|| केनरा ऑनलाइन बैंक एकाउंट कैसे खोलें? | Canara Bank Online Bank Account कैसे ख़ोलें? | How to open Canara Bank Online Bank Account | केनरा बैंक एकाउंट ऑनलाइन कैसे ख़ोलें? | canara bank account kaise khole ||
केनरा ऑनलाइन बैंक एकाउंट कैसे खोलें :- यदि आप गूगल गूगल पर सर्च करके इस ब्लॉग तक आये है तो वेशक आप ये जानना चाहते होंगे कि केनरा बैंक में ऑनलाइन एकाउंट कैसे खोलते है।
अगर हां! तो बिल्कुल सही पेज पर आये है क्योंकि आज हम आपको इस ऑर्टिकल में विस्तार से बताएंगे कि आप किस प्रकार ऑनलाइन माध्यम का उपयोग करके घर बैठे – बैठे केनरा बैंक में एकाउंट को ओपन कर सकते है। तथा इससे जुड़े सभी डाउट को भी क्लियर करने की कोशिश करेंगे। इसलिए ऑर्टिकल को नीचे तक ध्यानपूर्वक पढ़े। तो चलिये शुरू करते है –
केनरा ऑनलाइन बैंक एकाउंट कैसे खोलें? | canara bank account kaise khole
हर बैंक तरह केनरा बैंक भी अपने ग्राहकों के लिए एकाउंट Open करती है तथा इसके माध्यम से ही पैसों का लेन – देन कर पाते है या Net banking, Mobile Banking, ATM Service आदि का लाभ ले पाते है लेकिन आज से कुछ समय पहले लोगों को बैंक एकाउंट को ओपन करवाने ले लिए बैंक शाखा में जाना होता था।
और जिस कारण उनका बहुत सा समय बर्बाद होता था। इसलिए अब बैंक द्वारा अपने ग्राहकों की समस्या को ध्यान में रखते हुए Account Open करने की प्रक्रिया को Online शुरू कर दिया है जिसे Online Account Process कहते है जिसका उपयोग करके कोई भी नागरिक बहुत आसानी से बैंक एकाउंट को Open कर सकता है। जिससे जुड़ी सभी जानकारीयों को नीचे साझा किया गया है।
Canara Bank Account खुलवाने के लिए जरूरी कागजात | Documents required to open a Canara Bank Account
अगर आप कैनारा बैंक अकाउंट को खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना आवश्यक है आपकी उचित जानकारी के लिए वह दस्तावेज क्या-क्या है इनके बारे में नीचे बताएगा है।
आधार कार्ड – आपके पास आधार कार्ड उपलब्ध होना चाहिए जिसका उपयोग आपकी पहचान के प्रूफ के तौर पर किया जाएगा।
PAN Card – इसके लिए आपको पैनकार्ड की भी आवश्यकता होती है लेकिन अगर वह आपके पास उपलब्ध नहीं है तब भी आप बैंक एकाउंट खोल सकते है।
मोबाइल नंबर – आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भी आपके पास होना चाहिए। क्योंकि उस पर OTP (One Time Password) आता है।
Canara Bank Online Bank Account कैसे ख़ोलें? | How to open Canara Bank Online Bank Account
कोई कोई भी नागरिक अगर Canana Bank में ऑनलाइन माध्यमिक का उपयोग कर बैंक खाते को खोलना चाहता है तो बहुत आसानी से नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके बैंक अकाउंट को ओपन कर सकता है जो कुछ निम्न प्रकार है –
- इसके इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है।
- जिसके जिसके बाद सर्च बारे में जाकर Canana Diya टाइप करना है और सर्च कर देना है।
- जिसके बाद आपके बाद आपका सामने कुछ प्रकार का रिजल्ट ओपन होगा। जहां आपको Install का विकल्प दिखाई देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
- इसके कुछ समय पश्चात यह एप्लीकेशन सफलतापूर्वक आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जायेगा।
- और फिर आपको इसे Open करना है और Open करने के बाद आपसे पूछा जायेगा। कि आप इस बैंक के नए कस्टमर है या बैंक के पुराने कस्टमर है?
- और अगर आपको एकाउंट खुलवाना है तो आपको I Think I’m Seeing You For the 1st Time में समाने वाले Arrow पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा। जहां आपको आधार नंबर दर्ज करना होगा तथा Term And Conditions के एक्सेप्ट बॉक्स पर क्लिक करना है।
Note – याद रहे है कि आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। क्योंकि इसका OTP द्वारा वेरिफिकेशन करवाना होता है। और अगर आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो आप यहां क्लिक करके पहले आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कराएं।
- आधार कार्ड वेरीफाई करवाने के बाद आपको I Agree पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप के आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा जिसे आपको बॉक्स में दर्ज करना होगा और आगे बड़े के एरो पर क्लिक करना होगा।
- और यदि आपको आधार कार्ड से अलग कोई पता बैंक को देना है तो टिक मार्क को हटाकर नये पते को भर देना है।
- अब आपसे पूछा जायेगा कि आपके पास PAN Card उपलब्ध है या नहीं! अगर है तो I Have PAN Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है और नहीं है तो I don’t Have PAN पर क्लिक करना है तथा आगे बढ़े के तीर पर क्लिक कर देना है।
- अगर पैन कार्ड है तो आपको पैन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा तथा वेरीफाई पर क्लिक करना होगा।
- वेरीफाई पर क्लिक करने के बाद आपको सक्सेसफुल का ग्रीन कलर का मैसेज दिखाई देगा। जिसके बाद आगे बढ़ने के लिए पर क्लिक कर देना है।
- जिसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा। जिसमें आपको पूछी गयी इन्फॉर्मेंशन को भरना होगा और Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा।
- और नेक्स्ट पेज पर कुछ पर्सनल इन्फॉर्मेशन जैसे – नाम, पिता का नाम, आप शादीशुदा है या नहीं, नोमिनी आदि को भरना होगा और नेक्स्ट के तीर पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपको दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया जाएगा। फिर Choose Your Branch पर क्लिक कर देना है।
- इसके पश्चात आप अपना खाता किस राज्य और ब्रांच में चाहते है, उसका करके Continue पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने अगला पेज खुलेगा। जहां आपसे मोबाइल नंबर और Email Id पूछी जायेगी। जिसे आपको भरना है और तीर पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
- और फिर आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा। जिसे आपको बॉक्स में दर्ज करने के बाद Open Account पर क्लिक कर देना है।
- जिसके बाद कुछ समय प्रॉसेसिंग चलाएगी। और आपका Account Open जायेगा।
इन प्रकार प्रकार Account Canara Bank में खुल जायेगा। और कुछ Important Infomation आपके मोबाइल नंबर पर SMS द्वारा भेज दी जायेगी और Mail पर भी भेज दी जाएगी।
Online Canara Account FAQ –
यदि आप केनरा बैंक ऑनलाइन बैंक एकाउंट कैसे ख़ोलें कर बारे में पड़ रहे है तो इससे जुड़े बहुत से सवाल आपके मन में आ रहे होंगे। जिनका जबाब प्राप्त करने की आपके मन में बहुत इच्छा होगी और आप इसके लिए बहुत सी बार गूगल पर सर्च भी करते है इसलिए हमने Carana Bank Account Online Kaise Khole से जुड़े कुछ सवाल तथा उनके जबाबों को साझा किया है, जो आपकी उचित जानकारी के लिए काफी सहायक होंगे। ये निम्न प्रकार है –
जी नहीं! केनरा बैंक ऑनलाइन खाता खोलने के लिये आपको किसी भी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
जी हां! बिल्कुल आप इस प्रक्रिया का उपयोग करके जीरो बैलेंस पर भी बैंक एकाउंट को ओपन कर सकते है।
केनरा बैंक एकाउंट को ओपन करने के लिए विशेष रूप से आधार कार्ड की आवश्यकता होती है इसके अलावा PAN Card भी मांगा जाता है। लेकिन अगर आपके पास वह उपलब्ध नहीं है तब भी बैंक एकाउंट ओपन कर सकते है।
केनरा बैंक एकाउंट अगर आप ऑनलाइन खोलना चाहते है तो लेख को पूरा पढ़े। क्योंकि हमने ऊपर Step By Step बताया है, कि आप किस प्रकार केनरा बैंक एकाउंट ऑनलाइन घर बैठे – बैठे खोल सकते है।
निष्कर्ष –
तो तो दोस्तों आज हमारे द्वारा इस लेख में केनरा बैंक ऑनलाइन एकाउंट कैसे ख़ोलें?( Canara Bank Account kaise Khole) से जुड़ी जानकारी कैसी लगी कमेंट करके अवश्य बताएं इसके साथ ही अगर जानकारी पसंद आयी हो तो।
इसे अपने दोस्तों या अन्य परिचित लोगों के साथ शेयर करें जिससे वह भी केनरा बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलते हैं के बारे में जाने और की मदद हो सके। इसके अलावा लेख से जुड़ी कोई विशेष जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं हमारी टीम द्वारा आपकी कमेंट का प्रत्युत्तर में जल्द से ज्यादा जवाब दिया जाएगा।
मेरा नाम जितेंद्र गुर्जर मैं केंद्रा बैंक में खाता खोलना चाहता हूं
मैं जितेंद्र गुर्जर ग्राम भाटखेड़ी तहसील महू जिला इंदौर में रहता हूं
आप आर्टिकल में दी गयी जानकारी को अपनाकर आसानी से इस बैंक में अपना अकाउंट ओपन करा सकते है.
मेरा नाम जितेंद्र गुर्जर मैं केंद्रा बैंक में खाता खोलना चाहता हूं
मैं जितेंद्र गुर्जर ग्राम भाटखेड़ी तहसील महू जिला इंदौर में रहता हूं
आप आर्टिकल में दी गयी जानकारी को अपनाकर आसानी से इस बैंक में अपना अकाउंट ओपन करा सकते है.
Hi
Hi