|| मोबाइल में लाइव आईपीएल मैच कैसे देखे? | 10 Live IPL Streaming Best App | मोबाइल में आईपीएल मैच कैसे देखें? | 6. Thop Tv The Live Streaming App ||
IPL Live Stream 2023 :- वैसे तो क्रिकेट हमारे देश का राष्ट्रीय खेल नहीं है पर भारत में इसे राष्ट्रीय खेल से कम महत्व नहीं दिया जाता है।अगर आप भी इस पोस्ट को पढ़ रहे है,तो कहीं ना कहीं आप भी क्रिकेट से पसन्द करते होंगे या उससे लगाव रखते होंगे। देश में बहुत से ऐसे क्रिकेट को चाहने वाले है जो हर क्रिकेट मैच को देखना चाहते है।पर वो चाहते हुए भी नहीं देख पाते है।अगर आप भी उनमें से ही एक तथा हाल ही में 09 अप्रैल 2023 से शुरू हुए IPL 2023 को कहीं नहीं देख पा रहे है।
क्योंकि इसे देखने के लिए उन्हें Hotstar Prime लेना होगा तथा उसके लिए कुछ पैसों का भुगतान करना होगा। पर हर व्यक्ति आर्थिक रूप से इतना मजबूत नहीं होता है कि हो Hotstar Prime Application की मेम्बरशिप को ले सके तथा मैच को देख सके। इस वजह से Cricket Lovers को मैच देखने लिए बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
और कभी – कभी वो इन्हीं कारणों से मैच को नहीं देख पाते है और वो बहुत निराश होते है। पर अगर आप भी एक क्रिकेट प्रेमी है और Indian Premier League 2023 के सभी मैच को बिना किसी Prime Member Ship लिए देखना चाहते है तो आप बिल्कुल ठीक जगह आय है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएँगे। कि आप किस प्रकार बिल्कुल मुफ्त में किस प्रकार IPL 2021 को देख सकते है तो चलिये शुरू करते है –
आईपीएल कैसे देखे?| IPL 2023 Live Stream Match
भारत में जब IPL की शुरुआत होती है तो ऐसा लगता है मानो को त्योहार सा आ गया हो। क्योंकि भारत का हर व्यक्ति चाहें वह किसी भी उम्र का उसके मन में केवल IPL की ही धुन घुंजती रहती है। पर बहुत से क्रिकेट प्रेमी IPL के द्वारा मनोरंजन प्राप्त नहीं कर पाते है।
क्योंकि उन्हें इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती है। कि वे किस प्रकार Free में Live IPL Match 2023 देख सकते है। तो आपकी सटीक जानकारी के लिए बता दें कि Play Store और Internet पर बहुत से Live Streaming Apps उपलब्ध है। जिनका उपयोग कर आप बहुत आसानी से Live Match को Free में देख सकते है तथा मनोरंजन प्राप्त कर सकते है। ये Apps कुछ निम्न प्रकार है –
1.Hotstar
Hotstar Online Match Stream करने के लिए सबसे अच्छा platform माना जाता है यहां User को Match के अलावा Movie, TV Show बड़ी आसानी से देखने के लिए मिल जाता है लेकिन Hotstar को मुख्य रूप से online IPL 2023 देखने लिए बनाया गया है।
इस प्लेटफार्म की मदद से आप अपने लैपटॉप, एंड्राइड मोबाइल दोनों में online Match देख सकते है.कैसे देख सकते है वह कुछ इस प्रकार है –
PC/Laptop में IPL कैसे देखें
अगर आप हॉटस्टार की मदद से अपने लैपटॉप में IPL Session 2023 देखना चाहते है तो इसके लिए नीचे दी गयी स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में Chrome सर्च में Hotstar.com सर्च करके इसकी वेबसाइट पर जाना है ।
- वेबसाइट पर आते ही आपको इसके होमपेज पर स्पोर्ट का विकल्प मिलेगा जहां आपको क्लिक कर देना है।
- अब आपको लाइव मैच का विकल्प मिलेगा जहां आपको क्लिक कर देना है।
- अब आपके लैपटॉप में ऑनलाइन आईपीएल मैच शुरू हो जाएगा।
मोबाइल में आईपीएल मैच कैसे देखें?
मोबाइल में हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए नीचे स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाना है।
- अब आपको यहां Hotstar apk को Seaech करके download कर लेना है।
- डाउनलोड करने के बाद इसे अपने मोबाइल में Install कर लेना है।
- अब आपको इसे ओपन करना है और इसके होमपेज पर दिए गए लाइव मैच पर क्लिक कर देना है।
- लाइव मैच पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में मैच शुरू हो जाएगा।
2. Oreo Tv Live Streaming App
Oreo Tv एक बहुत ही बेहतर Live Streaming App है। जिसमें आपको बहुत से Tv Chanel को Free में देखने के मिलता है जिसका उपयोग कर आप बहुत अच्छा मनोरंजन प्राप्त कर सकते है।
तथा बहुत Live Match को भी देख सकते है।क्योंकि इस Star Sport,Sony Live जैसे स्पोर्ट चैनल लाइव देखने को मिलते है। अगर आप Oreo Tv को Download करना चाहते है तो बहुत आसानी से Google पर जा करके डाउनलोड कर सकते है तथा अपने डिवाइस में Install कर सकते है –
3. Live Match On Jio Tv
अगर आप फ्री में लाइव मैच देखना चाहते है तो jio Tv आपके किये एक बहुत अच्छा App साबित हो सकता है। पर ये App म उपयोग केवल Jio यूजर ही कर सकते है।Live IPL Match देखने के लिए आपको सबसे पहले Jio Tv Appको ओपन कर लेना है।
जहां आपको स्पोर्ट चैनल में जाकर स्टार स्पोर्ट का चयन करना होगा। जिसके बाद ये आपको सीधे Hotstar पर रिडिरेक्ट ककर देगा। तथा जहां से IPL Live Streaming आपके मोबाइल पर शुरू हो जाएगी।
4. Live Cricket On Airtel Tv
ये App एयरटेल द्वारा केवल एयरटेल यूजर्स के उपयोग हेतु शुरू किया गया। और इस App का उपयोग कर मनोरंजन केवल एयरटेल यूजर्स ही कर सकते है।
अगर आप भी एक एयरटेल User हो तो आप इसे बहुत आसानी से play store में जाकर Download और Install कर सकते है। जिसके लिए आपको किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। साथ ही आपको यहां बहुत से Entertaiment , New Sport आदि के Live चैनल बिल्कुल फ्री देखने को मिलते है।
5. Tata Sky Mobile App
अगर आपके घर में टाटा स्काई सेटअप बॉक्स का उपयोग किया जाता है और आपके पास वो मोबाइल नंबर उपलब्ध है जो आपके Tata Sky Account से Register है तो आप Play Store से जाकर Tata Sky Mobile को Download कर सकते है।
तथा इनके बाद आपको उसी मोबाइल नंबर को डालकर App में लॉगिन कर लेना है।जिसके बाद आप उन सभी चैनलों को अपने मोबाइल और देख पाओगे। जो आपकी Tv पर आते है तथा यहां आपको Live Cricket चैनल भी देखने को मिल जाएगा। अगर वो आपके Tata Sky Setup बॉक्स ओर आता है।
इसके लिए आपको किसी भी एक्स्ट्रा रिचार्ज को नहीं करना होगा। क्योंकि ये सुविधा Tata Sky Users के लिए बिल्कुल मुफ्त में प्रदान की जाती है। इसके साथ ही आपको लाइव चैनल की क्वॉलिटी भी काफी अच्छी दिखायी देती है।
6. Thop Tv The Live Streaming App
आजकल Thop Tv लाइव चैनल्स को देखने के लिए काफी प्रचलित App बन चुका है। इसका उपयोग कोई भी सिम को उपयोग करने वाला व्यक्ति बहुत आसानी से कर सकता है।
हालांकि ये App Play Store पर उपलब्ध नहीं है पर Internet पर बहुत सी इसी विश्वशनीय वेबसाइट है। जहां से आप इसे Download कर सकते है तथा इसका उपयोग कर सकते है। ये App हर Androide Version को Support करता है।इसलिए आपको बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
7. Filmy Tv
अगर आप Live Cricket Streaming देखने के शौक रखते है तो आप बहुत आसानी से Filmy Tv आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है।जिसका उपयोग कर आप बहुत आसानी से Ipl 2023 या अन्य Sports को चैनल्स को देख सकते है इसके साथ ही आपको इसे Download करने के लिए आपको बिल्कुल भी परेशानी की सामना करना पड़ेगा।
क्योंकि इंटरनेट पर बहुत आसानी से उपलब्ध है। और इसका उपयोग करने के लिए आपको किसी भी शुल्क कक भी भुगतना नहीं करना होगा। क्योंकि Filmy Tv App को बनाने वालों के द्वारा ये बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराया गया है।
8. HD Stream
अगर आप मनोरंजन करना चाहते है या Live Match,Live News आदि देखना चाहते है तो बहुत आसानी से HD Stream की सहायता से देख सकते है। साथ ही इसका उपयोग करके आप आईपीएल Live Match भी देख सकते है। इसके लिए आपको किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। इसके साथ ही आपको यहां वीडियो क्वालिटी भी काफ़ी अच्छी देखने को मिलती है।
आईपीएल से जुड़े कुछ मुख्य सवाल तथा उनके जबाब –
अगर आप IPL देखते हक़ी देखना पसन्द करते है तो इससे जुड़े बहुत से सवाल आपके मन में आते होंगे तथा आप उनका जबाब ढूढ़ने के लिए बहुत जगह सर्च भी करते है।
इसलिए हमारे डेली पाठकों को किसी प्रकार की समस्या का सामान नहीं करने पड़े और हमारे द्वारा बताए गए विषय से जुड़ी जानकारी को प्राप्त करने के लिए किसी अन्य जगह भी नहीं जाना पड़े।इसलिए हमारे द्वारा नीचे लेख में कुछ सवाल तथा उनके जबाब को साझा किया गया है।जो अक्सर लोगों द्वारा हमसे पूछे जाते है जो कि निम्न है –
अगर आप क्रिकेट प्रेमी है तो आपको बता दें कि पहली IPL प्रतियोग्यता 2008 में इंडिया में हुई थी।
IPL एक भारत में होने वाली क्रिकेट लीग है जिसमें 8 टीमें भाग लेती है।
2008 में फाइनल में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स पहुंची थी। जहां राजस्थान रॉयल्स से चेन्नई सुपरकिंग्स को हारकर 2008 IPl ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।
अब तक देखजे जाये तो मुम्बई इंडियन्स सबसे ज्यादा बार IPL खिताब को हांसिल करने वाली टीम है। ये अभी तक 4 बार IPL खिताब को अपने नाम कर चुकी है?
2019 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने फाइनल में सनराइज हैदराबाद को हारकर IPL 2019 के खिताब को अपने नाम किया था।
निष्कर्ष
आईपीएल जब शुरू होता है तो युवाओं के दिल मे एक अलग उत्सुकता देखनी को मिलती है लेकिन इन आईपीएल प्रेमियों के लिए समस्या का सबब बन जाता है जब ऑनलाइन आईपीएल देखने का कोई प्लेटफार्म नही मिल पाता है।
बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हमने अपने इस आर्टिकल में मोबाइल में लाइव आईपीएल मैच कैसे देखे? – 10 Best App से जुड़ी जानकारी साझा की है।
उम्मीद करता हूँ कि आपको आज की हमारी यह पोस्ट महत्वपूर्ण रही होगी और आप आईपीएल देखने मे सफल रहे होंगे. बाकी आगर आप कुछ पूछना चाहते है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।