Video Banane Wala App 2024 :– बहुत से लोग अपनी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। इसीलिए उन्हें वीडियो बनाने वाले ऐप की जरूरत पड़ती है। अगर आप भी best video banane wala apps download करना चाहते है जिनसे आप अपने फोन के माध्यम से वीडियो को एडिट कर सके। तो आज के इस लेख में हम आपको best video maker apps download करने के बारे में बताएँगे।
जिनके माध्यम से आप अपने फोन के से वीडियो को क्रिएट करके सोशल मीडिया (social media by creating video) पर शेयर कर सकते हैं। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं, आज सोशल मीडिया दिन प्रतिदिन बहुत पॉपुलर होती जा रही है। ऐसे में लोग अपनी वीडियो को यूट्यूब, टिक टॉक, इंस्टाग्राम, फेसबुक (youtube, tik tok, instagram, facebook) जैसे प्लेटफार्म पर शेयर कर रहे हैं। इसलिए उन्हें वीडियो बनाने वाले ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत पड़ती है। आइए जानते हैं कि कौन से सबसे best video edit karne wala apps हैं।
Video Banane Wala App 2024
आज के टाइम ज्यादातर लोग वीडियो बनाकर social media पर शेयर करते हैं। इसीलिए उन्हें वीडियो एडिटर की जरूरत पड़ती है क्योंकि बिना एडिटिंग के आप वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करके लोगों को इंप्रेस नहीं कर सकते हैं। तो ऐसे में आपको बेस्ट वीडियो एडिटर की तलाश रहती है।
अगर आप भी किसी अच्छे वीडियो एडिटर को लेकर परेशान हैं तो यहां पर हम आपको बताएंगे, कि सबसे बेस्ट वीडियो एडिटर कौन (Video Banane Wala App download kare) से हैं। जिनको आप डाउनलोड कर सकते हैं।
Video Banane Wala Apps Download
प्ले स्टोर पर बहुत सारे वीडियो बनाने वाले और वीडियो को एडिट करने वाले ऐप अवेलेबल (app available) हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप वीडियो को आसानी से एडिट करके प्रोफेशनल लुक (professional look) दे सकते हैं। लेकिन अगर आप प्ले स्टोर पर वीडियो एडिट करने वाले ऐप को ढूंढने में लग जाएंगे तो आपको बहुत समय लग सकता है। और उसके बाद भी हो सकता है कि, आपको कोई पर्फेक्ट अप्प नहीं मिले। इसीलिए आपका काम आसान और सरल बनाने के लिए हमने इस लेख को शेयर किया है।
1. KineMaster – video editor
KineMaster सबसे पुराना और सबसे फेमस वीडियो एडिटिंग प्लेटफॉर्म है। इसको बहुत सारे यूट्यूबर और वीडियो क्रिएटर इस्तेमाल करते हैं। इससे आप अपनी वीडियो को प्रोफेशनल लुक (professional look) में एडिट कर सकते हैं। इस ऐप को 100 milion से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। और यह आंकड़ा केवल play store का है।
इसमें आपको 4.5 स्टार की rating मिल जाएगी। जो कि इसकी सेफ्टी रेटिंग है। अब आप समझ सकते हैं कि, इसमें अच्छी सेफ्टी रेटिंग भी दी हुई है। इसके अलावा लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला यह पहला प्लेटफार्म है।
feature OF Kinemaster
- Special Effects
- Voice-over
- Multi Layer
- Background Music
- Text
- Stickers
- Transitions
- Clip Graphics
- Time Lapse
- Slow Motion
- Chroma Key
2. Funimate
Funimate भी काफी अच्छा एंड्राइड वीडियो एडिटर प्लेटफॉर्म है। और इसको बहुत से लोग इस्तेमाल करते हैं। अगर हम इसके एक्टिव डाउनलोडर की बात करें तो 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस ऐप को Google Play Store से डाउनलोड किया है। इसमें भी आपको 4.4 star की सेफ्टी रेटिंग मिल जाती है। इससे आप टिक टॉक, बिगो लाईकी या फिर किसी भी प्लेटफार्म की शार्ट वीडियो क्रिएट कर सकते हैं।
feature OF Funimate App
- Cool Video Effects
- Emoji and Stickers
- Video crop
- Slow Motion
- Multi Layer Editing
- Text and Fonts
- lip-Sync
- Video Loops
3. Quick – Free Video Editor For Android
यह भी काफी अच्छा वीडियो एडिटर है। इसको भी 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इसको 4.7 Star Rating मिली हुई है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की, यह कितना अच्छा ऐप है। और लोगों द्वारा कितना पसंद किया जा रहा है।
Features Of Quick App
- Amazing Text and Fonts
- Transitions
- Filters
- Fast Motion
- Stckers
- Slow Motion
- Background Music
4. Vlog Editor for Vlogger
अगर आप Blog क्रिएट करते हैं या फिर आप यूट्यूबर हैं। तो आपको इस ऐप को जरुर डाउनलोड करना चाहिए। इससे आप अपने ब्लॉग की वीडियो को आसानी से एडिट कर सकते हैं। इसके Feature आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होंगे। इसको 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड करके रखा है। और इसको 4.5 स्टार रेटिंग मिली हुई है।
Features Of Quick App
- Vlog Edit with Free Vlog Music
- Slow Motion
- Fast Motion
- Glitch and Blur Effects
- Export video in HD 1080p or 720p
- Stickers & Emoji
- Video Merger with Transitions
- Filters & Video Background
- Reverse Effects
- Time-Lapse
5. Power Director
Power Director के माध्यम से भी आप वीडियो को क्रिएट और एडिट कर सकते हैं। इसको 50 मिलियन से ज्यादा लोगों ने Download किया है। और इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इससे आप यूट्यूब की या फिर शार्ट वीडियो को Proffesinol Look में क्रिएट कर सकते हैं।
Features of Power Director App
- Glitch Effects
- Blending Modes
- Chroma Key
- Backgroud music
- Stickers
- Voiceover
- Text to Video
- Adjust Brightness
- Transitions
6. FilmoraGo – free video editor
FilmoraGo ऐप काफी पुराना और पॉपुलर app है। इससे आप प्रोफेशनल Video को क्रिएट कर उसे एडिट कर सकते हैं। इसको 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। और इसे 4.0 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।
Features of FilmoraGo App
- Background Music
- Chroma Key
- Trim or Cut
- Overlays
- Filters
- Reverse Video
- Text and Titles
- Slow Motion
- Fast Motion
7. Viva Video – free video Editor
आप वीडियो को एडिट करने के लिए Viva Video एडिटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसको मार्च 2013 को Play store पर पब्लिक किया गया था। इस ऐप को 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने प्ले स्टोर से Download किया है। और 4.5 स्टार की रेटिंग मिली हुई है। Publish होने के बाद इसमें बहुत सारे Update भी किए गए हैं।
Features of Viva Video App
- Animation Fonts
- Multi Layer Editing
- Slow Motion
- Fast motion
- Background Blur
- Transition Effects
- Background Music
- Text on Video
- Stylish Fonts
8. InShot – Video Editor
InShot वीडियो एडिटिंग करने के लिए यह भी काफी पॉपुलर प्लेटफार्म है। इसमें आपको काफी अच्छे Feature और पॉपुलर वीडियो एडिटिंग मिल जाती है। इसको 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। और Google Play Store से 4.8 स्टार रेटिंग दी गई है।
Features of InShot App
- Stylish Collage Layouts
- Video Splitter
- Colorful Backgrounds
- Stylish Collage Layouts
- Video Trimmer
- Unique Filters
- 1000+ stickers
- Add text on video
- Video maker with music
- Blur Background
9. Video Editor
इस ऐप का नाम Video Editor है। इसके माध्यम से भी आप अपनी वीडियो को अच्छी क्वालिटी में और प्रोफेशनल लुक में एडिट कर सकते हैं। इसको गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। और इसे 4.1 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।
Features Of Video Editor App
- 30+ Themes
- Crop and Trim
- Cool Stickers
- Blur Background
- Text and Title
- Background Music
- Voice-Over
- Emoji
10. Go Pro – Video Editor and Movie Maker
Go Pro वीडियो एडिटिंग के लिए काफी फेमस प्लेटफार्म है। इससे बहुत से लोगों ने अपनी वीडियो को एडिट करके उसे सोशल मीडिया पर पर शेयर किया है। अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसको 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। और इसे 4.3 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।
Features of Go Pro App
- Brightness and Shadows
- 360 Footage
- Transitions
- Easy to use
- Themes
- Filters
Video Banane Wala App Related FAQ
इन सभी ऐप में सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
आप किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। सभी ऐप वीडियो एडिटिंग के लिए बेस्ट है।
क्या काइन मास्टर से वीडियो एडिट करने के बाद हम उसे यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं?
जी हां, काइन मास्टर से वीडियो एडिट करने के बाद आप उसे यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं।
मैं किस वीडियो एडिटर की मदद से 4K में वीडियो को एक्सपोर्ट कर सकता हूं?
आप काइन मास्टर वीडियो एडिटर का इस्तेमाल करके वीडियो को 4K में एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
क्या इनशॉट वीडियो एडिटर वीडियो को एडिट करने के लिए अच्छा प्लेटफार्म है?
जी हां, यह बेस्ट वीडियो एडिटिंग प्लेटफॉर्म है।
मैं इन वीडियो एडिटर को कहां से डाउनलोड कर सकता हूं?
आप इन Video Editor को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों, मैं आशा करता हूं, आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा इससे आपको काफी हेल्प मिलेगी। और आप सही वीडियो एडिटर का चुनाव कर पाएंगे। और प्रोफेशनल लुक में अपनी वीडियो को एडिट कर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर पाएंगे। अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया है तो, आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।