हिंदू धर्म मे शादी एक पवित्र बंधन माना जाता है। लेकिन काफी ऐसे जोड़े होते है जो शादी के बाद अपना अच्छा समय व्यतीत करते है परंतु कुछ ही समय बाद किसी कारण उनमें मनमुटाव हो जाता है। मनमुटाव इतना बढ़ जाता है कि एक समय पर पति-पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े बढ़ने लग जाते है।
जब रिस्ते में लड़ाई झगड़े होने लगते है तो रिश्ते में दरार आने लगती है। लेकिन अब सोचने वाली बात है कि क्या पति-पत्नी की आपसी मारपीट अपराध हैं? या फिर यह पारिवारिक मामला है। या फिर भारत के कानून में इसके क्या नियम है? आज हम आपको इस आर्टिकल में इसी विषय मे बताएंगे और जानेंगें की Pati Patni Apasi Marpeet Apradh hai और क़ानूम इसमें क्या कहता है? तो चलिए जानते है-
Table of Contents
पति-पत्नी की आपसी मारपीट अपराध हैं? | Pati Patni Apasi Marpeet Apradh hai
मित्रों सबसे पहले यह जान लेना बेहद जरूरी है कि क्या वास्तव में पति-पत्नी की आपसी मारपीट अपराध हैं? क्योंकि यह हर उस परिवार का सवाल है जिनके घर मे आपसी झगड़े होते रहते है। तो हम आपको यह क्लियर कर दे कि कानूनी तौर पर पति अपनी पत्नी से झगड़ा , मारपीट करें? या फिर पत्नी अपने पति से लड़ाई, झगड़ा करे या मारपीट करें यह सभी अपराध की श्रेणी में आते है।
अगर कोई पति अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता है या उसके साथ किसी तरह की घरेलू हिंसा होती है तो उसकी पत्नी के सुरक्षा के लिए नियम कानून बनाएं गए? इसी तरह अगर कोई पत्नी अपने पति को मानसिक तौर पर परेशान करती है या उसके साथ लड़ाई झगड़ा करती है तो उसके लिए अलग नियम कानून बनाये गए है। जिनके बारे में हम विस्तार से नीचे चर्चा करेंगे।
पति-पत्नी की आपसी मारपीट में कानून क्या कहता है? | What does the law say about mutual fighting between husband and wife?
दोस्तों शादी के बाद पति-पत्नी के बीच आपसी मारपीट झगड़े के मामले आये दिन सामने आते रहते है। मारपीट में महिला को काफी पीड़ा होती है। इसी स्थिति में कानून में आपसी घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 बनाया गया है। इस अधिनियम के तहत अगर किसी महिला को घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ रहा है तो उसे सुरक्षा दी जाएगी।
आपसी घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 में घरेलू हिंसा’ में शारीरिक हिंसा, मानसिक हिंसा, यौन शोषण, मौखिक या भावनात्मक, हिंसा और आर्थिक हिंसा ,आदि शामिल है।
आपसी घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 के तहत अगर पति दोषी पाया जाता है तो उसे 3 साल की सजा और आर्थिक रूप से जुर्माना भी देने का प्रावधान किया गया है।
पति-पत्नी की आपसी मारपीट में कौन सी धारा लगती है? | Which section is applicable in case of mutual fight between husband and wife?
पति-पत्नी का रिश्ता बैसे तो काफी पवित्र रिस्ता होता है, लेकिन फिर अक्सर किसी न किसी बात पर दोनों के बीच मनमुटाव हो जाता है, जिस कारण से आपसी लड़ाई झगड़े होने लगते है। चलिए अब जानते है कि आखिर इस आपसी मारपीट, झगड़े में कौन सी धारा लगती है और सजा, जुर्माना का क्या प्रावधान है-
आईपीसी की धारा 323 | Section 323 of IPC
आईपीसी की 323 के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति किसी इंसान को स्वेच्छा यानी कि जानबूझकर किसी के साथ मारपीट करता है तो उसे IPC Secion 323 के कार्यवाही की जाती है और अपराध करने वाले व्यक्ति को 1 साल की सजा या 1 हजार रुपये तक जुमार्ना भरना पड़ सकता है।
IPC की धारा 334 | Section 334 of IPC
जब किसी व्यक्ति के द्वारा किसी के उकसाने पर किसी व्यक्ति के साथ जानबूझकर उसके साथ प्रकोपन करता है या व्यक्ति को चोट पहुंचाने की कोशिश करता है तो अपराध करने वाले व्यक्ति के ऊपर IPC Section 334 के अंतर्गत कार्यवाह की जाती है और अपराध करने वाले व्यक्ति को 1 महीने की सजा और 100 रुपये का जुमार्ना दोनो का सामना कर पड़ सकता है।
IPC धारा 294 | IPC section 294
जब किसी व्यक्ति के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर किसी व्यक्ति कर साथ अश्लील कृत्य करता है या गाली गलौज देता है तो अपराध करने वाले व्यक्ति पर IPC Section के अंतर्गत कार्यवाही की जाती है। इस धारा में 2000 का जुर्माना और सजा दोनो का प्रावधान किया गया है।
Pati Patni Apasi Marpeet Apradh hai FAQ
क्या पति के पास पत्नी की तरह समान कानूनी अधिकार है?
पति के पास पत्नी की तरह समान कानूनी अधिकार तो नही है। लेकिन हां, पति के पास उसके सम्मान, सुरक्षा के लिए कई कानूनी अधिकार मौजूद है।
पति-पत्नी की आपसी मारपीट में कौन सी धारा लगती है?
पति-पत्नी की आपसी मारपीट में भारतीय दंड सहिंता की धारा 294 एवं 323 के अंतर्गत कार्यवाही होगी।
आईपीसी की धारा 294 में क्या प्रावधान है?
आईपीसी की धारा 294 में अश्लील गालियाँ देने के संबंध में प्रावधान किया गया है।
क्या पति-पत्नी की आपसी मारपीट अपराध है?
जी हां, क़ानून की नजर में पति-पत्नी की आपसी मारपीट एक अपराध है।
धारा 323 में क्या प्रावधान है?-
धारा 323 में एक साल की सजा और जुर्माना दोनो का प्रावधान है।
निष्कर्ष
आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल में पति-पत्नी की आपसी मारपीट अपराध हैं? धारा, सजा आदि का प्रावधान आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी साझा की है। आशा करता हूँ कि दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हुई होगी।
बाकी अगर आपको पति-पत्नी की आपसी मारपीट अपराध हैं? धारा, सजा आदि का प्रावधान आदि से जुड़ी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।