स्मार्टफोन से मोबाइल कंपनी के एप्प कैसे हटाएं?

How to remove mobile company apps from smartphone: अगर आप आज के समय में कोई भी स्मार्टफोन खरीदते है तो उसमे आपको कई apps इनस्टॉल हुए मिलते है और इन apps में से कई apps ऐसे होते है तो आप कभी भी use नही करते है और साथ ही ये apps आपके फ़ोन का data भी use करते है। हर स्मार्टफोन में कुछ ऐसे apps होते है जिन्हें आप सेटिंग में जाकर uninstall कर देते है.

लेकिन कुछ आपस ऐसे होते है जिन्हें आप ना ही desable कर सकते है और ना ही uninstall कर सकते है। ऐसे apps को अपने फ़ोन से remove करने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। इस  आर्टिकल में आपको apps uninstall करने के बारे में सभी जानकारी दी जाएगी।

स्मार्टफोन से मोबाइल कंपनी के एप्प कैसे हटाएं? | How to remove mobile company apps from smartphone

आज के समय में बहुत से chinese स्मार्टफोन कंपनियाँ है जिनके मोबाइल में आपको बहुत से apps मिलते है जिनका आपके फ़ोन में कोई use भी नही होता है। ऐसे में ये apps आपके फ़ोन का data भी चुराते है और आपके फ़ोन को slow भी करते है। तो अगर आप ऐसे apps को अपने फ़ोन से हटा देते है तो इससे आपका फ़ोन slow भी हो जाता है और आपके फ़ोन का स्टोरेज भी भर जाता है। इन bootware apps को remove करने के लिए आप नीचे दी गयी जानकारी को पढ़ सकते है।

स्मार्टफोन से मोबाइल कंपनी के एप्प कैसे हटाएं

वैसे तो आप कुछ apps को सीधे फ़ोन की सेटिंग में जाकर uninstall कर सकते है लेकिन किसी भी chinese कंपनी जैसे Oppo, vivo, Realme, Xiaomi जैसे फ़ोन में आपको इन कंपनी के apps को remove करने का आप्शन नही मिलता है तो आप इन apps को एक कंप्यूटर की मदद से remove कर सकते है। इन preinstalled apps को remove करने की पूरी प्रोसेस नीचे दी जा रही है।

स्मार्टफोन से मोबाइल कंपनी के एप्प हटाने का तरीका| How to remove mobile company apps from smartphone

अपने स्मार्टफोन से बेकार के apps को remove करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन का बैकअप लेना होगा क्योंकि अगर आप गलती से कोई boot app remove कर देगे तो आपका फ़ोन पूरा on नही होगा इसके लिए आपको अपना फ़ोन रिसेट करना पड़ सकता है।

  • अपने फोन का बैकअप लेने के बाद आपको अपने कंप्यूटर पर adb minimal tool डाउनलोड करना होगा। ये tool आप इस दिए गये लिंक “https://androidfilehost.com/?fid=673791459329060507” पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
  • इस tool को डाउनलोड करने के बाद आप अपने स्मार्टफोन में Developer का आप्शन on करना होगा, इसके लिए आप आपको अपने फ़ोन के “about फ़ोन” के आप्शन में जाना होगा और build number पर 5 या 6 बार क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके फ़ोन में “Devoloper” का आप्शन on हो जायेगा। अब आपको अपने फोन में “USB Debugging” को on करना होगा।
  • अब आप अपने फ़ोन पर इस adb minimal tool के फोल्डर को ओपन कर ले और अपने फ़ोन को usb के साथ अपने लैपटॉप से connect करे।
  • अब आप इस adb minimal tool के फोल्डर को ओपन करे जिसमे आपको cmd-here।exe का एक आप्शन दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके फ़ोन पर command prompt खुल जायेगा।
  • अब आपको सबसे पहले ये “adb devices” command टाइप करनी होगी और enter करना होगा। क्लिक करते ही आपके फोन की स्क्रीन पर एक पॉप up मेसेज आयेगा आपको allow करना होगा। अगर आपके फोन की स्क्रीन पर पॉपअप मेसेज नही आता है तो आप अपने फ़ोन को कंप्यूटर से disconnect करके दुबारा connect करे।
  • इसके बाद आपको cmd स्क्रीन पर “adb shall” command टाइप करनी होगी और enter करना होगा।
  • इसके बाद आपको  ये command टाइप करनी होगी pm uninstall -k –user 0 (app code name)। अपने एप्प के कोड name को जानने के लिए आप अपने फोन पर “app inspector” एप्प डाउनलोड कर सकते है।
  • जैसे अगर आप अपने फ़ोन से गूगल chrome को remove करना चाहते है तो आप “pm uninstall -k –user 0 com।google।android।chrome” command लगा सकते है। इससे आपके फ़ोन से गूगल chrome uninstall हो जायेगा।
  • इसी तरह आप app inspector app में किसी भी एप्प के कोड name को देख कर uninstall कर सकते है।

निष्कर्ष

आज हमने आपको स्मार्टफोन से मोबाइल कंपनी के एप्प कैसे हटाएं? के बारे में जानकारी शेयर की है। आशा करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हुई होगी। बाकी अगर आपको इससे जुड़ी अन्य कोई जानकारी चाहिये तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment