदि।
Saving account मैं जमा करने की अवधि ज्यादा तथा निकालने की अवधि कम होती है। बैंक में पैसे जमा करवाने में हमें इंट्रेंस तथा बैंक की तरफ से ब्याज भी मिलता है।बचत खाते में से पैसे निकालने की लिमिट होती है। Saving account मैं पैसे जमा करने के लिए यह अकाउंट है। इसमें हम अपनी राशि जमा तथा सेविंग करने के लिए है। इसमें जमा की गई राशि निकालने की अवधि बहुत कम होती है। अगर आप लिमिट से ज्यादा पैसे निकालते हैं।या बार-बार अपनी राशि को निकालते हैं तो खाताधारक पर चार्ज लगाया जाता है।यदि आप बार-बार अपनी राशि को निकालते हैं तो आपको अपना बैलेंस मेंटेन करके रखना पड़ता है। जिससे कि आप पे कोई चार्ज ना लगे.
2.current account ( चालू खाता)
यह खाता नियमित रूप से पैसों के लेनदेन करने के लिए खुलवाया जाता है। अधिकतर बैंकों में अकाउंट खुलवाने तथा ओपनिंग करने की कोई भी फीस नहीं ली जाती है। करंट Account हमें अपनी धनराशि का लेनदेन करने के लिए खुलवाया जाता है। जो व्यक्ति करंट अकाउंट खुलवा आता है उसे कई प्रकार की सुविधा मिलती हैं। तथा सेविंग रैंकिंग वाली भी सुविधा है।उसको मिलती है मोबाइल बैंकिंग ओवरड्राफ्ट डायरेक्ट डेविड आदि.
Current account मैं Cash flow बहुत तेजी से होता है। पैसे निकालने वाला डालने की प्रक्रिया अधिकतर समान रहती है। करंट अकाउंट में जितने पैसे आपके अकाउंट में आते हैं। व्यक्ति अपने अकाउंट में से उतने पैसे निकाल भी लेता है। करंट अकाउंट में अकाउंट खुलवाने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार का बैंक की तरफ से ब्याज नहीं दिया जाता है। ज्यादातर बिजनेसमैन और संस्था के लोग यह Account खुलपाते है।
3.fix deposit account ( सावधि जमा खाता)
फिक्स डिपाजिट यानी एफडीएसए बैंक अकाउंट को कहते हैं जिसमें हम अपनी धनराशि जमा करने के बाद सिर्फ एक बार ही निकाल सकते हैं यह अकाउंट लंबे समय तक के लिए होता है इसमें अपनी धनराशि का लंबे समय तक लाभ लेने के लिए खुलवाया जाता है.
FD अकाउंट मे आप एक निश्चित राशि अपनी जमा कर सकते हैं तथा उसको एक निश्चित समय पर ही निकाल सकते हैं तथा अपने जमा की गई हुई धनराशि का समय समाप्त होने पर आप अपने द्वारा जमा किए गए पैसों को ब्याज सहित बैंक द्वारा प्राप्त कर सकते हैं अगर आप समय से पहले यात्रा किए हुए समय से पहले अपनी धनराशि को निकालते हैं तो Bank ऑफर एक जुर्माना लगाता है Fix deposit में आपको अधिकतर ब्याज मिलता है क्योंकि आप अपनी जमा की भी पूरी राशि पर ब्याज मिलना शुरू हो जाता है.
फिक्स डिपॉजिट एक बहुत अच्छा Account है अगर आप पर ज्यादा धनराशि हो तो आपको फिक्स डिपाजिट से अच्छा अकाउंट कोई नहीं मिल सकता इसमें आपको पूरी राशि पर ब्याज मिलता है तथा आपकी राशि बचत रूप में रहती है अगर आप आप अपनी धनराशि को बचाना चाहते हैं तो फिक्स डिपाजिट से अच्छा विकल्प कोई नहीं है।
4. Recurring Deposit Account (आवर्ती जमा खाता)
Recurring Deposit Account या RD ऐसे बैंक खाते को कहते हैं जिसमें व्यक्ति एक निश्चित राशि को हर महीने एक निश्चित समय के लिए Bank में जमा करता है और समय समाप्त होने के बाद अपने पैसों को व्यास सहित बैंक द्वारा प्राप्त कर लेता हैl
आरडी अकाउंट में एफडी अकाउंट के मुकाबले ब्याज दर कम होता है क्योंकि आटे में हम कैसे तथा अपनी धनराशि धीरे-धीरे जमा करते हैं इसलिए हमें ब्याज दर भी धीरे-धीरे ही प्राप्त होता हैl
अगर आप आरडी Account काफी समय के लिए खुला आते हैं या लंबे समय के लिए इससे आपको काफी अच्छा रिजल्ट मिलता हैRD Account उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो महीने की सैलरी तथा महीने का धनराशि प्राप्त करते हैं.
बैंक अकाउंट कैसे खुलवाते है? | How to open bank account?
बैंक अकाउंट खोलने से पहले आपको यह सोचना होगा कि आपको कौन से Bank में अपना बैंक अकाउंट खुलवाना है क्योंकि आजकल के Internet के इस दुनिया में अकाउंट बहुत ही जरूरी हो गया है कोई भी व्यक्ति बिना बैंक अकाउंट के अपना जीवन व्यतीत करने में सक्षम नहीं है आपको अपना Account उसी बैंक में खुलवाना चाहिए जिसकी ब्रांच आपके आसपास हो।
बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज Documents required for opening a bank account
यदि आपको नहीं पता कि Bank Account खुलवाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है तो हमारे द्वारा नीचे बैंक Account खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई है यह जानकारी निम्न प्रकार है।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
किसी भी बैंक का अकाउंट को खुलवाने के लिए यह जरूरी Document है जो जो हमें बैंक खाता खुलवाने में मदद करते हैं तथा यह अनिवार्य भी हैं सभी प्रकार के बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए यह दस्तावेज भेजो की जरूरत पड़ती है।
बैंक अकाउंट के फायदे | Advantage of Bank Account in Hindi
बैंक अकाउंट के बहुत सारे फायदे हैं जो व्यक्तियों को प्राप्त होते हैं जिनमें से कुछ फायदे निम्न है और हम अपने लेख में आपको नीचे यह विस्तार रूप से बता रहे हैं-
- बैंक अकाउंट होने से आपके पैसे सुरक्षित जगह पर जमा होते हैं
- बैंक अकाउंट खुलवाने से व्यक्ति को अनेक प्रकार के फायदे होते हैं जैसे डेबिट कार्ड ATM कार्ड पासबुक आदि
- बैंक अकाउंट होने से आप अपने पैसों का लेनदेन कहीं से भी कर सकते हैं
- बैंक अकाउंट में पैसे जमा करने से हमें बैंक ब्याज भी देता है
- बैंक अकाउंट के द्वारा हमारे पैसे सुरक्षित रहते हैं तथा हमें चोरी का भय नहीं रहता है
- बैंक अकाउंट द्वारा आज विदेशों या अन्य किसी शहरों से लेन देन कर सकते हैं
- अगर आपके पास आपकी जेब में गैस नहीं है तो आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं
- यूपीआई के द्वारा आप अपने Account से ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं तथा ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकते हैं
- और ATM द्वारा आप अपने देश के तथा शहर के किसी भी कोने से पैसे निकाल सकते हैं
बैंक अकाउंट के नुकसान | Disadvantage of Bank Account in Hindi
बैंक अकाउंट के कई सारे अनेक फायदे हैं तथा दूसरी तरफ कई सारे नुकसान भी जैसे हम आपको इस लेख द्वारा बताएंगे।
- बैंक अपनी अनेक सुविधा के बदले आप पर कई चार्ज लगाता है
- कभी-कभी बैंक सर्वर डाउन होने के कारण तथा Internet slow होने के कारण पैसों के लेनदेन में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
- बैंक अकाउंट में व्यक्ति लिमिट से ज्यादा पैसों का लेनदेन नहीं कर सकता है
- ATM मशीन से भी पैसे निकालने की लिमिट होती है तो बैंक के द्वारा व्यक्ति पर अधिक शुल्क लगाया जाता है
- अगर आपका ATM नंबर या बैंक अकाउंट की डिटेल किसी अन्य व्यक्ति पर चली जाती है तो आपके पैसे निकालने का भी डर रहता है
- आपके पैसे तथा पर्सनल अमाउंट पर Goverment तथा सरकार की नजर भी होती है।
निष्कर्ष:-
इस लेख मे हमने आपको अनेक सी जानकारियां दी हैं। जैसे:- बैंक Account के फायदे तथा नुकसान साथ हि हमने आपको बैंक Account कि बहुत सी बातें बताई है। बैंक मे कितने प्रकार के खाते होते हैं। इसकी भी जानकारी आपको दी गई है।
आपके लिए कौन सा खाता सबसे अच्छा है, आप हमारे इस लेख से जानकारी प्राप्त करके पता लगा सकते हैं। तथा हमने इसमें आपको अधिक से अधिक सही जानकारियां दी है। जो आपके लिए अति आवश्यक थी। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो हमे कमेंट बॉक्स मे लिखकर बताईये। तथा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में भी शेयर करें धन्यवाद।