Railway Par Free Wifi kaise Use kare :– आज का हमारा यह आर्टिकल ऐसे लोगो के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है जो लोग ट्रेन से यात्रा करते है, ऐसा इसलिए होता है कि जब हम बाहर किसी यात्रा पर जाते है तो कभी – कभी आपके फ़ोन का इन्टरनेट काम नही करता है या फिर आपके इन्टरनेट पैक पर आपको सीमित डाटा मिलती है।
लेकिन जब आप अपने सफर पर जाते है यात्रा के दौरान अपने मनोरंजन के लिए कोई मूवी या गाने डाउनलोड करने के लिए आपको फ़ास्ट इन्टरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ती है जो फ्री हो और जिस नेटवर्क पर गाने या मूवीज या फिर किसी तरह का और कोई कंटेंट डाउनलोड करने के लिए आपको किसी तरह का कोई चार्ज ना देना पड़े। इसलिए आप रेलवे और गूगल की एक साथ शुरू की गयी railwire फ्री वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते है।
रेलवे स्टेशन पर मिलने वाला यह वाईफाई पूरी तरह से फ्री होता है जिसे कोई भी नागरिक अपने फ़ोन से कनेक्ट कर सकता है। इस वाईफाई नेटवर्क पर आपको काफी अच्छी इन्टरनेट स्पीड मिलती है, जिससे आप अपने फ़ोन पर काफी जल्दी और अच्छी क्वालिटी में मूवीज को डाउनलोड कर सकते है।
आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको रेलवे स्टेशन के इस वाईफाई नेटवर्क को यूज़ करने के बारे में बतायेगे। अगर आप यह सभी जानकारी लेना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Table of Contents
रेलवे फ्री वाईफाई क्या है? | What is Railway Free WiFi?
रेलवे ने यह अपनी फ्री वाईफाई की सर्विस गूगल के साथ मिलकर 2016 में Railwire नाम से शुरू की थी और भारत में सबसे पहले यह वाईफाई सर्विस मुंबई के रेलवे स्टेशन से शुरू की गयी थी और आज के समय में इस सर्विस को देश के एक हज़ार से अधिक रेलवे स्टेशन पर शुरू की जा चुकी है।
रेलवे द्वारा इस फ्री वाईफाई सर्विस के शुरू होने से ऐसे लोगो को रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन के टाइम टेबल के बारे में जानकारी को पता करने के लिए या फिर अगर यात्री की ट्रेन लेट है तो वह अपनी ट्रेन के आने तक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कर सकता है जिससे प्लेटफ़ॉर्म पर आने वाले यात्रियों को काफी फायदा होता है।
आज के समय में आपको रेलवे की यह फ्री वाईफाई सेवा भारत के सभी फेमस रेलवे स्टेशन पर मिल जाती है और साथ ही आपको इस वाईफाई पर काफी अच्छी स्पीड मिलती है जिससे आप इन्टरनेट से कंटेंट को स्ट्रीम कर सकते है और इसके अलावा आप अपने फ़ोन पर मूवीज को डाउनलोड भी कर सकते है।
रेलवे द्वारा शुरू की गयी इस फ्री वाईफाई सेवा को बहुत समय हो गया है लेकिन आज भी बहुत से लोग इस सेवा का लाभ नही उठा पाते है जिनमे से कुछ लोगो को इसके बारे में पता ही नही होता है। आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे कि आप किस प्रकार इस सेवा का इस्तेमाल कर सकते है और इस फ्री वाईफाई का लाभ ले सकते है।
रेलवे फ्री वाईफाई का इस्तेमाल कैसे करें? | How to use Railway Free WiFi?
अगर आपने अभी तक कभी रेलवे की इस फ्री वाईफाई का इस्तेमाल नही किया है या फिर आप इस वाईफाई का इस्तेमाल करने के बारे में नही जानते है तो आप नीचे दिए जा रहे सभी पॉइंट्स को पढ़ सकते है जिसमे रेलवे की इस फ्री वाईफाई को यूज़ करने के बारे में बताया जा रहा है।
- यह तो आप जानते ही है कि रेलवे की इस फ्री वाईफाई को यूज़ करने के लिए सबसे पहले आपको रेलवे स्टेशन पर जाना होगा और वहां जाकर आपको अपने स्मार्टफोन की वाईफाई को ऑन करना होगा।
- अपने स्मार्टफोन की वाईफाई को open करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग में जाना होगा और इसके बाद आपको उसमे सबसे ऊपर वाईफाई का आप्शन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करके open कर देना होगा।
- इसके बाद आपका स्मार्टफोन अपने आस पास के सभी वाईफाई नेटवर्क को सर्च करेगा और आपको उन सभी वाईफाई नेटवर्क के नाम आपके फ़ोन की स्क्रीन पर दिखा देगा।
- अब आपको इन सभी नेटवर्क में से Railwire के नेटवर्क को सेलेक्ट करना होगा। जैसे ही आप इस वाईफाई नेटवर्क पर क्लिक करेगे आपके सामने आपके फ़ोन का web ब्राउज़र open हो जायेगा और एक न्य पेज open हो जायेगा।
- इस web पेज पर आपको रेलवे की इस वाईफाई पर sign in कर्ण होगा, इसके लिए आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जायेगा, और इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
- इसके बाद आपके उस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जो आपको उस पेज पर डालना होगा उअर जैसे ही आप इस OTP को डालने के बाद उसके नीचे दिए गये “कनेक्ट” बटन पर क्लिक करेगे, आप तुरंत रेलवे की इस वाईफाई से कनेक्ट हो जायेगे।
- अब आप इन्टरनेट पर बिना किसी परेशानी के इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते है।
रेलवे वाईफाई यूज करने के लिए महत्वपूर्ण सावधानी | Important precautions for using railway WiFi
अगर आप कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में थोडा बहुत बेसिक जानकारी रखते है तो आपको पता होगा कि कोई भी पब्लिक वाईफाई सिक्योर नही होता है। इसलिए जब भी आप किसी पब्लिक वाईफाई नेटवर्क का यूज़ करें तो आपको अपने फ़ोन में VPN का इस्तेमाल करना चाहिए।
जब आप इन्टरनेट का यूज़ करते समय VPN का इस्तेमाल करते है तो यह आपके फ़ोन से भेजे जाने वाले और रिसीव होने वाले सभी डाटा पैकेट को एन्क्रिप्ट कर देता है। जिससे अगर कोई हैकर बीच में आपका डाटा capture कर लेता है तो आपका डाटा encrypted फॉर्म में उसके पास जाता है जिससे आपका डाटा और आपकी प्राइवेसी पूरी तरह सिक्योर रहती है।
Railway Ka free Wifi Kaise Use Kare FAQ
क्या रेलवे की वाईफाई फ्री है?
जी हाँ, रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली वाईफाई जिस नेटवर्क का नाम “Railwaire” है वह रेलवे स्टेशन पर आने बाले सभी नागरिको के लिए फ्री होती है।
क्या हमें रेलवे की इस वाईफाई का इस्तेमाल करना चाहिए?
हाँ, अगर आप रेलवे स्टेशन पर है और आपको इन्टरनेट का इस्तेमाल करना है तो आप इस नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते है।
क्या रेलवे की वाईफाई सेफ है?
नही, कोई भी पब्लिक वाईफाई पूरी तरह सेफ नही होती है क्योंकि उस वाईफाई नेटवर्क पर हर तरह के लोग कनेक्ट होते है। इसलिए जब भी आप किसी पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल करें तो आपको अपने फ़ोन में VPN का इस्तेमाल करना चाहिए।
दोस्तो आज हमने आपको रेलवे स्टेशन पर फ्री वाईफाई कैसे यूज़ करें? इसके बारे में सभी जानकारी साझा की है। मैं आशा करता हूं कि दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित रही होगी। अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।