|| बेस्ट फोटो स्क्रैच करने वाला ऐप डाउनलोड करें? | Best photo scratch App in Hindi | Download the best photo scratching app | Advance Picture Editing App | FixmyPics Best photo scratch App in Hindi | PenUp – Best photo scratch App in Hindi ||
आज के लगभग हर फोन में फोटो एडिटिंग करने के लिए कुछ फंक्शन दिए होते हैं लेकिन इनका उपयोग करके आप केवल Normal तरीके से ही Photos की editing कर सकते हैं। लेकिन अगर आप Advance Picture Editing करने के लिए किसी अच्छे App की तलाश कर रहे है.
जिनसे आप फ़ोटो स्क्रेच बना सके तो यहां इस पोस्ट में मैंने बेस्ट फ़ोटो स्क्रेच करने वाला एप डाउनलोड करें? के बारे में बताया है। आप सभी ने Social media पर कई सारे scratch photo देखने होंगे, जो आज काफी पॉपुलर हो रहे है अगर आप भी अपनी तस्वीर का photo scratch बनाना चाहते है लेकिन आपके लिए Best photo scratch App in Hindi के बारे में जानकारी नही है तो आपको इस पोस्ट को End तक पूरा Read करना होगा।
क्योंकि इस पोस्ट में आज आप बेस्ट फ़ोटो स्क्रेच करने वाला एप डाउनलोड करें 2023 के बारे में जानेंगे तो और अधिक समय न लेते हुए चलिए Download the best photo scratching app? के बारे में जानना शुरू करते है-
Table of Contents
बेस्ट फ़ोटो स्क्रेच करने वाला एप डाउनलोड करें? | Best photo scratch App in Hindi
अगर आप अभी इंटरनेट पर जाकर बेस्ट फ़ोटो स्क्रेच करने वाला एप डाउनलोड करें? सर्च करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे एप्लीकेशन की लिस्ट Show होने लगेगी, जिन्हे देख कर यह अंदाजा लगाना बेहद ही मुश्किल होता है कि बेस्ट फ़ोटो स्क्रेच करने वाला एप कौन सा है? अगर आप सबसे बेस्ट फोटो स्केच बनाने बाली ऐप के बारे में जानना चाहते हैं तो इसकी पूरी लिस्ट निम्नलिखित प्रकार से नीचे प्रदान की गई है –
Photo Scratch App – Best photo scratch App in Hindi
जैसा कि इसके नाम से ही आप जान सकते है, यह एक बहुत ही अच्छा Photo Scratch Making App है। इसका उपयोग करके आप किसी भी प्रकार की फोटो को एक Scratch Photo बना सकते है। Photo Scratch App को इस तरह से बनाया गया है कि कोई भी व्यक्ति आसानी से इसका उपयोग कर सकता है। इस ऐप को News Rating के द्वारा 8 फरवरी 2017 को लांच किया गया था।
अगर आप इस फोटो स्केच करने वाले ऐप को अपने Smartphone में डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह एकदम फ्री में गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है और सभी Android & iOS devices में सपोर्ट करता है। आप चाहे तो Photo Scratch App को हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर यहां क्लिक करके डायरेक्ट अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते है।
PicsArt App – Best photo scratch Karne Wala App in Hindi
अगर आप Photo Editing करते है तो आपने कभी एम कभी PicsArt App का नाम अवश्य सुना होगा। यह एक बहुत ही Popular और शानदार फिचर्स के साथ all in one AI assisted editor है। जिसमें आपको Photo Editing के लिए जरूरी सभी फिचर्स और आप Tools मिल जाएंगे। जिनका use करके आप आसानी से अपनी किसी भी पिक्चर को स्केच फोटो में कन्वर्ट कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको 200 से भी अधिक designer fonts, color और बहुत कुछ मिलता है।
- फ्री में अनजान लड़कियों से बात करने वाला ऐप डाउनलोड करें? 2023 | Anjan ladki se baat karne wala Apps
जिन्हें आप अपने फोटो पर अप्लाई करके अपनी फोटो को एक बेहतर लुक दे सकते हैं। इसके अलावा PicsArt App में AI-powered smart selection tool भी मिलता है जिसकी उपयोग से आप अपने फोटो में मौजूद ऑब्जेक्ट को हटा सकते हैं और साथ ही साथ फोटो का बैकग्राउंड भी बदल सकते है. यदि आप इस बेस्ट फ़ोटो स्क्रेच करने वाला एप को Download करना चाहते हो तो PlayStore पर जाकर Free में डाउनलोड कर सकते हो लेकिन इसके कुछ फिचर्स का यूज करने के लिए आपको Prime Membership लेनी पड़ेगी।
Snapseed – scratch Photo Banane Wala App in Hindi
यह एक One of The Most पॉपुलर Photo Editing App है, जिससे Google LLC के द्वारा लांच किया गया है। अगर आप Professional quality में अपने फोटो का photo Scratch बनना चाहते है तो आप Snapseed photo Scratch Making App को डाउनलोड कर सकते है। इस ऐप में आपको 29+ Image Editing Tools जैसे-RAW Develop, Tune image, Rotate, Brush, Text, Lens Blur, Frames etc. मिल जाते है।
जो आपको एक Perfect Sketch Photo बनने में काफी मददगार साबित होंगे। इतना सब होने के बावजूद भी यह Photo Sketch Banane Wala App सभी प्रकार के स्मार्टफोन के लिए बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है। जिससे आप नीचे उपलब्ध डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपने स्मार्टफोन में स्थापित कर सकते हैं।
Pencil Sketch – Best photo scratch App in Hindi
अगर आप अपनी फोटो को एक प्रोफेशनल पेंसिल स्केच के रूप में बनाना चाहते हैं तो आपको अभी अपने स्मार्टफोन में Pencil Sketch App को जरूर डाउनलोड कर लेना चाहिए क्योंकि यह एक ऐसा फोटो स्केच एप है, जहां आप अपनी Photo को अपलोड करके सिर्फ एक क्लिक में उसे Pencil, Sketch, Doodle and Comic Sketch में आसानी से परिवर्तित कर सकते है। इसके अलावा भी आपको इसमें फोटो को Edit करने के लिए कई प्रकार के अलग फिचर्स देखने को मिल जाएंगे।
अगर बात करे इसकी पापुलैरिटी की तो आज यह Pencil Sketch App बहुत अधिक लोकप्रिय बन चुका है जिसे 50 मिलियन से भी अधिक स्मार्टफोन यूजर अपने डिवाइस में प्ले स्टोर से Download कर चुके हैं। और यूजर्स के द्वारा इसे 4.2 स्टार की हाई रेटिंग भी प्राप्त है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना अच्छा फ़ोटो स्क्रेच करने वाला एप है। जो भी लोग इस Photo Editing App को डाउनलोड करना चाहते है तो दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
FixmyPics – Best photo scratch App in Hindi
बेस्ट फ़ोटो स्क्रेच करने वाला एप में से एक FixmyPics भी है. इस ऐप को KallosSoft एप निर्माता कंपनी के द्वारा 7 अगस्त 2021 में लांच किया गया था। FixmyPics की सबसे खास बात यह है कि आप इसमें अपने किसी भी पुराने से पुराने फोटो को New Sketch Photo में परिवर्तित कर सकते है। इसके अलावा अगर आपके पास कोई ब्लैक एंड वाइट फोटो है तो आप उसे इस ऐप का उपयोग करके Colorful बना सकते है।
यही कारण है कि आज FixmyPics को इंटरनेट मीडिया से लगभग 500000 से भी अधिक स्मार्टफोन यूजर अपने फोन में इंस्टॉल कर चुके हैं इसकी बेहतरीन परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स के कारण लोगों के द्वारा इसे 4.4 स्टार की हाई रेटिंग भी दी गई है। आप भी इसको Google Play Store या App store से Free में Download कर सकते हो क्योंकि यह बिल्कुल फ्री में Play Store पर मौजूद है तो जाइए अभी इस Photo Sketch App को अपने फोन में Install करे।
SketchBook – Best photo scratch App in Hindi
अगर आप एक Powerful Sketch Making App की तलाश कर रहे है लेकिन आपको कोई बेस्ट फ़ोटो स्क्रेच करने वाला एप नही मिल रहा है तो आप SketchBook App को एकबार जरूर Try करे। यह एक award-winning sketching, painting, and drawing app है। जिसमें बहुत सारे highly customizable tools उपलब्ध है जो यूजर्स को natural drawing experience प्रदान करते है। इस ऐप में जब आप पानी फोटो का Sketch बनाएंगे तो आपको ऐसा लगेगा, जैसे आप अपने हाथो से Photo Sketch क्रिएट कर रहे है।
SketchBook App को 8 अक्टूबर 2014 को इंटरनेट मार्केट पर रिलीज किया गया था और आज यह इतना पॉपुलर बन चुका है कि लगभग 100 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। अगर आप इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में स्थापित करना चाहते है तो आप प्ले Store या नीचे उपलब्ध डाउनलोड लिंक से अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हो।
Pencil Photo Sketch – Best photo scratch App in Hindi
क्या आप एक beautiful pencil sketches & drawings को Create करना चाहते है तो आप बिना देरी किए Pencil Photo Sketch को अपने Phone में अभी Download कर ले। यह एक Best photo sketch App में से एक है जो यूजर्स को Real artist के जैसे Photo Sketch बनने की सुविधा प्रदान करता है, जिसमे आपको colour pencil, cartoon art, pencil sketch, silhouette, drawing and many pencil effects जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
अच्छी बात यह कि आप इससे Free और Paid दोनो तरीकों से इस्तेमाल कर सकते है। यदि आप Pencil Photo Sketch App को अपने स्मार्टफोन में Download करना चाहते है तो आपकी सुविधा के लिए हमने इसका डाउनलोड लिंक नीचे उपलब्ध कराया है, जिसके माध्यम से आप इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में स्थापित कर सकते हो।
Photoshop Express Photo Editor – Best photo scratch App in Hindi
यह बात लगभग सभी लोग जानते ही है Photoshop अभी तक का सबसे बेस्ट Photo Editing App है लेकिन क्या आप जानते है कि आप Photoshop Express Photo Editor के माध्यम से फोटो स्केच भी तैयार कर सकते हो। इसमें आपको कई सारे ऑप्शन और Tools मिल जाएंगे जिनके use से आप किसी भी Photo को अपनी जरूरत के हिसाब से Edit कर सकते है और चाहे तो उस फोटो का Pencil Sketch भी बना सकते है। लेकिन इनमें से कुछ ऐसे टूल भी हैं जिनका उपयोग करने के लिए आपको मेंबरशिप खरीदनी होगी।
अगर बात करे इसकी लोकप्रियता की तो आज Photoshop Express Photo Editor को बहुत लोग use कर रहे है। Google Play Store से लगभग 10 करोड़ लोग अभी तक इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर चुके हैं। यदि आप भी फोटो स्केच बनाने के लिए फोटोशॉप ऐप को अपने स्मार्टफोन में स्थापित करना चाहते हैं तो नीचे उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
Canva – Best photo scratch App in Hindi
Canva सबसे लोकप्रिय Photo Editing App है, जिसका उपयोग आज बड़े-बड़े ग्राफिक डिजाइनर फोटो एडिट करने के लिए करते है। इस ऐप को वर्ष 2017 में लांच किया गया है और वर्तमान समय में आज इसकी लोकप्रियता इतनी अधिक बढ़ चुकी है कि बहुत सारे लोग फोटो एडिटिंग वीडियो एडिटिंग के लिए Canva App का ही उपयोग करते है। जिसके माध्यम से आप Photo Editing, Logo Making, Poster Making Etc. कर सकते है, इतना ही नहीं Canva App अपने यूजर्स को Pencil Sketch बनने की भी सुविधा प्रदान करता है।
अगर आप अपने Photo को Photo Sketch में बनना चाहते हैं तो इस कार्य को करने के लिए Canva App आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा। अगर आप Photo Sketch बनने के लिए Canva App को Download करना चाहते है तो यह निशुल्क प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से इस फोटो स्केच मेकिंग ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Sketcher learn to Draw – Best photo scratch App in Hindi
बेस्ट फ़ोटो स्क्रेच करने वाला एप डाउनलोड करें? की लिस्ट के 10 वे नंबर पर Sketcher learn to Draw App आता है, जो एक बहुत ही शनादर फ़ोटो स्क्रेच करने वाला एप है। Sketcher learn to Draw App को 10 मई 2017 को स्केचर्स कंपनी के द्वारा लांच किया गया था।
और आज यह इतना अधिक पॉपुलर हो गया है कि ज्यादातर स्केच फोटो एडिटिंग के लिए Sketcher App का ही उपयोग किया जाता है क्योंकि यह अपने यूजर को powerful toolset के द्वारा Sketch बनने की सुविधा प्रदान करने के लिए जाना जाता है।
जो भी लोग अपने फोटो का स्केच बनाने के लिए इसके चर ऐप को अपने Smartphone में स्थापित करना चाहते हैं तो वह हमारे द्वारा नीचे दिए गए डाउनलोड ले लिया पर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Install कर सकते हैं। आपकी तरह अभी तक इस एप्लीकेशन को लगभग 50 लाख लोगों के द्वारा प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा चुका है औरत की बेहतरीन Performance और आसान इंटरफ़ेस के कारण इस 4.0 अच्छी रेटिंग प्राप्त है।
PenUp – Best photo scratch App in Hindi
इस Photo Sketch Making App को Samsung Electronics Co.Ltd के द्वारा 7 सितंबर 2013 को रिलीज किया गया था। जोकि आपको फोटो की Drawing & coloring करके एक शनादार Sketch बनने की सुविधा प्रदान करता है। इसके अलावा यह App लोगो को real-time popular artworks से जोड़ने और अपना drawings को share करने का भी फिचर्स देता है।
आप इस ऐप में मिलने वाले सभी टीचर का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इसे प्ले स्टोर के द्वारा 100 मिलीयन लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और लगभग 5 में से 4.7 स्टार की हाई रेटिंग भी मिली हुई है। इसके अलावा इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि इसे डाउनलोड करने के लिए आपको एक भी रुपया खर्च नहीं करना होगा यानी कि यह बिल्कुल फ्री में प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर स्मार्टफोंस के लिए अवेलेबल है।
PhotoFunia App
PhotoFunia App जो कि फ़ोटो का स्क्रेच बनाने के लिए काफी शानदार एप है। अगर आप भी अपने किसी फोटो का शानदार स्क्रेच बनाना चाहते है तो इस एप का इस्तेमाल कर सकते है। PhotoFunia App इस एप को अब तक 10M से भी ज्यादा Android User के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।
इस एप के साथ आप इस एप की वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है। PhotoFunia App की वेबसाइट www.photofunia.com है। बाकी अगर अब आप इस एप को डाउनलोड करना चाहते है तो नींचे दिए गए बटन से क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
Best photo scratch App Related FAQs
बेस्ट फ़ोटो स्क्रेच करने वाला एप कौन से हैं?
हमारे द्वारा ऊपर बताए गए सभी ऐप इंटरनेट मार्केट पर मौजूद सबसे बेस्ट फोटो स्केच करने वाला ऐप हैं।
क्या फोटो स्केच करने वाला ऐप फ्री है?
जी हां हमने ऊपर जितने भी फ़ोटो स्क्रेच करने वाला एप के बारे में आपको जानकारी प्रदान की है बस अभी फ्री हैं जिन्हें आप मुझसे प्रेम को एप स्टोर से अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे बेस्ट फोटो स्केच करने वाला ऐप कौन सा है?
वैसे जो इंटरनेट मार्केट पर बहुत सारे फोटो स्केच करने वाले ऐप मौजूद हैं लेकिन इन सभी में से सबसे बेस्ट PenUp और Canva है।
निष्कर्ष
अगर आप फोटो को इसके फोटो में बदलना चाहते हैं या फिर खुद से फोटो को स्केच फोटो के रूप में ड्रॉ करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हमने बेस्ट फ़ोटो स्क्रेच करने वाला एप डाउनलोड करें? | Best photo scratch App in Hindi के बारे में आपको विस्तार पूर्वक बताया है, जिनका उपयोग करके आप फोटो को स्केच फोटो में कन्वर्ट कर सकते हैं साथ ही साथ खुद से एक प्रोफेशनल तरीके से अपना स्केच तैयार कर सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी के लिए इस ब्लॉग पोस्ट में बताई गई जानकारी उपयोगी साबित रही होगी पुलिस यदि आपके लिए यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आपसे अनुरोध है कि आप इसे अपने सभी मित्रों के साथ शेयर करें।