Best Loan Lene Wala Apps 2024: इन ऐप को करें डाउनलोड और पाएं 50000 हजार तक का लोन

|| मोबाइल से तुरंत लोन देने वाले 10 ऐप्स | Loan Lene Wala Apps | PayTM Personal Loan – Loan Lene Wala App | Navi – Loan Lene Wala App | Google Pay – Loan Lene Wala App | Online Loan Lene Wala App | Loan Lene Wala App Download karen | KreditBee – Loan Lene Wala App | Slice Super App – Loan Lene Wala App ||

Best Loan Lene Wala Apps 2024: अगर आपको भी Instant लोन लेने की जरूरत है और आप किसी ऐसे ऐप की तलाश में है जिसके माध्यम से आप तत्कालीन लोन ले सके। तो हम आपको आज के इस Article में Mobile se Turant Loan Dene Wale 10 Apps के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप आसानी से तुरंत लोन ले पाएंगे।

इसमें आप मोबाइल से आधार कार्ड और पैन कार्ड को वेरीफाई करके लोन ले सकते हैं। हमारे द्वारा बताए गए सभी ऐप काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। जिसमें आप आसानी से अपने डॉक्यूमेंट (document) को स्कैन करा कर तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं, वह कौन से ऐप हैं जो आपको तुरंत लोन देंगे।

Best Loan Lene Wala Apps 2024

आपको प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे ऐप मिल जाएंगे जो कि तुरंत लोन देने का दावा करते हैं। लेकिन 99 परसेंट एप्प फेक होते हैं। अगर आपको वास्तव में पैसों की जरूरत है और आप किसी लोन लेने वाले ऐप (Loan Lene Wala App) की तलाश में है जिससे आप आसानी से ऑनलाइन लोन ले सकें तो फिर हमारे इस लेख को आप ध्यान से पढ़ें।

10+ मोबाइल से तुरंत लोन लेने वाला ऐप्स Loan Lene Wala Apps

यहां पर हम आपको Online Loan Lene Wala App के बारे में जानकारी देंगे जो कि आपको तुरंत ऑनलाइन लोन दे सकेंगे। इसमें आपको अपने डॉक्यूमेंट (document) को स्कैन कराना है उसके बाद आप आसानी से लोन को प्राप्त कर पाएंगे। यहां पर सभी काम Online होता है आपको कहीं भी ऑफलाइन जाने की जरूरत नहीं है।

1. MoneyTap – Loan Lene Wala App

MoneyTap काफी ज्यादा पॉपुलर लोन लेने वाला ऐप (Loan Lene Wala App kaunsa Hai) है इससे आप 10 हजार से लेकर 30 हजार तक लोन प्राप्त कर सकते हैं। मैं आपको बता दूं की MoneyTap से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने आधार कार्ड Verify कराना होगा जिसके बाद ही आप लोन ले पाएंगे। यहां पर आपको कुछ समय में ही आधार कार्ड और पैन कार्ड वेरिफिकेशन करने के बाद 10हजार तक का लोन दे दिया जाएगा।

लोन लेने की सुविधा 30 शहरों में अवेलेबल है जिनमें से मुंबई, दिल्ली, एनसीआर, bangalore-hyderabad जैसे शहर शामिल है। इस ऐप को प्ले स्टोर द्वारा 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया गया है और इसको 4.1 Star की रेटिंग मिली हुई है।

2. KreditBee – Personal Loan App

अगर आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो आप KreditBee ऐप को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको ₹10 Lakh तक का लोन मिल जाएगा। यहां पर आपको पर्सनल लोन, महिला पर्सनल लोन और बिजनेस लोन भी मिल जाता है और सबसे अच्छा एडवांटेज है कि यहां पर आपको 15 मिनट के अंदर अंदर लोन प्राप्त हो जाता है। जिससे आप अपनी जरूरत को काफी आसानी से पूरा कर सकते हैं। यह काफी पॉपुलर ऐप (popular app) है जिससे 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसको 4.5 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।

3. Dhani App – Instant Personal Loan Apps

आपने टीवी ऐड में कभी ना कभी hani App का नाम सुना होगा यह काफी पॉपुलर ऐप है जिसमें आपको पर्सनल लोन, हेल्थ लोन, होम लोन (Personal Loan, Health Loan, Home Loan) के तहत ₹15 लाख तक का लोन (Loan up to 15 lakh) दिया जा सकता है। इसका सबसे बड़ा फायदा है कि यहां पर आप KYC करके तुरंत कैश लोन ले सकते हैं। जिससे आप अपना कोई कारोबार भी स्टार्ट कर सकते हैं। यह काफी ज्यादा पॉपुलर ऐप (popular app) है जिसे प्ले स्टोर से 50 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और उसे 3.7 स्टार की रेटिंग दी गई है।

4. PayTM Personal Loan – Best Loan Lene Wala Apps

PAYTM का नाम आपने जरूर सुना होगा आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि अब आप पेटीएम से लोन भी ले सकते हैं। इसमें आपको कम ब्याज दर (Rate of interest) पर लोन दिया जाता है। लेकिन यहां पर आपको लोन ट्रांसफर करने की फीस देनी पड़ती है। लेकिन इसका सबसे अच्छा एडवांटेज है यहां पर आप काफी जल्दी जैसे कि 2 या 3 मिनट में तीन लाख तक का लोन नगद प्राप्त कर पाते हैं। इस लोन को लेने के लिए आपको अपना पेटीएम अकाउंट फुल KYC कराना होगा जिसके बाद ही आप यहां से लोन ले पाएंगे।

5. TrueBlance – Get A Personal Loan

TrueBlance लोन लेने के लिए काफी अच्छा प्लेटफार्म है जहां से आप 60 हजार तक का लोन ले सकते हैं। लेकिन यहां से लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए और यहां पर लोन देने से पहले आपकी सभी डॉक्यूमेंट को अच्छी तरीके से जांचा जाता है। डॉक्यूमेंट वेरीफाई (document verify) करने के बाद आपको लोन के लिए अप्रूवल दे देती है। जिसके बाद आपको लोन मिल जाता है। इस ऐप को 50 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है।

6. Navi – Loan Lene Wala App

Navi के बारे में आपने सुना होगा या काफी पुराना लोन देने वाला ऐप है। जिसमें आप पर्सनल लोन, होम लोन, बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यहां पर आप 5 लाख रुपए तक लोन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा है कि यहां पर आप 5 मिनट से भी कम टाइम में लोन प्राप्त कर पाएंगे। इसमें से लोन प्राप्त करने के लिए आपको अपने अकाउंट को वेरीफाई करना होगा और Video KYC की जरूरत होगी। यहां पर आवश्यक डॉक्यूमेंट आधार कार्ड और आपको 2 मिनट कॉल पर बात करनी होगी।

7. Slice Super App – Apply for A Personal Loan

2023 का सबसे ज्यादा पॉपुलर ऐप Slice Super App भी आपके लिए लोन लेने के लिए अच्छा साबित हो सकता है। यहां पर लोन लेने के लिए आपके क्रेडिट स्कोर (credit score) की जरूरत नहीं होती है। इस ऐप के माध्यम से कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स बिना किसी ब्याज दर पर पढ़ाई के लिए लोन ले सकते हैं। अगर आप भुगतान की लास्ट डेट के बाद लोन चुकाते हैं तो आपको कुछ ब्याज देना पड़ता है।

8. Phone Pe – Loan Lene Wala App

Phone Pe बहुत ज्यादा पॉपुलर ऐप है जिससे करोड़ों लोग ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते हैं। अब आप इस ऐप के माध्यम से लोन भी प्राप्त कर सकते हैं। इससे लोन प्राप्त करना आपके लिए काफी सेफ साबित होगा। यहां से आप 5000 से लेकर के 50 हजार तक का इंस्टेंट लोन (instant loan) प्राप्त कर सकते हैं और जैसा कि आप जानते हैं यह काफी पॉपुलर मनी ट्रांसफर (Popular Money Transfer) करने वाला ऐप है।

9. Paysense – Loan Lene Wala App

Paysense भी काफी ज्यादा पॉपुलर लोन देने वाला ऐप है। यहां से आप बिना किसी गारंटी के लोन ले सकते हैं और यहां पर आपका लोन लेने का एप्लीकेशन तुरंत Approve किया जाता है। यहां पर सबसे अच्छा फायदा है कि अगर आपने अपने लोन को समय पर Withdraw है तो आपका सिविल उसको भी बढ़ा दिया जाएगा। यहां से लोन लेने के लिए आपको कुछ डिजिटल दस्तावेज (digital document) को वेरीफाई कराना होगा।

10. Google Pay – Best Loan Lene Wala Apps 2024

Google Pay क्या है और Google Pay को कैसे इस्तेमाल किया जाता है इसके बारे में आप जानते होंगे। क्योंकि Google Pay बहुत ज्यादा पॉपुलर प्लेटफार्म (popular platform) है जहां से पैसों को ट्रांसफर किया जा सकता है। लेकिन अब पैसे ट्रांसफर करने के साथ-साथ Google Pay से आप 50000 तक फ्री लोन (free loan) ले सकते हैं और इसमें आपको बिना किसी ब्याज के लोन दिया जाता है।

लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेज की जरूरत पड़ती है?

लोन लेने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड इसके अलावा KYC की जरूरत पड़ती है।

इन सभी ऐप में से लोन लेने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

सभी एप्प लोन लेने के लिए काफी सिक्योर है और आप किसी भी ऐप से लोन ले सकते हैं।

मैं बिना किसी ब्याज दर के किस ऐप के माध्यम से लोन ले सकता हूं?

आप Google Pay ऐप के माध्यम से बिना किसी ब्याज दर के 50000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

मैं सबसे जल्दी किस ऐप के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकता हूं?

Navi ऐप के माध्यम से आप सबसे जल्दी लोन प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर लोन लेने का प्रोसेस सिर्फ 2 मिनट का है।

क्या 5 मिनट में लोन प्राप्त किया जा सकता है?

जी हां, हमारे लेख में बताए गए बहुत सारे ऐप आपको 5 मिनट में लोन दे देते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों, यहां पर आपकी हेल्प करने के लिए हमने मोबाइल से तुरंत लोन देने वाले 10 एप्स शेयर किए हैं। जिसकी मदद से आप बहुत जल्दी लोन का अप्रूवल ले सकते हैं और तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह Loan आपको इमरजेंसी में काफी काम आ सकता है। अगर आपको हमारा लेख पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment