Photo video Hide Karne wala App: फोटो वीडियो छुपाने वाला ऐप डाउनलोड करें?

Photo video Hide Karne wala App 2024 : दोस्तों कई बार कुछ ऐसी फोटोस, वीडियो या फिर कुछ जरूरी फाइल्स होती है, जिन्हें हम safely अपने फोन में secure करके रखना चाहते हैं। लेकिन इन फाइल्स को सेफ रखना तब बड़ा टास्क बन जाता है, जब हमारा फोन हमारे अलावा हमारे दोस्त फैमिली के मेंबर भी कभी-कभी चलाने लग जाते हैं। तो ऐसी स्थिति में परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

हम आज इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसे ही कुछ बेहतर एप्स के बारे में बताएंगे। जिनके माध्यम से आप अपने फोन के वीडियो फोटोस को हाइड करने secure रख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं की फोटोस छुपाने वाले बेस्ट apps ke बारे में जानते है। best photo hide karne wale apps । best apps for photo lock । sabse achhe app lock । 2024 ke best app lock

Photo video Hide Karne wala App 2024

दोस्तों कई बार हमारे फोन में कुछ ऐसे फोटोस और वीडियो होते हैं, जिन्हें हम किसी को नहीं दिखाना चाहते हैं। ऐसे में कई बार आपका फोन आपके परिवार वाले या दोस्त भी चलाते है, और आप चाहते हैं कि फोन मे सेव हुई वीडियो या फिर फोटोस को कोई और ना देख सकें। तो इसके लिए आपको इन फोटोस या फिर वीडियो को छुपाने की आवश्यकता होती है। तो फोटोस तथा वीडियो छिपाने वाले कुछ apps के बारे में जानते हैं।

Photo lock app – Photo hide karne wala app

इस app आपके माध्यम से आप किसी भी प्रकार के फोटो या फिर वीडियो को हाइड कर सकते हैं। इसक लिए आपको किसी भी प्रकार के प्रीमियम की आवश्यकता नहीं होती है। यह पूरी तरह से फ्री ऐप है। जिसे आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इस ऐप के माध्यम से आप पिन, पासवर्ड या फिर फिंगरप्रिंट के माध्यम से इस ऐप को secure रख सकते हैं। इस ऐप में जब भी आपको फोटोस या फिर वीडियो ब्राउज़ करने की आवश्यकता होती है, तो उसके लिए आपको अपने पिन या फिर पासवर्ड के द्वारा इस ऐप को एक्सेस देना होता है। तभी आप इस app को ओपन कर सकते हैं। तो यह आपकी फोटोस वीडियो या फिर किसी भी प्रकार के पर्सनल फाइल्स को सेफ रखने का सबसे बढ़िया ऐप है।

Calculator Hide – फोटो छिपाने वाला कैलकुलेटर

समान्यता जब आप कोई app इंटरनेट से डाउनलोड करते हैं, तो उसका लोगो से ही आपको पता चल जाता है कि इस ऐप के माध्यम से फोटो हाइड होते हैं। जिससे कोई भी समझ सकता है कि यह photo hide करने वाला aap है। लेकिन कैलकुलेटर हाइड एप्लीकेशन के माध्यम से छुपाए गए फोटोस को किसी और के द्वारा पता करना बहुत आसान काम नहीं है।

यह ऐप एक कैलकुलेटर की तरह दिखने वाला ऐप है, जो की फोटो तथा वीडियो को हाइड करने का कार्य करता है। जिसमें आप फोटोस या फिर वीडियो आसानी से हाइड कर सकते हैं। इस ऐप में फोटो या फिर वीडियो को एक्सेस करने के लिए आपको कैलकुलेटर form के माध्यम से पासवर्ड सेट करना होता है।

इस ऐप में private फोटो या फिर वीडियो को एक्सेस कर आप उन्हें डायरेक्टली शेयर भी कर सकते हैं। और जरूरत पड़ने पर कहीं से भी hide भी कर सकते हैं। इस ऐप को आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Hide U – बेस्ट फोटो छिपाने वाला एप

Hide U ऐप लॉक इन कैलकुलेटर UI की तरह दिखने वाला app है। जिससे आप अपने फोटोस या फिर वीडियो को प्राइवेटली हाइड कर सकते या फिर लॉक कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से आप अपनी फोटोस, वीडियो या फिर किसी भी प्रकार की private files को secure कर रख सकते हैं।

इस ऐप में आपको पासवर्ड कैलकुलेटर के फॉर्म में सेट करना पड़ता है। जहां पर आप सिर्फ डिजिट के माध्यम से ही पासवर्ड को सेट कर सकते हैं। और यहां पर सेव किये गए फोटोस या फिर वीडियो को कोई और व्यक्ति ढूँढ भी नहीं सकता है। क्योंकि इसके logo को देखकर कोई भी इसे कैलकुलेटर ही समझेगा।

इन सबके अलावा इस ऐप में और भी कई बेहतर फीचर्स है। जो आपको इस ऐप को शुरू करने के पश्चात ही पता चलेगा। इस ऐप को आप प्ले स्टोर से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को प्ले स्टोर पर काफी लोगों द्वारा पसंद भी किया जा रहा है।

App Lock – Files secure rakhne ke liye best app

अपलॉक एक वीडियो तथा फोटो को secure करने वाले वॉलेट की तरह कार्य करता है। इस ऐप के माध्यम से आप फोटो स्टेटस वीडियो और किसी भी प्रकार की फाइल्स को भी सिक्योर रख सकते हैं।

इस ऐप में एक बार फोटो या वीडियो को प्रोटेक्ट करने के बाद कोई और उन फाइल्स को एक्सेस नहीं कर सकता है। यह फोटो तथा वीडियो को छुपाने का एक बढ़िया ऐप है।

इन सबके साथ-साथ इस ऐप के माध्यम से आप अपने फोन के एप्स को भी लॉक कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से आप अपने फोन की सारी एप्स को लॉक कर सकते हैं। जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार के चार्ज को देने की आवश्यकता भी नहीं होती है।

इस ऐप को secure करने के लिए आप पिन, पासवर्ड या फिर फिंगरप्रिंट जैसे किसी भी प्रकार के लोक को लगाकर इस ऐप को secure रख सकते हैं। साथ ही से आपको आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Dialer Vault Hide Photo Video: फोटो छिपाने वाला बेस्ट वॉल्ट

जैसे कि ऊपर कुछ एप्स के बारे में बताया है। जो की कैलकुलेटर की तरह दिखते हैं ऐसे ही यह ऐप एक Dailar की तरह दिखता है। dailer की तरह दिखने वाले इस ऐप के माध्यम से आप फोटोस, वीडियो तथा किसी भी प्रकार की फाइल्स को हाइड कर सकते हैं। जिसको आपके सिवा कोई और एक्सेस नहीं कर सकता है।

इस ऐप में फोटोस को हाइड करते वक्त आपको डालर की फॉर्म में पासवर्ड सेट करना होता है। इस ऐप के माध्यम से आप किसी वीडियो फोटोस lock कर सकते हैं।

इस ऐप का इंटरफेस बिल्कुल एक dailer की तरह दिखता है। जिसमें आपको recent call logs, कांटेक्ट लिस्ट सभी कुछ देखने को मिल जाता है। जिससे यह ऐप कोई फाइल प्रोटेक्टर की तरह नहीं दिखता है।

इस ऐप में सिक्युर की गई वीडियो, फोटो या फिर और किसी प्रकार की फाइल्स तभी access होती है जब आपके द्वारा सेट किए गए डिजिट को प्रॉपर इंटर किया जाता है। उसके पश्चात ही आप उन सारी फाइल्स को एक्सेस कर सकते हैं। तथा उन्हें शेयर या फिर जो आप करना चाहे वह आप कर सकते है। इस ऐप को आप प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Private Photo Vault: फोटो हाइड करने का बेस्ट एप

फोटोस वीडियो को सिक्युर करने के लिए प्राइवेट फोटो वॉलेट भी एक काफी अच्छा ऐप ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि यह app आपको कई ऐसे बेहतर फीचर उपलब्ध कराता है। जिनके माध्यम से आपको आपकी फोटोस तथा वीडियो को हाइड करने के लिए बेस्ट सिक्योरिटी ऑप्शन मिल जाता है।

इस ऐप के माध्यम से आप आपकी गैलरी के किसी भी फोटोस या फिर वीडियो को यहां पर सुरक्षित कर सकते हैं। और एक बार यहां पर सिक्युर होने के पश्चात आपका फोटो या फिर वीडियो आपकी गैलरी या फिर किसी दूसरे app मे नहीं दिखेंगे। जो आपका फोटो तथा वीडियो को सिक्युर रखने में बेहतर सिक्योरिटी प्रोवाइड करता है।

इस ऐप में आप पासवर्ड, पिन पैटर्न या फिर फिंगरप्रिंट के माध्यम से सिक्युर कर सकते हैं। साथ ही इस ऐप में आपको बाकी एप्स के बेहतर सिक्योरिटी फीचर मिलते हैं। जिनका उपयोग आप इस ऐप को डाउनलोड कर कर सकते हैं।

इस app में अपने आप किसी भी प्रकार की टेक्स्ट, मैसेज, फोटोस या फिर किसी और प्रकार की फाइल्स कॉपी आसानी से हाइड कर सकते हैं। इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Clock Vault : फोटो को hide करने वाले बेस्ट app

यह aap भी फोटो तथा वीडियो को हाइड करने के लिए एक अमेजिंग एप लॉक है। जिसका इंटरफेस आपको एक धड़ी की तरह दिखता है। जिसमें आप घड़ी का टाइम सेट करके इस ऐप में एक्सेस कर सकते हैं।

इस ऐप को password को सेट करने के लिए आपको इस ऐप में जो घड़ी दी हुई होती है, उसमें एक टाइम सेट करना होता है। और उसे टाइम को सेट करने के पश्चात जब भी आपको इस ऐप को एक्सेस करना हो तो उस टाइम को ही दोबारा सेट करना होगा। उसके पश्चात ही आपको इस ऐप का एक्सेस मिल पाएगा।

इस ऐप में आपको फोटो हाइड कर उन्हें प्राइवेट रख सकते हैं। साथ ही वीडियो को भी इस apk के माध्यम से प्राइवेटली secure कर सकते हैं। इस ऐप में आपको आपके द्वारा सीकर की गई फाइल्स को import तथा export करने का ऑप्शन भी मिल जाता है।

इस ऐप की UI आपको बहुत ही बेहतर एक्सपीरियंस उपलब्ध कराती है।इस ऐप की UI को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि यह साधारण सी घड़ी है। इस ऐप को आप प्ले स्टोर के माध्यम से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Hide Photo Videos – hide it pro: 2024 का बेस्ट app lock

फोटो वीडियो छुपाने वाला ऐप डाउनलोड करें

Hide Photo Videos – hide it pro एप के माध्यम से आप फोटोस, वीडियो, म्यूजिक, फाइल्स या फिर किसी भी प्रकार आदर फाइल्स को इस ऐप के माध्यम से सुरक्षित कर सकते हैं। साथ ही आप इस ऐप के माध्यम से कॉल तथा मैसेज को भी लॉक कर सकते हैं।

यह पूरी तरह से फ्री है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप सीक्रेट पिन के मध्य्याम से अपने फोन की जरूरी फाइल्स को secure कर सकते हैं।

यह ऐप फोटो, वीडियो को हाइड करने के लिए एक अच्छा एप्लीकेशन है। इस app को आप प्ले स्टोर की माध्यम से डाउनलोड कर, अपने फोन में उपयोग कर सकते हैं।

Private photo vault: Keep safe – 2024 में उपयोग होने वाला app lock

फोटो वीडियो छुपाने वाला ऐप डाउनलोड करें

Private photo vault: Keep safe app के माध्यम से आप प्राइवेट फोटोज या फिर वीडियो को secure कर सकते या फिर हाइड कर सकते हैं। यह ऐप आपको आपकी प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए कई बेहतरीन फीचर उपलब्ध कराता है। जिन का उपयोग, आप इस ऐप को डाउनलोड करके कर सकते हैं।

यह ऐप आपको पिन, फिंगरप्रिंट, पैटर्न जैसे- कई ऑप्शन उपलब्ध कराता है। जिसके माध्यम से आप अपनी फाइल्स को secure कर सकते हैं। इस app के माध्यम से आप फोटोस वीडियो को हाइड करने के साथ-साथ फोन के जरूर चीजों को लॉक भी कर सकते हैं।

इस ऐप को आप बहुत ही आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उपयोग कर सकते हैं। जो की पूरी तरह से फ्री एप्लीकेशन है। इस ऐप के माध्यम से हाइड होने वाली फोटो या फिर वीडियो कोई और व्यक्ति एक्सेस नहीं कर सकता है।

Tourch Vault: सबसे बड़िया फोटो hide apk

Tourch vault apk वीडियो, फ़ोटो या फिर किसी भी प्रकार की नोटिस या फिर फाइल्स को secure करने के लिए बहुत ही बेहतरीन ऐप है। क्योंकि यह ऐप आपको कुछ ऐसे फीचर्स उपलब्ध कराता है जो कि आपकी फाइल्स को सेफ रखने में मदद करते हैं।

इस एप्लीकेशंस की UI बिल्कुल टोर्च की तरह दिखती है जिसे देखकर कोई समझ ही नहीं सकता है। कि यह प्राइवेसी secure रखने के लिए बनाया गया ऐप है।

इस ऐप को एक्सेस करने के लिए आपको टॉर्च ऑन करने वाले बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक्चुअल वॉलेट सो जाता है। जिसको आप प्रोटेक्ट कर उसमें अपनी फाइल्स को सीकर रख सकते हैं। साथ ही यह ऐप आपकी फाइल्स को गैलरी या फिर फाइल से छुपा देता है। और यहां पर सुरक्षित करने का आप्शन उपलब्ध करता है।

इस ऐप में आप अपनी फाइल्स को secure करने के लिए फिंगर लॉक उपयोग कर सकते हैं। और इस ऐप को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर उपयोग कर सकते हैं।

best photo hide karne wale apps Related FAQ

फोटो वीडियो छुपाने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

फोटो वीडियो छुपाने वाला KeepSafe Photo Vault App सबसे अच्छा है.

वीडियो फोटो छिपाने के लिए बढ़िया ऐप कौन सा है?

Hide Photo Videos App वीडियो फोटो छिपाने के लिए बढ़िया एप्लीकेशन है.

अपने फोन के गैलरी के फोटो कैसे छिपाएं?

Private Photo Vault App की मदद से आप अपने फ़ोन की गैलरी के फोटो छिपा सकते है.

फोटो छिपाने वाला कहाँ से डाउनलोड करें?

फोटो छिपाने वाला ऐप आप हमारे वेबसाइट में दिए गए डाउनलोड लिंक की मदद से डाउनलोड कर सकते है.

मोबाइल में फोटो और वीडियो को कैसे छुपाएं?

आप आर्टिकल में दिए गए ऊपर किसी भी photo hide karne wale apps की मदद से फोटो, वीडियो को छुपा सकते है.

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको फोटो वीडियो तथा अन्य फाइल्स को secure करने के कई बेहतरीन एप्स के बारे में बताया। जिनके माध्यम से फोटोस तथा वीडियो को हाइड कर अपने फोन में उन्हें सुरक्षित कर सकते हैं। और इस आर्टिकल में बताए गए यह सारे ऐप्स कई बेहतरीन अलग-अलग फीचर्स के साथ प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। जिन्हें डाउनलोड कर आप इनका उपयोग कर सकते हैं। आशा करते हैं इस आर्टिकल में बताए गए सभी जानकारी आपको पसंद आई होगी और पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।

Leave a Comment